आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की Blog और website के लिए एक अच्छा domain kaise kharide? डोमेन नाम किस कंपनी से ख़रीदे? domain kya hai और कैसे Choose करे? how to buy best domain name in hindi?
एक अच्छा Domain Name Choose करने के लिए आप इन Top 10 Domain name generator की मदद ले सकते है क्यों की सही Domain Name आपके Online आपके ब्लॉग और वेबसाइट का ब्रांड होता है.
इसलिए Domain Name खरीदने से पहले आपको Domain name Research करना होता है और अपने Niche के अनुसार एक सही Domain name किसी अच्छे डोमेन नाम Services Provider company से बुक करना होता है.
अगर आपको नहीं पता की डोमेन नाम क्या होता है और डोमेन नाम कितने प्रकार के होते है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है
तो चलिए चलते है और जानते है:-
Blog के लिए Domain kaise kharide पूरी जानकारी
Blog के लिए Domain कैसे ख़रीदे पूरी जानकारी जानने से पहले हम थोड़ा brief में ये जान लेते है की Domain क्या है ?
Domain Name आपके website का address होता है. अगर किसी Internet user को आपके website Internet पर ढूंढ़ने है तो वह domain नाम की मदद से search कर सकता है.
उद्धरण के तौर पर :-जैसे की हमारे घर का एक address होता है वैसे ही हमारे Blog या website का भी Internet पर एक address होता है जिसे कहते है Domain Name और URL .
Domain क्या होता है? और कौन सा domain Purchase करना चाहिए ? Domain Name खरीदते वक़्त किन-किन बातो का ध्यान रखना होता है जाने के लिए ये article पढ़िए-
अब हम बात करेंगे की:-
Domain kaise kharide
Domain खरीदने के लिए Market में कई सारी company है जो की अच्छे services देते है. सच बात तो ये है की हम Domain Name buy नहीं करते है किराए पर लेते है.
जी हाँ! आप अपना डोमेन, Domain Name services provider company से सालाना भाड़े पर लेते है जिसके लिए आप हर साल उन्हें निश्चित राशि देते है और वो आपको services .
तो डोमेन लेने के पहले आपको यही check करना होता है की जिस कंपनी से आप डोमेन ले रहे है वह कंपनी अपने ग्राहकों को सर्विस कैसे देते है.
तो आज में आपको कुछ ऐसे कंपनी के नाम बताउंगी जो बहुत अच्छे है और आज तक उनके सर्विसेज में कभी कोई प्रॉब्लम नहीं हुए:-
- DomainRacer
- Godaddy
- Namecheap
- Bluehost
- Hostinger
आप इन में से किसी भी कंपनी से अपना डोमेन ले सकते है लेकिन hosting के लिए आप इस में hostinger का या bluehost का ही use करिये ये दोनों कंपनी की Hosting services सस्ते भी है और बहुत अच्छे भी.
क्यों की जब आप अपना Blog या website शुरू करते है तो आपको दो चीज़ो की जरूरत पड़ते है
- पहला Custom Domain Name
- दूसरा Hosting
होस्टिंग क्या है पूरी जानकारी यहां से पढ़ सकते है?
Domain Purchase करने के लिए हम आपको दो कंपनी से Purchase करना बताएँगे:-
- पहला DomainRacer और
- दूसरा Godaddy का use करेंगे तो चलिए देखते है
#1. DomainRacer से Domain kaise kharide ?
DomainRacer – Best and Reliable Domain Name Service Provider

DomainRacer एक वेब होस्टिंग कंपनी है जो आपको उचित मूल्य पर डोमेन और वेब होस्टिंग सेवाएं प्रदान करती है। DomainRacer cheap domain hosting India यहां आप सबसे अच्छा किफायती डोमेन नाम चुन सकते हैं। DomainRacer के साथ आपको अपनी पसंद के अनुसार कई प्रकार के डोमेन नाम और वेब होस्टिंग सेवाएँ मिलेंगी।
एक उचित डोमेन नाम चुनना सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि यह आपकी वेबसाइट का पता है जो आपके ब्रांड के मूल्य को बढ़ाता है। यह सभी प्रकार के टॉप लेवल डोमेन नेम (TLD) और कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन (ccTLD) और जेनेरिक डोमेन डिलीवर करता है।
आप टॉप लेवल डोमेन (TLD) जैसे .com, .org, .info, .net और कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन (ccTLD) जैसे .in, .us, .uk, .it, .scot, .com.au चुन सकते हैं। . आप .xyz जैसे सामान्य डोमेन भी खरीद सकते हैं।
DomainRacer डोमेन नाम और वेब होस्टिंग की सर्वोत्तम विशेषताएं-
- सभी प्रकार के डोमेन नाम सस्ती कीमत पर उपलब्ध हैं
- असीमित सबडोमेन प्राप्त करें
- Advance Web Hosting Plan के साथ निःशुल्क .In & .Com डोमेन प्राप्त करें
- डेटा केंद्र 7+ देशों में मौजूद हैं
- असीमित SSD Storage Space
- मुफ़्त SSL प्रमाणपत्र
- अपने डोमेन और वेबसाइटों को आसानी से माइग्रेट करें
- अनगिनत ई-मेल खाते उत्पन्न करें
- 21x तेज़ LiteSpeed Tecnology
- All Type Of Payment Gateway Available
DomainRacer वेब होस्टिंग बेहतरीन होस्टिंग सेवाएं जैसे Reseller होस्टिंग, VPS होस्टिंग, Shared होस्टिंग, LMS होस्टिंग, Dedicated server होस्टिंग और Application होस्टिंग (MySql, Web Developer, Magento, Node js, PHP, WordPress और Joomla होस्टिंग) सस्ती कीमत पर प्रदान करता है। इसकी customer support टीम आपकी मदद के लिए टिकट, कॉल, ई-मेल, चैट और व्हाट्सएप के माध्यम से आपके लिए 24/7 उपलब्ध है।
आइए देखें कि सर्वश्रेष्ठ डोमेन रजिस्ट्रार Domain Racer से डोमेन नाम कैसे खरीदें?
DomainRacer से Domain kaise kharide ?
DomainRacer डोमेन रजिस्ट्रार से Domain Name ख़रीदना बहुत आसान है क्योंकि इसका इंटरफ़ेस सभी के लिए बहुत परिचित है। डोमेन नेम खरीदने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Domain Name खरीदने के लिए सबसे पहले आपको Domain Racer वेबसाइट पर जाना होगा।
साइट पर जाने के बाद Get a Domain Name ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर यह आपको सर्च बार का विकल्प दिखाएगा।
खोज बॉक्स में अपना डोमेन नाम दर्ज करें, फिर यह आपको मूल्य निर्धारण (price) के साथ उपलब्ध डोमेन दिखाएगा और उन्हें कार्ट विकल्प में जोड़ देगा।

अपनी पसंद के अनुसार डोमेन का चयन करें और कार्ट में जोड़ें (Add to Cart) पर क्लिक करें। कार्ट में जोड़ें पर क्लिक करने के बाद, पृष्ठ के शीर्ष पर जाएं और चयनित डोमेन (Selected Domain) का विवरण देखने के लिए व्यू कार्ट (View Cart) विकल्प पर क्लिक करें।

फिर चेक आउट विकल्प पर क्लिक करें और उसमें सभी बुनियादी विवरण भरें (Basic Details) और पूर्ण आदेश (Complete Order) पर क्लिक करें।

कंप्लीट ऑर्डर पर क्लिक करने के बाद। यह आपको भुगतान विधि का चयन करने के लिए अगले पृष्ठ पर पुनर्निर्देशित करेगा यहां आप भुगतान गेटवे का चयन करें जो आपके पास है और भुगतान करें।
अपना भुगतान पूरा करने के बाद। यह आपसे एक लॉगिन के लिए पूछेगा। फिर अपने खाते में लॉगिन करें और आपको पूरे विवरण के साथ Domain Racer से एक चालान प्राप्त होगा।
#2. Godaddy से Domain kaise kharide ?
Domain Purchase करने के लिए हम Godaddy का use करेंगे तो चलिए देखते है
Godaddy se domain kaise kharide जनने के लिए इन step को फॉलो करिये। सबसे पहले आपको Godaddy में जाना है उसके बाद जहा Find your Perfect Domain लिखा है वहां अपना Domain Name Type करिये और search करिये।

