आज हम आपको Organic Traffic बढ़ने के एक ऐसे तरीके के बारे में बताएँगे जिसका उपयोग बहुत ही कम लोग जानते है लेकिन जितने भी Pro-blogger है वह इसकी मदद से अपने ब्लॉग के traffic को double, Triple और दस गुना तक ले जाते है । जी हाँ! यह बात सच है।
Google search console के बारे में तो आप ने सुना ही होगा यह google का ही एक free tool है जब आप अपने ब्लॉग बनाते है तो उसे आप google search console में भी registered करते है लेकिन क्या आप ने ये सुना है की Google search console की मदद से आप अपने blog का organic traffic को भी increase कर सकते है।
नहीं ना! बहुत कम लोग यह trick जानते है और हम में से बहुत ही कम ब्लॉगर इस method का उपयोग करते है लेकिन मुझे यकीन है जितने भी pro-bloggers होते है वो अपने blog traffic बढ़ने के लिए google search console की मदद जरूर लेते है ।
क्यों की यह एक ऐसी organic method है जिस से आप बहुत सारा organic traffic अपने blog में बढ़ा सकते है आये Detail में समझते है:-
Increase Blog Traffic with Google search Console?
Bloggers अपने blog को google SERP में top ranking दिलाने के लिए और अपने blog articles को google के 1st page पर लाने के लिए क्या क्या नहीं करती? keywords research से ले कर अच्छा आर्टिकल लिखना और quality backlinks बनाना , Blog SEO और भी बहुत कुछ ।
लेकिन वो एक चीज़ miss कर देते है वो है अपन गूगल सर्च कंसोल । जी हाँ! आपको पता भी नहीं गूगल सर्च कंसोल में क्या कुछ नहीं छुपा है।
यहाँ आपको बानी बनाये ranking और traffic मिलेगा अगर आप ध्यान से देखेंगे और समझेंगे तो चलिए मैं आपको बताती हूँ की कैसे आप अपने blog में google search console की मदद से आर्गेनिक ट्रैफिक में इज़ाफ़ा कर सकते है ।
देखिये Google search console आपको आपके google में rank हो रहे articles के बारे में जानकारी देता है की आपके ब्लॉग के कितने आर्टिकल google में index हुए , किस पर कितना impression और कितने clicks आपको मिल रहे है ।
साथ ही अगर आप नीचे देखेंगे तो आपको पता चलेगा की किस keywords से आपका blog पोस्ट rank हो रहा है । ये जरुरी नहीं है की जो आपका main focus keywords है सिर्फ उसी keywords से आपके blog post rank होती है ।
यहाँ आपको बहुत सारे वो keywords भी मिलेंगे जिस से भी आपके ब्लॉग पोस्ट के impression आ रहे है और साथ ही कुछ clicks भी आपको मिल रहे है ।
लेकिन वो keywords आपके blog में सही तरीके से optimized नहीं है मतलब की आप ने उन्हें सही तरीके से अपने ब्लॉग पोस्ट में cover नहीं किये है लेकिन user उन keywords से भी आपके जैसे content को search कर रहा है ।
अब आपको क्या करना है आपके आपके search cosole को 6 months या 12 months पर set करना है।
इसके बाद आपको सर्च कंसोल के page पर जाना है वहां नीचे pages को select कर के देखन है की कौन कौन से article आपके google में rank हो रहे है ।
किसी एक page URL पर click कर के आपको उस particular page के stat को देखना है वह google SERP में कैसे perform कर रही है
उस page के stat को open करने के बाद आपको उसके बाजु के query section में जाना है और यहाँ मिलेंगे आपको उस पोस्ट के लिए keywords .
आप यकीन मानिये ये बहुत सारे वो keywords होंगे जो आपकी audience आपके blog post को search करने के लिए google पर डालती है और उन्हें आपको अपने post में natuarlly use करना है ।
उसके बाद आपको मिलेगा multiple keywords से ranking और traffic dugana और तीनगुना शायद दसगुना भी ।
क्यों की अगर आपके blog के main focus keywords में suppose 1000 के searches है तो यहाँ के जो आपको बाकि के keywords मिलेंगे इनके भी अपना search volume होता है और ranking तो पहले से आप ने बना रखी है ।
तो भाई google में जल्दी rank होने के लिए, अपनी ranking को बनाये रखने के लिए और multiple keywords से rank कर के बहुत सारा organic traffic पाने के लिए आपको यह method काम आएंगे
तो अगर आपको हमारी यह आर्टिकल पसंद आया तो हमें कमेंट कर के जरूर बताएगा और ब्लॉग में ट्रैफिक बढ़ने के लिए इन आर्टिकल्स को भी पढ़िए:-
- 17 Plus तरीके नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये?
- [New Method] Blog पर Organic Traffic लाने का नया तरीका?
- Google Question Hub से पाए [Unlimited Traffic]
Conclusion
आज हम ने सीखा की कैसे आप google search console की मदद से अपने blog में traffic ला सकते है । आपके ब्लॉग पोस्ट को multiple keywords से rank करवा सकते है ।
google search console में आपको आपके blog article के लिए वो keywords मिल जाते है जिसे आपके audience सर्चकर रहे होती है ।
सिर्फ old blog post के ही नहीं यहाँ आपको कुछ ऐसे नए keywords भी मिल जाते है जिस पर आप पूरी की पूरी एक नई पोस्ट भी लिख कर publish कर सकते है वो भी आपके niche के लिए बहुत relevant होती है ।
जो post से related relevant keywords आपको मिल रहे है उन्हें आपको अपने old blog पोस्ट में अच्छे से Optimized करना है और ब्लॉग को multiple keywords से रैंक करना है
देखे ब्लॉग से earning करने के लिए आपको आपके ब्लॉग में ट्रैफिक और ऑडियंस की जरूरत होती है । जितने ज्यादा आपके Blog में relevant और Quality audience और readers आएंगे आपको आपके Blog से उतनी ज्यादा earning होने के चांसेस होते है
और गूगल सर्च कंसोल के मदद से आपको ज्यादा से ज्यादा organic traffic में ही इज़ाफ़ा होगा जोकि बहुत की relevant traffic होता है जो google search कर के आपके blog पर आता है।
मुझे उम्मीद है आज के इस आर्टिकल से आपको कुछ value मिले होंगे blogging से जुडी और अधिक जानकरी के लिए इस ब्लॉग को regular पढ़िए
आपने सही जानकरी दी है अब हम भी अपनी वेबसाईट के पेजों को रैंक करवा पायंगे धन्यवाद
थैंक यू मेम अक्सर हम भूल जाते है की search console से भी हम अपने ब्लॉग पर traffic बड़ा सकते है और oraganic traffic
Nice information
Hi