Blog Niche की बात करे तो आपको अपने Blog ,Website और Online Success के लिए एक Profitable Niche की जरूरत होती है जो आपको जल्दी , लम्बे समय तक और आसानी से पैसे कमा के दे सके।
जितने भी Blogger और Affiliate marketer होते है उन सबकी सबसे बड़ी समस्या होती है अपने Blog के लिए एक Profitable Niche कैसे choose करे?
Blog के लिए सही Niche का चुनाव करना Blogging और Affiliate Marketing का पहला step होता है।
अगर यही step आप ने सही लिया तो आपको Blogging, Affiliate Marketing और Online Business में success होने से कोई नहीं रोक सकता।
लेकिन एक सही Blogging Niche का चुनाव करना इतना भी आसान नहीं है जितना की लोग समझते है अक्सर न्यू blogger बिना कुछ ज्यादा सोचे समझे ऐसे ही जल्दबाजी में किसी भी विषय पर अपना blog बना लेते है और कुछ समय बाद उसे यह कह कर बंद कर देते है की ब्लॉग्गिंग से पैसा कामना मुश्किल है ।
आज ब्लॉग्गिंग में मात्रा 30%-45% लोग ही सफल होते है क्यों की वह अपना पहला कदम सही रखते है ब्लॉग्गिंग में सफल होना कोई मुश्किल काम नहीं है जबकि ब्लॉग्गिंग से तो आप इतना पैसा कमा सकते है जितना आप ने सोचा भी नहीं होगा ।
शर्त बस यही है की आपको blogging के सभी step सही तरीके से , Patience के साथ और अच्छी Research कर के सोच समझ के लेने होंगे उसके लिए आप bloggingcourseinhindi को रेगुलर पढ़ सकते है यहाँ आपको ब्लॉग्गिंग से जुडी सभी जानकारी और सभी समस्या का हल मिलेगा और हम आपकी मदद में हमेशा हाज़िर है ।
Blog बनाने के लिए आपको कोई Specific degree या age या Qualification नहीं चाहिए आपके पास computer laptop या mobile होना चाहिए , Internet Connection और blogging करने की चाहत बस काफी है।
तो आज हम इस आर्टिकल में जानेगे की एक सफल ब्लॉग बनाने के लिए Niche selection कैसे करे ? Blogging के लिए एक Profitable niche कैसे चुने? 2024 में list of Best Blog Niche idea ? How to find your blog niche in hindi?
लेकिन Blog Ke Liye Perfect Niche Select करने से पहले अगर आप नहीं जानते की Niche क्या होती है तो आज हम पहले जानेगे की:-
- Blog Niche क्या होती है?
- Blog के लिए Profitable Niche कैसे choose करे?
- list of best blogging Niche idea 2024
Blog Niche क्या है? और Niche Meaning In Hindi?
Niche का मतलब होता है Topic ( विषय ) Blog Niche का मतलब होता है एक ऐसा specific topic जो एक Particular Market और Industry को cover करता है जैसे की Education, Finance, Entertainment, life-style, Travels, cooking, Home-décor इत्यादि।
ऐसे ही किसी एक विषय पर आप अपना blog बनाते है और आपके blog में publish किये जा रहे सभी articles उसी topic और उनके sub-topic से Related होते है ।
आप ऐसा नहीं कर सकते की आपने ब्लॉग बनाया है Cooking से Related और आप उस में Government Job की update और तैयारी करवा रहे है या कुछ entertainment shyaari songs या movie के बारे में बता रहे है आपको अपने niche पर based ही articles पब्लिश करने होते है।
अगर आप 2024 में blogging career में सफल होना चाहते है तो आपको एक specific Niche को ले कर चलना होगा और उसी से related या उसके sub-topic से related रेगुलर आर्टिकल पब्लिश करने होंगे।
चलिए जानते है ब्लॉग के लिए niche कैसे research करते है और आप अपने ब्लॉग के लिए निचे कैसे choose करे?
How to Choose a Perfect Niche for your Blog?