Search करने के बाद आपके सामने बहुत से Domain Name Option आ जायेगे। जो Domain आप ने Search किया अगर वो available होगा तो आप उसे purchase करिये नहीं तो उसका extention change कर के भी purchase कर सकते है।
For Example:- अगर आपको Bloggingguru.com ये डोमेन खरीदना है लेकिन ये available नहीं है तो आप Bloggingguru.org, Bloggingguru.net भी purchase कर सकते है लेकिन
कोशिश करिये की आप .com ही purchase करे या फिर कुछ spelling में change कर के या कुछ उनकी चीज़ ऐड कर के भी purchase कर लीजिये जैसे की MeghaBlogging.com, BloggingMaster.com ऐसा कुछ ।
अपना डोमेन नाम सेलेक्ट करने के बाद। Add to cart par click kareye.

Add to card पर click करिये उसके बाद right-hand top corner में आपको continue to card लिखा मिलेगा उस पर click करिये। फिर नीचे दिए गए instruction के जैसे fill करिये।

Fill करने के बाद again आपको continue to card पर click करना है। उसके बाद आपके सामने ये option आएगा । यहाँ by default Two Year के लिए Select है आप चाहिए तो one Year के लिए domain purchase कर सकते है और नेक्स्ट Year इससे renew करवा सकते है।

How to purchase Domain in cheap Price और Domain सस्ते में कैसे खरीदे तो नीचे पढ़िए:-
१) Price कम करने के लिए कुछ tricks है पहला तो आप इससे one Year Select करिये उसके बाद आप इनके customer care से बाद कर के promocode ले सकते है उस से भी apko अच्छा discount मिल जायेगा।
customer care से बात करने के लिए आपको बाजु में एक chat का option देख रहा होगा वहाँ online chat कर के आप उन से promocode ले सकते है।
२) या फिर Domain purchase process को यही drop कर दीजिये और next day आपको आपके मेल पर खुद ही Godaddy के company से mail आएगा की order complete करिये with एक promo code के sath.
Domain name सस्ते में कैसे खरीदे का एक option और है वो ये है की नीचे आपको INR के जगह USD Select करना है तो आपको Domain बहुत कम में पड़ेगा लेकिन उसके लिए आपके पास credit card होना जरुरी है। जिस से आप USD में पेमेंट कर सकते है.

इतने process होने के बाद अब आपको next process में जाना है यहाँ पर आपको create an account का option मिलेगा जहाँ आपको अब Godaddy में account बनान है आप चाहिए तो Google या facebook account का use कर सकते है या नीचे दिए गए option को fill कर के अपना account बना सकते है।

Account Create करने के बाद आप Bill Information page पर redirect हो जायेंगे वहाँ आपको आपके सारे detail fill करने है और next पर click करना है।
godaddy में Online payment करने के कई option है आप किसी भी method से payment कर सकते है payment होते ही आपका godaddy से domain purchase करने का process complete हो jayega.
Domain purchase करने के बाद बात आती है Domain name को आपके hosting company के server से कैसे connect करे. तो अगर आप ने अपने ब्लॉग के लिए bluehost से hosting ली हुए है तो हम आपको इस पोस्ट में यही बतायेगे की आप अपने godaddy Domain अपने bluehost hosting से कैसे Point करे.
Godaddy domain को अपने Bluehost hosting से कैसे connect करे या कैसे जोड़े उसके लिए आप इस वीडियो को देख सकते है।
आज हम ने सीखा
आज हम ने सीखा की DomainRacer से Domain kaise kharide और godaddy se domain kaise kharide? Godaddy से domain name खरीदना बहुत आसान है वैसे तो किसी भी domain name services provider company से domain name खरीदना और अपने domain को hosting से point करने की same ही process होते है।
Next article में हम जानेगे की अपने godaddy के डोमेन को अपने bluehost hosting से कैसे connect करे। और अगर अभी तक आप ने अपने hosting नहीं purchase की है तो हम आपको suggest करेंगे की आप bluehost या फिर hostinger hosting use करिये दोनों ही बहुत अच्छे और सस्ते पड़ते है।
अगर आपको ये article अच्छा लगा तो please comment कर के जरूर बतायेगा Thankyou!
Thanks For Sharing Amazing Information About Buying Domain