How To Create Google AdSense Account In Hindi

अगर आप ने अपना Google AdSense का Account सही तरीके से नहीं बनाया है तो ये भी एक कारण हो सकता है आपको AdSense Approval न मिलने का आज हम सीख्नेगे की How To Create Google AdSense Account In Hindi? Adsense Account kaise banaye?

हम सभी Blogger बहुत मेहनत से अपना ब्लॉग बनाते है और चाहते है की उसे हम Google AdSense से Monetize करवा के घर बैठे पैसे कमा सके?

लेकिन कुछ छोटे-छोटे सी Mistake से हमें Google AdSense का Approval नहीं मिल पता और हम नीरस हो कर Blogging छोड़ देते है या फिर किसी दूसरे ad Network को Join कर लेते है।

लेकिन ऐसा नहीं है आपको भी 100% Guarantee के साथ मै कहती हूँ AdSense का Approval मिल जायेगा उसके लिए आपको ये checklist एक बार check करने होंगे क्या आप इन सभी points को complete किया है या नहीं।

Read More:-

How To Create Google AdSense Account In Hindi?

तो चलिए आज हम जानेगे की 2022 में Google Adsense Account kaise banaye इन hindi ।

Google AdSense Par Account बनाने के लिए आपको एक Mail ID की जरूरत पड़ेगी जिस mail id से आप ने अपना Blog create किया है या जिस से आप ने अपने Blog को Google Search Console में add किया है अगर ये email id आपके पास है तो काम बहुत आसान हो जायेगा।

आपको सबसे पहले अपनी Mail Id में login करना है उसके बाद आपको Right hand side में जो Box dot से भरा हुआ देख रहा है वह click कर में Manage My account में आना है

Google Manage my account

यहाँ आने के बाद left hand side में जो आपको Personal Info देख रहा है उस पर click करिये ।

और यहाँ आपको अपने या उस इंसान की जिसके नाम से आप अद्सेंसे अकाउंट लेने वाले है उसके पुरे information लिखना है जैसे की Name ,बर्थडे, Gender .

ऐसे ही नीचे में आपको Payment and subscription में जाना है manage payment method पर क्लिक करना है

Gmail

Manage Payment पर आने के बाद आपको वहाँ address देख रहा होगा वहाँ क्लिक करिये और add address पर click कर के अपना address fill करिये उसके बाद save पर click करिये।

Note:- सबसे जरुरी बात ये है की यहाँ जो भी detail आप fill कर रहे है Name, Address, और सब कुछ वो वैसा ही होना चाहिए जैसा की आपके क़िसी legal और official documents में लिखा हो जैसे की Pancard, आधारकार्ड।

जैसा लिखा है हु बा हु आपको वैसा ही लिखना है कुछ भी अपने मन से add मत करिये फ़ोन नंबर वो दीजिये जो आपके किसी और AdSense Account में register न हुआ हो ।

एक बार और आपको अपना address Information , Personal Information , Phone Number वैगेरा सब अच्छे से check करना है

इतनी Process के बाद अब हम AdSense Account kaise बनायेगे ये जानेगे AdSense Account Create करेने के लिए आप नीचे दिए गए Steps को Follow करिये:-

Create Google AdSense Account Step By Step

Step1:- Login to Google AdSense 

Step2:- Second step में आप से mail id पूछेंगे तो आप उस Email id को Enter करिये जिस से आप ने अपना Blog बनाया है आप चाहिए  तो कोई अलग mail id भी use कर सकते है लेकिन जहाँ तक हो सके आप अपने blog के mail id का प्रयोग करे।

Step3:- इसके बाद आपके सामने Google AdSense की website open हो जायेगे  यहाँ आपको नीचे Green button के साथ sign up now का button देख रहा होगा उस पर click करिये।

Step4:- अब आप के सामने एक dashboard आएगा जिससे आपको बड़ी सावधानी से भरना है इसलिए ध्यान से समझियेगा अक्सर new blogger यही गलतिया करते है। जिस से उनका Google AdSense disapprove हो जाता है।

Google-adsense-login

यहाँ आपको first में URL पूछा जा रहा है। तो यहाँ आपको अपने Website का address fill करना है

Address हमेशा www.example.com के format में होना चाहिए जैसे की अगर मे अपने इस Website को Google AdSense के लिए apply  करूंगी तो मैं लिखूंगी www.bloggingcourseinhindi.com .

इसके बाद नीचे आपको आपके mail address देना है याद रखिये वही mail id Fill करियेगा जिस से आप ने अपने login करते वक़्त use किया था

फिर नीचे yes mail में  click कर के Save and Continue पर  करिये।

Step5:- Save and Continue पर click करने के बाद आप next window पर पहुंच जाते है जहाँ आपको आपके Website का URL पहले से लिखा हुआ मिलेगा उसे by default वैसे ही रहने दीजिये।

और नीचे आपको country select करने के लिए पूछेंगे वह आपको INDIA या आपके जो country है वो select करिये।

उसके बाद Yes, I have read and accept the agreement पर tick कर के create account पर click करिये।

इससे आपका Google AdSense का account create हो जायेगा।

Step6:- अब आपके सामने एक  ऐसे screen आएंगे यहाँ भी आपको कुछ detail fill करनी है

apply for google adsense

सब से पहले Account Type में individual दिया है अगर आप एक individual इंसान है तो वहां  by default ही रहने दीजिये।

नीचे आपको नाम address postal code phone number सब कुछ बड़ी सावधानी से fill करना है और submit पर click करना है।

Step7:– अब आपके सामने Google AdSense का code आ जायेगा जिससे आपको copy करना है और अपने blog से  Connect करना है।

तो आप यहाँ से Google AdSense का code copy कर लीजिये जो आपके  Screen में देख रहा है  

Google-adsense-code

Step8:- Google AdSense से Code copy करने के बाद अब आपका Next काम है अपने Google AdSense के Code को अपने blog में Paste करना।

कई New Blogger इस काम को सही तरीके से नहीं करते जिस से उनका blog काफी समय तक Pending review में होता है या फिर reject हो जाता है।

इसके बाद हम जाएंगे की Google AdSense के Code को अपने ब्लॉग में कैसे पेस्ट करे उसके लिए हम इन teen Method में से किसी का भी use कर सकते है ।

  • First Method:- With Header and Footer Plugin
  • Second Method:- Direct Paste code into Head Tag
  • Third Method:- Google Site kit के मदद से

तीनो Method के मदद से कैसे Google AdSense के Code को कैसे पेस्ट करते है? जानने के लिए ये पढ़िए ADD Google AdSense Code.

Conclusion

आज हम ने सीखा की How To Create Google AdSense Account In Hindi . कई ब्लोग्गेर्स ने यही mistake की और वो जान ही नहीं पाए की सब कुछ सही करने पर भी उनको अद्सेंसे का अप्रूवल क्यों नहीं मिल रहा ।

मैंने भी यही किया था अपने मन से नाम और address लिख दिया जी से मुझे बार बार site adherence or dual Adsense ka AdSense Error aa raha tha.

जो मैंने ठीक किया और मुझे अद्सेंसे का Approval फिर next trial में ही मिल गया।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment