कौन कहता है? Blog में Organic Traffic लाना बहुत मुश्किल है अब गूगल ही भेजेगा आपके ब्लॉग में ढेर सारा organic Traffic । अगर आप भी Internet में ये search कर रहे थे की ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं? blogger par traffic kaise badhaye? तो आज आप सही जगह आये है ।
अगर आप ने भी किसी से या कही से ये सुना है की नये Blog में Organic Traffic नहीं आ सकता तो आज आपके ये बात गलत साबित होगी। क्यों की आज मै आपको अपनी वो proven और सफल strategies बताने वाली हूँ जिस से मुझे भी गूगल से भर-भर के organic traffic मिलता है।
देखिये अगर सही Strategies के साथ काम किया जाये तो आपके Blog में Google खुद Organic Traffic भेजेगा। तो चलिए शुरू करते है और सीखते है की ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं? और Blog पर Organic Traffic लाने के कुछ नये तरीको के बारे में भी सीखेंगे।
अगर आप एक Profitable WordPress Blog बनान चाहते तो इस free Guide को जरूर पढ़िए – WordPress Blog कैसे बनाये step by step Complete Guide beginner to advance.
ब्लॉग में Organic Traffic लाने से बहुत फयदे है जैसे की :-
- आपके Blog की Authority बढ़ती है
- Organic Traffic से आपको Quality और Relevant Audience मिलती है
- अगर आप Affiliate Marketing करते है तो आपके sell Increase होती है
- Google AdSense से भी आपको अच्छा CPC और RPM मिलता है
- आपके Blog की Branding होती है साथ-साथ ही आपके Audience की reach बढ़ती है
तो आज मै आपके साथ अपनी कुछ सफल Strategies Share करने वाली हूँ जिस से मै खुद अपने ब्लॉग पर Organic Traffic लाने के लिए use करती हूँ। चलिए जानते है की ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं? और blogger par traffic kaise badhaye?
ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं?
कुछ ऐसे आसान तरीके जिस से आप भी अपने Blog की Ranking बढ़ा सकते है , अपने blog को google के first page पर rank करवा सकते है और direct अपने blog में organic traffic भी ला सकते है चलिए जानते है :-
#1. Google Web Stories
Google Web Stories तो Bloggers के लिए किसी वरदान से कम नहीं अगर आप ने अभी तक अपने Blog से web stories को बनाना शुरू नहीं किया तो आप बहुत सारा Organic Traffic आपके Blog में आने से रोक रहे है।
Web stories के जरिये आप Google Discover Page में आ सकते है जिस से आपके Web stories उन लोगो को देखिये जायेंगे जो आपके target audience होती है ।
और Web stories के जरिये आप अपने blog में भी बहुत सारा organic traffic drive कर सकते है क्यों की वहां आप अपने articles की link लगा सकते है जिस से यूजर आपके blog में और ज्यादा जानकरी के लिए visit करेगा।
Web stories क्या होती है? Web Stories कैसे बनाये? और Web stories बना कर पैसे कैसे कमाए जानने के लिए नीचे दिए Articles को पढ़िए:-
- Google Web Stories क्या है ? kaise banaye?
- Web Stories को Google Discover में कैसे लाये?
- Google Web Stories पर AdSense ads कैसे लगाये In Hindi?
- Web Stories ka SEO kaise kare?
#2. Google Question Hub
अगर आप जानना चाहते है की how to increase organic traffic to your blog in hindi? तो google question hub के बारे के जानना आपको बहुत जरुरी है ।
Google Question hub Google का ही एक free Tool है जिस से Google ने अपने Publisher के लिए बनाया है अगर आप एक Blog या website के owner है जहाँ आप content publish करते है तो आप भी free में Google Question hub को join कर सकते है ।
यहाँ आपको वे Question मिलेंगे जिस का content अभी Internet में Publish नहीं है और लोग उन keywords और Query पर Search कर रहे है इन Question का जवाब आप अपने Blog में publish कर के यहाँ link लगा सके है ।
इस से भी आपको google से direct organic traffic मिलेगा ।यह एक बहुत अच्छा माध्यम है अपने blog में organic traffic पाने का और अपने blog में unique article publish करने का।
Google Question hub क्या है ? Google question hub में sigup कैसे करे और कैसे यहाँ से organic traffic लाये जानने के लिए आप नीचे दिए article को पढ़िए।
#3. Google Ranking
अगर आपका Blog या Blog Post google के First पेज में Top 3 में अपनी जगह बना लेता है तो फिर क्या कहने गूगल से डायरेक्ट आपको आर्गेनिक ट्रैफिक ही मिलेगा ।
जब की कोई Internet user google से अपनी किसी query को search करेगा और आपका blog उस keyword पर rank है तो वह direct google से आपके blog पर आएगा । लेकिन बात आती है google के First Page के Top 3 में जगह कैसे बनाये ?
देखिये Google Ranking के हज़ारो Factor है लेकिन सब से बड़ा और सबसे जोर दार Factor है user Experience अगर आप अपने blog और blog में publish किये जा रहे blog content से अपने user के experience को बेहतर करते है तो ranking आपको ही मिलेगी ।
इसलिए आपको हमेशा अपने User experience को बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिए आये समझते है की कैसे आप अपने blog को TOP 3 में लाये:-
Quality Content
सब से पहली बात आपको अपने Blog में Quality content Publish करना है ऐसा content जो user Friendly हो और उनकी Queries को solve करे उन्हें Satisfied करे ।
जिस topic के बारे में आप लिख रहे है उसके बारे में संपूर्ण जानकारी दे उस topic से जुड़े और भी article लिखे और एक दूसरे के साथ लिंक करे।
जिस से गूगल को लगे की आप ने अपने यूजर को पूरी जानकारी दी है और आपका यूजर भी आपके कंटेंट से satisfied हो।
Send user
जब आप Blog article को publish कर दे उसके बाद आप उस article में user को भेजे । ध्यान से समझिये आप ने एक ऐसा article और blog post पब्लिश की है जो बहुत ही quality है और user के काम की है ।
अब आपको क्या करना है आपको वह article उन लोगो के साथ share करना है जो आपके target audience है जिस से वो लोग आपके blog post पढ़ने आएंगे। रहे को
Pro Note:- जब भी कोई user आपके blog को पूरा पढता है। उस मे अच्छे comment करता है । या लोगो के साथ social media पर शेयर करता है. तब गूगल इन activities को record करता है की लोग आपके blog में कितने और Pages को views कर रहे है आपके blog का bounce करते क्या है साथ ही user आपके ब्लॉग में कितना समय बीतता है यह तय करता है की google आपके blog post को किस नज़रिये से देखता है अगर ये सब positive हुआ तो google आपके blog ranking को बहुत तेजी से बढ़ता है।
Blog post लिखने के बाद आपको उसे अपने target audience के साथ ही share करना है अपने article को कही भी share न करे इस से आपके ब्लॉग की authority और ranking में फर्क पड़ेगा सिर्फ अपने audience के साथ ही शेयर करे। जैसे की
- Facebook Groups और Facebook page में जहाँ आपके audience हो।
- YouTube channel के जरिये अपने article के बारे में बातये।
- अपने Blog post की Web stories भी बनाये और उस में article की link भी लगाए
- Instagram reels और YouTube shorts और Facebook reels के जरिये article को प्रमोट करे
- और भी social media में जहाँ आप ने अपनी audience बनाये है वहां शेयर करे।
#4. Google Discover
Google discover google के feed का ही एक option है जब आप अपने mobile से google search की application को open करते है तब उसके नीचे आप ने भी बहुत सारे articles, web stories और shorts video दिखी होंगे जो बस mobile से google search application खोलने से ही उसके नीचे दिखने लगती है यही होता है Google discover.
Google discover इतना शानदार फीचर है जो user के बिना सर्च किये यूजर के Interest और search behavior के हिसाब से पहले ही उसकी पसंद के content उसे suggest करता है जिस से वो उन article पर क्लिक कर के उनको पढ़ सकते है
अगर आपके Blog article भी google discover में आ गए तो आपको भी google से मिलेगा unlimited organic traffic इतना की आप सोच भी नहीं सकते क्यों की ये article उनको ही देखिये जाते है जो आपके audience होती है ।
अगर आप detail में जानना चाहते है की google discover क्या है और google discover में blog article को कैसे लाये तो नीचे दिए गए articles को पढ़िए।
#5. Google my business
वैसे तो Google My Business local business के लिए है लेकिन यहाँ भी आप अपने blog को registered करिये । क्यों की यहाँ से भी आपको मिलती है एक Quality backlinks साथ ही online Presence भी जब आप अपने Google my business को अच्छे से optimized कर लेंगे तो Google my business से भी आपको sales, business और आपके blog website पर traffic सब मिलेगा।
Others- ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं?
Blog में Quality और Relevant Traffic लाने के और भी तरीके है जिनको मै अपने blog में use करते हूँ अगर आपका blog नया है और आप जानना चाहते है की बिना SEO के अपने blog में कैसे Quality Traffic लाये तो आप इन 17 Plus तरीको को try करे यहाँ से भी आपको बहुत सारा Traffic आपके blog में ले जाने को मिलेगा।
Web Mention
Web mention भी एक नया तरीका है अपने Blog में organic traffic लाने का। यह एक प्रकार की backlink ही होती है जिस से आपके blog और website की Ranking, authority तो बढ़ती ही है साथ ही आप अपने blog का organic traffic भी बढ़ा सकते हो।
वेब मेंशन क्या है? कैसे करे जाने के लिए आप नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़िए
Conclusion- ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं?
आज हम ने सीखा की ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं? blog par traffic kaise laye? how to get organic traffic to blog और अपने blog में traffic कैसे बढ़ाये ? how to increase organic traffic in hindi? ब्लॉग चाहे blogger पर हो या WordPress में इन methods से आप दोनों ही blog के लिए बहुत सारा traffic ला सकते है ।
वैसे अगर आप long time blogging में अपना career बनान चाहते है तो आप अपना WordPress blog ही बनाये यहाँ आपको सिर्फ एक hosting ही तो लेने होती है वो भी बहुत बजट में मिल जाती है। नीचे दी गए hosting के साथ आपको एक domain भी free में मिल जायेगा इस से ही मै भी use करती हूँ आप भी अपना एक वर्डप्रेस ब्लॉग बनाये कैसे बनाना है वो आप इस वेबसाइट में सीख जायेंगे।
WordPress Blog कैसे बनाये Free Guide From Beginner to advance?
FAQ
Hindi Blog Par Traffic Kaise Badhaye ?
Blog चाहे hindi हो या english blog में traffic लाने की method एक जैसे ही है यहाँ 17 ऐसे तरीके है जहाँ से आप अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ा सकते है ।
How can I get huge traffic on my blog?
अपने blog में बहुत सारा traffic पाने के लिए आपको startegy plan करनी होंगे अगर आप चाहते की आपके blog में ढेर सारा organic traffic आये तो आप google web stories, google my business ,google news और google discover में अपने ब्लॉग को लाये।
Really very interesting information mam.
I want to ask that aapne ye faq kis plugin ki help se lagaye ho ??
FAQ Schema kya hai yah article likha hai maine us mai batya hai
This all information that you have shared is very useful. Thanks for Sharing Mam.
मुझे पढ़कर अच्छा लगा. में हर व्यक्ति मेरी वेबसाइट पर अधिक से अधिक ट्राफिक लेने की कोशिश करता हूँ. आपका आर्टिकल मेरे लिए हेल्पफुल रहेगा.