एक Profitable Blog बनाने के लिए क्या चाहिए होता है? ये सवाल हर newbie के अंदर आता है जब वो Blog बनाने के बारे में सोचता है।
Blog से जुडी आज Internet पर इतने सारी जानकारियाँ है की अक्सर New Blogger कंफ्यूज हो जाते है और समझ नहीं पाते की ब्लॉग्गिंग शुरू कहाँ से करे।
जिससे उनका काफी समय और थोड़ा पैसा भी बर्बाद हो जाता है। ब्लॉग्गिंग शुरू करने के पहले आप ब्लॉग्गिंग से जुड़े हर जानकारी हासिल कर ले।
ब्लॉग्गिंग में रिसर्च का सब से ज्यादा महत्त्व होता है जितना ज्यादा आप सीखेंगे, रिसर्च करेंगे उतनी जल्दी और ज्यादा successful बन पाएंगे।
Blogging आज के समय में बहुत ही ज्यादा अच्छा प्लेटफार्म है। अगर आप ब्लॉग्गिंग सही तरीके से करते है:-
- तो आप Financial Freedom पा सकते है।
- आप स्वयं के boss होते है
- अपने according काम को समय manage कर सकते है
- देश विदेश में आपके एक अलग पहचान बनते है
- Blogging से आप अपने हर सपने पुरे कर सकते है।
तो एक Profitable Blog बनाने के लिए क्या चाहिए होता है जाने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़िए।
इस आर्टिकल को पढ़ने से आपके समय और पैसे दोनों की बचत होंगे। क्यों की Blogging Course in Hindi का उदेश ही यही है।
की आपको ब्लॉग्गिंग से जुड़े सही और सटीक जानकारी दे जाये।
तो आज हम इस article में detail में जानेगे की एक सफल blog बनाने के लिए हमें किन किन चीज़ो की जरूरत पड़ती है।
तो चलिए चलते है:-
एक Profitable Blog बनाने के लिए क्या चाहिए होता है?
एक Profitable Blog बनाने के लिए आपको हर step को अच्छे से समझना होगा और जितना ध्यान और समझदारी से आप हर step को follow करेंगे उतनी ही सही तरीके से आप blogging career में सफलता प्राप्त कर पाएंगे।
नीचे दिए गए हर एक Points को पढ़िए और फिर उस में आपको क्या करना है वो सोचिये:-
Goal ( लक्ष्य )
एक ब्लॉग शुरू करने के कई कारण हो सकते है। ब्लॉग बनाने के पहले आपको ये सोचना होगा की आप ब्लॉग क्यों बनान चाहते है। अक्सर ब्लॉग बनाने के निम्लिखित कारण होते है:-
- Blog अपने विचरो को दुनिया के सामने व्यक्त करने के लिए।
- ब्लॉग बना कर पैसे कमाने के लिए।
- किसी Company का blog बना कर उनके Product की detail में जानकारी customers तक पहुंचने के लिए.
- अपने services के बारे में बताने के लिए।
- Informative Professional ब्लॉग।
- Blog बना कर popularity gain करने के लिए।
70% लोग आज ब्लॉग बनते है ब्लॉग को monetize करवा कर के पैसे कमाने के लिए। ब्लॉग से पैसे कमाने के 10 बेहतरीन तरीके है।
तो अगर आप भी Blog बना कर पैसे कामना चाहते है तो आपको Blog शुरू करने के पहले ये जरुरु सोच लेना चाहिए की आप ब्लॉग से earning के लिए किस option को use करेंगे।
Blogging से earning के दो Famous source है Adsense और Affiliate marketing ।
दोनों के लिए ब्लॉग बनाते समय आपको कुछ अलग अलग चीज़े ध्यान में रखनी होती है इसलिए आपको ब्लॉग बनाने के पहले ब्लॉग बनाने का लक्ष्य तय कर लेना चाहिए।
Niche
Blog बनाने का लक्ष्य तय करने से आपका blogging करने का Vision clear हो जाता है। इसके बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए niche choose करना होता है।
Blogging niche का मतलब होता है Topic । किस विषय पर आप अपना ब्लॉग बनायेगे। niche बहुत मत्वपूर्ण step होता है blogging शुरू करने के लिए।
Blogging Niche क्या है? कैसे Choose करे इसके सारी जानकरी के लिए आप इस आर्टिकल पर क्लिक करे।
Domain Name
Domain Name Choose करना Blogging का तीसरा और सब से ज्यादा महत्त्व पूर्ण step है Domain Name आपके website का address होता है जिससे URL bar में दाल कर लोग आपके website को internet पर search कर सकते है.
domain एक प्रकार से आपकी website का Brand होता है क्युकी जो भी आपके website का नाम होता है वही आपका domain address होता है.
Blogging Platform
Blog बनाने के लिए आपको एक CSM (Content Management System ) Choose करना होगा जिसे हम कहते है Blogging Platform .
Blog बनाने के लिए वैसे तो कई Platform है लेकिन दो Platform सब से famous है:-
- Blogger
- WordPress
तो आपको Choose करना होगा की आप अपना Blog Blogger पर बनायेगे या WordPress में. Bloggers Platform Completely Free Platform है और wordpress.org भी Free है लेकिन इस में आपको Hosting और domain purchase करना होता है.
वर्डप्रेस और ब्लॉगर में कोण सा बेस्ट है? जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़िए।
Theme
WordPress हो या Blogger एक Profitable Blog बनाने के लिए आपको अपने Blog में Theme install and activate करना होता है।
Blog में Theme का भी बहुत बहुत और बहुत ज्यादा महत्त्व होता है। चाहे आप किसी भी reason से Blog बनाए आप अपने लक्ष्य में तभी सफल हो सकते है जब लोग आपके ब्लॉग को पढ़ेंगे।
इसलिए आपको अपना Blog user friendly बनाना होता है जिस में यूजर बड़े ही आसानी से इनफार्मेशन को सर्च कर सके और पढ़ सके।
User Friendly Blog बनाने के लिए आपको एक ऐसे theme install करने होंगे जो:-
- Light weighted हो जिस से load होने में कोई problem न जाये
- जिस theme को customize कर के आप एक user Friendly design और interface बना सके
- SEO Friendly theme हो जिससे आपके Blog Post Google के SERP result में show हो
- Google Friendly और user Friendly theme हो।
Hosting
अगर आप अपना Blog WordPress से शुरू करेंगे तो आपको Hosting लेना होता और अगर आप अपना ब्लॉग blogger से शुरू करेंगे तो आपको Hosting लेने के जरूरत नहीं google से आपको Free में Hosting facilities मिलते है।
वेब होस्टिंग क्या है पूरी जानकारी
Blogging Knowledge
जब कोई New Blogger मुझ से ये सवाल पूछता है की एक Profitable Blog बनाने के लिए क्या चाहिए होता है? तो मेरा साधारण सा जवाब होता है Knowledge।
Blogging career की सब से महत्वपूर्ण बात यही है यहाँ आपको life-time Update रहना होता है और Research करते रहना होता है।
जितना ज्यादा आप रिसर्च करेंगे उतना ज्यादा आप अपडेट रहेंगे और ब्लॉग्गिंग से जुड़े हर काम अचे से कर पाएंगे जैसे की:-
- Blog Create करना
- Customized करना
- SEO करना
- Theme design करना
- Quality Content लिखना
- Topic Research करना
- Social Media Marketing करना
- Blog को monetize करवाना
संछिप्त में
आज हम ने सीखा की एक Profitable Blog बनाने के लिए क्या चाहिए होता है? अगर हम सिर्फ Blog creation की बाद करे तो सिर्फ Domain Name purchase करने के बाद आप Blogger में free में Blogging शुरू कर सकते है।
लेकिन एक सफल Blogger बनने के लिए आपको बहुत सी बातो का ध्यान रखना होता है। Blogging से जुड़े हर छोटे से बड़े महत्वपूर्ण जानकारी हम अपने इस वेबसाइट में फ्री में देते है।
Online Blogging Course in Hindi को free में पाने के लिए आप नीचे दिए गए subcription box से subscribe करिये। तो आपको mail पर Blogging से जुड़े हर जानकारी मिल जायेगे।
Thankyou!