हर Niche हर किसी के लिए suite नहीं होती जैसे की अगर Sachin Tendulkar को God of Cricket कहा जाता है और lata mangeshkar को Nightingale of india अगर sachine लता जी को देख कर singing में अपने करियर बनाने की सोचते तो क्या वो सफल होते नहीं ना ।
ऐसे ही ब्लॉग्गिंग में है हर एक इंसान के लिए उसकी Profitable Niche अलग होती है आप किसी सफल ब्लॉगर को देख कर उसके niche को कॉपी कर के अपना ब्लॉग बनाएँगे तो जरुरी नहीं की आपको उसके जैसे सफलता मिल जाये ।
आपको अपना ब्लॉग आपके hobby, area of interest, knowledge और experience से bases पर Choose करना होता है आये जानते है आपको अपने ब्लॉग के लिए Niche कैसे Choose करनी चाहिए :-
Make a list
Niche select करने के लिए सबसे पहले तो आप एक diary pen लीजिये और उन sector या कहे तो market या industry की list बना लीजिये जिस में आपका area of interest, knowledge या experience हो ।
जैसे की Health sector, Finance sector , Entertainment, Education sector, Travels, Fashion etc
देखिये knowledge न भी रहा तो चलेगा अगर आपको interest है तो knowledge तो आपको पढ़ने और Research करने से आ ही जायेगा।
तो सब से पहले तो आप उन sector की list बनाये जिस sector पर आपको पढ़ना पसंद है लोगो से उस topic पर बात करना पसंद है उस topic के बारे में research करना पढ़ना और knowledge लेने आपको अच्छा लगता है और ऐसे काम में आपको न थकान महसूस होती है न आप बोर होते है।
Select Micro Niche
ऊपर आपने अपने niche selection के लिए industry wise list बनाये है जिसे हम broad niche कहते है जैसे की Finance , Education, lifestyle , ये एक पूरी की पूरी industries है जिसके अंदर बहुत से छोटे छोटे sector या market होते है अब हमें broad niche के अंदर से micro niche निकलना है ।
2024 में अगर आप ब्लॉग्गिंग में सफल होना चाहते है तो आपको micro niche पे काम करना होता है माइक्रो निचे का मतलब एक Broad Niche के अंदर उसके Sub-Topic और उसके भी अंदर उनके Micro टॉपिक पर काम करना ।
उद्धरण के तौर पर मैंने अपना ब्लॉग बनाया है Blogging course in hindi जिसकी niche है ब्लॉग्गिंग मतलब की मेरे यह Niche एक Micro Niche हुए जो की Finances Industry के अंदर Sub Topic है make Money Online और उसके अंदर Micro Topic हुआ Blogging के ऊपर बनाये गए है ।
यहाँ मेरे Blog की audience सिर्फ वो है जो blogging सीखना चाहते है और Blog बना कर पैस कामना चाहते है इसलिए जब कभी मै blogging से जुडी article publish करती हूँ तो वे google में जल्दी रैंक हो जाते है।
Monetization way
देखिये अगर हम अपने जैसे individual blogger की बात करे तो हम सब ब्लॉग बनाते है पैसे कमाने के लिए ।
बहुत सी Companies, Celebrities और Politician भी अपने Blog बनवाते है लेकिन उनके उदेश अलग होते है जैसे की
- दुनिया में Popular होना
- अपने विचारो को लोगो के साथ share करना
- और companies अपने ग्राहक को अपने product and services के बारे के जानकारी देने के लिए blog बनाते है
क्यों की ब्लॉग एक बहुत अच्छा माध्यम होता है इंटरनेट के जरिये अपने target audience तक पहुंचने का लेकिन हम सब ब्लॉग बनाते है पैसे कमाने के लिए।
इसलिए जब भी आप कोई Niche Final करे तो आपको ये check करना होगा की आपके niche profitable है या नहीं है और अगर है तो वो किस monetization तरीके से monetize हो सकेंगे।
ब्लॉग को मोनेटाइज कर के पैसे कमाने के बहुत से तरीके है ।
आप उस niche को किस program के जरिये monetize करवाएंगे? क्या वह blog AdSense policies के अंतर्गत आता है या उस niche में आपको affiliate program मिल जायेंगे? ये भी आपको check करना होगा .
आपके niche कितने profitable है या नहीं ये जानने का एक और बहुत अच्छा तरीका है आप उस niche को google keyword planner tool में डाल कर check करिये अगर वह CPC आपको अच्छा देख रहा है मतलब की आप उस niche से अच्छे earning कर सकते है।
Check user buying-intent
User buying intent का मतलब होता है जो लोग आपके blog को पढ़ने आ रहे है उनके अंदर buying intent है या नहीं वो कुछ खरीद सकते है या नहीं suppose मैंने एक blog बनाया जिस में तरह तरह के new launched budget वाले और premium सभी companies के mobile review लिखती हूँ ।
अब हुआ ये की आज कल लोग जब भी कुछ खरीदने जाते है उसके पहले वो उस product का review पढ़ते है तो मेरे इस ब्लॉग में आ रहे audience buying intent की हुए वो मोबाइल खरदने की इच्छा रखती है इस लिए वह मोबाइल के बारे में जानना चाहते है ।
अगर में वहाँ affiliate link use कर के मोबाइल sell करू तो definitely मेरे मोबाइल online sell हो सकते है और यह niche मेरे लिए काफी profitable साबित हो सकते है ।
affiliate blog के लिए तो आपको अपने audience targeted ही चाहिए की आप किन लोगो को focus करने वाले हो साथ ही अगर आप अपने ब्लॉग को किसी ad network से monetize करवाना चाहते हो तब भी आपको high CPC पाने के लिए आपको buying intent check करना होगा।
अगर आप ने student को Focus कर के कोई ब्लॉग बनाया या कोई शायरी ब्लॉग बनाया है तो वहां आपके audience की कोई खरीदे ने capacity नहीं है वो सिर्फ पढ़ने या shyaari enjoy करने आपके ब्लॉग में आएंगे .
