Monetize Meaning in Hindi? पूरी जानकारी 2023

सभी जानकारी पाने के लिए औ से पैसे कमाने के लिए हिए हमसे जुंडे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Please Follow On Instagram instagram

Monetize, Monetization, Blog monetization और YouTube channel Monetization Meaning in Hindi आज कल ये शब्द आपको बहुत सुनने में आ रहे होंगे। क्या आपको पता है Monetization meaning in Hindi क्या होता है? Monetize meaning in Hindi क्या है? और Channel Monetize Meaning in Hindi?

चलिए जानते है monetize meaning in Hindi with example? और monetisation meaning in hindi?

Monetize Meaning in Hindi?

Monetize का मतलब होता है मुद्रीकरण। जिसका मतलब पैसे कामना । किसी भी Business, Assets, Website, Blog और Channel को पैसे कमाने के लिए योग्य करना या उस से पैसे कामना Monetization कहलाता है ।

अभी हम बात करेंगे Digital Platform की तो Digital Platform में Online Paisa कमाने के बहुत से तरीके है जैसे की Blog, Website, Social Media, Freelancing, Content Writing, Quora, youtube और भी बहुत कुछ ।

तो अगर आप ने भी ये सुना है की :-

  • Blog को monetize करवाए और पैसे कमाए?
  • Facebook monetization से पैसे कमाए ?
  • Quora partner  program से पैसे कमाए?
  • Youtube Channel को मोनेटाइज करवा कर पैसे कमाए? और भी बहुत कुछ..

तो आप ने सही सुना है इन सभी social Media Platform को आप Monetize करवा कर पैसे कमा सकते है अगर आसान भाषा में आपको बातये तो :-

Definition monetization in hindi?

Monetization एक Process ( प्रक्रिया) है जिस से आप अपने Blog और Social Media channels को किसी भी Advertisement channel से monetized और Approved करवा कर पैसे कमा सकते है।

Monetisation में आता है अपने Blog और Social Media Accounts में Commercial ads देखना , sponser links लगाना , Affiliate links लगाना, services sell करना या किसी event को प्रमोट करना।

तो अब आप ये तो समझ ही गए होंगे की Monetize का मतलब क्या होता है? और Monetize Meaning in Hindi?

ज्यादा तर ये शब्द आपको डिजिटल की दुनिया में ही सुनने में आ रहा होगा। जैसे की :- Blog, Facebook, Instagram,Youtube channel, और Quora इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में आप अकाउंट बना के उसे मोनेटाइज करवा के पैसे कमा सकते है।

मोनेटाइज मीनिंग इन हिंदी समझने के बाद हम Monetization के बारे में समझ लेते है:-

Monetization meaning in hindi?

Monetising meaning in hindi? Monetization का मतलब होता है किसी भी Non-Revenue Generating Item से Revenue Generate करवाने की प्रक्रिया। जैसे की :- किसी भी Channel, Blog और Social media account को Monetize करवाने की full Process और पूरी प्रक्रिया को हम मोनतीज़ेशन कहते है।

Popular Channel To Monetize?

मोनेटाइजेशन क्या होता है और वे कौन-कौन से Channels है जिनको हम monetize करवा कर पैसे कमा सकते है आइये जानते है:-

Blog

Blog एक website की तरह देखने वाला online journal होता है जिस में हम Content Publish करते है मतलब वो लिखते है जिस का हमें knowledge होता है और उसे हम internet पर Publish करते है ।

उसके बाद हम अपने Blog को मोनेटाइज करवा कर पैसे कमाते है। ये जो पोस्ट आप पढ़ रहे है ये भी एक ब्लॉग है । जहाँ मै blogging, SEO, digital marketing, Online make money के बारे में बताती हूँ।

बनाये अपना खुद का पैसे कमाने वाला blog घर बैठे step by step इस guide के साथ।

इस ब्लॉग के मेंबर बनाने के लिए आप नीचे free में subscribe करिये:-

Blog सब से famous, Popular और सब से सही तरीका है Online पैसे कमाने का। आइये जानते है :-

Youtube Channel or Vlogs

Video Content भी आज कल boom पर है जब से internet सस्ता हुआ है तब से video Content creators का बहुत प्रचलन हुआ तेजी से बढ़ा है । अगर आपका भी कोई Vlog और Youtube channel है तो आप उसे भी monetize करवा कर पैसे कमा सकते है ।

Facebook

Facebook दुनिया की दूसरी सब से बड़ी social media Platform है क्या आप ने देखा है फेसबुक में हम जो वीडियो देखते है या जब अपने प्रोफाइल को access करते है तो बीच बीच में वह भी आपको advertisement देखती है , किसी न किसी products और services का promotion होता है ।

जी हां! फेसबुक भी commercial है वो अपने यूजर से पैसे तो नहीं लेता लेकिन अपने यूजर को पैसे कमाने का मौका जरूर देता है आप भी अपने Facebook page बना कर पैसा कमा सकते है ।

Quora Partner Program

Quora एक Question and Answer American website है जहाँ आप Free में अपना account बना सकते है । यहाँ बहुत सारे users आते है अपना account बनाते और अपना मंच बनाते है वहाँ वे लोगो से question पूछते है और दुसरो दवारा पूछे गए सवालो का जवाब देते है ।

Quora में account बनाने के बहुत से फयदे है पहला तो आपको अपने सवालो के लिए expert के जवाब मिलते है साथ ही क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन कर के आप सवाल पूछने के भी पैसे कमा सकते है ।

Monetization se paise kaise kamaye ?

Monetization से पैसे कमाने के लिए आपको ऊपर दिए गए कोई भी social media account या blog या channel बनाना होगा । उसे में किसी एक अच्छे से Niche  को ले कर Engaging Content Publish करना होगा ।

उसके बाद आपको किसी भी monetization channel से अपने Blog Youtube channel या social media account को monetize करवा कर पैसे कमा सकते है ।

10 Best तरीके अपने Blog और Channel को monetize करवाने के ?

Conclusion

आज हम ने सीखा meaning of monetization in hindi? Monetize meaning in Hindi? Monetization क्या है ? और Monetization से पैसे कमाने के लिए आप किन किन चैनल को use कर सकते है ।

Online पैसे कमाने के लिए और अपने Blog और Youtube Channel को Monetize करवाने के लिए सब से Popular और Famous Source है Google AdSense.

जी हाँ ! Google AdSense के जरिये आप महीने के लाखो रूपये कमा सकते है आये जानते है:-

Read More:-

सभी जानकारी पाने के लिए और ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए हिए हमसे जुंडे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Please Follow On Instagram instagram

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment