Hindi Blog Kaise Banaye: पैसे कमाने वाला हिंदी ब्लॉग कैसे बनाए? | How To Start Hindi Blog 2022 Full Guide

पैसे कमाने वाला हिंदी ब्लॉग कैसे बनाये: Hindi Blog Kaise Banaye? | Blogger Par Free Blog Kaise Banaye और Mobile Se Blog Kaise Banaye, से संबंधित पूरी जानकारी जानिए!

अगर आप भी अन्य लोगों की तरह Blog बनाकर पैसे कमाने के लिए उत्सुक हैं और यह जानना चाहते हैं कि hindi Blog Kaise Banaye? तो यह आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है।

क्योंकि इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि Hindi Blog कैसे बनाये? Hindi Blog 2022 वो भी Full Step By Step के साथ! जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ब्लॉग बनाकर आप स्वयं के boss होते है और अपने समय के अनुसार काम करके घर बैठे लाखो रूपये कमा सकते है।

लेकिन आपने से बहुत सारे लोग नए हैं, जिनको इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती है कि Blog कैसे बनाया जाता है? और काफी लोग ऐसे भी हैं, जिनके पास ब्लॉग बनाने के लिए पैसे नहीं होते हैं!

इस वजह से बहुत सारे लोग कि गूगल पर यह भी सर्च करते रहते हैं कि फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं: Free Blog Kaise Banaye?

इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में अच्छे से समझाने के लिए hindi Blog Kaise Banaye step by step Guide In Hindi के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे और यह भी बताएंगे कि आप एक ब्लॉग बनाकर उससे पैसे कमाना कैसे शुरू कर सकते हैं।

Bonus Points: कुल मिलाकर हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ने के पश्चात आप एक ब्लॉग बनाने से लेकर उसे पैसे कमाने तक के बारे में भी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

पैसे कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाया जाता है? इसके बारे में जानने से पहले आपको इस बात की जानकारी अच्छे से रखनी चाहिए कि एक ब्लॉग क्या होता है? इसलिए चलिए सबसे पहले इसके बारे में जान लीजिए।

उसके पश्चात हम आपको एक ब्लॉग बनाने की step by step guide के बारे में जानकारी देंगे।

Contents hide

ब्लॉग क्या होता है? (What Is Blog)

Blog एक प्रकार का वेबसाइट है, जहां पर आप अपनी Knowledge को दूसरे लोगों के साथ साझा कर सकते हैं और कई प्रकार की समस्याओं का Solutions अपने ब्लॉग पर दे सकते हैं। एक ब्लॉग पर समय-समय पर नई नई सामग्री पब्लिश की जाती है।

इसका मतलब है कि Blog एक ऐसी वेबसाइट होती है, जहां पर लोग अपनी रूचि के अनुसार और अपने पसंदीदा विषय पर जानकारियां साझा करते हैं, ताकि दूसरे लोगों को वह जानकारी पता चल सके।

जो भी व्यक्ति किसी ब्लॉग पर कोई सामग्री प्रकाशित करता है, उसे Blogger कहा जाता है और ज्यादातर Bloggers नियमित तौर पर अपने ब्लॉग पर कुछ ना कुछ सामग्री प्रकाशित करते रहते हैं।

उदाहरण के लिए: हमारी साइट blogging course in hindi भी एक प्रकार का ब्लॉग है, जहां पर हम आपके साथ ब्लॉगिंग से जुड़ी जानकारियां नियमित तौर पर साझा करते हैं। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि Blogs कई प्रकार के होते हैं, जो लोगों की आवश्यकता के अनुरूप बनाए जाते हैं।

कुल मिलाकर ब्लॉग एक प्रकार का सूचनात्मक वेबसाइट होता है।

आपके मन में यह सवाल उठ सकता है कि ब्लॉग क्यों बनाए जाते हैं? इसलिए चलिए इसके बारे में जान लेते हैं।

Blog क्यों बनाए जाते हैं?

अगर देखा जाए तो ब्लॉग बनाने का मुख्य मकसद Blog से ऑनलाइन पैसा कमाना होता है।

चूंकि हर कोई व्यक्ति ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है और इसीलिए बहुत सारे लोग गूगल पर यह सर्च करते रहते हैं कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? जानने के लिए इसे पढ़ सकते हैं, क्योंकि ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ब्लॉग बहुत ही अच्छा तरीका माना जाता है।

सबसे अच्छी बात यह है कि पैसे कमाने वाला ब्लॉग बनाने के लिए आपको न तो कोई technical knowledge की जरूरत होती है और न ही पैसे खर्च करने की जरूरत होती है। इसमें बस आपके मेहनत, लगन और Patience की आवश्यकता पड़ती है।

चाहे आप हिंदी भाषा में ब्लॉग बनाये या फिर इंग्लिश में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता! हालांकि Hindi Blogs में तो आज के समय पर बहुत स्कोप और Future है। आज बहुत से हिंदी ब्लॉगर घर बैठे अपने ब्लॉग से लाखो रूपये कमा रहे है।

इसलिए आप भी पैसा कमाने वाला ब्लॉग बनाकर घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और सिर्फ इतना ही नहीं आप blog के माध्यम से अपनी नॉलेज को दूसरे लोगों के साथ साझा करके अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं।

Blog बनाने से पहले भाषा का चयन अवश्य करें:

जब आप ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग की शुरुआत कर रहे होते हैं, तब आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होता है; जिसमें भाषा का चयन करना भी काफी महत्वपूर्ण है।

जैसे कि हम सब जानते है, कि आज के समय पर लगभग Google 44 languages से भी अधिक (भाषा) को support करता है और उनमें Hindi भाषा भी शामिल है, जिसपर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं और उसे Google AdSense से Monetize करके कमाई कर सकते हैं।

हालांकि अगर आप ब्लॉग बनाकर जल्दी पैसे कमाना चाहते है और जल्दी सफलता प्राप्त करना चाहते है, तो आपको हिंदी ब्लॉग्गिंग करना चाहिए। क्योंकि यदि हिंदी भाषा पर आपकी पकड़ अच्छी होगी, तो आप भी अपने ब्लॉग को हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग की सूची में शामिल करने में सक्षम होंगे।

और यह तभी होगा, जब आपको इस बात की जानकारी होगी कि ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें? अगर आप हमारा यह पिछला आर्टिकल एक बार पूरा पढ़ लेते हैं, तो आपको किसी अन्य वेबसाइट पर जाकर Blogging सीखने की आवश्यकता नही पड़ेगी।

तो चलिए बिना बर्बाद किए इस बात पर चर्चा करते हैं कि हिंदी ब्लॉग कैसे बनाये? & Hindi Me Blogging Kaise Kare?

ब्लॉग कैसे बनाए: Blog Kaise Banaye? (How to Make A Blog in Hindi)

Blog बनाने से पहले हम आपको बता देना चाहते हैं कि Blogging करने की प्रक्रिया तो एक ही है, फिर चाहे आप हिंदी ब्लॉग्गिंग करें या फिर इंग्लिश ब्लॉग्गिंग करें। हालांकि ऐसे बहुत सारे Types Of Blog हैं, जिनपर आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

लेकिन एक सबसे अच्छा खासा पैसा कमाने के लिए आपको एक बात भी सही जानकारी होनी चाहिए कि पैसा कमाने वाला सफल ब्लॉग कैसे बनाए: hindi Blog Kaise Banaye? इसलिए अगर आप इस लेख को अंत तक पढ़ते हैं, तो आप भी अपना पैसे कमाने वाला Successful Blog बना लेंगे।

ब्लॉग बनाने के लिए क्या चाहिए?

इससे पहले कि हम आपको ब्लॉग बनाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करें। आपको आगे बताए गए ब्लॉग बनाने की प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण बातों के बारे में जान लेना चाहिए। इससे आपको यह भी पता चल जाएगा कि ब्लॉग बनाने के लिए किन-किन चीजों की सबसे अधिक आवश्यकता है।

1. Blog Niche:

एक सफल ब्लॉग बनाने से पहले आपको एक सही Blog Niche का चयन अवश्य करना चाहिए अगर आप नहीं जानते हैं कि Blogging Niche क्या है, तो इसे पढ़िए।

अगर Blogging Niche को आसान शब्दों में समझाऊं, तो ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग के लिए एक Niche choose करनी होती है।

Blog Niche का मतलब किसी ऐसे Topic से है, जिस Topics पर आप अपने पूरा ब्लॉग बनाने वाले है। और उसी से संबंधित आर्टिकल लिखने वाले हैं। अब जरा ध्यान से समझिये कि हम ब्लॉग audience और users के लिए बनाते है?

मतलब की इंटरनेट Use करने वाले वो लोग जो आपके ब्लॉग को पढ़ने आएंगे। आसान भाषा में समझिये, तो आपके ब्लॉग के customers जो आपके published articles और content को पढ़ेंगे।

तो इस प्रकार हिंदी ब्लॉग में आपकी audience कौन हुई?, जो लोग ज्यादातर हिंदी पढ़ते है, इसीलिए ऐसी ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए आपको ऐसे Niche का चयन करना है, जिसमें audience अच्छे हो, competition कम हो और आपको CPC (Cost per click) अच्छा मिले।

आपको एक अच्छे Blog Niche का चयन करने के लिए परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसीलिए हमने कुछ सबसे अच्छे Blogging Niches के बारे में आगे जानकारी दी है। आप चाहे तो इन Best Blogging Niche पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

Best Blogging Niche:

  1. Personal finance
  2. Business & Marketing
  3. Health & Wellness
  4. Beauty
  5. Fitness & Gym
  6. Fashion & Lifestyle
  7. Technology
  8. Gaming
  9. Education
  10. Entertainment

2. Domain Name:

एक ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास सबसे मुख्य चीजों में से पहली चीज एक डोमेन नेम का होना होता है, जोकि आपकी ब्लॉग वेबसाइट को इंटरनेट की दुनिया में एक अलग पहचान दिलाता है।

हो सकता है कि आपमें से काफी लोगों को  इस बात की जानकारी नहीं होगी, कि Domain क्या होता है? अगर डोमेन नाम को आसान शब्दों में समझाऊं, तो एक अद्वितीय पता (Unique Address) होता है, जिसके माध्यम से कोई व्यक्ति आपके ब्लॉग पर आ सकता है।

उदाहरण के लिए हमारी साइट blogging course in hindi का डोमेन नाम bloggingcourseinhindi.com है।

चूंकि Blog बनाने का दूसरा step है, एक अच्छा domain name को purchase करना, हालांकि वैसे तो free domain भी मिलते है; जिसमें गूगल के द्वारा blogger.com & worldpress.com के द्वारा दिए जाने वाला Subdomain शामिल होता है।

लेकिन मैं आपको free domain लेने की कभी सलाह नहीं दूंगी! क्योंकि इससे आपका सिर्फ समय बर्बाद होगा! क्योंकि फ्री के नाम पर आपको Subdomain दिया जाता है, जिसकी गूगल में रैंकिंग के कम Chances होते हैं। इसके साथ ही आपसे भविष्य में ज्यादा पैसे वसूले जा सकते हैं।

एक डोमेन नाम क्या होता है और आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा डोमेन कैसे चुन सकते हैं? इन सभी के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ें।

यहां सीखें: Domain क्या होता है

इसलिए आपको अपना ब्लॉग बनाने के लिए एक अच्छा domain name खरीदना चाहिए और अगर आपने डोमेन नाम खरीद लिया है, तो इस स्टेप्स में आगे पढ़ सकते हैं।

लेकिन यदि आपने अभी तक अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा डोमेन नहीं खरीदा है और आप नहीं जानते हैं कि Domain कैसे खरीदा जाता है? तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हम आपको इसके बारे में भी पूरी जानकारी देंगे।

चूंकि इंटरनेट पर बहुत सारे Domain Name Provider हैं, जहां से आप एक अच्छा Domain खरीद सकते हैं। लेकिन यदि आप Godaddy या hostinger पर जाकर अपने ब्लॉग के लिए एक डोमेन खरीदेंगे, तो यहां पर आपको बहुत अच्छा और सस्ते में डोमेन मिल जायेगा।

यहां सीखें: Domain कैसे खरीदें

3. Web Hosting:

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि कोई भी Blog बिना Web Hosting के नहीं बनाया जा सकता है और इसीलिए एक अच्छी होस्टिंग का चयन करना, ब्लॉग बनाने का तीसरा सबसे महत्वपूर्ण चरण है।

अगर आप नहीं जानते हो कि Web Hosting क्या होती है? तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आपके ब्लॉग का सारा डाटा Web Hosting पर ही Save रहता है और जब कोई व्यक्ति आपके ब्लॉग पर आता है, तो वह आपके ब्लॉग के Data को इंटरनेट के माध्यम से एक्सेस कर सकता है।

चूंकि वेब होस्टिंग एक सर्वर की तरह होती है, जो आपके Blog के डाटा को हर वक्त ऑनलाइन रखती है। इसलिए एक अच्छी होस्टिंग का चयन करना अति आवश्यक है।

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि Hosting Free & Paid दोनो ही प्रकार से उपलब्ध हैं। हालांकि जब अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी होस्टिंग खरीदने की बात आती है, तो आपको Paid Hosting का चयन करना चाहिए।

Bonus: आप चाहे तो एक अच्छे hosting सस्ते दाम में खरीदने के लिए और free domain पाने के लिए आप आगे दिए गए लिंक पर click करके blogging course in hindi की मदद से Top Level domain बिल्कुल फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।

Bonus Tips: चूंकि मै खुद अपने ब्लॉग में यही Bluehost hosting का उपयोग करती हूँ और इसलिए आपको भी इसके उपयोग की सलाह दे रही हूँ।

सबसे अच्छी बात यह है कि Bluehost Hosting को WordPress ने officially recommend किया है और इसके साथ ही यह hosting सबसे पुरानी और reliable hosting company है।

Bluehost Hosting के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल Bluehost Hosting Review को पढ़ सकते हैं।

4. CMS (Blogging Platform)

Blog Kaise Banaye का चौथा सबसे महत्वपूर्ण step blogging करने के लिए सही Platform को choose करना है, जिसे हम content management system software भी कहते है।

वैसे तो ब्लॉग बनाने के लिए बहुत सारी CMS प्लेटफॉर्म available है, लेकिन उसमें से दो famous Platform है और दोनों ही free है। ब्लॉग बनाने के लिए दो सबसे लोकप्रिय और फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी नीचे दी गई है।

  1. Blogger
  2. WordPress

चलिए अब यह भी यह जान लेते हैं कि आपको ब्लॉगिंग करने के लिए इन दोनों में से कौन से प्लेटफार्म का चयन करना चाहिए?

ब्लॉग बनाने के लिए कौन सा Blogging Platform चुनें?

चूंकि Blogger गूगल के द्वारा उपलब्ध कराया गया है और इस वजह से ब्लॉगर पर अपना खुद का Blog बनाना Completely ही free है। सबसे अच्छी बात यह है कि यहाँ आपको free domain और free hosting भी मिलती है।

Bonus Points: ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाए, इसके बारे में भी पूरी जानकारी आर्टिकल के अंत में दी गई है। इसलिए यदि आप फ्री ब्लॉग बनाने के इच्छुक है, तब आप आर्टिकल को स्क्रॉल करके नीचे जा सकते हैं।

हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि free services होने के नाते आपको यहाँ पर बहुत कम features मिलते है। वही अगर आप long term के लिए blogging को एक business के रूप में करना चाहते है और इससे पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप WordPress पर अपना Professional Blog बना सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि आज दुनिया के 75% से ज्यादा successful और प्रोफेशनल Blogs वर्डप्रेस पर ही बनाये जाते है। WordPress.org भी एक Free Blog publishing software है, लेकिन यहाँ आपको खुद का domain और hosting purchase करनी होती है।

कुछ लोग wordpress.org में और wordpress.com में बहुत confuse हो जाते है। और गलती कर बैठते है। क्योंकि आपको ये दोनों सुनने में एक जैसे लग रहे है पर ये एक दूसरे से बहुत अलग है।

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता देना चाहते हैं कि wordpress.org वर्डप्रेस कंपनी की तरफ से फ्री में प्रदान किया जाने वाला CMS Software है।

और वही दूसरी ओर wordpress.com वर्डप्रेस कंपनी की ऑफिशियल साइट है, जो आपको फ्री में वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने की सुविधा भी प्रदान करती है। लेकिन यहां पर भी आपको ब्लॉग बनाने के लिए Limited Resource मिलते हैं।

चलिए अब जान लेते हैं कि ब्लूहोस्ट होस्टिंग की मदद से WordPress Blog कैसे बनाए? इसके पश्चात हम आपको यह भी बताएंगे कि फ्री में मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाए जा सकते हैं?

Bluehost Se WordPress Blog Kaise Banaye?

तो यहाँ हम जानेगे कि ब्लूहोस्ट होस्टिंग से वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनाये? चूंकि जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया कि मैं आपको एक Profitable Blog बनाना सिखाउंगी, जिससे आप घर बैठे लाखो रूपये कमा सकते है।

अगर ब्लॉग्गिंग में जल्दी सफलता प्राप्त करने के लिए अगर आपको सही रास्ता मिल जाये तो आप सफल भी जल्दी हो जायेंगे।

हमारा आपको सुझाव यह है कि Blogging Platform कौन सा अच्छा है? और अपना ब्लॉग बनाने के लिए domain कौन सा ले? या फिर अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी hosting कैसे चुनें?

इन सभी सवालों में भटकने से अच्छा है कि आप मेरे experience के हिसाब से अपनी ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है।

क्योंकि यहाँ मैं आपको वही सारे Steps बताऊंगी, जो मै खुद अपने ब्लॉग्गिंग में करती हूँ और अब अच्छी खासी earning भी करती हूँ और आप भी ऐसा कर सकते है, बस आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना एक ब्लॉग बना लीजिये।

और फिर आपको हमारे द्वारा बताई गई Blogging Tips को फॉलो करते हुए उस पर अच्छे क्वालिटी के आर्टिकल लिखकर पब्लिश करने का प्रयास करना है।

हिंदी ब्लॉग बनाने के लिए मैं समझती हूँ कि अब तक आपने अपना niche का चयन कर लिया होगा और इसके साथ ही आपने अपना ब्लॉग बनाने के लिए एक अच्छा डोमेन नाम और अच्छी होस्टिंग खरीद ली होगी।

लेकिन अगर आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है, तो आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से Bluehost की साइट पर जाकर होस्टिंग खरीद सकते हैं और ऐसा करने पर आपको होस्टिंग सस्ते दामों में दी जाएगी और .com domain भी 1 साल तक के लिए फ्री में दिया जाएगा।

इस बात का ध्यान रखें कि इस offer को पाने के लिए आपको bluehost का choice plus plan ही खरीदना है, क्योंकि इसके बहुत से फायदे हैं। जैसे की :-

  • आप Unlimited Website और Blog बना सकते है।
  • आपको फ्री SSL मिलने वाला है
  • Unlimited स्टोरेज फैसिलिटी
  • Unlimited sub Domain को Park कर सकते है।
  • 24X7 Customer support
  • Unlimited free business email id
  • One-click WordPress Installation
  • 30 days Money-Back Guarantee
  • Free Cloudflare CDN
  • Unmetered SSD Storage
  • Best Bluehost Server Response Time

अगर आपको ब्लूहोस्ट से होस्टिंग खरीदने में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आप हमारे इस आर्टिकल Bluehost Se Hosting Kaise Kharide को पढ़ सकते हैं।

चलिए फिर WordPress Blog Kaise Banaye Step By Step जानते हैं।

नोट करें: Hindi Blog बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए हर एक स्टेप को बहुत अच्छे से Step By Step फॉलो करना चाहिए।

1. अपने Hosting में WordPress Install करें:

Bluehost Hosting खरीदने के बाद अब आपको अपने होस्टिंग में wordpress को one click में install करना है। आप ब्लूहोस्ट होस्टिंग पर वर्डप्रेस इंस्टॉल करने की जानकारी पाने के लिए हमारे इस आर्टिकल WordPress Kaise Install Kare को पढ़ सकते हैं।

हालांकि अपने होस्टिंग में वर्डप्रेस इंस्टॉल करते वक्त आपको डोमेन और होस्टिंग को आपस में जोड़ने की आवश्यकता होगी, इसलिए चलिए अब इसके बारे में भी जान लेते हैं।

2. Domain & Hosting को आपस में जोड़ें:

अगर आपको ब्लूहोस्ट से डोमेन मिला है, तो आप उसे बड़ी आसानी से अपने होस्टिंग से कनेक्ट कर सकते हैं।

एक और बात अगर आपके पास पहले से ही कोई domain है, जो आपने कही बाहर से purchase किया हुआ है। जैसे कि godaddy या hostinger या किसी भी Domain Name Services Provider  Company से, तो आप उसे भी अपने bluehost hosting में use कर सकते है।

अपने डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट करने के तरीके के बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए आगे दिए गए आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

यहां सीखें: Domain को Hosting से Connect करे

चलिए अब ब्लॉग कैसे बनाये: hindi Blog Kaise Banaye के अगले स्टेप की ओर आगे बढ़ते हैं।

3. अपने Blog की सही Settings करें:

WordPress Dashboard की Setting करना ब्लॉग बनाने की प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए WordPress को install करने के बाद आपको अपने WordPress dashboard की setting भी करनी होगी।

जब हम अपना नया WordPress install करते है, तो उसमें बहुत सी default setting होते है; जो आपके blog SEO के लिए बिलकुल भी सही नहीं होते हैं।

इसलिए जब आप WordPress को इनस्टॉल करे, तो उसकी सेटिंग अवश्य करें और WordPress Dashboard की complete सेटिंग कैसे की जाती है? इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आगे दिए गए आर्टिकल को पढ़ें:

यहां सीखें: Learn WordPress Dashboard Settings

WordPress के dashboard को समझने के लिए आप इस video को देख सकते है।

WordPress Dashboard introduction

चलिए अब ब्लॉग कैसे बनाये: hindi Blog Kaise Banaye के अगले स्टेप की ओर आगे बढ़ते हैं।

4. Blog में एक अच्छी Theme Install करें:

WordPress Blog में Theme का बहुत बड़ा रोल है, क्योंकि Google ज्यादातर उन्ही Blogs को Promote करता है, जो अपने user का experience अच्छा बनाते है।

और User experience अच्छा करने के लिए आपको अपने ब्लॉग की design अच्छे से करने के साथ साथ अपने ब्लॉग को mobile responsive और उसका आसान navigation भी बनाना होगा और इससे आपको Google AdSense का अप्रूवल भी जल्दी मिल जायेगा।

इन सभी चीजों के लिए आपको अपने ब्लॉग पर एक अच्छी थीम का उपयोग करना चाहिए और अगर आप अपने ब्लॉग पर अच्छी थीम का उपयोग करेंगे, तो इससे आपकी ज्यादातर audience भी आपके blog में interest रखेगी।

क्योंकि कोई भी इंसान उस ब्लॉग से content पढ़ने में ज्यादा interest लेता है, जहाँ design अच्छे होती है। और जिस ब्लॉग में एक page से दूसरे page में जाने में दिक़्क़त नहीं होती और content बहुत ही neat and clean तरीके से लिखा होगा।

इंटरनेट पर आपको बहुत सारी Best WordPress Gp Theme मिल जाएगी, जिसे आप अपने Blog पर use कर सकते हैं। हालांकि इसके साथ ही आपको इस बात का ध्यान रखना है की जो theme आप अपने blog में इस्तमाल कर रहे है, वो Mobile responsive होनी चाहिए।

क्योंकि आज के समय पर लोग ज्यादातर अपने Mobile से ही Internet Use करते है। और इसके लिए आपकी थीम बहुत ही light weight होना चाहिए, क्योंकि अगर आपका ब्लॉग लोड होने में 3 sec से ज्यादा का समय लेता हैं, तो आपके blog की Ranking google से down हो जायेगी।

आपको अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी थीम का चयन करने में परेशानी का सामना करना पड़े, इसलिए मैं आपको Suggest करूंगी कि आप Generatepress Theme का इस्तमाल करें। क्योंकि यह Theme free भी है और premium भी आप free theme के इस्तेमाल से भी अपना ब्लॉग अच्छे से design कर सकते है।

आप अपने ब्लॉग की डिजाइन अच्छी बनाने के लिए Generatepress Theme का उपयोग किस प्रकार से कर सकते हैं? इसके बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल Generatepress Theme Review को पढ़ें।

चलिए अब ब्लॉग कैसे बनाये: hindi Blog Kaise Banaye के अगले स्टेप की ओर आगे बढ़ते हैं।

5. Plugins Install करें:

जब आप वर्डप्रेस पर एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाते हैं, तब आपको उसमें आवश्यक Plugins को अवश्य इंस्टॉल करना चाहिए। क्योंकि यह आपके ब्लॉग की परफॉर्मेंस को बढ़ाने का काम करते हैं।

Professional Blog के लिए आवश्यक Plugins की लिस्ट नीचे दी गई है, जिसे आपको अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में अवश्य इंस्टॉल करना चाहिए।

  1. Rankmath
  2. All in One SEO
  3. MonsterInsights
  4. UpdraftPlus
  5. WP Rocket
  6. Google Site Kit
  7. Contact Form7
  8. MonsterInsights
  9. WooCommerce
  10. Insert Headers & Footers

6. Blog के लिए Pages बनाए:

WordPress Blog की setting करने और theme upload होने के बाद अब आपको अपने blog के लिए pages बनाकर उसे publish करने होते है। About us और

contact us जैसे महत्वपूर्ण पेजों की मदद से आपकी Audience आपसे संपर्क कर सकते हैं।

हर ब्लॉग के लिए कुछ Important Pages होते है, जिससे आपको अवश्य बनाना चाहिए; ताकि गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेते समय किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

एक पैसा कमाने वाला ब्लॉग के लिए कुछ आवश्यक और महत्वपूर्ण पेजों की सूची नीचे दी गई है।

  1. About us
  2. contact us
  3. Privacy policy
  4. Terms and Condition
  5. Disclaimer

अगर आप सच में ब्लॉग बनाकर उसमें गूगल ऐडसेंस की मदद से अपने ब्लॉग पर पैसे कमाना चाहते हैं, तब आपको ऊपर बताए गए पेजों को अवश्य बनाना चाहिए।

हालांकि इसके लिए आपको WordPress Page बनाने का सही तरीका मालूम होना चाहिए, जो आप इस आर्टिकल को पढ़कर जान सकते हैं।

चलिए अब ब्लॉग कैसे बनाये: hindi Blog Kaise Banaye के अगले स्टेप की ओर आगे बढ़ते हैं।

7. Blog के लिए Post लिखे:

आप सभी जानते हैं कि Blog का मुख्य काम उस पर Content को लिखकर publish करना होता है। इसलिए अब आपका अगला कदम अपने ब्लॉग के लिए अच्छे क्वालिटी के ब्लॉग पोस्ट लिखना होना चाहिए। इसके लिए आपको Content Writing के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए।

लेकिन अक्सर नए ब्लॉगर को यह नहीं पता होता है कि Content Writing क्या होती है? और ब्लॉग के लिए हिंदी पोस्ट कैसे लिखा जाता है और वह गूगल पर इसके बारे में सर्च करता रहता है कि How can I write in Hindi on my WordPress blog? इसके बारे में जानकारी जानने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर इससे संबंधित पब्लिश किए गए दूसरे आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। जो आगे दिए गए हैं।

हालांकि ब्लॉग बनाने के इस स्टेप में आपको अपने niche के अनुसार अच्छे से Keyword Research करके Article पब्लिश करना होता है।

अगर आपको नहीं पता है कि हिंदी ब्लॉग राइटिंग कैसे करते है? तो ये एक Hindi Bloggers के लिए Pro Tips Articles हैं। आपको इन्हे पढ़ना चाहिए।

  1. हिंदी ब्लॉग राइटिंग कैसे करे
  2. SEO: Blog Title कैसे बनाये
  3. SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे

चलिए अब ब्लॉग कैसे बनाये: hindi Blog Kaise Banaye के अगले स्टेप की ओर आगे बढ़ते हैं।

8. Blog को Google Search Console से जोड़ें:

Blog बनाने के बाद उसकी complete setting, pages और कुछ post publish  करने के बाद अब आपको अपना blog  google search console में registered  करना है। ताकि गूगल आपके ब्लॉग को सर्च रिजल्ट में दिखाना शुरू कर सके।

अगर आप यह नहीं जानते हैं कि गूगल सर्च कंसोल क्या है? तो हम आपको बता दें कि Google Search Console गूगल का ही एक Free टूल है, जिसकी मदद से आप अपने blog को गूगल में add करके google SERP में अपने blog को ला सकते है।

इससे आपको गूगल से काफी अच्छा ट्रैफिक मिलेगा, आप ब्लॉग के ट्रैफिक को बढ़ाने के लिए अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में कैसे Add कर सकते हैं? इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

चलिए अब ब्लॉग कैसे बनाये: hindi Blog Kaise Banaye के अगले स्टेप की ओर आगे बढ़ते हैं।

9. Blog के लिए Sitemap बनाकर Google Search Console में Submit करें:

ब्लॉग कैसे बनाए, के इस स्टेप में अब आपको अपने blog का sitemap बनाकर उसे google search console में submit करना है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि sitemap एक तरह से आपके ब्लॉग का नक्शा होता है, जो गूगल सर्च इंजन को ये बताता है कि आपका ब्लॉग में कितने ब्लॉग पोस्ट पब्लिश किए गए है और कितने Pages बने है? जिससे गूगल आपके ब्लॉग पर प्रकाशित की गई जानकारी को जल्दी से Index कर सके।

अगर आप नहीं जानते हैं कि Sitemap Kaise banaye? तो इस लेख को पढ़ें।

चलिए अब ब्लॉग कैसे बनाये: hindi Blog Kaise Banaye के अगले स्टेप की ओर आगे बढ़ते हैं।

10. Blog को Google analytics से connect करे:

इस चरण में अपने ब्लॉग को Google Analytics के साथ कनेक्ट करना होता है और How to Start Blogging in India in hindi guide में आप जानेगे कि अपने ब्लॉग को google analytics से कैसे add करे?

Google analytics भी गूगल के ही द्वारा प्रदान की जाने वाली एक सेवा है, जिससे आप अपने ब्लॉग की statistics देख सकते है कि आपके ब्लॉग में Real Time कितने यूजर ब्लॉग पढ़ रहे है?

इसके साथ ही आपके ब्लॉग पर कहाँ कहाँ से लोग आते है? जिसमें Country, City आदि शामिल हैं और कितने यूजर आते है? और अपने ब्लॉग के बारे में यह सब जानकारी आप गूगल एनालिटिक्स की मदद से देख सकते है।

बधाई हो! इन सभी स्टेप्स का पालन करने के पश्चात अब आप अपना पैसे कमाने वाला Professional Blog बना चुके होंगे।

चलिए अब इस बात पर चर्चा करते हैं कि फ्री ब्लॉग कैसे बनाये: Free Blog Kaise Banaye?

फ्री ब्लॉग कैसे बनाये: Free Blog Kaise Banaye?

बहुत सारे लोगों के पास ब्लॉगिंग करने के लिए पैसा नहीं होता है और काफी सारे लोग ब्लॉगिंग को सिर्फ अपने मनोरंजन के लिए करना चाहते हैं और ऐसे लोग ब्लॉगिंग में निवेश करना नहीं पसंद करते हैं।

इसलिए यदि आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं और जानना चाहते हैं कि फ्री ब्लॉग कैसे बनाये: Free Blog Kaise Banaye? और इसके साथ ही फ्री ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए? तो अब हम आपको इन सभी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

अपने लेखन को दुनिया के साथ साझा करना शुरू करने में आपकी मदद करने के लिए बहुत सारे free blogging platform हैं। जहां पर आप एक फ्री ब्लॉग बनाकर अपनी नॉलेज को दूसरों के साथ शेयर करना शुरू कर सकते हैं।

हालांकि इस आर्टिकल में हम उनमें से सिर्फ दो फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफार्म (ब्लॉगर & वर्डप्रेस) पर फ्री ब्लॉग बनाने के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

चलिए फिर जानते हैं कि फ्री ब्लॉग कैसे बनाये: Free Blog Kaise Banaye?

1. फ्री ब्लॉगर ब्लॉग कैसे बनाये: Blogger Par Free Blog Kaise Banaye?

जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि ब्लॉगर गूगल के द्वारा प्रदान किया जाता है और इसमें आप फ्री ब्लॉग बना सकते हैं। लेकिन बहुत सारे लोगों को इस बात की जानकारी नहीं रहती है कि ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाए जाते हैं? इसलिए पूरी जानकारी के लिए आप इसे पढ़ सकते हैं।

चलिए फिर जानते हैं कि Blogger Par Free Blog Kaise Banaye? ब्लॉगर फ्री ब्लॉग बनाने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप गाइड का पालन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में क्रोम ब्राउजर ओपन करें और blogger.com पर जाएं।
  • आप अपना फ्री ब्लॉग बनाने के लिए अपने गूगल अकाउंट की जीमेल आईडी से साइन अप करें।

अब आपके सामने create a new blog का ऑप्शन आएगा, जिसमें आपसे Title, Address और Blog Theme का चयन करने के लिए बोला जाता है, इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें।

  • अपने ब्लॉग के Title के लिए Blog का नाम दर्ज करें, जो आप रखना चाहते हैं।
  • अपने ब्लॉग के एड्रेस के लिए url बनाए, उदाहरण के लिए यदि आप अपने ब्लॉग का नाम Hindi Ki Duniya रखना चाहते हैं, तब आपके ब्लॉग का Address (www.hindikiduniya.blogspot.com) प्रकार से बनेगा।
  • कभी कभी आप अपने ब्लॉग का जो भी Address रखना चाहते हैं, वह पहले से ही किसी ने अपने ब्लॉग के लिए रख लिया होता है।
  • इसलिए आपको कोई ऐसा ब्लॉग एड्रेस बनाना है, जिसे अन्य किसी ने अपने ब्लॉग का एड्रेस ना बनाया हो।
  • अब आप ब्लॉग की डिजाइन के लिए किसी एक थीम का उपयोग कर सकते हैं।

बधाई हो! इतना सब कुछ करने के पश्चात ब्लॉग पर आपका फ्री ब्लॉग बनकर तैयार हो जाएगा, जिसे आप बाद में अपने हिसाब से Optimise भी कर सकते हैं।

2. फ्री वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनाये: WordPress Par Free Blog Kaise Banaye?

आप blogger.com की तरह ही wordpress.com पर जाकर भी अपना फ्री वाला बना सकते हैं और उसमें अपनी जानकारी प्रकाशित करना शुरू कर सकते हैं।

WordPress.com पर फ्री ब्लॉग बनाने के बारे में जानने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले .wordpresscom पर जाएं और Start Your Blog पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने के पश्चात आपके सामने एक नया फार्म Open होगा, जिसमें आपको अपने ब्लॉग का नाम और उसकी कैटेगरी तथा ब्लॉग बनाने का Goals का चयन करने के पश्चात Continue के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने ब्लॉग के लिए एड्रेस का चयन करने की आवश्यकता होगी और यहां पर भी आपको blogger.com की तरह ही Unique Blog Address बनाना है।
  • इतना सब कुछ करने के पश्चात आपके सामने वर्डप्रेस के द्वारा अपना Plan चुनने को बोला जाएगा और फ्री ब्लॉग बनाने के लिए आपको वर्डप्रेस का फ्री Plan सिलेक्ट करना है।
  • अब आपको अपने जीमेल अकाउंट का उपयोग करते हुए continue के बटन पर क्लिक करना है और उसके पश्चात आपका वर्डप्रेस पर फ्री Blog बनकर तैयार हो जाएगा।

चलिए अब इस बारे में चर्चा करते हैं कि मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये: Mobile Se Blog Kaise Banaye?

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये: Mobile Se Blog Kaise Banaye?

ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जिनके पास लैपटॉप अथवा PC नहीं होता है और इस वजह से काफी लोग अपना ब्लॉग बनाने में असमर्थ रहते हैं, क्योंकि उनको यह नहीं पता होता है कि मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये: Mobile Se Blog Kaise Banaye जा सकते हैं?

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आप मोबाइल पर भी paid और फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं। चलिए सबसे पहले जान लेते हैं कि मोबाइल पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये? चूंकि इसके दो तरीके हैं, जो नीचे बताए गए हैं।

  • मोबाइल पर फ्री ब्लॉग बनाने का पहला तरीका यह है कि आप गूगल प्ले स्टोर से Blogger App को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं और उसमें अपना ब्लॉग बनाने से लेकर आर्टिकल लिखकर पैसे कमाने तक सारे काम कर सकते हैं।
  • मोबाइल पर फ्री ब्लॉग बनाने का दूसरा तरीका यह है कि आप wordpress.com के द्वारा प्रदान किए गए WordPress App को अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं।

Note: जैसा कि हमने आपको बताया कि फ्री ब्लॉग में आपको बहुत ज्यादा सुविधाएं नहीं मिलती हैं और इस वजह से ब्लॉग के माध्यम से कमाई करना, आपके लिए मुश्किल हो सकता है। हालांकि यदि आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं, तो आप इन apps को डाउनलोड करके मोबाइल पर फ्री ब्लॉग बनाकर Blogging को सीख सकते हैं।

लेकिन अगर आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए गंभीर है, तब आपको एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाने के लिए थोड़ा बहुत निवेश करना चाहिए। और मोबाइल से पैसे वाला ब्लॉग कैसे बनाए?

एक सफल ब्लॉग कैसे बनाए: Successful Blog Kaise Banaye?

अक्सर नए ब्लॉगर अन्य लोगों को देखकर या ब्लॉगिंग से जल्दी कमाई के लालच में आकर अपने ब्लॉग पर गलत तरीके से काम करना शुरू कर देते हैं और इस वजह से उनका Blog सफल नहीं हो पाता है।

अगर आप अपने ब्लॉग को सक्सेसफुल बनाना चाहते हैं, तब आपको नीचे बताई गई बातों का पालन करना चाहिए।

  1. एक ब्लॉग शुरू करने से पहले उसकी पूरी योजना तैयार करें।
  2. एक अच्छा डोमेन नाम चुने
  3. ब्लॉग के लिए एक अच्छी होस्टिंग का चयन करें
  4. Blog बनाने से पहले ऐसे Niche का चयन करें, जिसमें लिखने के लिए टॉपिक की कमी ना हो।
  5. अपने ब्लॉग अच्छी से डिजाइन करके उसको अच्छे से सेटअप करें।
  6. अपने ब्लॉग को सबसे बेहतर बनाने के लिए आवश्यक Plugins का इस्तेमाल करें।
  7. अपने ब्लॉग की होम पेज की डिजाइन अच्छे से करें।
  8. अपने ब्लॉग पर ऐसे विषय से संबंधित जानकारी प्रकाशित करें, जिसमें आप Interested हो।
  9. ब्लॉग पर ऐसे विषयों पर जानकारी प्रकाशित करें, जो अन्य लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण हो।
  10. अपने ब्लॉग पर प्रकाशित किए जाने वाले आर्टिकल में विषय से संबंधित पूरी जानकारी साझा करें।
  11. अपने ब्लॉग का प्रचार करें और उसकी ब्रांडिंग करें।
  12. अपने ब्लॉग की ऑडियंस को बढ़ाने के लिए न्यूज़लेटर शुरू करें।
  13. सभी सोशल मीडिया पर अपने ब्लॉग पर प्रकाशित की गई जानकारी को साझा करें।
  14. ब्लॉग पर अपनी ऑडियंस को आकर्षित करने के लिए समय-समय पर निशुल्क बोनस प्रदान करें।
  15. अपने ब्लॉग की स्पीड को बढ़ाएं और बाउंस रेट को कम से कम रखने का प्रयास करें।
  16. अपने ब्लॉग को हैक होने से बचाने के लिए आवश्यक सुरक्षात्मक कदम उठाएं।
  17. अपने ब्लॉग पर प्रकाशित किए जाने वाले लेख को इस प्रकार लिखे कि वह आपकी ऑडियंस के लिए पढ़ने और उसे समझने में आसान हो।
  18. इसके लिए अपने आर्टिकल को ऐसा लिखे, जैसे आप अपने किसी मित्र को पत्र लिख रहे हैं।
  19. किसी भी आर्टिकल को प्रकाशित करने से पहले एक बार उसकी Proofreading अवश्य करें।
  20. अपने ब्लॉग के सबसे अच्छे आर्टिकल को समय-समय पर अपडेट करते रहे।
  21. समय-समय पर अपने ब्लॉग का Review करें और उसे सक्सेसफुल बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।
  22. अपने ब्लॉग में Contact Us Page अवश्य जोड़ें।
  23. धैर्य रखें और अपनी योजना के अनुसार अपने ब्लॉग पर काम करना जारी रखें।
  24. समय-समय पर अपने लक्ष्य निर्धारित करते रहे।
  25. अन्य Bloggers के Successful Blog से प्रेरणा लें। और इस बात की जांच करें कि सर्वश्रेष्ठ Bloggers अपने ब्लॉग पर क्या कर रहे हैं!
  26. शुरुआत में कई लोग आपकी आलोचना कर सकते हैं, जिससे आप डिमोटिवेट हो सकते हैं।
  27. ऐसे लोगों को इग्नोर करें और अपने ब्लॉग पर काम करते रहे।
  28. अपनी ऑडियंस को बढ़ाने के लिए हमेशा नई नई चीजें अपनाते रहें।
  29. हर वक्त कंप्यूटर के सामने लंबे समय तक ना बैठकर बीच-बीच में बाहर की ताजी हवा भी लेते रहें, इससे आपका काम करने में मन बना रहेगा।
  30. अपने ब्लॉग से कमाई करने के नए नए विकल्पों पर काम करते रहे।

अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते हैं, तो इसमें कोई शक नहीं कि आप भी अपने ब्लॉग को सक्सेसफुल बना सकते हैं।

एक Successful Blog बनाने के लिए महत्वपूर्ण बातें:

हर किसी नए Blogger का एक सपना होता है कि वह सफल ब्लॉगर बनकर किसी एक Successful Blog का निर्माण कर सके, जिससे वह अपने ब्लॉग से अच्छी खासी कमाई कर सके।

इसीलिए हमने Blogging Course In Hindi पर 2022 में Blogging शुरू करने से पहले Blogging Tips In Hindi के बारे में भी आर्टिकल लिखा है, जिसे यदि आप एक बार पढ़ लेते हैं, तो यह आपको एक सही Blog बनाने की दिशा में आगे बढ़ने हेतु मदद करेगा। और फिर आप भी Successful Blogger बन सकते हैं।

अपने ब्लॉग को Best Educational Blog Kaise Banaye?

अगर आप एक स्टूडेंट हैं अथवा टीचर है और एक अच्छा ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग के माध्यम से कमाई करना चाहते हैं, तब आपको एजुकेशनल Blog बनाने पर फोकस करना चाहिए। ताकि आप अपने ब्लॉग के माध्यम से अन्य लोगों को एजुकेशन से जुड़ी अच्छे-अच्छे जानकारियां भी प्रदान कर पाए और इसके साथ ही अच्छी खासी कमाई भी कर सकें।

हालांकि काफी लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती हैं कि अपने ब्लॉग को Best Educational Blog Kaise Banaye?

अगर आपको भी इसके बारे में नहीं पता है, तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। अगर आप अपने ब्लॉग को हिंदी के सर्वश्रेष्ठ एजुकेशनल ब्लॉग की श्रेणी में लाना चाहते हैं, तब आपको अपने ब्लॉग पर एजुकेशन से जुड़ी हुई जानकारियों को अच्छे आर्टिकल के साथ अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना चाहिए।

इसके साथ ही आपको इस आर्टिकल में ऊपर बताए गए उन सभी टिप्स को भी फॉलो करना चाहिए, जिनकी मदद से आप अपने Educational Blog को सफल बना सकते हैं। इसके साथ ही आपको अपने एजुकेशनल ब्लॉग की डिजाइन को भी काफी अच्छे से optimise करना चाहिए।

ताकि आपकी Audience को आपके द्वारा ब्लॉग के माध्यम से दी जाने वाली जानकारियों को समझने में आसानी हो, और इसके साथ ही आप चाहे तो अपने ब्लॉग पर छात्रों की कम्युनिटी भी बना सकते हैं, जो आपके Educational Blog को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Blog Kaise Banaye और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?

चूंकि लगभग सभी लोगों का मकसद ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना ही होता है और इसलिए इतना सब कुछ करने के पश्चात, अब हिंदी ब्लॉग से पैसे कमाने की बात आती है।

क्योंकि इसी के लिए हमने हिंदी ब्लॉग कैसे बनाये? Hindi blog 2022 full Guide के बारे में सीखा। लेकिन शायद आपमें से काफी लोगों को यह नहीं मालूम होगा कि ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इतना सब कुछ करने के पश्चात ज्यादातर ब्लॉगर के द्वारा अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए ब्लॉग को Google AdSense से Monetize किया जाता है। इसके बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए आगे पढ़ते रहें।

Blog को Google AdSense से Monetize कैसे करें?

वैसे तो ब्लॉग से पैसे कमाने के कई तरीके है, लेकिन यहाँ हम Google AdSense के माध्यम से पैसे कमाने के बारे में बात करेंगे। क्योंकि Google AdSense ब्लॉग से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है।

चलिए इसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं कि आप ब्लॉग बनाकर गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

इसके लिए सबसे पहले तो आपको What Is Google AdSense के बारे में जानना पड़ेगा, तभी आप यह अच्छे से समझ पाएंगे कि गूगल ऐडसेंस क्या है? अगर इसको आसान शब्दों में समझा जाए तो Google AdSense एक

अपने Blog के लिए Google AdSense Account कैसे बनाए?

चूंकि एक बार जब आप गूगल ऐडसेंस के बारे में अच्छी तरीके से जान चुके होंगे और आपका ब्लॉग भी तैयार हो चुका होगा। उसके पश्चात आपको अपने ब्लॉग के लिए गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाना पड़ेगा। अगर आप नहीं जानते हैं कि Google AdSense Account Create कैसे करें? तब इस आर्टिकल को पढ़ें।

अपने Blog को Google AdSense से कैसे जोड़ें?

एक बार जब आप अपना Google AdSense Account बना लेते हैं, तब उसके पश्चात आपको अपने ब्लॉग में Google AdSense Verification Code को जोड़ना पड़ेगा, ताकि Google AdSense की टीम आपके ब्लॉग को सत्यापित करे और आप अपने ब्लॉग पर आने वाली ऑडियंस को Google AdSense का Ads दिखाकर कमाई कर सकें।

अपने ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस के साथ जोड़ने के बारे में जानकारी जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं कि Blog Ko Google AdSense Se Kaise Jode

Blog पर Google AdSense का Approval कैसे लें?

इतना सब कुछ करने के पश्चात एक बार जब आप अपने ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस के साथ जोड़ कर देते हैं। तब आपको गूगल ऐडसेंस की टीम के द्वारा अपने ब्लॉग पर अप्रूवल मिलने का इंतजार करना है।

जब गूगल ऐडसेंस की टीम आपके ब्लॉग को अप्रूवल दे देती है, तो उसके पश्चात आपके ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस का ads दिखना शुरू हो जाएगा और आप उसकी मदद से कमाई करना शुरू कर देंगे।

चूंकि बहुत सारे नए Bloggers को गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए आप अपने ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल जल्दी पाने के लिए हमारे इस आर्टिकल Google AdSense Approval Trickको पढ़ सकते हैं।

Blog पर Google AdSense से कमाई के लिए ट्रैफिक कैसे लाएं?

चूंकि एक ब्लॉग बनाकर उस पर गूगल ऐडसेंस की मदद से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस भी लानी होगी, क्योंकि आपके ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा, आप उसी के अनुसार ज्यादा से ज्यादा कमाई कर पाएंगे।

अक्सर यह देखा जाता है कि नए ब्लॉगर से अपने नए ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने में बहुत सारी परेशानियों का सामना करते हैं और इस वजह से उनको ब्लॉगिंग में ज्यादा कमाई नहीं होती है। अगर आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं और अपने नए ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाना चाहते हैं, तो आप हमारे इस आर्टिकल New Blog Par Traffic Kaise Laye को पढ़ सकते हैं।

इसमें हमने नए ब्लॉग पर जल्दी से ट्रैफिक लाने के 17 से भी अधिक Tips बताएं हैं।

इसके साथ ही अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने और उसे पैसे कमाने वाला ब्लॉग बनाने के लिए Web Mention ट्रिक का भी इस्तेमाल करें। और इसके आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ने के साथ साथ ब्रांडिंग भी होती हैं।

चूंकि हमने शुरू में आपको ब्लॉग शुरू करने के लिए इंग्लिश भाषा के बजाय हिंदी भाषा का चयन करने की सलाह दी थी, इसलिए इसके बारे में जान लेते हैं कि हमने आपको ऐसा क्यों कहा और हिंदी ब्लॉग बनाने का फायदा क्या है?

यूट्यूब पर ब्लॉग कैसे बनाएं?

अगर आप ब्लॉग बनाकर ज्यादा से ज्यादा कमाई करना चाहते हैं, तब आपको ब्लागिंग के साथ-साथ यूट्यूब पर Vlog भी बनाना चाहिए। जिससे आपके ब्लॉग की ब्रांडिंग ज्यादा से ज्यादा होगी, उदाहरण के लिए आप Blogging Course in Hindi का YouTube Channel को देख सकते हैं।

जहां पर हम अपने इस ब्लॉग के लिए वीडियो बनाकर इसकी ब्रांडिंग करते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को BLOG से पैसे कमाने के बारे में जागरूक करते हैं।

हालांकि आपको यह भी समझने की आवश्यकता है कि YouTube पर ब्लॉग बनाने का मतलब Vlog से है। इसलिए यदि आप YouTube और Blog दोनों के माध्यम से कमाई करना चाहते हैं और इसी के साथ अपनी Personal Branding भी करना चाहते हैं, तब आपको यूट्यूब पर Vlog Video बनाना भी शुरू करना चाहिए।

YouTube Vlog Channel अपनी Personal Branding करने का बहुत ही अच्छा तरीका है। यदि आप नहीं जानते हैं कि YouTube पर Vlog Video कैसे बनाए,

हिंदी ब्लॉग बनाने का फायदा:

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि वर्तमान समय पर Blogging के क्षेत्र में English Language में बहुत competition हो गया है।

इसके पीछे का कारण यह है कि आप जिस भी topics पर आप ब्लॉग बनाना चाहेंगे; उस topic में आपको पहले से बने हुए सैकड़ो ब्लॉग देखने को मिल जायेंगे और ऐसे में Google SERP में अपने नए ब्लॉग को लाना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो जायेगा।