ऐसे blog में आप किसी भी affiliate program से पैसे नहीं कमा सकते और साथ ही शायद आपको adsense से bhi कम CPC मिले .
- क्या Affiliate Blog or Website में Google AdSense Approval मिलता है?
- Search Intent kya hai? कैसे जाने? [Best Trick]
Volume
Blog में तब तक Earning नहीं होती जब तक लोग आपके blog में न आये । मतलब की जब तक आपके blog में traffic नहीं होगा तब तक आप चाहे किसी भी channel से blog को monetize क्यों न करवा ले आप पैसे कमा ही नहीं सकते ।
Blog से पैसे कमाने के लिए आपको बनानी होगी अपनी audience मतलब की जब आप Blog Niche को आप choose करने जाये तो ये जरूर देखे की उस विषय को लोग internet पर सर्च करते भी है की नहीं ।
आपके niche का या उस से related जो आप article publish करेंगे उनका search volume कितना है अगर search volume अच्छा है तो आप उस niche को select कर सकते है अगर search volume zero है तो उस niche पर ब्लॉग बना कर आपको कुछ खास फयदा नहीं होने वाला।
- Hindi Blog के लिए Keyword Research kaise kare?
- Best Free Hindi keyword Research Tool to Hindi Blogger
- 10 Best Keyword Research Tools For Free in Hindi
- Keyword Research kya hai? पूरी जानकरी
Competition
अगर ऊपर दिए गए सारे step आप ने अच्छे से समझे है तो आपको एक अच्छे niche मिल गई होंगे लेकिन फिर भी रुकिए अभी आपको अपने niche को और filter करना है जो भी niche अब आपके पास बची है अब आपको उनका competition चेक करना है ।
अगर उस niche पर बहुत बड़ी बड़ी blog और website पहले से मजूद है तब आपको google में अपने blog को rank करवाने में बहुत मुश्किल होंगे। इस लिए ऐसे niche choose करिये जिस में completion कम हो तब आपको blogging में जल्दी सफलता मिलने के chances है ।
Conclusion-Blog Niche
कुछ इसी तरीको से आप अपने ब्लॉग के लिए niche final कर सकते है । याद रखिये जो भी niche आप select कर रहे है वह आपके choice की होनी चाहिए अगर आपको ही उस में इंटरेस्ट नहीं है तो आप ज्यादा दिन तक उस में काम नहीं कर पाएंगे ।
blogging में बहुत patience चाहिए होता है इसलिए हम सभी blogger हर नई blogger को बस यही suggest करेंगे की पैसे को नहीं अपने hobby अपने पसंद को follow करिये blogging में पैसा बहुत है खुद चल के आएगा अगर आप अपने passion को फॉलो करेंगे यहाँ ।
very nice.
Hi,dear
Mai apna career blogging aur digital marketing mai banana chahta hunn lekin muze ye nahi pata ki kaise aur konse topic pai,maine eak buisness plateform join kiya hai thodi der tak kiya lekin muze success nhi mili.uske baad Amazon affiliate bhi try kiya fir bhi success nhi mili yahi nhi jvzoo, digistore24,etc try kiya fir bhi mai unsuccessful huaa………
Ab meri ipl pai blog banane ki idea hai uki ipl aa raha hai,but kaise………
Please help me…
Give me deeply knowledge about correct way to success in online journey…
My name is yuvraj pawar,I am from oslamabad, maharashtra,india
I have join leadsark buisness program but I am unsuccessful…..
I hope you understand……..
dekheye Online paise kamane me thoda waqt lagega haar mat maneye ek din jarur sucess milege agar aap success hona chahte hai or online paise kamana chahte hai to aapko learning karne hoge or skills seekhne hoge jitne jyada aap seekhenge utni ache earning aap kar paoge . or sab se badi baat ek niche ko final kar ke usi mai lage rahe jab tak safalta nahi milte apne kaam me expert banane ki kosis kareye