POGO-Sticking kya hai? Ranking कैसे effect करता है?

Pogo Sticking आपके Blog SERP Ranking को Directly effect करता। ये Google को Signal भेजता है की आपके Blog Post Relevant नहीं है.

जिस से धीरे-धीरे आपके Rank की हुए Blog Post SERP (Google Search Result Page) से नीचे आने लगते है आइये जानते है की:-

POGO-Sticking kya hai?

जब कोई User अपने किसी Query को Search Engine जैसे की Google में Search करता है । तब उसके Same कई सारे Similar Result के web pages  display हो जाते है।

उन में से अक्सर लोग या तो First Page पर click करते या दूसरे.

First page पर Click करने के बाद जब User को उनका Satisfactory answer नहीं मिलता वो तुरंत back button पर Click कर के दूसरे पर चले जाते है.

और जब तक उन्हें उनका Satisfactory Result नहीं मिलता वो Bounce Back का Button Click कर के Next Search Page पर Click करते है. इससे ही POGO– Sticking कहते है .

जिस से Google को ये signal मिल जाता है की जो Post User Bounce Back कर रहे है उस में Quality content नहीं है और लोग उस Post को पसंद नहीं कर रहे.

इसलिए अपने User experience को बनाये रखने  के लिए Google उन post को Derank करने लगते है और जिस Post पर User जा कर रुकते है उनके Ranking Improve कर देते है.

POGO-Sticking  Ranking को कैसे effect करता है?

Pogo-Sticking SEO के लिए बहुत ही Negative signal होता है। ये गूगल को बताते है की user आपके Post से kush नहीं है।

Google अपने user को Best to Best Experience देना चाहता है। और अगर user आपके ranked Blog post को switch कर के किसी दूसरे की Blog post से Content read कर रहे है।

तो Google के नज़रो मे वो Quality Content की list से हट जाता है अब चाहे अपने कितने भी अच्छा Content क्यों न लिखा हो ।

Google सिर्फ उन्ही Blog और Blog Post को Rank करता है जो user Experienced को बढ़ाते है।

POGO-Sticking Problem को कैसे Reduce ( कम) करे?

Pogo-Sticking Problem अक्सर उनलोगो को face करनी पड़ती है जिनके Blog Post कई keywords से Google SERP में Rank तो कर रही है।

लेकिन User जिस keywords से उनके Post तक पहुंच रहे है उनकी उस Queries को satisfied नहीं कर पा रहे है।

आये जानते है की हम POGO-Sticking Problem को कैसे Reduce ( कम) करे?

Google Search Console

अगर आप POGO-Sticking Problem को solve करना चाहते है तो आप Google Search console की मदद ले सकते है। Google search console को login करिये और Performance Page पर आये।

Google Search Console

यहाँ आने के बाद नीचे आपको Queries, Pages, Countries, Device, Search Appearance और Date नीचे एक Row में देख रहे होंगे।

  • अगर आप Queries पर click करेंगे जैसे की Image में दिखाया गया है तो आपको बहुत सारे ऐसे keywords देखने को मिलेंगे जो लोग Internet पर Search करते है और जिससे आपके Post के Impression उनको देखए देते है।
  • साथ ही जब आप इनके Pages पर click करेंगे तो आपको वो Post मिलेंगे जो Google में Rank हो रहे है और लोग उन पर click कर के organic तरीके से आपके Blog में आ रहे है।

अब आपको POGO-Sticking की Problem solve करने के  लिए अपने उन Post को edit करना होगा जो Google में Rank हो रहे है।

साथ ही वो जिन keywords से Rank हो रही है उन keywords से जुड़े हर जानकारी आपको उन  Blog post में अच्छे से देना होगा जो user की Queries को satisfied करे और वो आपका Blog छोड़ के न जाये।

Inter -Link Add करे

अपने हर Blog Post में अच्छे से Inter Linking करे और कोशिश करिये की Linking कुछ up -side में भी दीजिये।

जिस से लोग आपके Website या Blog Post में Interest लेंगे और उनका engagement भी बढ़ेगा.

अच्छे तरीके से InterLinking की हुए Post लोग जल्दी से छोड़ कर नहीं जाते और आपके Blog का Pogosticking Reduce होता है.

Blog Post में Interlink देने के फयदे:-

  • आपके Blog का Bounce Rate कम होता है
  • उस keywords से जुड़े ज्यादा जानकरी के लिए visitor  Interlinking से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकता है .
  • InterLinking से आपके Post fast Index होती है.
  • InterLinking SEO में एक Positive Signal होता है 

Add Table of Content

अपने Blog Post में Table of Content का प्रयोग करे. कभी-कभी Blog Post बहुत lengthy होती है और जो Google में Ranked होती है उनका size तो अक्सर बड़ा ही होता है.

एक ही Blog Post में बहुत  सारे sub Topics पर information दी हुए होती है जिसे कभी-कभी sub topic के keywords भी  Rank होती है .

Table Of content use करने से User का Experience बहुत अच्छा होता है और अपने मतलब की जानकारी वे आराम से पढ़ सकते है बिना पुरे Post को पढ़े.

Table Of content की मदद से एक short time में ही visitors को पुरे Blog में क्या क्या information दी है पता चल जाता है.

Update Old Content

अगर आपको एक successful Blogger बना है और हमेशा ही User और Google की loving list में रहने की इच्छा रखते है.

तो आपको नई Post publish करने के साथ-साथ अपने old Blog Post को भी update करते रहना चाहिए.

क्यों की  आज Daily millions Of Blog Post Publish होती है ऐसे में अपने Ranking के लिए Compete  करना बहुत जरुरी है.

अपने लिखये हुए Blog Post को पढ़िए Search console से keywords research करिये और अपने Competitors Post पर नज़र रखिये .

Old content को update and Republish करने से आपके Blog Ranking में काफी फर्क पड़ता है.

Post Quality Content

Content is King अगर आपका Content Quality है तो user आपको पसंद ही करेंगे । इसलिए  हमेशा Quality Content ही Publish करिये.

User friendly Blog Post लिखिए जिस में आपके Main Keywords के साथ साथ आप उनके Sub Topic को भी Research कर के add करिये।

जिस से user को उस Topic से जुड़े हर जानकारी और उनका Queries satisfied हो।

Readability Improve करे 

POGO-Sticking kya hai? ये तो आप जान ही गए होंगे POGO-Sticking को कम करने के लिए आपको अपने Blog Post की Readability improve kareni होंगे मतलब :-

  • Proper Heading Tag का Use करे  H1, H2, H3, H4, H5, H6
  • Short Paragrah का Use कर lengthy का paragrah में न लिखे 
  • जगह-जगह पर कुछ Main Keywords को Blod या highlight करे
  • Images का Use kare
  • आसान भाषा का उपयोग करे

Conclusion

आज हम ने जाना की POGO-Sticking kya hai? कैसे Ranking को effect करता है? साथ ही हम अपने पोगो-स्टॉकिंग प्रॉब्लम को kaise सोल्वे कर सकते है हम ने ये भी जाना.

अगर आप इस Negative SEO signal पर धयान नहीं देंगे तो  आपके काफी महीनो की मेहनत के  बाद रैंक की हुए Post धीरे-धीरे नीचे आने लगेंगे  है और आप अपने Visitors खो देंगे.

तो अगर आप अच्छे से समझ गए है की POGO-Sticking kya hai? तो इनके बताये हुए solution पर ध्यान दीजिये और अपने मेहनत से पाए हुए Ranking को खोने से बचाये।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

1 thought on “POGO-Sticking kya hai? Ranking कैसे effect करता है?”

  1. Hi my loved one! I want to say that this post
    is amazing, great written and include approximately
    all vital infos. I’d like to see extra posts like this .

    Reply

Leave a Comment