Blogging से जुड़ी कुछ जरुरी बाते – The Untold facts

इस Article मे आप जानेगे Blogging से जुड़ी कुछ जरुरी बाते – The Untold Truth.

हर वो बात जो आपको इस filed में लंबा समय बिताने के बाद पता चलती है ।

जी हाँ!

आज इस Post में मै आपको अपनी  गलतियां उनके  सुधार और blogging के experience और learning की कुछ highlights  देने वाली हूँ ।

जिस से आपके Blogging से जुड़े आधे  से ज्यादा समस्याओ का समाधान मिल जायेगा।

ये पोस्ट किस के लिए जयदा महत्वपूर्ण है:-

  • New Bloggers के लिए जो अपना Blogging career 2022 मै शुरू करने की सोच रहे है।
  • वो लोग जो अपना Blog बना कर Google AdSense के लिए try कर रहे है।
  • वो लोग जिनके AdSense application काफी समय से Pending review में पड़ी हुए है.
  • वो लोग जिनके blog में traffic नहीं आ रहा।
  • Blogger जो अपने blog में आये हुए error और गलतियों को समझ नहीं पा रहे है।
  • उनके  लिए जो एक profitable blog बना कर पैसे कामना चाहते है।

Blogging से जुड़ी कुछ जरुरी बाते – The Untold facts

अगर आप Blogging करते है या अभी start कर रहे है। तब भी मै यही मानूगी  की आप Blogging से जुड़े काफी research कर चुके होंगे।

अगर आप Blogging में बिलकुल New है तो यहाँ से शुरू करिये- ब्लॉग क्या है कितने प्रकार के होते है।

इस आर्टिकल में  आपको वो जानकारी मिलेंगे जो इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है जो सिर्फ हमारे experience  से हासिल होती  है।

इसलिए आपका समय न बर्बाद हो और आप इन गलितयों से असफलता पा कर नीरस न हो जाये इसलिए में इस पोस्ट को लिख रही हु।

इसे basic समझे या expert view लेकिन यहाँ बताये हुए हर बातो को आप ध्यान से समझे। बहुत सी ऐसे छोटे छोटे बातये है जो हम ignore करते है और हमारे Blogging success उन्हें छोटे छोटे बातो से रुके रहते है।

ब्लॉग्गिंग में सफल होने के लिए आपको ब्लॉग्गिंग के जुड़े हर बातो को ध्यान से समझना होगा।

सब से पहले हम बात करते है New Bloggers की जो की अपना Blog 2022 में बनाना चाहते है।

सब से पहले गलती:- 

अक्सर New Blogger अपने पहले गलती अपने blog की niche choose करने में कर देते है। उनको लगता है की अभी उन्हें knowledge कम है और जिस भी topic पर उन्हें थोड़ा बहुत भी knowledge होता है वो उसे ही अपने niche बना लेते है।

1 दिन के अंदर ही वो अपने niche find कर लेते है उसका domain खरीद लेते है और blog बनाना शुरू कर देते है।

मैंने भी अपना पहला blog TheVocabularyword.com पर बनाया था न CPC check किया न Competition और at last 2-3 month मेहनत करने के बाद छोड़  दिया।

Solution

  • Niche choose करने में जल्दबाजी न करे।
  • काफी Research के बाद अपने Niche चूसे करे।
  • 2022 में ऐसे Niche select करे जिस पे आप बहुत कुछ अलग लिख सकते है।
  • आपका earning source पहले decide करे की आप Google AdSense से earning करना चाहते है affiliate marketing से।

अगर Affiliate marketing से earning करना चाहते है तो niche choose करने के पहले अपने Product (Affiliate Program) choose कर ले के  आप अपने ब्लॉग से क्या sell करवाना चाहते है और उसके के हिसाब से micro niche blog बनाये।

अगर आप Google AdSense से Earning Blog बनाना चाहते है तो आप को CPC, Competition, Search volume check करना होगा और साथ ही ये देखना  होगा की आप उस Niche में अपने शब्दो में यूनिक और क्वालिटी पोस्ट लिख सकते है की नहीं।

दूसरे गलती Repeated and Boring Content लिखना 

New Blogger जब अपना Blog बनाते है तो वे अपने Blog में Simple Blog Post लिखते है। जिसकी Heading भी वे वैसे ही same as लिख देते जैसे की इंटरनेट पर पहले से मजूद है।

और मिलता जुलता content पब्लिश करते है  बस वो उस content को अपने शब्दो में लिखते देते है जिस से गूगल के नज़रो में उनकी ब्लॉग बिलकुल में valuable और quality blog नहीं होते।

इस कारण से भी उनको कई बार Google Adsense का rejection मिलता है और वे समझ भी नहीं पाते क्यों की bloggers को लगता है की अपने शब्दो में लिखा हुआ Content unique Content होता है।

और वे अपने Blog Post को वो कई  Plagiarism Checker से check करते है और  उन्हें 100% unique Result मिल कर भी उन्हें low value content का error google adsense की तरफ से मिलता रहता है।

Blogging A to Z Dictionary Blogging Course in Hindi

Note:- Google AdSense आपके content को first priorities  देता है जो की बिलकुल new fresh और user experience को increase करने वाले हो।

Solution

  • अगर आप अपने Blog को  Google Adsense  से monetize करवाना चाहते है तो 15-18 Post completely unique Post लिखिए।
  • Blog Post की heading Boring और repeated मत बनाये कुछ unique heading Title दीजिये।
  • ऐसे content, case Study, Facts, Solution, Expert stories, Experience  और article पर  focus करिये जो internet पर न के बराबर हो।

Not Focusing on BLOG SEO 

New Blogger की तीसरे गलती होती है वो अपने Blog के SEO (Search Engine Optimization) पर ध्यान नहीं देते। बहुत से Blogger सोचते है की जब उनका ब्लॉग Monetize हो जायेगा उसके बाद वो SEO पर ध्यान देंगे।

शुरुआती दौर में तो आपको Content पर ही ध्यान देना चाहिए।

लेकिन On Page SEO और Blog SEO  आपको अपने BLOG बनाने के साथ साथ ही करना चाहिए।

Blog SEO और On Page  पर आपको Day 1 से ध्यान देने के जरूरत होते है जैसे की:-

  • Unique and Creative Blog और Blog Post Title
  • Blog Description Short Sweet and Simple with Keywords
  • Unique, Quality and User Friendly Content जो आपके audience को  Value दे
  • सभी जरुरी Pages बनाये Contact us, Privacy Policy, Terms and  Condition, about us and disclaimer.
  • URL और Permalink का सही Format  Use करे
  • Heading Title Tag का ख्याल रेक H1, H2, H3..
  • Meta Tag लिखना  कभी न भूले
  • सही Images और Search engine Optimized Image का प्रयोग करे
  • अपने Blog Post 1000 words से ले कर 2000 words की जरूर लिखे
  • Proper Keywords Research करे और उन्हें अपने Blog में use करे
  • Blog की Designing पर ध्यान दे
  • Mobile Friendly और User  Friendly Theme चुने
  • Website की Loading Speed तेज रखे
  • Google Search console में Registers करे और Sitemap Submit करे
  • Robot txt File बनाये
  • Google analytics में registered करे

Using Copyright Images और Copyright Tools

आज भी बहुत से new Blogger Google से Download कर के  images अपने Blog में use कर लेते है या फिर किसी ऐसे website से जिनके images copyrighted है।

साथ ही कुछ Blogger Royalty Free images use तो करते है लेकिन उसे Edit और additional Creative बनाने के लिए उन में text add करने के लिए किसी copyrighted tool का use कर लेते है।

जिस से उनकी रॉयलिटी फ्री इमेजेज भी कपिरिगटेड बन जाते है।or उन्हें Policy Violence का mail आ जाता है।

Solution

  • हमेशा Royalty Free और Without Copyright  images  का use  करे।
  • Images  बनाने के लिए या तो Photoshop  का या Canva का प्रयोग करे
  • Image SEO का भी ख्याल रखिये
  • किसी  भी website से images download या edit करने के पहले उनके privacy policy जरूर पढ़े।

Conclusion

आज हम ने बात की Blogging से जुड़ी कुछ जरुरी बाते – The Untold facts  इनके अलवा अगर आपके पास कोई issue या आपके ब्लॉग से सम्बंधित आपको कोई भी समस्या है तो आप कमेंट कर के पूछ सकते है।

आपको आपके Blogging से जुड़े हर सवालो का जवाब यहाँ मिल जायेगा।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment