Audience Meaning in Hindi? [Audience ko Detail में समझे]

Audience क्या होती है? अपनी Audience कैसे बनाये? और Audience Meaning in Hindi? आज हम आपको यही सब Detail में बताने वाले है । लेकिन यहाँ हम आपको Online Audience के बारे में जानकारी देंगे।

देखिये अगर आप Online business करते है , ब्लॉग बनाते है, Social Media या Digital Marketer है तो Audience क्या है? और अपने ब्लॉग के लिए Online Audience कैसे बनाये जानना आपके लिए बहुत जरुरी है ।

तो चलिए चलते है और जानते है Audience क्या है और Audience Meaning in Hindi?

Audience Meaning in Hindi?

Audience का मतलब होता है श्रोतागण, दर्शक, दर्शकगण, सुननेवाले मतलब की वो लोग जो आपको सुनते है , आपके लिखे हुए Articles, Post और Content को पढ़ते है, सुनते है, और उस में Interest लेते है उन्हें हम Audience  कह सकते है।

आसान भाषा में समझिये तो audience आपके online customers होती है जिन्हे आपके Publish किये जा रहे content में रूचि होती है।

चलिए समझते है ऑनलाइन ऑडियंस कितने प्रकार की होती है।

Audience kitne Prakar ki hote hai?

देखिये जैसे की हम ने आपको ऊपर बतया की इस Article में हम ऑनलाइन ऑडियंस की बात कर रहे है

उद्धरण के तौर पर समझिये अगर आपका कोई online e-commerce store है तो उस online store  में जो लोग visit करते है वो आपके customer हुए जिसको audience भी कह सकते है ।

आये कुछ ऐसे ही Basic शब्दो में Audience को Define करते है:-

Target Audience

कई बार आप ने सुना होगा की Target Audience। क्या होती है target audience? और What is Target Audience Meaning in Hindi?

Target Audience का मतलब होता है वो Audience जो आप ने पहले से ही define कर ली है की आपको किन लोगो को focus करना है ।

जैसे की अगर मैं एक blog बनाती हूँ babycare Niche पर तो यहाँ मेरे Target Audience है वो माँ और पापा (Parents) जिनका छोटा बच्चा है और वो अपने बेबी केयर से रिलेटेड बहुत सी जानकारी इंटरनेट पर सर्च करते है।

जब कभी भी आप अपना एक blog बनाये या कोई online business शुरू करे तो आपको अपने audience की जानकारी होना बहुत जरुरी है।

Intended Audience

Intended audience क्या होती है? What is Intended Audience Meaning In Hindi? intended का मतलब होता है इरादा तो intended audience का मतलब होगा वो audience जो आपके बनाये हुए niche से related जानकारी प्राप्त करने का इरादा रखते है ।

Niche Audience

Niche Audience Meaning in Hindi? Niche audience का मतलब होता है specific niche के आधार पर audience जैसे की अगर आपने एक bank exam की preparation का ब्लॉग बनाया है जहाँ आप bank, government या aptitude exam की तैयारी करवाते है तो यहाँ वही लोग आप से जुड़ेंगे जो किसी न किसी Exam की Preparation कर रहे होंगे इससे कहते है Niche audience.

Conclusion

आज हम ने सीखा की Audience Meaning in Hindi? Audience क्या होती है । किसी भी online business को success करने के लिए आपको अपने blog और website की Audience को जानना बहुत जरुरी होता है।

अगर आप ने अपने audience को पहचान लिया तो उनको Target करना और अपने Blog और Website के लिए Audience बनान बहुत आसान हो जायेगा ।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

1 thought on “Audience Meaning in Hindi? [Audience ko Detail में समझे]”

Leave a Comment