क्योंकि गूगल नए ब्लॉग पर जल्दी भरोसा नहीं करता है और इस वजह से इंग्लिश भाषा का चयन करने पर आपको अपने ब्लॉग को रैंकिंग में लाने के लिए 6 महीने से लेकर 1 साल तक का लंबा इंतजार भी करना पड़ सकता है।

Hindi.news18 के आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में हमारे देश भारत के सभी हिस्सों को मिलाकर 43.63 फीसदी लोग हिंदी भाषा बोलते हैं। वहीं पूरे विश्व की बात करें, तो दुनिया में तकरीबन 80 करोड़ लोग ऐसे हैं; जोकि हिंदी भाषा बोल या समझ सकते हैं।

हिंदी भाषा में ब्लॉग बनाने का आपको एक और फायदा यह मिलेगा कि आपके ब्लॉग पर दूसरों देश के Readers भी आ सकते हैं।

क्योंकि भारत के बाहर हिंदी जिन देशों में बोली जाती है, उनमें पाकिस्तान, भूटान, नेपाल, बांग्लोदश, श्रीलंका, मालदीव, म्यांमार, इंडोनेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, चीन, जापान, ब्रिटेन, जर्मनी, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा आदि देश शामिल हैं।

तो अब आप समझ गए होंगे कि हिंदी भाषा में Blogging करना आपके लिए कितना फयदेमंद साबित हो सकता है। इसके साथ ही अगर हम English Blogs की बात करे, तो इंग्लिश ब्लॉग्गिंग के मुताबिक हिंदी ब्लॉग्गिंग में अभी बहुत scope और Future है।

हालांकि ऐसा नही है, कि आप अंग्रेजी भाषा में ब्लॉगिंग नहीं कर सकते हैं! बल्कि अगर आपकी English Language पर पकड़ अच्छी है। तब आप इंग्लिश भाषा में भी अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।

लेकिन इसके लिए शुरुआत में आपको low competition वाले Keywords पर आर्टिकल लिखना चाहिए।

इन्ही कुछ वजहों से आप हिंदी भाषा में ब्लॉग बनाकर कई तरीकों से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है और हिंदी ब्लॉग में आप गूगल के Publisher बनकर Google AdSense Program की मदद से पैसे कमा सकते है।

Blog Kaise Banaye पर संबंधित FAQs

इस आर्टिकल में हमने कुछ महत्वपूर्ण और अक्सर पूछे जाने वाले हिंदी ब्लॉग कैसे बनाये: hindi Blog Kaise Banaye? से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया है, इनके बारे में आपको पता होना चाहिए।

इसलिए ब्लॉग कैसे बनाए से संबंधित इन प्रश्नों के बारे में जानने के लिए आपको इनके बारे में भी पढ़ सकते हैं।

Q1. अच्छा ब्लॉग कैसे बनाये?

एक अच्छा ब्लॉग बनाने के लिए आपको इस आर्टिकल में बताए गए ब्लॉग बनाने से संबंधित महत्वपूर्ण Tips & Steps को फॉलो करना चाहिए।

Q2. ब्लॉग कितने प्रकार के होते है?

वैसे तो ब्लॉग कई प्रकार के होते हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से ब्लॉग को दो भागों में बांटा जा सकता है, जिसमें Personal Blog और Professional Blog शामिल है। हालांकि Personal Blog को ज्यादातर लोगों के द्वारा पर्सनल कामों के लिए बनाया जाता है। जैसे अपने ब्लॉग को पोर्टफोलियो के रूप में दिखाने के लिए! वहीं दूसरी ओर प्रोफेशनल ब्लॉग पैसे कमाने के लिए बनाए जाते हैं।

Q3. मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये?

मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाया जाता है? इसके बारे में जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि इसमें हमने बताया है कि मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये जाते हैं?

Q4. एक से अधिक ब्लॉग कैसे चलाएं?

कुछ नए ब्लॉगर ज्यादा कमाई के लालच में एक से अधिक ब्लॉग बनाना शुरू कर देते हैं और इसका नतीजा यह निकलता है कि वह किसी भी ब्लॉग पर फोकस नहीं कर पाते हैं।

इसलिए यदि आप ब्लॉगिंग में नए हैं, तो सबसे पहले ब्लॉगिंग सीखने और अपने किसी एक ब्लॉग को सक्सेसफुल बनाने पर फोकस करना चाहिए। जब आप Blogging से अच्छी खासी कमाई करने लगते हैं, और आपके पास एक अच्छी टीम हो जाती है। तब आप एक से अधिक ब्लॉग चलाने के बारे में सोच सकते हैं।

Q5. ब्लॉग की विशेषता क्या है?

ब्लॉग की बहुत सारी विशेषताएं हैं, लेकिन इसकी सबसे मुख्य विशेषता यह है कि एक ब्लॉग के माध्यम से आप अपने नॉलेज को दूसरे लोगों के साथ साझा करते हुए इंटरनेट पर अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं और इसके साथ कमाई भी कर सकते हैं।

Q6. ब्लॉग लेखन क्या है?

ब्लॉग लेखन का मतलब है कि जब आप एक बार कोई ब्लॉग बना लेते हैं, तब आपको उस पर आर्टिकल लिखकर पब्लिश करना होता है। जिसे ब्लॉग लेखन कहा जाता है।

Q7. ब्लॉग की शुरुआत कब हुई?

वैसे तो ब्लॉगिंग की शुरुआत 1997 से हुई थी, लेकिन दुनिया का सबसे पहला ब्लॉग 22 अगस्त 1994 में एक छात्र Justin Hall के द्वारा शुरू किया गया था।

Conclusion – Blog Kaise Banaye

तो आज आपने सीखा कि हिंदी ब्लॉग कैसे बनाये: hindi Blog Kaise Banaye?

चूंकि हमने इस आर्टिकल में आपको यह भी बताने का प्रयास किया है कि Mobile se Blog Kaise Banaye और अपने ब्लॉग को Best Educational Blog Kaise Banaye?

hindi Blog Kaise Banaye Step by Step के साथ हम यह उम्मीद करते हैं कि आपको फ्री ब्लॉग कैसे बनाये से जुड़ी जानकारी भी पसंद आई होगी।

हमें पूरा विश्वास है कि यह पूरा आर्टिकल पढ़ने के पश्चात आपको इस आर्टिकल के माध्यम से How To Make Hindi Blog 2022 Full Guide?, How can I start a blog in Hindi? Where can I write Hindi blogs? और how to Become a Blogger in Hindi से संबंधित सवालों का जवाब भी मिल चुका होगा।

अगर आपको hindi Blog Kaise Banaye पर लिखा गया यह आर्टिकल पसंद आया, तो इसे अन्य लोगों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि दूसरे लोग भी ब्लॉग्गिंग करके घर बैठे पैसे कमाने के लिए यह जान सकें कि पैसा कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाया जाता है?

अंत में हम आपको यही सुझाव देंगे कि ब्लॉगिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को जानने के लिए और ब्लॉगिंग सीखने के लिए हमारी साइट Blogging Course In Hindi को समय-समय पर विजिट करते रहे।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

3 thoughts on “Hindi Blog Kaise Banaye: पैसे कमाने वाला हिंदी ब्लॉग कैसे बनाए? | How To Start Hindi Blog 2022 Full Guide”

  1. Hamne aapke is post ke madhyam se hi blog banana sikha hai, is jaankari ko itni aache tarike se batane ke lie dhanyavaad

    Reply

Leave a Comment