Google Keyword Planner kya hai इसे कैसे use करते है?
इस Tool की मदद से आप ढेर सारे Long Tail keywords और LSI keywords research कर सकते है वो भी completely Free of Cost.
Google Keyword planner Tool google का Free Tool है जो Advertiser के लिए बनाया गया है लेकिन हम सब इस से अपने blog और website के लिए Free Keyword research करते है.
बहुत सारे लोग जो Blogging करते है और digital marketing की field से जुड़े है वो सब जानते है Google Keyword planner के बारे में लेकिन इससे use कैसे करते है ये बहुत कम लोगो जानते है.
आये समझते है क्या होता है Google Keyword planner Tool?
Google Keyword Planner kya hai?
Google Keyword Planner Tool एक ऐसा Tool है जिस से आप अपने blog और website के लिए Free में Keyword research कर सकते है साथ ही आप ये भी देख सकते है उस keywords को लोग कितना monthly search करते है.
ये Tool आपके Keyword Research में मदद करता है Google Keyword को use करने के लिए आपको Google adwords में account बनान होगा. google adwords में account बनानां बहुत आसान है और Free भी है.
लेकिन जब कोई new user google adwords में account बनता है और Google Keyword planner use करने की सोचता है तो वो असफल हो जाता है.
इसका कारण यह है की New Google Keyword Planner Dashboard में आपको पहले एक campaign Run करने को कहा जायेगा उसके बाद ही आप Keyword planner का dashboad use कर सकते है .
आज हम आपको इस पोस्ट में बताएँगे की कैसे आप बिना campaign Run किये अपना google adwords Account बना सकते है और google Keyword planner use कर सकते है .
Google Keyword planner में Account कैसे बनाते है?
Google Keyword planner में Account बनाने के लिए सब से पहले आपको गूगल में type करना होगा google keyword planner या फिर आप इस पर क्लिक kareye Google ads आपके सामने ऐसा dashboard आएगा.
आप इस वीडियो को देख कर complete समझ जायेंगे की new dashboard में कैसे आप google Keyword planner में Account बना सकते है.
Google Ads और Google Keyword planner dashboard समझे?
Google Keyword Planner को use करने के लिए आपको इसके dashboard में दे गए features को समझना जरुरी है। जब आप गूगल adwords में account बना लेंगे उसके बाद आपको login करना है ।
Login करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा Dashboard aayega यहाँ आपको दो features देखेंगे।
Discover New Keyword
इस Features से आप अपने Blog topic के लिए Target keywords को find कर सकते है जिस keywords को लोग google में search कर रहे है साथ ही आप long tail keywords और LSI keywords को bhi Find कर सकते है।
Get Search Volume and Forecast
ये Feature Google keyword Planner का best feature है इस से आप उन keywords का volume और past performance record check कर सकते है साथ ही एक अनुमान लगा सकते है की वो keywords future में कैसे perform करेंगे.
आज हम ने सीखा
आज हम ने सीखा की Google Keyword Planner kya hai और Google keyword planner में account कैसे बनाये। यह tool पूरी तरह से कीवर्ड रिसर्च टूल नहीं है इसलिए आपको थोड़े मुश्किल होते है इस टूल से कीवर्ड रिसर्च करने में। मैंने अपने पीछे पोस्ट में 10 फ्री keyword Research tool के बारे में bataya था आप चाहे तो उन को भी अपने blog keyword research strategy में use कर सकते है।
जितने ज्यादा Keyword Research Strategy आपके Strong honge उतना ज्यादा best benefit आपको मिलेगा. अगर आपको नहीं पता है कीवर्ड रिसर्च क्या होता है और कैसे करना chahea तो आप इसे पढ़िए click here .