Top Web Hosting Services Provider Company In India

Best Web Hosting services Provider Company in India अगर आप India में रहते है और अपना एक Blog या website बनाना चाहते है तो आपको एक अच्छी web hosting services Provider Company की जरूरत होगी।

Web hosting वो होती है जो आपकी website या Blog को Internet में पब्लिश करने में मदद करती है जिस से आपके website 24 x7 Internet में available होती है ।

Web Hosting के बारे में detail जानकारी के लिए इसे पढ़िए:-

आज हम देखेंगे की India में Top 5 Web Hosting Services Provider Company कौन – कौन सी है।

Blog या Website बनाने के लिए hosting Services खरीदने के पहले आपको Hosting  servers  के बारे में complete  जानकारी होना बहुत जरुरी है। जैसे की:-

  • जिस होस्टिंग  में आप अपने website  को store करने वाले है उसका server  कहाँ का है? अगर आपकी target  audience india है तो आपका सर्वर भी india का होना चाहिए.
  • आपको अपने hosting server पर website  के लिए कितना space मिलता है.
  • किस प्रकार के hosting आप ने ले रखी है Shared, Dedicated, clould, VPS hosting, WordPress hosting individual bloggers के लिए shared hosting enough होती है.
  • आपके website और blog size के हिसाब से कौन सी web hosting सही होगी.
  • किस company से web hosting लेना सही होगा.
  • Hosting लेते वक़्त हमें किन किन features को mandatory check करना चाहिए।
  • क्या सिर्फ Hosting खरीदने लेने से ही Hosting services provider का काम ख़तम हो जाता है की उसके बाद भी आपको उन से क्या-क्या मदद लेनी चाहिए।

क्यों की:-

एक गलत Hosting  server  के चुनाव से आपकी सारी मेहनत बर्बाद हो सकती है। आपके website Crash हो सकती है। Hacker attack से distory हो सकती है . Server  पर load होने से down  हो सकती है और SEO में loading speed कम होने के कारण negative हो सकती है।

अगर आप individual blogging करते है मतलब की अपना खुद एक blog बनाना चाहते है और blog बना कर पैसे कामना चाहते है तो आप इस web hosting को use करिये ।

Best and budget Web hosting for individual blogger  जो की एक blog बना कर अच्छे खासे पैसे कमाने के लिए पर्याप्त है।

Why to Choose Best Web Hosting?

अच्छी web hosting चुनना क्यों जरुरी है ? क्या एक Free या सस्ती वेब होस्टिंग से काम नहीं चलेगा?

कुछ लोग free web hosting ले लेते है जिस से वो सिर्फ अपना वक़्त बर्बाद करते है और उनके हाथ कुछ नहीं लगता । free की web hosting आपको सिर्फ नुक्सान ही दे सकती है जैसे की :-

For  Example :- एक Building  बनाने के लिए आपको सबसे पहले उसके नीव मजबूत बनानी होती है। चाहे आप कितने सुंदर बिल्डिंग क्यों न बना ले अगर उसके नीव कमजोर है तो उस बिल्डिंग के गिरने का खतरा हमेशा बना रहेगा।

ऐसे ही ब्लॉग और वेबसाइट के साथ होता है आप कितने भी सुंदर website  क्यों न बना ले। उसका SEO करे, अच्छा content लिखे, लेकिन अगर आपने ने hosting लेने में  गलती कर दी तो आपके website हमेशा danger zone में ही रहेगी।

 किसी भी  Blog और Website  की success  में उनके  Hosting Company और Hosting  Plan  का चुनाव बहुत महत्त्व रखता है। 

और अपने business  के according  सही web  hosting  company  select  करना easy नहीं है। 

इसलिए आपको पता होना चाहिए की जिस भी web hosting services provider company से आप hosting ले रहे है उसके Pro’s and Corn’s क्या है।

ये सारे जानकारी आपको इस article  से मिल जायेगे तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए। तो चलिए सब से पहले हम जानते है की :-

Web Hosting  क्या होते है?

Web Hosting का मतलब होता है कुछ ऐसे बड़े बड़े special computers  or Computer Program जिस में न तो mouse  होता है न ही keyboard  वो सिर्फ storage  device  होते है। जिन में दुनिया भर के website  host होती है।

कभी आप ने सोचा है की आज जो इंटरनेट में इतने सारी websites  है ये सब store  कहाँ होती है. जो आपको one  click  में internet  में सारे जानकारी के साथ मिल जाती है। ये सारे website  web server में store होती है जिन्हे हम कहते है web hosting.

Web Hosting  24×7 internet server  से connect  रहते है और इस में technical staff  की भी जरूरत होते जिस से आपको 100 % uptime  मिलता है मतलब 24 x 7 आपके Website  internet  पर available  रहती है.

इसलिए इनका Maintaince  cost  भी काफी costly  पड़ता है जो हम जैसे individual  इंसान अकेले bear  नहीं कर सकते है. Cost  को कम करने के लिए और अच्छे services  देने के लिए आज Market  में कई सारी web  hosting  services  company  है.

हम अपनी Blog  या Website  के लिए इन Web Hosting  Services Provider  कंपनी से hosting  Monthly  या yearly rent पर ले सकते है जिस से हमें Cost  भी कम पड़ते है और हमें technical  support  भी मिलता है.

एक अच्छे web hosting services provider  company  का चुनाव करने के लिए आपको ये सारी जानकारी होने चाहिए तो चलिए देखते है की india  के Top  10 web hosting company हमें क्या क्या offer करती है:-

Top Web Hosting Services Provider Company In India

Top web hosting services provider company in india में आपको में उन company की list दूँगी जिस से आप अपने blog के लिए बिना कुछ विचार किये एक hosting services ले सकते है।

1st MilesWeb- (Best for Beginners & Small Business Websites)

इस लिस्ट में हमने MilesWeb का नाम सबसे ऊपर रखा है | MilesWeb एक popular और सब में से बेहतर भारतीय वेब होस्टिंग प्रदाता है| वे cheap Linux shared hosting और windows shared hosting India दोनों hosting plans के लिए जाने जाते है|

ये कंपनी 2012 नाशिक महाराष्ट्र में  स्टार्ट हुयी थी और तबसे ये वेब होस्टिंग इंडस्ट्री में leading position में है |

MilesWeb beginners और small business websites के लिए जाना जाता है क्योंकि इनके website hosting के charges काफी कम होते है| इनका basic web hosting plan मात्र रु. 60/माह से start होता है|

MilesWeb अब तक 39032 से ज्यादा happy customers को अपनी सर्विस प्रदान कर चुके है | MilesWeb आपकी सभी वेब्सीटेस की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है | वे अपने होस्टिंग प्लान्स पे ९९.९५% गारंटी प्रदान करते है जो की आपके वेबसाइट को all time रखने में help करता है|

MilesWeb Company के विशेषताएं
  • ३० Days money back guarantee मिलती है|
  • एक वर्ष के लिए Free domain name मिलता है|
  • Free SSL Certificate मिलता है|
  • Unlimited bandwidth है|
  • नजदीकी data center का चयन कर सकते हो|
  • ९९.९५% Uptime guarantee|
  • Free control panel मिलता है|
  • २४x७ Technical support है|
  • Fast website loading speed प्रदान करता है|
  • छोटे business या beginners के लिए बेहतर choice है|
  • Affordable price में होस्टिंग मिलती है|
MilesWeb की कुछकमीया

आपको सिर्फ चाट और ईमेल सपोर्ट मिलता है फ़ोन कॉल्स सपोर्ट अभी तक इन्होने स्टार्ट नहीं किया है|

2nd  Bluehost- (Best for Customers Support)

Top 5 Web Hosting Services Provider Company In India  में सबसे पहला नाम आता है Bluehost  का Bluehost  India  में सब से ज्यादा Popular  और Reliable  Hosting  Provider  Company  है।

ये कंपनी 2003 में Matt Heaton and Danny Ashworth in Provo, Utah  के दवारा launched  हुए और 2005 इस कंपनी को WordPress.org ने Officially Recommend  भी किया।

जिस से इसके Popularity  और लोगो का trust  Bluehost  में बहुत बढ़ गया। आज दुनिया भर में 2 Million  से ज्यादा लोग Blue host  hosting  use  करते है।

Bluehost  Beginners  के लिए सब से अच्छा hosting  Platform  है ये काफी cheap Web hosting plan provides  करते है जिस से एक beginner  जिनके पास काफी कम budget  वो भी एक अच्छे webhosting  के सेवा ले सकते है।

Bluehost काफी budget-friendly hosting services है साथ ही इनका  Customer  Support भी बहुत जयदा अच्छा है ये  आपके hosting  के सभी requirement  पूरी करता है जैसे की Speed , Premium  Cloud fare  CDN  Free में, Free SSL  certificate , Unlimited  Bandwidth , Unmetered  storage and Free Domain name 1 साल के लिए।

आये देखते है Bluehost  company  के कुछ Pro’s and Con’s 

Bluehost  Hosting  की विशेषताएं 

  • Free में Domain Name मिलता है 1 साल के लिए
  • Free SSL Certificate Include होता है।
  • बहुत Cheap and Affordable hosting  Plans  Offer है।
  • Best Uptime approx 99.99% Bluehost से आपको मिलता है।
  • Unlimited Disk Storage and Unlimited  Bandwidth
  • Unlimited  website, Unlimited  Parked  Domain, and sub-domain (Except basic plan)
  • Free में Premium CloudFare CDN मिलता है।
  • One-Click में WordPress install कर सकते है।
  • Customer Support बहुत अच्छा है।
  • Speed  Support
  • WordPress.org से Officially  Recommended hosting services है।
  • 30 days Money back Guarantee मिलते है।

Bluehost की कुछ कमीया 

Website को Transfer करते time आपको charges pay करने पड़ सकते है.

bluehost-pricing-plan
मेरे विचार:-  मेरी यह website  bluehost  hosting  पर ही host  है। अगर आप एक beginner  है और hosting  में confuse  है तो आप bluehost  hosting  बिना ज्यादा विचार किये ले सकते है bluehost  hosting  beginners  के लिए काफी best  है और इसका Customer  Support  बहुत ही अच्छा है।

3rd Web Hosting Services Provider Company- Hostinger

(Highly Recommended)

Second  Best  Company  है Hostinger। अगर आप 2025 की बात करे तो Hostinger  सब से best , Cheap  and  afforadable   Hosting  company  है।

Hostinger  की services  2004 से शुरू हुए और आज हर रोज़ 15000 से ज्यादा new hosting account  hostinger  में sign  up  होते है। मतलब हर एक second  में hostiner  से एक new client join होता है।

Hostinger  के अच्छे सेवाओं के कारण आज ये company  कम से कम 29 Million लोगो को 178 countries  से services  देते है।

सब से अच्छी बात तो ये है की इस company  को India  में जितने लोगो ने use  किया उनके exprience  and Feedback के अनुसार ये hosting  services  highly  recommended  बताये गए।

Hostinger Best Hosting  Company  में से एक है इस में आपको domain  और hosting  दोनों भी काफी Cheap  Price  में मिल जाते है

Hostinger  का chat  support  आपको 24/7/365 days  मिलेगा। इसका मतलब इनका customers  support  बहुत अच्छा है जो किसी भी hosting  लेने के  पहले हमें देखना होता है।

क्यों की hosting  लेने के  बाद भी कई reason  से हमें उनके customers  support  की जरूरत पडते है उनके technical  सहायता के लिए।

इस में आप basic  plan  से high  level  plan  तक select  कर सकते है जैसे जैसे आपका business  grow होगा आप hostinger  में level  भी upgrade  कर सकते है।

छोटे business  से ले कर बड़े business  तक hostiner  आपको support  करता है।

Hostinger  Hosting  की विशेषताएं 

  • 30 Days Money back gurantee मिलती है
  • 100 Website  एक hosting  plan  से बना सकते है।
  • Free SSL certificate मिलता है
  • Free Domain मिलता है one year के लिए
  • Unlimited bandwidth है
  • Setup  करने में बहुत ही आसान है
  • Website loading speed अच्छी देता है
  • User friendly Control pannel है
  • Micro  niche website से ले कर large scale website सब में suite  होता है।
  • बहुत ही cheap web hosting plan है

Hostinger की कुछ कमीया 

इस में आपको सिर्फ Chat और mail customers support मिलता है phone calls नहीं है

first website के लिए आपको SSL certificate free मिलता है second में नहीं।

second domain के free में SSL certificate के लिए आपको manually setup करना होगा।

Hostinger  Pricing  Plans  

hostinger-price-plan

4th Web Hosting Services Provider Company

A2 hosting  (Amazing  hosting  Plans )

A2 hosting  Best  hosting  plan  में मैंने third  place  पर इसलिए रखा क्यों की इस में Best Hosting Plan  के सभी features  है। जितने भी एक Professional  website  बनाने के चाहिए होते है लेकिन कुछ time  पहले इस कंपनी में price  rates थोड़े hike कर दिए as compare  to hostinger.

A2 Hosting आपको customer  support  बहुत अच्छा देता है इस में customer  support  के लिए आपको सभी features  मिलते है जैसे की Call  us , live  chat , emails  and  real  review.

A2 hosting को आप Premium and  Best  Quality  Web  Hosting  Services  Provider  Company भी कह सकते है इस में आपको बहुत ही high-quality web hosting plans मिलेंगे और इनके services भी आपको price worth मिलेंगे.

A2  Hosting  की विशेषताएं 

  • A2  hosting  के पास सबसे ज्यादा Premium hosting Plans है
  • A2 hosting  में आप बहुत ही शानदार  speed  का exprience  करेंगे.
  • 24/7/365 डेज कस्टमर्स सपोर्ट सिस्टम मौजूद है
  • Free and easy site migration facilities available है.
  • Free में Unlimited  SSD  storage and transfer facilities available है.
  • आपको 99.99% uptime guranteed मिलता है
  • Money-back Guarantee मिलते है
  • Free में automatic backup facilities  है
  • बहुत सारे varieties of hosting  Plans available है.

A2  Hosting की कुछ कमीया 

A2  hosting  के plan  बाकि hosting  company  के comparison  थोड़े महंगे है.

hosting  Plans  बहुत सारे और अलग अलग है इसलिए confuse  हो सकते है.

A2 hosting Price Plans  

A2 Hosting plan Price

5th Web  Hosting  services  provider  Company  है Hostgator

(Recommended For Basic Website and Blog)

सिर्फ 99/- Rupees  Per  Month से शुरू होने वाला ये hosting service  Provider  Company  India में Lightning-fast  India server देता है साथ ही आपको Localized  Indian hosting , Local  Currency Transaction , local  payment  gateway , local  language  support , local  storefront  भी provide  करता है।

अगर आप Blogging  शुरू कर रहे है और आपके पास budget  बहुत कम है तो hostgator  कम budget  में सबसे ज्यादा अच्छा option  है।

जिस से कोई भी new  Blogger  बड़े ही आसानी से Blogging  शुरू कर सकता है क्यों की new  Blog  में initial  Traffic  कम ही रहता है और जब आपका Blog  Grow होने लगे तो आप hosting  change  भी कर सकते है।

Hostgator Hosting  की विशेषताएं 

  • 99.99% Uptime  Guranteed
  • Unmetered  Disk  Space
  • 24×7 Technical  services
  • Free Domain Name
  • Unmetered  Bandwith
  • Fast  server
  • One  click  WordPress  Download
  • 45 Days Money back  Guranteed

Pricing  Plan

Hostgator-Pricing-Plan

  6th  One  is  Big Rock

Big rock  भी एक अच्छे  hosting  company  है जिसके basic  plan  99 /- Rs  से और advance  plan  आपको मिल जायेगे 179 /- per  month . बाकि hosting  कंपनी के comparison  ये hosting  services  market  में late  introduce  हुआ. लेकिन आज 2025  में आते आते इस company  ने भी अच्छे growth  पाए  है  .

Big  Rock Hosting  की विशेषताएं 

  • 30 Days money back gurantee
  • 99 .99 % uptime
  • CPannel  आपको fully  equipped  मिलता है और easy  to use है
  • Unmetered  Disk  space
  • Unlimited  bandwidth

Big  Rock  Hosting की कुछ कमीया 

free डोमेन आपको नहीं मिलता

Pricing

big-rock-pricing-plan

आज हम ने सीखा

आज हम ने सीखा Top Web Hosting Services Provider Company In India के बारे में. आज हर new blogger के मन में ये सवाल जरूर आता है की वो hosting कहा से ले या जल्द बजी में किसी भी free या सस्ती web hosting company ले कर वो बाद में काफी दिकतो का सामना करते है.

ऊपर हम ने आपको Top  best hosting services  Provider companies के बारे में बताया है आप उन में से किसी को भी ले सकते है.

और किस post से related कुछ भी सवाल या queries हो वो हमें comment कर के बता सकते है.

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment