इस Article में हम सीखेंगे की Blog ko Google AdSense Se Kaise Jode? और Google AdSense के Code को Blog में सही तरीके से कैसे connect करे ।
Google AdSense Verification Code को अगर हम सही तरीके से add नहीं करते तो हमारे भेजी हुए Google AdSense Application Reject भी हो सकती है।
Blog बनना कर अगर आप उस से पैसे कामना चाहते है तो आपको सबसे पहले एक पैसे कमाने वाला Blog बनान होगा।
Blog की basic requirement Complete करने के बाद आप उसे monetize करवाने के लिए google AdSense Approval के लिए भेजेंगे
Approval के लिए भेजने से पहले आप इन्हे एक बार check कर लीजिये :-
- 100% एक बार में Google AdSense Approval पाने के लिए Complete Checklist.
- क्या Affiliate Blog or Website में Google AdSense Approval मिलता है?
अगर अभी तक आप ने अपना Google AdSense account नहीं बनाया है तो आप इस article को पढ़ कर बना सकता है
इसके बाद हम समझेंगे की Blog में Google AdSense Code Kaise Jode? तो आये अब समझते है की:-
आये जानते है की हम अपने Blog में Google AdSense के Code को कैसे पेस्ट करते है?
Google AdSense के Code को Blog और Website से Connect करने के लिए तीन Process है:-
- Header and Footer Plugin के माध्यम से
- Direct Head tag के नीचे Google AdSense के Code को paste कर के
- Google site Kits के प्रयोग से।
चलिए इन तीनो Process को detail में समझते है:-
3 Methods To Paste Google AdSense Code In WordPress Website?
Blog में Google Verification Code को Connect करने के लिए हम आज 3 Best Method के बारे में बात करेंगे। जिससे आप समझ जायेंगे की Blog ko Google AdSense Se Kaise Jode
इन तीनो Method में से आपको जो भी Method पसंद आये आप उस से अपने Blog में apply कर सकते है।
- First Method:- With Header and Footer Plugin
- Second Method:- Direct Paste code into Head Tag
- Third Method:- Google Site kit के मदद से
How To Add Google AdSense Code to WordPress Website Through Insert Headers and Footers Plugin?
Header and Footer Plugin की मदद से आप बड़ी आसानी से अपने Website में Code add कर सकते है इसके लिए आपको
WordPress Dashboard में जाना है।
Left Side में Plugin Section में Add New Plugin पर click करना है।
अब आपको search करना है Insert Headers and Footers Plugins उसको install and activate करना है . Activate करने के बाद जब आप अपने WordPress Dashboard के left hand side column में देखेंगे वहाँ आपको setting का option देखेगा.
उस पर Click करिये तो नीचे आपको Insert header and Footer का option देखेगा उस में भी Click करिये तो आपके सामने एक ऐसा Form Open हो जायेगा.
जिस में तीन box होंगे
- Script in Header
- Script in body
- Script in Footer
आपको अपना Google AdSense Code Script in header में paste करना है और save पर Click करना है. यहाँ paste करने से आपका blog Google AdSense से Connect हो जायेगा.
Second Method
How To Add Google AdSense Code into Html Between The Head and Head Tags?
Second Method है अपने AdSense code को Direct अपने HTML File में जा कर head and head Tag के बीच में insert कर दीजिये। आये समझते है कैसे:-
इसके लिए आपको अपने WordPress Dashboard में Login कर लेना है
फिर आप Appearance में Click कर के Theme Editor पर Click करेंगे .
Theme editor पे आने के बाद आपको Right Hand side bar में Theme header के अंदर header.php पर क्लिक करना है जैसे की ऊपर की image में show हो रहा है <head> और </head> tag के बीच में आप कही भी अपना Google Adsense code paste कर सकते है।
इस Process के बाद आप फिर से Google AdSense Account में जायेंगे और I have pasted code पर click कर के done करेंगे ।
Third Method है
Google Site Kit से Blog को AdSense से कैसे Connect करे?
Google Site Kit को Google AdSense Officially Recommended करता है जिस से आप one click में ही अपने Blog को गूगल अद्सेंसे से कनेक्ट कर सकते है
Google site kit में आपको manually code paste करने की जरूरत नहीं होते। ये kit automatically आपके blog को आपके AdSense account से connect कर देते है और code paste कर देते है
गूगल साइट किट Plugin बहुत ही ज्यादा simple और easy to use है।
इस से आप एक ही जगह पर अपने Google Search Console, Google Analytics, Google AdSense और Page speed data check कर पाएंगे।
तो आये देखते है की कैसे आप Google Site Kit से अपने Blog और Website को AdSense से कैसे Connect कर सकते है?
- सब से पहले आप अपने WordPress Dashboard में login कर लीजिये।
- फिर Plugin>Add New Plugin में Google site kit search कर के download Install and activate करिये
Install करने के बाद आपके सामने Congratulations, the Site Kit plugin is now activated ये message show होगा नीचे बॉक्स में टिक कर के आपको start steup पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने एक ऐसा पेज open हो जायेगा जैसे नीचे image में दिया है।
यहाँ आपको Sign in with Google पर click कर के अपने उस mail id से sign in करना है जो mail id आप अपने Blog और Google Search Console और Google Analytic में use करते है ।
और Proceed करना है इस बीच आप से जितने बार भी allow करने और add site करने बोले आप allow और add site पर tick कर दीजिये और next step में आगे बढिये।
इतना करने से आपके Google Site kit Google Search console से connect हो जायेगे और आप WordPress के Dashboard में आ जायेगे।
Dashboard में आने के बाद आप देखेंगे की आपको Left column में Site kits का option देख रहा है और dashboard के नीचे Search Console देख रहा है।
Search Console हम ने add कर लिया है इसलिए वो dashboard के नीचे Side देख रहा है।
और सामने आपको AdSense, analytics और page speed insight का भी option देख रहा है जो अभी connect नहीं है।
AdSense को Google Site kit से connect करने के लिए simple आप उस पर click करिये और same वही ऊपर की process करिये जितने बार भी आपको allow और permission मांगेगे आप tick कर के allow कर दीजिये।
इस से आपका Google Site kit Google AdSense से connect हो जायेगा automatically.
और Google AdSense code आपको manually नहीं add करना होगा। ये kit automatically आपके verification code को आपके Site से add कर देंगे।
अब बस आपको इंतज़ार करना होगा की जब AdSense team आपके blog को review करेंगे और approve करेंगे तो आपको यही इसी dasboard में show होगा।
Google Site kit सब से आसान तरीका है अपने blog को Google AdSense से जोड़ने का ।
Step9:- ऊपर दी हुए किसी भी एक method से जब आप अपने Blog में Google AdSense का Code Paste कर देंगे उसके बाद आपको फिर अपने Google AdSense के account में जाना है और i have paste the code पर click कर के done और submit पर click करना है।
Step10:– इसके बाद बस आपको wait करना है Google AdSense Team आपके Blog और Website को review करेंगे और अगर आपका Blog Adsense criteria के अंदर सही होता है तो आपको गूगल अद्सेंसे का अप्रूवल मिल जायेगा।
आज हम ने सीखा
आज हम ने सीखा की कैसे इन Simple Steps में Blog ko Google AdSense Se Kaise Jode? गूगल अद्सेंसे से Approval लेने के लिए आपको कई सारे factors को ध्यान में रखना होता है।
और एक Profitable blog बनाना होता है blog बनाने के बाद अपने blog को AdSense account से सही ढंग से Connect करना बहुत जरुरी होता है नहीं तो हमारे पीछे सारे मेहनत बर्बाद होती है और हमें बार बार rejection मिलता रहता है।
ऊपर दिए गए steps को follow कर के आप बड़ी आसानी से Google AdSense से Connect हो जायेगे और आपको जल्दी ही approval भी मिल जायेगा।
Thankyou!