Hello Friends, 2022 में Best Blogging Niche कैसे choose करे? ये highlight करने के जरूरत क्यों पड़ी?
क्युकी अब 2022 में Blogging Competition काफी हद तक बढ़ चूका है।
और जब से Professional blogging career शुरू हुआ तब से ले कर अब तक Blogging Niche की परिभाषा भी बदलती जा रही है।
Blog Niche (MainTopic) – Niche blogging– Micro Niche blogging– Monetize Specific Niche
पहले blogger किसी भी topic पे Blog बना कर उस से पैसे कमा लेते थे और उनके Blog post google में जल्दी rank भी करते थे।
लेकिन अब ऐसा नहीं है अपने Blog को monetize करवाना और अपने Blog post को google में rank करवाना दोनों आसान नहीं है।
इसलिए आपको अपनी Blogging Niche choose करते वक़्त बहुत सी बातो का ध्यान देना होगा वो आज हम इस article में cover करेंगे.
2022 में Best Blogging Niche कैसे choose करे?
अगर आप Blog बना कर 2022 में पैसे कामना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने Blog के लिए सही Niche select करनी होंगे.
सही Niche का मतलब होता है वो Niche जिस से आपको सफलता जल्दी और आसानी से मिले.
इसके लिए सब से पहले तो आपको खुद से ये सवाल पूछना है की आप Blog को किस source से monetize करवाना चाहते है.
अगर आप Google AdSense से monitize करवाना चाहते है तो आपको एक ऐसे niche choose करना होता जिस में आप अपने Audience को valuable Content दे for Knowldge Purpose या उनके किसी problem का solution provide करे.
और अगर आप affiliate marketing Blog बनाना चाहते है तो आपको कुछ product based और किसी Product और services से related Niche choose करना होगा. जिस में आपके target audience buy intend की होने चाहिए.
जो आपके Blog content से inspire हो कर call to action ले सके.
आइये विस्तार में समझते है:-
एक Profitable Blogging Niche Choose करने के कई factor होते है जैसे की:-
- Search Volume
- Competition
- CPC
- Knowledge & Experience
- Your Passion & Interest
और अब Monetize Specific Niche के बारे में हम बात करेंगे. Monetize specific niche से मेरा मतलब यहाँ ये है की पहले आप decide करिये की आपको earning किस sources से करने है.
then उसके बाद आप अपना पूरा Blog उस बात को ध्यान में रखते हुए ही create करिये. Blog से पैसे कमाने के कई तरीके है लेकिन उस में से जो दो बहुत famous है वो है:-
- Google AdSense
- Affiliate Marketing
Google AdSense Blog के लिए Niche
सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन ये सच है. आज तक हम सुनते आए की एक profitable Blog बनाने के लिए Niche ऐसे Choose करे जिस में आपको interest हो या Micro Niche Choose करे.
लेकिन आज हम आपको Practical suggestion यही देंगे की अगर 2021 में Blog बना कर पैसे कामना चाहते है तो अपने blogging Niche Choose करते वक़्त एक point और add कर लीजिये.
वो ये है की Google Adsense के लिए blogging niche.
इसका कारण है की आज Google Adsense से approval पाना आसान नहीं रहा. सारे adsense program policies पुरे करने के बाद भी लोगो को approval नहीं मिलता.
Google adsense से approval पाने के सारे तरीके तो आपको internet पर मिल ही जायेगे लेकिन जो नहीं मिलते वो में आपको इस article में बता रही हु.
जिस से आपको google से adsense बहुत जल्दी और एक ही बार में मिल जायेंगे
Google adsense उन publisher को ज्यादा प्रमोट करते है जिनके पास unique content होता है अब internet पर आप इस में confuse हो जायेगे की unique content क्या होता है.
कभी कभी अपने शब्दो में लिखे हुए article भी गूगल में low content value में आते है ऐसा इसलिए है क्यों की same Topic पर कई लोगो ने लिखा होता है.
मै आप से ये नहीं कह रही की उन Topic पर आप न लिखे जिस पर और लोगो ने लिखा है किसी भी पोस्ट को बेहतर तरीके से लिख कर उसका On Page और off page SEO कर के Rank करवाया जा सकता है .
लेकिन जब तक आप google का adSense approval नहीं ले लेते तब तक उन Topic को focus करिये जिस पर किसी न लिखा हो.
अपने title tag को common न बनाये बहुत ही attractive और अलग बनाये साथ ही उस में primary keyword भी उस करे.
ऐसा करने से आपको एक ही बार में google adSense approval मिल जायेगा इन्हे कहते है high value content.
अपनी हर एक post आपके visitors को value provide करे और एक ग्रन्थ की तरह हो जिस में उस Topic से जुड़े हर वो information हो जो visitors की requirement हो सकते है.
आपको अब अपने blogging niche Choose करने के लिए ये बात ध्यान देने होंगे की आप एक ऐसे Topic को choose करे जिस पर बहुत अलग लिख सकते है जिस पर internet पर काम जानकारी है .
या उस Topic में आप अच्छा research कर के बहुत कुछ unqiue लिख सकते है.
Google Adsense के लिए आप जो Blog बनाये वो लोगो को value देने के लिए, उनको जानकारी से अवगत करवाने के लिए या उनके किसी समस्या को दूर करने के लिए बनाये.
इन सब बातो को ध्यान में रखते हुए आप एक list बनाये उसे internet पर Research करिये इसके लिए आप free keyword research tool के मदद ले सकते है.
10 best free keyword research tool इनका उपयोग करिये.
Affiliate Marketing Niche
Affiliate Marketing Niche क्या होते है कैसे Choose करे। इसके लिए आपको पहले ये सोचना होगा की आप किस Affiliate Program को Promote करना चाहते है।
आज बहुत सी company अपने online promotion के लिए Affiliate Marketing Program को Promote करती है। आपको ये सोचना है की आप किस Niche से related Affiliate Program join करना चाहते है।
जिस भी Niche को आप select करेंगे उस से जुड़े आप कई Affiliate Network join कर सकते है।
या ऐसा भी कर सकते है clickbank , shareasale , amazon जैसे Affiliate Marketing Network में sign up कर के Product Niche idea ले कर अपनी Niche select करिये और उस niche पर अपना blog बना कर उन्ही product and services को promote करिये।
ऐसा करने से आपके blogging career में success होने के chances ज्यादा होते है क्यों की specific product and services की niche को follow करने से आपके audience भी targeted रहते है और micro niche blog google में जल्दी rank भी होते है।
तो ये थे दो तरीके 2022 में Best Blogging Niche choose करने के लिए.
Conclusion
आज हम ने सीखा की 2022 में Best Blogging Niche कैसे choose करे? Blog create करने का सबसे पहला काम होता है अपनी Blog के लिए niche choose करना.
इससे आप बड़े ही सावधानी से करिये नहीं तो आप को blogging career में सफलता प्राप्त करने में बहुत मुश्किल आ सकते है.
एक अच्छे निचे चूसे करने के लिए आपको बहुत रिसर्च करने होंगे और बड़े patience के साथ इस काम को करिये.
ब्लॉग्गिंग को आप अपनी बिज़नेस के तरह लीजिये जैसे की हम अपना कोई new business शुरू करने से पहले market research करते है वैसे ही हमें अपना ब्लॉग शुरू करने से पहले अपनी ब्लॉग्गिंग niche के लिए रिसर्च करना होता है.
मुझे आशा है की इस आर्टिकल में से आपको अपनी बेस्ट ब्लॉग्गिंग निचे सेलेक्ट करने में मदद मिलेंगे.
अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप कमेंट कर के पूछ सकते है और नीचे दिए गए subscription box को subscribe कर के आप हर new article को अपनी मेल मे notification पा पाएंगे.
Thank you!
FAQ
Is general knowledge a good niche for Hindi blogs?
Yes! General Knowledge भी एक बहुत अच्छे Blogging Niche है आप इस पर भी अपना एक पूरा Blog बना सकते है।
Such a Nice Article…
Aapne to Pura Keyword ke nam pe hi domain le liya hai Madam..
ji,
micro niche blog hai. only blogging related information beginners to advance