Shabdh Nagri kya hai? शब्दनगरी हिंदी की पहली ऐसी Blogging Website एवं Social Networking Website है ।
जिस में आप जितनी चाहे उतनी रचनाये लिख सकते है , लोगो से प्रश्न पूछ सकते है , जितने चाहे उतने Pages बना सकते है लोगो को अपने साथ जोड़ सकते है और लोगो की साथ जुड़ सकते है ।
अगर आप Blogger है या Social Media Marketing करते है तो शब्दनगरी आपके लिए बहुत ही अच्छा मध्यम है अपने audience बनाने के लिए और अपने Blog में भर भर के traffic पाने के लिए।
आइये जानते है:-
Shabdh Nagri kya hai? शब्दनगरी क्या है
शब्दनगरी एक निशुल्क सेवा है जिसका उद्देश्य हिंदी भाषी जनमानस को इंटरनेट से जोड़ना है ।इस Social Networking website पर उपयोक्ता हिन्दी में अपनी कहानियां, कवितायें और कमेंट डाल सकते हैं साथ ही अपनी विचारधारा वाले लेखकों और हिन्दी भाषी लोगों से बहुत आसानी से जुड़ सकते हैं।
यह एक ऐसे social networking website है जिस में आप निःशुल्क अपना अकाउंट बना सकते है और हिंदी भाषा में अपने लेखो को Internet par publish कर सकते है।
यहाँ आप से वो लोग जुड़ते है जिसे हिंदी भाषा ज्ञान है और यहाँ सारे लेख आपको हिंदी में ही मिलेंगे ।
जैसे की दूसरे सोशल मीडिया वेबसाइट वैसे ही आप Shabdh Nagri में भी अपना अकाउंट बनाने के बाद दूसरे लोगो को अपने साथ जोड़ सकते है उनके लिखे लेखो को पढ़ सकते है कमेंट कर सकते है और शेयर कर सकते है साथ ही दूसरे लोगो के साथ जुड़ सकते है।
- WordPress Blog कैसे बनाये Step By Step Guide.
- गूगल अद्सेंसे अप्रूवल कैसे ले और पैसे कैसे कमाए ?
- Google Question Hub से पाए Unlimited Traffic जानिए कैसे ?
- FAQ kya hota hai? FAQ Schema Markup kaise use kare?
(shabd.in) को किस ने बनाया?
शब्द नगरी आई आई टी के एक पूर्व छात्र अमितेश मिश्रा ने आरभ किया है।
(shabd.in) की विशेषताएं?
शब्द नगरी से जुड़ने से काफी फायदे भी और इस account को use करने के कई विशेषताएं भी है जैसे की :-
- यहाँ आपको हिंदी में लिखने के लिए कई विकल्प मिलेंगे जैसे की आपको ऑनस्क्रीन कीबोर्ड मिल जायेगा.
- शब्द वेबसाइट के जरिये आप कई लोगो को अपने साथ जोड़ सकते है साथ ही अपने विचारो को इंटरनेट में पब्लिश कर के अपने एक पहचान बना सकते है.
- जितने चाहे उतने पेजेज आप बना सकते है .
- शब्द.इन मोबाइल Responsiveness Design के साथ है जो न केवल कंप्यूटर बल्कि मोबाइल में भी उतने ही अच्छे से Open होती है
- शब्दनगरी को सर्च इंजन के अनुकून बनाया गया है जिस से लोगो को आपको सर्च करने में आसानी होंगे .
- शब्दनगरी ज्ञान का भण्डार है यहाँ आपको बहुत सी कहानियां कवितायें लेख मिलेंगे जो बहुत ही ज्ञान के स्त्रोत है .
- यहाँ आप लोगो से सवाल पूछ सकते है और दुसरो के सवालो का जवाब दे सकते है
shabd.in से Blogger or Social Media Marketer को फयदे?
शब्दनगरी से जुड़ने के बहुत से फयदे है अगर आप ब्लॉगर और सोशल मीडिया मार्केटर है तो आपके लिए तो शब्दनगरी किसी वरदान से कम नहीं है ।
आइये जानते है शब्दनगरी के फायदे क्या क्या है:-
- यहाँ से आपको बहुत नए-नए कंटेंट आईडिया भी मिलेंगे.
- Shabdh Nagri को आप एक ब्लॉग की तरह use कर सकते है जहाँ आप अपने एक Niche Choose कर लीजिये और उस टॉपिक से राल्टेड सभी पोस्ट पब्लिश करिये.
- शब्द नगरी एक बहुत ही अच्छी सोशल नेटवर्किंग साइट है जहा आप अपने Readers बना सकते है
- अपने एक ऑनलाइन पहचान बना सकते है और अपने ब्लॉग में भर भर का ट्रैफिक ला सकते है .
- अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक्स बना सकते है.
- शब्द नगरी में आप अपने निचे के लिए ऑडियंस बना सकते है
Shabd.in में अपना अकाउंट कैसे बनाये?
शब्द नगरी में अपना अकाउंट बनाने के लिए आप https://shabd.in/ shabd.in पर क्लिक करिये
इसके बाद आपको प्रांरभ कीजिये पर क्लिक करिये उसके बाद आपके सामने ये स्क्रीन आएंगे ।
यहाँ आपको अपना account बनाना है आप अपना Naam, Email Address और Password डाल कर भी अपना account registered कर सकते है या फिर facebook या google से भी अपना account बना सकते है।
नीचे दिए हुए check box पर click करिये की में नियम और शर्तो से पूर्णतः सहमत हूँ और रजिस्टर करे पर क्लिक करिये।
उसके बाद आपको अपने profile complete करने है जैसे की:- profile Image लगाए , Name लिखिए , वेबसाइट का URL जितने जानकरी आपको अपने प्रोफाइल में देखने है उतने आप fill कर के अपन अकाउंट बना सकते है ।
इसके बाद आपका account बन जायेगा और आप शब्दनगरी को उसे कर पाएंगे ।
- Unique Blog Post Kaise Likhe? My Top Secret
- Vlog Meaning in Hindi? Vlog क्या होता है?
- POGO-Sticking kya hai? Ranking कैसे effect करता है?
- Imgur क्या है ? Social Media Marketing में कैसे मदद करता है ?
Conclusion
आज हम ने सीखा की shabdh Nagri kya hai? शब्दनगरी क्या है? और शब्द (shabd.in) को कैसे ज्वाइन करे ।
आज हम सभी ब्लॉगर तरह तरह के सोशल मीडिया में अपने ब्लॉग और वेबसाइट को प्रमोट करते है लेकिन ये शब्द नगरी उन लोगो के लिए बहुत ache है जो हिंदी में कंटेंट पब्लिश करते है ।
और हिंदी भाषी लोगो को अपने ऑडियंस बनाना चाहते है। तो अब आप समझ गए होंगे की shabdh Nagri kya hai और इसका उपयोग कैसे किया जा सकता है ।