WordPress Install करने के बाद आपका Next Step होता है WordPress Dashboard Settings करना।
आज इस Guide में हम सीखेंगे की WordPress install करने के बाद WordPress Dashboard की Complete Basic Setting कैसे करते है – Beginners to Advance Guide.
जब आप WordPress को install करते है तो कुछ settings आपको by default मिलती है
जिन्हे आपको correct करना होता है कुछ Pages, Post, Tag , Categories ,Theme और Plugin भी पहले से Installed होते है हमें ऐसे Unused Data को भी Delete करना होता है।
और उसके बाद कुछ Important setting होती है जिन्हे आपको अपना Blog Publish करने के पहले करना होता है तभी आपका ब्लॉग SEO friendly बनेगा जो की Google के search Result में आ सकेगा।
हम सभी Blog बनाते है और चाहते है की वो गूगल के सर्च रिजल्ट में आये और हमें Google से काफी Organic traffic मिले। उसके लिए हमें अपने Blog में On Page SEO और Off Page SEO करना होता है।
WordPress dashboard Setting On Page SEO का ही एक part है आज इस article के मध्यम से हम अपने WordPress admin Panel की Complete General setting को सीखेंगे।
WordPress Install करने के बाद आपके सामने एक dashboard open हो जाता है जिसे हम कहते है WordPress Dashboard admin Panel ।
- WordPress Blog कैसे बनाये ?step by step Guide Complete Tutorial
- Vlog क्या है? Vlog बना कर पैसे कैसे कमाए
वैसे तो WordPress admin dashboard की setting करना बहुत आसान है लेकिन सिर्फ उनके लिए जो कई सालो से इस platform पर work कर रहे है।
New blogger के लिए WordPress को समझना आसान नहीं होता। इसलिए इस Article के मध्यम से हम WordPress blog के Dashboard की Complete Settings करना सीखेंगे।
Complete Guide on WordPress Dashboard Settings in Hindi
जब आप पहली बार WordPress Install करते है तो आपके सामने एक ऐसा Dashboard आता है:-
और हर एक New Blogger confuse हो जाता है की WordPress Dashboard Customization कहाँ से start करे? तो इस WordPress Dashboard Tutorial में हम WordPress Blog का Complete setup Step by Step सीखेंगे।
WordPress Dashboard Settings Beginners
WordPress Blog बनाने के लिए आप ने अपनी Blogging Niche Decide की होंगे जिस पर अब आप work करेंगे उसके बाद आप ने domain और hosting purchase की होंगे। बहुत सी hosting company अपनी hosting dashboard से ही one click में WordPress install करने के facilities देते है।
तो मै मानते हूँ की ये सारे steps आप ने अच्छे से किये होंगे और अब आपके सामने आपका newly installed wordpress है जिस के आपको complete setting करने है।
पिछले कुछ steps का overview:-
- Blog क्या है? कैसे बनाये A to Z Complete Guide?
- Catchy Domain name कैसे Purchase करिये?
- Best and Popular WordPress Hosting For Beginners?
- Best Responsive Fast loaded WordPress Theme
Login to WordPress Admin Panel
सब से पहले आप अपने WordPress admin Section में login कर लीजिये। login करने के लिए आप अपने Domain के आगे wp-admin जैसे की https://www.example.com/wp-admin लगाए और enter करिये । उसके बाद आपको user name और Password डालना है और login करना है।
login होने के बाद आप अपने WordPress Dashboard में आ जायेंगे अब आपको नीचे दी हुए Most Important WordPress Dashboard Settings करना है
First Step SSL Certificate को On करना।
SSL Certificate आपके website के Web server पर कुछ ऐसे codes होते है जो आपके website के online communication को secure बनाते है। जब कोई दूसरा Web browser आपके secured website पर data लेने आता है तब SSL certificate Encrypted communication को enable करता है।
मतलब वेब ब्राउज़र और आपके बीच का communication इतना secure होता है जैसे की एक कोई letter जिस में government authority की seal हो और उससे वही open कर सकता जिसके लिए वो बेजा जा रहा है।
SSL एक encryption protocol होता है जो की आपके Website को secure करता है । अभी आप देखियेंगे की आपके website URL में Not Secure लिख कर आ रहा होगा।
इससे Secure करने के बाद आपको वहां एक Lock का sign देखिये देगा। जैसे की इस website के URL में आप देख सकते है जिसका मतलब है आपके website Secure हो चुकी है।
Bluehost Hosting के साथ आपको Free SSL certificate मिलता है। अगर आपके Hosting company से आपको SSL certificate नहीं दिया तो आपको Purchase करना चाहिए ।
- SSL Certificate क्या होता है? अपने website में SSL Certificate कैसे activate करे जाने के लिए इस पढ़िए।
- Self Sign Certificate क्या होता है ? अपने ब्लॉग में क्यों use नहीं करना चाहिए?
Second Step Theme Install करे
WordPress Dashboard Settings का second step होता है अपने Blog के लिए Theme install करना। WordPress.org में आपको ढेर सारे Free Theme मिल जायेगे। जिसे आप अपने WordPress Dashboard के appearance section में जा कर Download, Install and activate कर सकते है।
अपने Blog के लिए आपको Light weighted, SEO Friendly, Mobile Responsive, High Loading Speed, Clean and Secure code वाले theme को install करना चाहिए।
मैं अपने Blog और Website में Generate Press की Premium Theme को Use करती हूँ। जो की बहुत ही light-weighted, Mobile Friendly, SEO Optimized और बहुत ही popular theme है
Generate Press theme दोनों version में available है :-Free Theme और Premium theme इसका 10Kb से भी कम weighted है और इससे आप अपने dashboard से free में Download, activate और install कर सकते है।
लेकिन free version में आपको full customization के option नहीं मिलते, कुछ limitation होते है।
अगर आप एक basic Blog और Website बनान चाहते है तो आप Free version का use करिये और अगर आप एक Professional Website और Blog बनाना चाहते है तो आप Generate Press Free theme के साथ उसका Premium Module use करिये।
Generate Press के Paid Version में आपको 14 Modules को access करने मिलता है जिस से आप किसी भी प्रकार के professional website बहुत आसानी से बना सकते है।
WordPress General Setting
WordPress Dashboard Settings में Third Step होता है WordPress Dashboard की General Setting । इसके लिए आप अपने वर्डप्रेस की डैशबोर्ड में left hand side पर setting पर click करिये तो आपको 7 sub-option देखेंगे:-
- General
- Writing
- Reading
- Discussion
- Media
- Permalink
- Privacy
WordPress General Setting
WordPress>Setting>General में जब आप Click करेंगे तो आपके सामने जो dashboard आएगा उस में कुछ इस प्रकार के option आपको देखए देंगे:-
SiteTitle:-Site Title में आपको अपने Blog या website का नाम देना है। जैसे की मेरी इस Website का नाम है Blogging Course in hindi। ऐसे ही आपको आपके website का नाम site title में लिखना है।
Tagline:–Tagline में आप अपने Blog या website की tagline दे सकते है। अगर आप चाहे तो tagline रखिए या न रखिये ये compulsory नहीं है।
WordPress Address (URL):–यहाँ by default ही आपको website का URL देखियेगा अगर आप ने SSL certificate On किया है तो URL Https:// के साथ देखेगा नहीं किया तो Http:// के साथ इससे सिर्फ check करिये।
Site Address (URL):-यहाँ भी आपको आपके website का URL ही रखना है।
Administration Email Address:-यहाँ आपको वो mail id show होंगे जो आप ने hosting खरीदते वक़्त use की थी। आप चाहे तो change कर सकते है mail id या फिर वही रहने दीजिये।
Membership:-यहाँ Uncheck ही रहने दिजीये।
New User Default Role:-इस option से आप अपने website में किसी new user को role assign कर सकते है। अगर आपके Blog या website का काम सिर्फ आप करते है तो इससे by default subscriber पर ही check रहने दीजिये जिस से बाकि के लोग आपके website सिर्फ read कर पाएंगे और कुछ नहीं।
Site Language:–Site language से आपके dashboard की language set होंगे इससे English ही रहने दीजिये आप चाहे तो कोई और language भी set कर सकते है।
Timezone:-अगर आप इंडिया से है तो यहाँ Kolkata select करिये।
Date Format:–Date format में आप date format को select करिये जैसे की first option December 8, 2020F j, Y.
Time Format:– Time format 11:26 amg:i a
Week Starts On:– Monday
Cache level:- Normal (level2)
सभी को fill करने के बाद save change पर click करिये और next option पर आये।
WordPress Dashboard Writing Setting
Default Post Category:-
यहाँ पर आपको वो category Select करनी है जो आपके main category होंगे। अगर आप Post Publish करते time Category select करना भूल गए तो by default आपके वही Category आ जायेगे।
WordPress में by default एक Uncategorized Category बनी होती है याद रखिये आप उसे delete कर दीजियेगा या edit कर क नाम change कर दीजियेगा।
Default Category Delete कैसे करे?
WordPress Dashboard>>Post>>Categories>>Select Delete>>Apply
Default Post Format :- Standard
Mail Server:-Default रहने दीजिये कोई change न करे.
Login Name:- login Name से आप अपना User Name select कर सकते है वो user Name select करिये जो आप WP _ADMIN से login करते वक़्त use करेंगे.
Password:- Password आप difficult ही रखिये. क्युकि ये आपकी website को हैक होने से बचता है.
WordPress में by default username और password हैकर जल्दी से हैक कर सकते है इसलिए आपको अपना own username और password WordPress dashboard setting में जा कर change करना चाहिए
बाकि सब same रहने दीजिये और save Change पर Click करिये.
WordPress Dashboard Reading Settings
WordPress Dashboard Settings में Reading Setting वो होते है जहाँ आप अपने website का display part सँभालते है। मतलब आपके website में user को क्या और कैसे देखना चाहिए।
तो चलिए देखते है WordPress setting कैसे करे :-
Your Home Page display:-Home Page display में आपको दो pages देखिये देंगे पहला your latest Post और दूसरा A static पेज.
Your latest page :- Your latest Page select करने से आपके Website के front page में ही आपके सारे post show होंगे. कितने post show करवाने है ये आप decide कर सकते है.
A Static Page :- अगर आप ने अपने Website के लिए Home page बनाया है तो आप Static Page Select करिये. यहाँ आपको दो pages बनाने होंगे एक तो आपका होम पेज वो जो आपके Website का front page होगा दूसरा आपका post page जहॉ आपके सारे post show होंगे.
Blog Page Show at most:- यहाँ आप select करेंगे की आपको कितने पोस्ट show करने है आपके front पेज पर.
Syndication feeds show the most recent:– ये by default ही रहने दीजिये.
For each post in a feed, include:- यहाँ आपको summary select करना है नहीं तो आपके front page पर आपके blog का full detail show होगा.
Search engine visibility:– इससे आप by default uncheck ही रहने दीजिये Discourage search engines from indexing this site.
बाकि सब as it is रहने दीजिये और save change पर click करिये.
WordPress Blog Discussion Setting
इससे आप by default WordPress में जो setting है वही रहने दीजिये इससे change करने के कोई जरूरत नहीं है।
WordPress Media Settings
इससे आप by default WordPress में जो setting है वही रहने दीजिये इससे change करने के कोई जरूरत नहीं है।
Permalink
ये बहुत ही ज्यादा जरुरी setting है इससे आप ध्यान से देखिये यहाँ से आप अपने website के सभी permalink का structure change कर सकते है आपको अपने किसी भी blog post लिखने के पहले ये setting कर लेना चाहिए।
आपको common setting के under कई सारे option देखियेंगे आपको उन में से Post Name को click करना है और save change पर click करना है।
Privacy Policy
WordPress Dashboard General Setting का last option है Privacy policy अगर आप ने कोई privacy policy page बनाया है उसे यहाँ से select करिये। या फिर पहले privacy policy पेज बना लीजिये फिर यहाँ select करिये।
Third Step Categories and Menu
WordPress Blog Customization का Third Step है Categories and Menu को बनाना.
Categories हमारे Blog की sub Topics होते है जैसे की मेरा Blog Blogging Niche से related है तो मै इसके under category बनाऊँगी SEO, Social Media, WordPress, hosting, Keywords Research जो blogging से जोड़े हुए है और इन से related मै Post Publish करूंगी.
Category बनाने के लिए आप WordPress>dashboard>setting>post>category या फिर आप जब पोस्ट लिखेंगे वह से भी अपने पोस्ट के केटेगरी बना सकते है।
एक होती है Parent category और दूसरे होती है sub-category parent category main category होती है और उसके अंदर अगर आप किसी उसके भी sub topic पर बनान चाहे तो उससे कहेंगे Sub-category.
Blog में Menu क्या होते है ?
Menu होते है आपके Website मै show होने वाले Icons जिन्हे हम Navigation Menu भी कहते है .
जिस के मदद से User बड़े ही आसानी से आपके Blog में कुछ भी Search कर सकता है Menuआप कुछ भी Select कर सकते हो Post, Pages, Category और Custom Link जिन्हे हम Primary and Secondary Menu मे Set करते है.
Menu बनाए के लिए WordPress>Dashboard>Appearance> Menu
Fourth Step Delete Default Post , Pages and Category
जब हम WordPress Install करते है तो उस में पहले से default Post ,Pages and category बनी होते है। वो आपके SEO के लिए बिलकुल भी सही नहीं है। अपने Blog को SEO friendly बनाने के लिए आपको WordPress से सारे default post, pages and category delete करने पड़ेगी.
Default Post जैसे की HELLO World delete करने के लिए WordPress dashboard>Go to Post>All Post>Tick Hello World >Trash
Default pages जैसे की Sample Page delete करने के लिए WordPress dashboard>Go to Pages>All Pages>Tick Sample >Trash
Default category जैसे की Uncategorized delete करने के लिए WordPress dashboard>Go to Post>Categories>Tick Uncategorized>Trash
ये WordPress Blog की essential Setting होते है इन्हे जरूर करिये।
User Profile बनाये
WordPress को Proper Customized करने के लिए और एक Professional blog बनाने के लिए आप अपना User Profile बनाना न भूलिए।
User Profile बनाने के लिए आप जायेंगे:-
WordPress Dashboard>> User>>Profile
Username :- Default ही रहने दीजिये
First Name:– आपका नाम लिखिए
last Name :- नाम का last word
Nickname:- यहाँ यूजर नाम लिख सकते है
Display name :- ये वो नाम होता है जो author के रूप में आपके user देख पाएंगे यहाँ आप अपना या कंपनी का नाम दे सकते है
Contact Info में आपके mail id और Website address लिखा होगा उसे by default वैसे ही रहने दीजिये।
उसके नीचे आपको बहुत सारे social media के Icon देख रहे होंगे वहां आप अपने social media URL दीजिये।
About Yourself
ये बहुत ही ज्यादा Important है about yourself में आप अपने Biographical Info दीजिये। कुछ लाइन में अपने बारे में बताये जो आपकी audience जानना चाहती है और आप अपने Profile pic भी लगाए ये आपके ब्लॉग को और ज्यादा trust worthy बनता है।
बाकि सब को by default छोड़ दीजिये और save change पर click करिये।
Make Important pages
अगर आप अपना Blog बना कर पैसे कामना चाहते है और अपने WordPress Blog को monetize करवाना चाहते है तो आपको कुछ Important pages बनान बहुत जरुरी है जैसे की:-
- About us
- Contact Us
- Privacy Policy
- Terms and Condition
- Disclaimer
Start Writing Post
WordPress Blog की कुछ Setting आपके Post लिखने के बाद होंगे। इसलिए आप अपने Niche से related अपने Blog में पहले कुछ Post लिख लीजिये उसके बाद आपको अपने ब्लॉग का Site Map और Google Registration करना होगा।
Create Sitemap
Sitemap आपके Blog और Google Search के बीच का एक ऐसा मध्यम है जिस से Google को पता चलता है आप अपने blog में क्या content लिख रहे हो, कितना regular लिख रहे हो, और कैसे update कर रहे हो।
sitemap आपके blog के Post , Pages , की एक list होते है जो आप sitemap Generate कर के Google search console में registered करते हो।
अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो Google में आपके blog की कोई existence ही नहीं होंगे क्यों की Google search console ही एक मध्यम है जिस में हम अपने blog के sitemap को submit कर के Google को ये जानकारी देते है की हमारे blog में क्या क्या content hai.
Google Search Console and Google analytics
Blog बनाने के बाद उस में ऊपर दी हुए setting करे और कुछ Post Publish करे फिर अपने blog को Google search Console और Google analytic में registered करे।
Google search Console और Google analytics दोनों ही Blogging का बहुत ही मत्वपूर्ण हिस्सा है। गूगल सर्च कंसोल में अपने ब्लॉग को registered करने से आप गूगल के सर्च रिजल्ट में आ सकते है और बहुत सारे इंटरनेट यूजर गूगल के मदद से आपके ब्लॉग तक पहुंच जायेंगे।
Google analytics से आप अपने blog के performance का पूरा record रख सकते है आप देख सकते है कितने लोग आपके website visit करते है कौन कौन सी country से आपके website देखे जाते है किस post को लोग ज्यादा देखते है।
Install Plugins
WordPress में Blog शुरू करने का सब से बड़ा फैयदा यही है की यहाँ आपको हर चीज़ के लिए Coding करने की कोई जरूरत नहीं होते है। WordPress में आपको ढेर सारे Free and Paids Plugin मिलते है जिनके इस्तमाल से आप Blogging का काम बड़े ही आसानी से कर सकते है।
wordpress blog Customization करने के लिए Essential Plugins Install करे।
Plugins>AddNew Plugin>search Plugins>Enter Plugin Name>Install>activate
मै अपने Blog में कौन कौन सी plugin use करते हूँ
Theme Customization
Blog Setting होने के बाद और Essential Pages and कुछ Post publish करने के बाद आप अपने Theme को Customize कर लीजिये। Theme Customization आपके user experience को बढ़ता है और आपके website आपके user को कैसे देखेगे ये आप इस process में Final करते है।
Theme Installation और customization सीखने के लिए यहाँ click करिये।
और भी
WordPress Dashboard Settings में और भी कई settings होते है लेकिन जो main setting है वो हम ने इस पोस्ट में cover की है। आपको अपना WordPress Blog setting में अगर किसी भी प्रकार का doubt हो या confusion तो आप इस Blog post के comment section में अपना सवाल पूछ सकते है।
इस website में और भी कई ऐसे पोस्ट है जो आपको एक profitable Blog बनाने में मदद करेंगे। आप उन्हें भी पढ़ सकते है और हर नई पोस्ट की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दीजिये हुए subscription box को fill करिये ये हमारे फ्री सेवा है। जिससे आपको आपके मेल पर ही हर नई पोस्ट की अपडेट मिल जाये करेंगे।
Thankyou!
FAQ
वर्डप्रेस ब्लॉग/वेबसाइट का बैकअप रखने के लिए बेहतर Plugin कौन से हैं?
WordPress Blog या Website के backup के लिए आप Updraft plugin का use कर सकते है ye plugin free है और आपके complete site का बहुत अच्छे से backup करते है।
WordPress Install करने के बाद क्या करे?
wordpress Install करने के बाद आपको अपने wordpress dashboard की complete setting करने होते है जैसे की मैंने आपको ऊपर बताया है
वर्डप्रेस वेबसाइट में पेज बिल्डर के रूप में किसका इस्तेमाल बेहतर होगा?
मैं अपने WordPress blog बनाने के लिए किसी भी page builder का use नहीं करती फिर भी मैंने एक बहुत सुंदर home page बनाया हुआ है और अपने इस ब्लॉग को बहुत अच्छे ढंग से customized किया हुआ है ।
इसके लिए में wordpress के by default gutenburg editor का ही use करती हूँ और उसके साथ एक plugin का आप मेरे इस blog में देख सकते है