GeneratePress Theme Review | Install & Customize

GeneratePress Theme SEO Friendly, Mobile Responsive, High loading speed WordPress Theme है. आज हम GeneratePress Theme Review मे इसके बारे मे detail मे समझेंगे साथ ही Theme Installation और customization bhi सीखेंगे.

जब मै अपने WordPress Blog के लिए एक अच्छी WordPress Theme ढूढ़ रही थी। तब मैंने उसके लिए  काफी Research की:-

  • बहुत Internet पर Search किया ,
  • बहुत Review पढ़े
  • बहुत Experts Bloggers और Digital Marketers से बात की

इतनी सारी मेहनत करने के बाद मुझे मिली GeneratePress WordPress Theme ये  एक Multipurpose Theme है जिस से  आप किसी भी तरह की Website बना सकते है।चाहे वो Personal Blog हो, Professional Website हो या कोई E-commerce Store।

मै अपने इस Blog में और मेरी बाकि की सभी Websites में यही Theme use करती हूँ। आप मेरी Footer link से मेरी Hosting और Theme दोनों check कर सकते है।

आइये Detail में समझते है:-

About GeneratePress Theme

3,257,215+ Downloads,1000, 5 Start rating ,300,000+ Active websites, 70,000+ Happy customers

GeneratePress Theme को GP Theme भी कहते है जिसे  Vancouver Island, British Columbia  में रहने वाले Tom Usborne ने बनाया है।Tom Usborne जब 11 साल के थे तब से वो website designing का काम करते है और पिछले 10 सालो से वो WordPress के साथ काम कर रहे है 

इस से आप अंदाज़ा लगा सकते है की इन्हे WordPress का इतना knowledge है और वो कैसे एक WordPress compatible Theme बना सकते है।

Generate Press एक Free WordPress Theme है। जिससे आप अपने WordPress.org के Dashboard में Appearance के Theme Section से free में download, Install & Activate कर सकते है .

ये Theme  website की high speed और , Usability पर ज़्यदा Focus करती है । Free Theme के साथ-साथ ये एक Premium Plugin भी Provide करती जिस में आपको और भी amazing Features को use करने मिलते है.

अगर आप भी अपने WordPress Blog के लिए SEO Friendly, High Loading Speed, Mobile Responsive, Secure and stable, Light-Weighted Theme ढूँढ रहे है तो आप आज सही जगह पर आये है.

आज हम बात करेंगे  की Generate Press WordPress Theme Review साथ ही इनके Features क्या-क्या है:-

GeneratePress Theme Review in Hindi

HeadingDetail
ProductGenerate Press Premium Theme
Specific NicheCompatible with each and every Niche (Multipurpose)
Weightless than 10 KB
Rating5 Start Rating
UsageMultiple sites with One Licence
FeaturesMobile-Friendly, Fast Loading speed, Security, Modular Design
हम सभी अपना Blog किसी ना किसी Reason से बनाते है उस BLOG में हम बहुत मेहनत करते है Content लिखते है, BLOG का On page और Off page SEO करते है, अपने WordPress BLOG के setting करते है , Technical Issue को solve करते है इन सब के पीछे हमारे दो मकसद होते है:-
  • Traffic
  • Google SERP में Top Ranking

Start Your Own WordPress Blog Complete Step by Step Guide for Free in Hindi।

जरा सोचिये! आपके website में बहुत Quality Content होने के बाद भी ,आपका On-Page और Off-Page SEO Strong होने के बाद भी  सिर्फ ख़राब Theme की वजह से:-

  • आपके User आपके website को छोड़ के चले जाते है।
  • गलत थीम की वजह से Website Designing ख़राब हो जाती  है और यूजर Experience ख़राब होता है
  • Heavy Coded Theme की वजह से आपके website के सभी Elements Proper set ही नहीं होते सब अलग अलग हो जाते है।
  • Technical issue के कारण आपके Rank Google Negative होते है
  • आप अपने Users को अच्छा experience नहीं दे पा रहे
  • किसी Theme में Heavy Coding और Heavy Theme Size की वजह से Website loading Speed Slow हो गए जिससे  Website का bounce rate high  हो गया।
एक गलत Hosting और Theme का चुनाव से आपके  BLOG और Website में की गए सारी मेहनत बर्बाद हो  सकती है.
 

10 कारण  क्यों आज  GP Theme हम WordPress User के बीच इतने Popular है?

मै अपने WordPress Blog में GeneratePress Theme का इस्तमाल करती हूँ और इस theme से मै बहुत satisfied और खुश हूँ साथ ही आपको भी यही Theme इस्तमाल करने की सलाह देती हूँ .

GeneratePress Theme Review में आपको Generate Press theme के कुछ Features के बारे में Detail बात करूंगी:-

LightWeight and Fast Loading Speed.

Blog और Website की Speed , SEO का ही एक Part है । अगर आपके Blog की  Theme  size ज्यादा है तो आपके वेबसाइट के loading speed घट सकती है। आज भी बहुत से लोग 200kb और 300Kg तक के साइज वाले थीम use करते है।

आप यकीन नहीं मानेगे की Generate Press Free Theme 10KB से भी less size में बनाये गए है यहाँ तक की famous Astra theme से भी अगर आप compare करे तब भी Astra theme की size लगभग 50KB तक है।

Mobile and User Friendly

आज Google और सभी Search Engine Mobile User के लिए Mobile Responsive theme को ही accept करते है। अगर आप WordPress User है तो ये  बात आप बहुत अच्छे से जानते होंगे।

Generate Press theme Mobile Responsive के साथ साथ यूजर फ्रेंडली थीम भी है जो किसी भी Browser में और मोबाइल screen में fit बैठती है।

Ready Made Starter Sites

अगर आप Generate-Press का Premium Plugin  इस्तमाल करते है तो आपको site library का access करने मिलेंगे जिस में आपको एक से एक ready made starter site template मिलेंगे।

उन्हें  सिर्फ download और install कर के  one click में आप अपनी website को build कर सकती है।

SEO Friendly

SEO Friendly Theme मतलब ऐसे Theme जो आपके Blog और Blog Post को Search Engine में rank करने में मदद करे. Generate Press theme SEO Friendly theme है और ये Shema.org Structure data को भी support करती है.

Unlimited Websites

Generate Press Premium Theme अगर आप एक बार Purchase करती है तो आप उसे Unlimited Website में Use कर सकते है .

Multipurpose Theme

Multipurpose Theme का मतलब है ये Theme किसी specific Niche के लिए नहीं बल्कि आप इस theme के मदद से Variety of Website design बना सकते है.

जैसे की Woocommerce Business, Own Agency, Blog, Professional Website, और भी कई.

Generate Press 14 Module

GeneratePress की Free Theme भी enough है जिस से आप अपना एक अच्छा blog बना सकते है .लेकिन अगर आप चाहते है की बहुत ही awesome blog और Website बनाना तो GP Premium theme आपको 14 Module access करने के लिए देते.

जिस के जरिये आप जैसे चाहिए वैसे blog design बना सकते है.

Lot of Customization Option

यहाँ आपको बहुत customization के option मिलते है साथ ही WordPress  blog को customize करते वक़्त आप Real Time changes भी देख सकते है.

Support Famous Page Builder

GP theme लगभग सभी पेज Builder  को support करती  है जैसे की Elementor और Beaver builder आप इस theme के साथ इन Page Builder का इस्तमाल कर के अपनी Blog का Home Page build कर सकते है.

इनका खुद का भी एक Page Builder है जिसका नाम है section.

30 Days Money Back Guranteed

अगर आप Generate Press का Premium version Use करना चाहते है तो आपको 30 Days Money Back guranted भी मिलती है उसे करने के बाद अगर आप satisfied न हो तो आप उसे Return भी कर सकते है.

Generate Press Free Theme Vs Generate Press Premium Theme

GeneratePress Theme Review में हम Free Theme Vs Premium Theme के बात करेंगे दोनों के बीच क्या अंतर हमें मिलेगा।

GeneratePress Free Theme

GeneratePress Free Theme Mobile Responsive, SEO Friendly, Light-weighted और कुछ Enough Customization Features के साथ आपको Free में मिलते है जिसे आप अपने WordPress dashboard के Theme section में जा कर download और Install कर सकते है।

अगर आप एक अच्छे Developer  है और आपको CSS आता है तो आप GP free theme को भी बहुत professionally customize कर सकते है .

Free Theme में आपको ये limited Option मिलेंगे  :-

  • limited Colors
  • limited Typography
  • No site Library
  • No Woo Commerce
  • No Copyright Credit change Option
  • No Dynamic Library
  • और न कोई Import और export option

Generate Press Premium Theme

अगर आप WordPress Blog बना कर पैसे कामना चाहते है और Blogging को एक career की तरह देख रहे है। 

तो मेरी मनायें आप GP Premium Plugin का इस्तमाल करिये क्यों की सिर्फ Theme की  वजह से भी आपके Blog को  काफी नुकसान झेलने को पड़ सकता है.

जब में अपने Blog में free Theme का इस्तमाल करती थी तब मेरा आधे से जयदा वक़्त अपने blog की design और user interface सुधारने में चला जाता था.

कभी किसी elements में problem आती थी तो कभी unnecessary Gaps और space आ जाया करती थे।

free Theme free ही होती है कई सारे limitation से आप परेशां हो जाते है और user great experience देना हमारे लिए काफी मुश्किल हो जाता है 

Generate Press Theme का Paid Version बहुत ही शानदार है जिस से आपके सारे जरूरत पूरी होते है 

Click Here To Get Generate Press Premium Plugin

GeneratePress WordPress Theme 14 Module के बारे में जानकारी 

GeneratePress Theme Review में हम जानेगे की GP Premium WordPress Theme के 14 module कौन कौन  से है:-

Generate-Press-Module-Elements

GeneratePress elements Module

Elements एक बहुत ही  Powerful और amazing feature है जो  हमें Generate Press में ही मिलता है ये आपके Blog Page और Blog-Post को बहुत ज्यादा शानदार Professional look देता है जैसे की :-

  • हम अपने contact us और about us page के पीछे full background image के साथ hero header page  बना सकते है 
  • Page और Post के लिए अलग-अलग footer page बना सकते है
  • Elements से हम call to action box भी बना सकते है जो हर Post में उनके category wise show होगा
  • Hook elements  से हम Google anaytics code को भी add कर सकते है 

Woo-Commerce

GeneratePress अपने Premium Version में आपको Woo-Commerce Website बनाने की  services भी Provide करता है जिस से आप अपना एक Online store build कर सकते है .

Generate Press Menu Plus

Menu Plus Module से आप अपने Blog Interface design में amazing Features को add कर सकते है जैसे की sticky navigation, slideout navigation, mobile header, navigation logo, add site title to navigation, off-canvas panel और भी बहुत कुछ.

Generate Press Site library

Generate Press Pro version में आपको site library  access करने को मिलती  है जिस में 40 से ज्यादा Free Ready made Generate Press Template available है ।

इन free Templates को आप site library से  Import कर सकते है और directly अपने ब्लॉग और वेबसाइट में use कर सकते है जिससे  आपके  Website कुछ ही minutes में तैयार हो जायेगे। 

Site library beginners के लिए और उन लोगो के लिए बहुत फायदेमंद है जिन्हे multiple website design करने होते है 

जैसे की हम ने ऊपर बात की GP theme Multipurpose theme है आइये देखते है कुछ Examples के साथ:-

Generate Press agency Site Template

अगर आप कोई agency या development  studio चला रहे है तो आप इस template का use कर सकते है।

agency Site Template Generate Press Marketer Theme Template

अगर आप भी अपना एक Professional WordPress Blog बनाना  चाहते है जिसे Google AdSense या affiliate marketing से monetized करवा कर पैसे कमा सके।

तो आप GP Marketer Free Template का इस्तमाल करिये ये बहुत ही attractive ,famous Free Template है जो लाखो bloggers के दवारा use की जा रही है।

Blog में जरुरी है हमारे users का Engagement। जितना ज्यादा लोग आपके ब्लॉग में समय बिताएंगे  गूगल में आपको उतने अच्छे  रैंकिंग मिलेंगे.

एक attractive Home Page और Quality Content को लोग social media पर शेयर करना बहुत पसंद करते है ।

GP Marketer Free template से आप बिना किसी मेहनत के बहुत अच्छा और attractive home page बना सकते है। 

Generate Press Marketer Theme Demo Image

Generate Press Marketer Theme Demo Image

सिर्फ Templates ही नहीं आप अपने Blog का home Page आपके पसंद और creativity से खुद भी design कर सकते है। इसके लिए आप किसी भी पेज builder की  मदद ले सकते है जैसे की:-

  • Elementor या
  • Thirve Architech.

Generate Press Colors Module

GeneratePress Theme Review में हम जानेगे की GP थीम में कितने कलर option आपको मिलते है ।

GeneratePress Pro Theme में आपका अपने Blog और Website के colors पर full control होता है ये Theme आपको 60 से भी ज्यादा colors Option Provide करते है.आप जैसा चाहे वैसे अपने Website के colors को change कर सकते है जैसे की :-

Blog Body Colors, background colors, Text colors, Link colors, link Hovers, Headers Colors, Primary navigation colors, secondary navigation colors, sidebar widgets colors, buttons colors, footer colors और सब कुछ

GeneratePress-Theme-colors

Generate Press Typography Module

Typography का मतलब होता है आप अपने Blog के सभी elements के size, family, Varients, weight, transform और height change कर सकते हो ।

फ्री Generate Press Theme में  बहुत limited features होते है लेकिन Pro version में आप सबकुछ change कर सकते हो और जैसे चाहो वैसे design कर सकते हो 

Generate-press-theme-background

GeneratePress BackGround Module

Background Module से आप अपने Blog  के किसी भी elements  का Background Image change कर सकते हो ये option सिर्फ Premium version में ही मिलता है.

जब आप अपने Blog में GeneratePress Free Theme के साथ GP premium Plugin को download और install करते हो तो ये module automatically activate हो जाता है

GeneratePress Disable Elements Module

ये बहुत ही अच्छा module है जरा ध्यान से समझिये. जैसे की किसी एक Particular Page या post में आपको कुछ elements disable करने है जैसे की:-

मैं अपने किसी एक Post में side baar नहीं रखना चाहती या features image नहीं show करना चाहती तो मैं Disable  Elements module से ये कर सकती हूँ

उसके लिए मुझे अपने Edit Post में  Right  hand side में disable elements को click करना है और जो elements नहीं चाहिए  वो Disable कर देना है वो publish नहीं होंगे.

Disable-elements

GeneratePress Section Module

Section Generate Press WordPress Theme का Page Builder है अगर आप अपने Blog में Home Page design करने के लिए किसी और Popular Page Builder को use करे है तो  section पेज बिल्डर activate करने के जरूरत नहीं आपको.

WordPress-Theme-Spacing

GeneratePress Spacing Module

Spacing Module का मतलब है आपके Blog और Website के Elements की size, padding and margin को set और control करना जैसे की:-

  • Header Padding.
  • menu item
  • height & width
  • sidebar width
  • content padding
  • separating space
  • footer widget and footer padding
  • spacing  overview
  • secondary menu item

GeneratePress Blog Module

Blog Module आपको Theme Customization>Layout>Blog में जा कर मिलेगा. यहाँ आप अपने Blog layout की setting करते है जैसे की :- 

Featured Image कहाँ show करनी है Title के ऊपर या नीचे उसके size क्या रखने है , Blog content में क्या क्या show करना है full content या excerpt author name , date , read more button और भी बहुत कुछ.

GeneratePress Secondary navigation Module

GP WordPress theme में दो Navigation Module है पहला Primary navigation Module और दूसरा Secondary navigation module.

दोनों को customization अलग अलग  दिए गए है और बेहतर सर्विसेज के लिए ।

Generate-press-review-module

GeneratePress Copyright Module

Great! Generate Pro Theme में आप  अपने Blog की Copyright message को भी change कर सकते हो लेकिन ये feature आपको Free generate Press Theme में नहीं मिलेगा।

Blog का copyright Message change करने के लिए आपको cutomization में  जाना है और footer section में आपको change करने का option  मिल जायेगा

GeneratePress Import/Export Module

Import/Export addon में आप Gp option को एक ही जगह Import और Export कर के रख सकते है 

 GP Theme का support System कैसा है.

GeneratePress Theme Review | Download, Install & Customize में आप जानेगे की इस theme ka support system क्या है ।

गेनेराते प्रेस थीम के creator Tom Usborne ने काफी अच्छा support system रखा हुआ है और बहुत सी queries में वो खुद भी बहुत active रहते है उन से contact करने का system कुछ इस प्रकार है :-

Before Purchase

अगर आप ने अभी तक  Generate Press Theme Purchase नहीं की है तो आपको एक separate forum मिलेगा जहाँ आप अपने queries को पूछ सकते है यहाँ आप अपना नाम ,mail id और अपने query डाल के submit करिये कुछ ही समय में आपको reply आ जायेगा .

GP Theme Support Forum

ये एक open forum है जहाँ कोई भी theme से realted अपने query पूछ सकता है यहाँ आपको अच्छा Support मिलता है

Generate Press Documentation

GeneratePress Documentation एक अच्छा  source है theme के बारे में जाने के लिए इन documentation को ऐसे तैयार किया गया है की आपको Theme Installation, उनका customization और सब कुछ आपको यहाँ text, video के form में मिल जायेगा .

Generate Press Premium Theme की Price क्या है? क्या खरीदना चाहिए? 

GeneratePress Theme Review में मैंने आज आपको इस WordPress थीम के बारे में बहुत कुछ बताया लेकिन अभी तक अपने personal राय नहीं दे.

तो मै आप से  कहूंगी की Yes! Generate Press Theme Worth है इसका Price मात्रा $49.95 है और इस Theme से आप unlimited website और blog design कर सकते है सिर्फ एक licence के से।

Best Theme For WordPress Blog- अच्छी और सस्ती  WordPress Theme- GP Theme
  • Light-Weighted only less than 10KB
  • Mobile Friendly
  • Unlimited Websites
  • Google Friendly
  • Amazing Customization Option
  • Site Library
  • SEO Optimized
  • High Speed
  • Secure & Reliable
  • Clean Code
  • 14 Premium Modules
  • 30 days money-back guarantee

only at 49.95$ Click Here for Special Discount

Generate Press Theme को कैसे Download Install और activate करे?

GeneratePress WordPress Theme Free Theme ही है लेकिन इसके Premium Version को use करने के लिए आपको Free Theme के साथ GP Premium Plugin का इस्तमाल करना होता है 

40% Discount on GeneratePress Premium Plugin

ऊपर हम ने आपको discount link दी है आप उस पर click कर के Generate Press Premium Plugin को purchase करिये और उसके बाद में आपको बताउंगी के इससे use कैसे करना है।

Purchase करने के बाद आपके सामने ऐसा Dashboard आएगा:-

GP-Premium-Plugin

यहाँ से आपको plugin को download करना ही और API Key को भी copy करना है।

उसके बाद आपको अपने Dashboard में जाना है और Generate Press की Free Theme को Install और activate करना है।

Generate-Press-WordPress-Theme-Download

Next Step में आपको अपने plugin section में जाना है और upload plugin में जा कर के आपके download की हुए GP premium plugin को upload करना है।

Plugin upload होने के बाद आपको plugin Section में जाना है। वह आपको सारे module को activate करना है और Right hand side में आपको आपके copy की हुए API के डालना है।

gp premium plugin

बस इतने Process से आपका GP Premium Plugin कम्पलीट आपके Blog में Ready to use हो जायेगा  ।

WordPress Premium Theme Activate करने बाद अब आपका next step होता है Theme को Customized करना।

आग आप जानना चाहते है की Generate Press Theme को Customized कैसे करते है और Gp Premium Theme से एक Professional Blog और Website कैसे design करते है तो आप नीचे दे गए video दिखेये ।

How to Download, Install, activate and Customize Generate Press WordPress Premium Theme?

GeneratePress Theme Review में हम ये भी जानेगे की GP premium theme को हम कैसे Download, इनस्टॉल, एक्टिवटे और Customize kare.

Generate Press full Customization सीखने के लिए आप इस video को देखिये

Buy Generate Press Premium Plugin 40%  OFF

Conclusion

GeneratePress Theme Review में हम ने जाना की कैसे ये Theme Best WordPress Theme है और इसका Customization भी कितना आसान है।

Gp theme की दोनों theme Best है Generate Press free theme और Generate Press Premium Plugin.

Premium plugin में आपको बहुत advance features मिलते है जबकि Free wordpress theme में थोड़ी limited features है।

अगर आपको ये GeneratePress Theme Review | Download, Install & Customize article अच्छा  लगा तो प्लीज अप्प हमें कमेंट कर के  बताएगा.

FAQ

WordPress Blog के लिए best theme कौन सी है ?

WordPress Blog के लिए best Theme मेरे हिसाब से Generate Press Theme है GeneratePress Theme SEO Friendly, Mobile Responsive, Fast loading High-speed WordPress Theme है.

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

1 thought on “GeneratePress Theme Review | Install & Customize”

Leave a Comment