Domain Name Meaning in Hindi? डोमेन का हिंदी अर्थ?

Domain Name क्या होता है ? Domain Name Meaning in Hindi? और Domain Name से आप क्या समझते है अगर इसी तरह के सवाल आपके मन में है तो आज आप सही जगह पर आये है.

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की डोमेन नाम क्या है? डोमेन नाम को कैसे पंजीकृत किया जा सकता है? Domain Name का इस्तमाल कब और कैसे होता है? और डोमेन नाम कैसे बनाये? साथ ही हम जानेगे की डोमेन नाम कितने प्रकार के होते हैं? चलिए शुरू करते है:-

बात करे Online business शुरू करने की या Online अपनी एक पहचान बनाने की तो इसके लिए आपको डोमेन नाम की जरूरत होती है Domain Name आपको अपने Blog या Website शुरू करने के लिए चाहिए होता है यह एक नाम होता है जिस से लोग आपको इंटरनेट पर सर्च कर सकते है।

Domain Name एक तरह का Web Address होता है जिसे किसी भी सर्च इंजन या ब्राउज़र में डाल कर सर्च करने से सीधा आपके ब्लॉग या वेबसाइट तक पंहुचा जा सकता है. डोमेन नाम आपके ब्रांड को दर्शाता है और ऑनलाइन सफलता मे इसका बहुत बड़ा योगदान होता है

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की:-

  • Custom domain क्या होता है?
  • डोमेन नाम क्या होता है?
  • Blog और Website में Domain का क्या role है ?
  • क्या blog या website बनाने के लिए Domain खरीदना जरुरी होता है?
  • अगर हाँ! तो हमें कैसा Domain लेना चाहिए?

आज भी बहुत से नए लोग Domain, Hosting, और website में confuse  हो जाते है। लेकिन Domain ,Hosting और Website सब अलग-अलग है

जैसे की घर बनाने के लिए हमें लकड़ी, ईंट, और सीमेंट चाहिए होती है वैसे ही blog या website बनाने के लिए हमें hosting, domain और theme चाहिए होती है। चलिए जानते है की :-

  • What is domain name meaning in hindi?
  • डोमेन का अर्थ क्या होता है?

किसी भी Blog या website बनाने का सबसे पहला काम होता है अपने Blog या Website के लिए domain naam को चुनना। क्यों की Domain आपके Blog और website की online पहचान को दर्शाता है और आपका Online Presence उसी नाम से जाना जाता है।

आये detail में सझते है Domain Name क्या होता है? domain name meaning in hindi?

Contents hide

Domain Name Meaning in Hindi?

डोमेन मीनिंग इन हिंदी? डोमेन का मतलब होता है आपके Blog और website का address जिसे हम URL और Domain Name भी कहते है। किसी भी website या blog को internet पर direct खोजने के लिए हमें उसके domain address की जरूरत होती है ।

उद्धरण के तौर पे समझे तो जैसे की https://www.example.com

ये आपके ब्लॉग और वेबसाइट का वो Web Address होता है जिसे Internet users किसी भी Browser के URL बार में डाल कर आपके वेबसाइट और ब्लॉग तक direct बिना किसी सर्च इंजन की मदद से पहुंच पाते है और Internet आपके website को easily access कर सकते है।

DomainRacer – Most Affordable Domain Name Registrar Overall

DomainRacer इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय डोमेन रजिस्ट्रार में से एक है। इसमें एक सुपर-सरल और उपयोग में आसान खोज फ़ंक्शन है जो आपको कुछ ही सेकंड में अपना संपूर्ण डोमेन नाम खोजने में मदद कर सकता है। अपने डोमेन नाम खोज सुविधाओं के अलावा, DomainRacer का उपयोग करके डोमेन को स्थानांतरित करना भी बहुत आसान है।

यह सभी प्रकार के डोमेन एक्सटेंशन .com, .net, .in, .uk, .it, .co.uk, .me, .xyz, .scot, .de, .com.au, .tv आदि प्रदान करता हैं। इस विकल्प को चुनना एक किफायती तरीका हो सकता है और डोमेन नाम की खरीद पर पैसे बचा सकता है। DomainRacer web hosting के Advanced Web Hosting plan में निःशुल्क डोमेन नाम शामिल है जो .in और .com . है।

  • Affordable डोमेन नाम और वेब होस्टिंग
  • मुफ़्त डोमेन नाम (.in/.com)
  • मुफ़्त एसएसएल प्रमाणपत्र
  • 21x तेज़ LiteSpeed Cache Technology
  • 7+ देशों में मौजूद टियर-IV डेटा सेंटर
  • Unlimited Bandwidth & SSD Storage Space
  • अधिकतम 99.99% अपटाइम
  • 7+ Security Aspects
  • मुफ़्त रैंकिंग SEODefault टूल

यह न केवल आपको अपनी कंपनी के डोमेन नाम को पंजीकृत करने देता है, बल्कि सर्वोत्तम वेब होस्टिंग भी प्रदान करता है (Shared hosting, Reseller hosting, VPS hosting, DedicatedServer hosting, LMS hosting and Application-based hosting – WordPress, PHP, MySQL, E-commerce, web developer, Node.js, Magento)

अपनी वेब होस्टिंग के साथ यह free SSL certificate, LiteSpeed Cache technology, 99.99% uptime, unlimited bandwidth, free SEODfault tool, unlimited SSD storage space, free website builder SitePad  प्रदान करता है। वे आपकी वेबसाइट की सुरक्षा के लिए 7+ (ImunifyAV+ और Imunify360, ModSecurity, PYXSoft, DDoS, Email Spam Protection, Magic Spam Protection and Firewall) सुरक्षा उपकरण प्रदान करते हैं।

Read More:-

डोमेन क्या होता है? विस्तार में उद्धरण सहित समझाए?

What Is Domain Name In Hindi with Example? Domain Name आपके वेबसाइट का नाम होता है जैसे की मेरे इस वेबसाइट का नाम है BloggingCourseInHindi. 

किसी भी वेबसाइट का नाम उसका Domain Name  होता है और जब उस domain Name  के साथ कुछ Extension  और use  हो जाते है तब वह domain  Address  बन जाता है .

जैसे की अगर में अपने इस Domain  Name  (Bloggingcourseinhindi) के साथ HTTPS:// www . या .com  use  करू तो ये बन जायेगा https://bloggingcourseinhindi.com/ इसे कहेंगे Domain  Address  और Web  Address .

What Is The Use Of A Domain Name?

डोमेन नाम की आवश्यकता क्यों होती है? Domain  name  की मदद से लोग आपके Website  और Blog  तक आराम से पहुंच सकते है. जैसे की:-

  • Facebook.com
  • Youtube.com
  • Google.com

आप इस तरह के Domain Name type कर के direct Facebook, Google, Youtube website तक पहुंच सकते है।

Domain  Name  आपके घर के address  के जैसे होता है जैसे की आपके घर के address  मालूम hone से लोग आपके घर तक पहुंच सकते है .

Same  as  आपके Domain  Name  भी आपके website  का address  होता है जिसे URL  bar  में दाल कर लोग आराम से आपके वेबसाइट अपने कंप्यूटर और मोबाइल में देख सकते है.

How  Does  A Domain  Name  Work? डोमेन नाम काम कैसे करता है?

Domain name meaning in hindi? डोमेन नाम किसे कहते हैं? समझने के बाद अब हम जानेगे की डोमेन नाम काम कैसे करता है।

Computer  किसी भी website  को उनके IP  address  से search  करता है IP address  जैसे की 216 .58 .216 .1   हर एक computer  का अपना IP  address  होता है

जैसे की हम सब के पास  मोबाइल है और सबका मोबाइल नंबर अलग-अलग होता है और किसी एक Particular  इंसान तक पहुंचने के लिए हमें  उसका मोबाइल नंबर डायल करना पड़ता है।

ऐसे ही हर एक computer  का अपना अपना  IP  address  होता है और जब हम किसी website  को search  करते है तो हमारा computer  उस website  को उसके  IP  address से  search  करता है ।

आप चाहे तो  किसी website  को उसके IP  address  से भी search  कर सकते है लेकिन हर एक website  के IP  numbers   को याद रखना हमारे बस की बात नहीं. इसलिए domain  name  Introduced  हुआ domain  name  काफी human  friendly  है और याद रखने में बहुत आसान.

इसलिए जब हमें किसी website  को search  करना पड़ता है तब हम simple  उसकी website का  domain  URL  bar  में डालते है और वो website  हमारे computer  और मोबाइल में open हो जाते है.

अब इसके पीछे क्या process  होते है ? कैसे सिर्फ  domain  name  से आप किसी की website  तक पहुंचते है वो हम आपको बताते है.

जब आप अपना  Domain  Name  लेते है तो उसे DNS  में Registered करते है और DNS  आपके hosting  से connect  होता है जहाँ आपके कंप्यूटर के IP  address  भी connect  होते है .

तो जब कोई  Internet  user  आपके domain  नाम URL  बार में डालता है तब ये request  DNS  के सर्वर पर आती है फिर ये servers  आपकी website  के name  server  को same  request  भेजती है

जैसे  की मेरी यह website  bluehost  पर host  है तो इसके name  server  है

  • ns1 .bluehost .com
  • ns2 .bluehost .com

ये Name  server  आपके hosting  कंपनी के होते है जहाँ आपके website  stored  होते है .

और जब आपके नाम server  के pass request  आती है तब आपकी hosting  company  same  request उस  computer  पर भेजते है जहाँ आपके website  है in computers को web sever बोलते  है .

ये web server  वो information निकलती है जो  users ने पूछी  थी  और वो result के तौर  पर उस internet users के कंप्यूटर पर भेज दिए  जाते है.

Read More:-

डोमेन नेम , होस्टिंग और वेबसाइट में क्या अंतर होता है? 

What Are The Difference Between Domain Name, Hosting, And Website In Hindi? बहुत से New Beginners  Domain Name, Hosting और Website में confused होते है तो यहाँ तीनो में क्या difference होता है वो हम आपको बतायेगे ।

Domain Name

Domain name  आपकी  website  का नाम और दूसरे शब्दो में कहे तो web  address  होता है जिसकी help  से लोग आपके website  तक पहुंचते है जैसे की आपके घर का address  होता है वैसे ही domain  name  आपकी website  का address  होता है। https://www.example.com

Hosting

Hosting वो जगह होती है जहाँ आपकी website  का data  save  होता है hosting कोई Software Program , बड़े-बड़े Special Computer या Server भी हो सकते है।

जो 24×7 Internet से connect होते है। जिस से आपके वेबसाइट 24 hrs internet  में user को पढ़ने के लिए available होती है।

Note:- DomainRacer एक लोकप्रिय वेब होस्ट है जो अपने किफायती मूल्य निर्धारण और शुरुआती-अनुकूल ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया के लिए शुरुआती लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प बनाता है।

DomainRacer web hosting स्पीड, अपटाइ उत्कृष्ट हैं, जब आपको सहायता की आवश्यकता होती है तो वे हमेशा 365/24/7 availble होते हैं। इसके साथ DomainRacer 99.9% अपटाइम गारंटी लेता है। अन्य होस्टिंग कंपनियों के साथ होस्टिंग तुलना मे आपको कम कीमत में सेवा प्रदान करता है।

Detail में समझिये:-

Blog

Blog  वो होते है जिसे आपकी audience  और visitors  online  देख पाते है  जो की किसी भी CSM  (Content  management  system  )  की मदद से बनाये जाते है जैसे की wordPress , Blogger, Wix और भी .

Blog  बनाने के लिए सब से ज्यादा famous  WordPress  ही है जिस से आप one click me download kar ke अपना blog  और website  बना सकते है

ब्लॉग को website की तरह look देने के लिए एक अच्छे Theme का use करना होता है जिस से आपकी blog  professional  look  बन  जाता  है और readers भी आपकी वेबसाइट पढ़ना पसंद करते है.

Google  भी एक अच्छे look  और user  friendly  blog  और website  को ज्यादा preference  देती  है. मैं इस website  में GeneratePress  Theme  का use  करती हूँ.

Public Domain Meaning in Hindi?

Public Domain क्या होता है? What is the meaning of Public domain? यहाँ public domain का मतलब कोई Web address या URL नहीं होता बल्कि public domain में वो चीज़े आती है जो internet में free होती है जैसे की books, software ,image, music वगैरह।

जिन्हे आप बिना किसी copyright  issue के free में download और use कर सकते है।

Domain  कितने प्रकार के होते है और हमें कौन सा लेना चाहिए?

Types Of Domain In Hindi ? डोमेन नाम कितने प्रकार के होते है? Domain भी कई प्रकार के होते है और हर एक domain  name  का अपना ही एक महत्त्व होता है जैसे की

  • Top level Domain Name  (TLD)
  • Country Code Top Level Domain Name  (ccTLD)

Top  Level  Domain  Name  :- 

Top  Level  domain  Name  वो होते जो पुरे दुनिया में पहचाने जाते है जैसे की .com , .net , .org  जब आप अपना blog  या website  start  करते है तो आपको Top  Level  domain  ही लेना चाहिए  जिस से आपकी website  या blog  पुरे world  में access  हो सके और top  Level  domain  में सब से ज्यादा प्रचलित है .com

Country Code Top Level  Domain  Name  :-

Country  Code  top  Level  domain  Name  का मतलब होता है ऐसे domain  Name  जो specific  country  को दर्शाते है.जैसे  की suppose  आप इंडिया में रहते है और आपकी website  इंडिया के लोगो के लिए ही है बहार देश के लोगो का उस website  से कोई लेना देना नहीं  तो आप .in  use  करेंगे .in   इंडिया का domain  extension  इस domain  से आपकी website  सिर्फ  india में ही access  होंगे.

ऐसे ही हर country  के  अपने अपने country code top Level Domain  होते है जैसे की:-

  • .in  (India )
  • .us  (United  state )
  • .cn  (china )
  • .br  (Brazil )

Note:– DomainRacer सबसे लोकप्रिय डोमेन नाम रजिस्ट्रार में से एक है। वे आपको सभी शीर्ष स्तरीय डोमेन नाम एक्सटेंशन (टीएलडी) और यहां तक ​​कि दर्जनों देश कोड शीर्ष स्तरीय डोमेन (सीसीटीएलडी) पंजीकृत करने की अनुमति देते हैं।

आप टॉप लेवल डोमेन (TLD) जैसे .com, .org, .info, .net और कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन (ccTLD) जैसे .in, .us, .uk, .it, .scot, .com.au चुन सकते हैं। . आप .xyz जैसे सामान्य डोमेन भी खरीद सकते हैं।

कुछ specific  category  of  domain  भी होते है जो किसी specific  filed  को समझाते है जैसे की:-

  • .EDU  ( Education  से related  blog  और website  )
  • .GOV  ( government  websites )
  • .mil  ( Military  websites )

Read more:-

Domain  लेते time  आपको किन किन बातो का ध्यान देना चाहिए?

डोमेन नाम कैसे बनाये? आपके website  का domain  name  आपके Online  business  वेबसाइट का brand  होता है जिस से लोग आपके website  को जानते है इसलिए domain  लेते वक़्त आपको कई ऐसे बातये है जो आपको ध्यान देने चाहिए:-

Short  and  Simple  :-

आपकी Website  और Blog  का Domain  Name  हमेशा short  and  simple  होना चाहिए क्यों  की एक simple  और attractive  Domain  Name  को लोग बड़े ही आसानी से याद रख सकते है और जब कभी वो आपकी वेबसाइट को दुबारा विजिट करना चाहे तो वो आपके वेबसाइट तक फिर से आसानी से पहुंच सके.

Domain Name Spelling:- 

जो भी Domain  Name  आप ले ध्यान दे उसकी spelling  सही होनी चाहिए और ऐसे words  न select  करे जिनको लोगो को type  करने में बड़े मुश्किल होते हो.

Mobile Test :-

आज कल Mobile  से internet  का use  बहुत ज्यादा बढ़ गया है ज्यादातर लोग अपने Mobile  से ही हर website  को access  करते है और आपने देखा होगा लोग Google  speaker  भी use  करते है कुछ भी search  करने के  लिए.

तो Domain  लेते वक़्त आप ध्यान दे की आपका domain  Name  Mobile  Test  भी पास करे मतलब सिर्फ मोबाइल सर्च स्पीकर में बोलने से भी आपका डोमेन Name  search result  में सही टाइप हो.

Keyword का use करे:-

अगर आपका Blogging  Niche  Clear  है की आपका पूरा blog  किस पर based  रहेगा तो आप Domain  Name  में भी अपने main  keyword  का use  जरूर करे इस से SEO Score  अच्छा होता है और search  engine  में ranking  भी जल्दी मिलते है.

For  Example :– ये मेरा blog  है जिस में मैं सिर्फ Blogging  से related लिखती हूँ इसलिए मैंने अपने domain  में Blogging  as a main keyword  लिया हुआ है

Use Top Level Domain :-

हमेशा Top  Level  Domain  का use  करे जिस से आपका blog  और website  पुरे दुनिया के लोग access  कर पाएंगे. Top  level  domain  में भी मेरे सलाह आपको रहेंगे की आप .com  domain  ही ले. बहुत कम case  में ऐसा होगा जिस में वो domain जो आप लेना चाहते है वो .com  में avaliable  नहीं होगा तो आप फिर दूसरे top  level  domain  लीजिये जैसे की .net , .org .

अगर आपकी website  या blog  किसी specific  country  के लिए है तो आप country  code  top  level  domain  ले सकते है जैसे की .in  अगर आप इंडिया में है तो.

country  code  top  level  domain  top  level  domain  से सस्ते पड़ते है

Don’t use another company Brand Name :-

जब आप अपने Blog  और Website  का Domain Name  Select  करते है तो याद रखिये उस में किसी और company  का brand  name  न use  करे legally  ये सही नहीं है जैसे की अगर आपने ने मोबाइल review  की website  बनाये है जहाँ आप samsung  या nokia  mobile  के review  देते है तो आप अपने domain  में samsung  या nokia नहीं use  कर सकते.

Note:- Domain  एक services  है जिसे आप rent  पर लेते है yearly  bases  पर और उसका rent  आप Domain  services  provider  company  को pay  करते है इन case  अगर किसी reason  से आप आपका Domain  renew  करवाना भूल जाते है तो आपका Domain  expire  हो जाता है। और फिर उस डोमेन को कोई भी purchase  कर सकता है।

Expire  Domain  name :-

बहुत से लोग high DA और PA के liye expire Domain  खरीदते है लेकिन expire  Domain  खरीदते समय आपको कई बातो का ध्यान देना होता है कुछ लोग अपने blog  को इस लिए भी छोड़  देते है क्यों  की उनके ब्लॉग उनकी किसी un-authorised  activities  की वजह से वो Domain  Google  adsense  से suspend  हो जाते है या ban  हो जाते है।

तो Expire  Domain  खरीदते समय आपको कई  बातो का ध्यान देना होता है expire  Domain  के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए comment  करे

Unique  और catchy Domain  नाम select  करिये:-

जैसे की पहले भी हम ने बात की आप अपने blog  और website  का कुछ ऐसे Domain  name  सेलेक्ट करिये जो  catchy  हो एक बार ही सुनते वक़्त लोगो को याद हो जाये  और  उसे लोग याद रखे .

Numbers  और Hyphen Use  न करे:-

कुछ लोग अपने Domain  में Numbers  और hyphen  Use  करते है आप Domain  select करते वक़्त number  और hyphen  को ignore  करे क्यों  की number  और hyphens  आपके vistors  याद नहीं  रख पते और फिर वो आपके वेबसाइट का गलत डोमेन URL  में ढलते है और आपके website  तक नहीं पहुंच पाते जिस से आपका traffic  loose  होता है.

Generic  Domain  Vs  Specific  Keyword  Domain :-

domain name meaning in hindi? में हम जानेगे की Generic  Domain और Specific  Keyword  Domain क्या है? देखिये दो प्रकार से आप अपने blog  के लिए Domain  choose  कर सकते है पहला है Generic  Domain  दूसरा Specific  keyword  Domain  .

Generic  Domain  क्या होता है जैसे की Shout Me loud  आप ने सुना ही होगा अगर आप Blogging  की दुनिया में कदम रख चुके है तो. जी है Mr. Harsh  agrawal जी का blog  है इसके नाम से समझ नहीं आता की ये किस विषय में है लेकिन इस में वो Blogging  से related  हर बात बातये जाती  है

तो generic  Domain  वो होते है जो universal  है उस में आप किसी भी topic  के बारे में start  कर सकते है और

दूसरा है keyword  specific  Domain  जैसे की हम ने आपको पहले ही बताया की अगर आपका niche  decided है तो आप अपना keyword  अपने Domain  में जरूर  add  करिये जैसे की मैंने यहाँ किया हुआ है bloggingcourseinhind  ये आपके choice  है आप जिस Domain  के साथ जाना चाहे.

How to Purchase a Good Domain Name  (in  hindi )?

एक अच्छा Domain Name  खरीदने  की लिए आप Domain  Name  Generator  की Help  ले सकते है Domain  Name  Generator आपको बहुत से Domain  Name  की idea  देगा उस में जो आपको पसंद आये वो आप select  कर सकते है। 

Domain  Name  Generator  की help  लेने की  लिए आपको आपके पास एक  keyword  होना की जिस से related  आप blog  start  करने चाहते  है

उसके बाद आपको Google  पर जाना है और Type करना है  Instant  Domain  Search  और उसके search  bar  में आपको अपना keyword  डालना है।

Good Domain Idea

उसके बाद आपको बहुत से Domain idea  मिलेंगे आपके keyword  से related  उस में से आपको कोई एक select  कर की purchse  कर सकते है।

Blog  और website  की लिए Domain  कहाँ से purchase  करे?

Domain name meaning in hindi? में हम जानेगे की Blog  और website  की लिए Domain  कहाँ से purchase  करे?


Important Note:- DomainRacer hosting अपनी वेब होस्टिंग सेवा के हिस्से के रूप में, वे डोमेन नाम पंजीकरण भी प्रदान करते हैं। DomainRacer उपयोगकर्ताओं को .in & .com मुफ्त डोमेन नाम, मुफ्त SSL certificate और वेब होस्टिंग पर छूट की पेशकश कर रहा है जो वेबसाइट बनाने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति के लिए एक आदर्श सौदा है।

Domain  Name  services  provider  बहुत सी company  है market  में और कुछ Hosting  company  भी है जो आपको 1  year  का domain  Hosting  की साथ free में देते है जैसे की Bluehost  आपको एक साल का domain  और SSL  certificate  फ्री में देते  है.

अगर आपको domain  नाम purchase  करना है तो 3 best  domain  नाम services  provider  company  है जैसे की

ये 3 कंपनी बहुत अच्छे है आप यहाँ से जा कर अपने Blog  की लिए domain  purchase  कर सकते है.

Domain name meaning in hindiConclusion

आज हम ने सीखा Domain Meaning in hindi? डोमेन का हिंदी अर्थ? डोमेन क्या है, डोमेन की परिभाषा क्या है?or domain  के बारे में के जरुरी बाते जानी की डोमेन क्या होता है, डोमेन कितने प्रकार का होता है, डोमेन नाम सर्वर के साथ कैसे काम करता है और आपको डोमेन लेते समय किन किन बातो का ध्यान  देने चाहिए.

अगर आपको डोमेन से जुड़े और कोई information  चाहिए  तो प्लीज हमें कमेंट करिये और आपको ये पोस्ट कैसे लगे वह भी हमें बताये।

डोमेन आपके ब्लॉग, वेबसाइट और ऑनलाइन बिज़नेस का दूसरा महत्वपूर्ण स्टेप होता है इसलिए डोमेन लेते वक़्त आप ऊपर दिए हुए सभी जानकारी को अच्छे से समझिये और फिर इन 6 स्टेप में आसानी से अपना डोमेन परचेस करिये।

FAQ

गूगल डॉक्स का डोमेन कौन सा है?

गूगल डॉक्स का डोमेन है https://www.google.com/docs

.com meaning ?

.com एक Top level Domain Extension होता है जिसे Domain नाम के साथ use करने से आपके website world wide सर्च में आ जाती है।

.XYZ डोमेन (Domain) क्या है?

xyz भी एक अच्छा domain है जो की बहुत कम दाम में आपको मिल जाता है xyz भी Top level domain में से एक है जिसे जून 2014 से उसे में लाया गया।

.Com और .in में क्या अंतर है, और कौन सा बेहतर है?

.com top level domain name होता है और .in कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन नाम । अगर आप सिर्फ इंडिया को Focus करना चाहते है तो आप .in लीजिये या आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट को वर्ल्ड वाइड access करवाना चाहते यही तो .com लीजिये।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है