आज हम बात करेंगे की Instagram Par follower kaise badhaye? इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका क्या है और How to increase Instagram Followers in hindi best Tips and Tricks के बारे में चलिए शुरू करते है।
How to increase Real followers on your instagram account ? दुनिया की Top 4 सब से बड़ी और सब से ज्यादा use होने वाली social media networking site में से एक है Instagram . अगर आप Facebook, whatsaap और youtube का इस्तेमाल करते है तो Instagram के बारे में भी आप जानते ही होंगे ।
यह भी एक Free social media networking site में से एक है जहाँ आप फ्री में अपना Personal या business account बना कर पूरी दुनिया से connect हो सकते है।
अगर आप instagram के बारे में ज्यादा नहीं जानते तो आप इस article को पढ़िए यहाँ आपको Instagram के बारे में बहुत सारी jankari मिल जायेगे :- सीखिए Instagram आज ही Instagram kya hai ? कैसे चलाये, और सब कुछ?
देखिये जैसे की facebook में आप अपने Friend list में Maximum 5000 हज़ार लोगो को join कर सकते है लेकिन Instagram में ऐसी कोई limit नहीं है में आप Million, Billions Followers अपने instagram account में पा सकते है
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की Instagram Par follower kaise badhaye? instagram par kitne followers par paise milte hain? or instagram pe followers kaise badhaye in hindi? or Instagram Par follower kaise badhaye?
Instagram सब से ज्यादा Reach देने वाला या कमाल का app hai जो आपको दुनिया भर में अपनी pahchan banane में मदद करता है , अपने दोस्तों, रिस्तेदारो और आपके पसंदीदा लोगो से connect रहने में मदद करता है और yaha तक की आपके Business की marketing, promotion or branding करने में और Online पैसे कमाने भी मदद करता है ।
चलिए शुरू करते है और जानते है की instagram followers kaise badhaye? instagram ke followers kaise badhaye 2022 और instagram per followers kaise badhaen in hindi.
Instagram Par follower kaise badhaye?
insta par followers kaise badhaye जानने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी steps ध्यान से समझने होंगे तभी आप अपने instagram पर अपनी Real Audience और followers बनाने में कामियाब हो जायेंगे।
एक baar अगर आप ने अपनी Instagram में followers बना लिए तब तो आप सोच भी नहीं सकते की आपको कितने फयदे होंगे :-
- आप लोगो के बीच बहुत Popular और famous हो जायेंगे
- एक celebrity की तरह अपनी लाइफ जी पाएंगे
- आप instagram influencer और leader के नाम से जाने जायेंगे
- बहुत सारी companies आपको उनके product and services की branding करने के लिए offer करेंगी
- घर बैठे आपको बहुत सारे sponserd ads करने को मिलेंगे जिस से आप बहुत पैसा कमा पाएंगे
- आप अपनी खुद की affiliate sales कर पाओगे
- अपने business के product and services को प्रमोट कर पाओगे
अगर आपको नहीं पता की Instagram से आपको क्या-क्या फयदे और नुक्सान है तो आप इस आर्टिकल को पढ़िए Instagram: इंस्टाग्राम के फायदे तथा नुकसान क्या है?
साथ ही अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कामना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पढ़िए 10 Best तरीके Instagram se paise kaise kamaye?
तो अब आप समझ गए होंगे की क्यों आज लोग इतना अपने instagarm के followers बढ़ने के लिए इतनी मेहनत करते है क्यों की वे सब जानते है की अगर एक बार उन्होंने इंस्टा के फोल्लोवेर्स बढ़ा लिए तो उन्हें बहुत सारे फयदे है ।
तो चलिए आज हम भी जानते है की instagram me followers kaise badhaye? instagram ke followers kaise badhaye in hindi? और instagram mein Real follower kaise badhaye Tips and Tricks?
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए इन हिंदी
Instagram Par follower kaise badhaye? इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए नीचे दिए गए steps को पढ़िए, समझिये और उन्हें फॉलो करिये इन सभी तरीको से आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में बहुत तेजी से रियल इंस्टग्राम फोल्लोवेर बढ़ेंगे:-
1. Professional Account बनाये .
देखिये इंस्टाग्राम में आप दो तरह से account बना सकते है पहला Personal और दूसरा Professional अगर आप इंस्टाग्राम में ज्यादा से ज्यादा followers पाना चाहते है तो आप इंस्टाग्राम में Professional account बनाये और अगर आप सिर्फ personal use के लिए instgaram use करना चाहते है सिर्फ तभी आप इसे personal रखिये।
Instagram में आप Professional account free में बना सकते है जिस से आपके Follower तो तेजी से बढ़ते ही है साथ ही यहाँ आपको Personal account से ज्यादा feature access करने को मिलते है जैसे की :-
- आप Instagram insight और analytics को देख सकते है
- आपके post कितने लोगो ने देखी , कितने followers or non-followers को आपके पोस्ट दिखाई गई, लोगो ने क्या प्रतिक्रिया की या सब आप business account से देख सकते है
- Professional acccount में आप contact button add कर सकते है
- अपनी instagram stories में आप link use कर सकते है
- Instagram से आप advertisement और post को भी promote कर सकते है
- और साथ ही Instagram professional account से आपके पब्लिश किये गए content की Reach भी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचती है
अपने माजूदा Personal Instagram account को professional account में दो minute में बदल सकते है आप। इसके लिए आप नीचे पढ़े:-
Instagram personal account को Professional account में बदले?
सब से पहले आपको अपने instagram account में login करना है login करने के बाद आपको Right hand side के Top corner में plus के बाजु में जो तीन line दिख रही है वहां click करे कर के setting पर क्लिक करना है ।

यहाँ क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और window open होगी वहां आपको account देख रहा होगा नीचे वहाँ click करिये

account पर आने के बाद अब आपको एक और पेज open होगा आपको सब से नीचे आना है last में वहां आपको switch account लिखा देखेगा वहां click करना है ।

यहाँ आने के बाद आपको सामने do option आएंगे ।
- Switch to Personal Account
- Switch to Business Account
यहाँ से आप अपने Instagram account को professional business account में Convert कर सकते है
2. Professional Bio बनाये
Instagram में जब भी कोई भी यूजर आपके किसी post या instgram के recommendation से आपको देखता है तब वह आपको follow करने से पहले आपकी profile check करता है । अगर आपकी profile में दम है तो वह user तुरंत आपको follow कर लेगा ।
इसलिए instagram par follower बढ़ने के लिए आप अपने insta bio को बहुत ही professional बनाये जिस से यूजर इम्प्रेस्सेड हो और आपको तुरत फॉलो करे।
3. Instagram Profile Picture
देखिये भाई जो देखता है वह बिकता है जब तक आप देखेंगे नहीं तब तक लोग आपके पास आएंगे कैसे इसलिए आपको अपने instagram profile image या तो अपनी एक professional और attractive सी image लगाए या फिर आप अपनी branding करने के लिए कोई logo बना ले और उसे अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल इमेज में इस्तमाल करे ।
Read More useful article:-
- Social Media Influencer Meaning In Hindi? Social Media Influencer कैसे बने?
- 10+ Tips Social Media पर Audience कैसे बनाये?
4. Choose your Niche
अब बात आती है की instagram account तो आप बना रहे है लेकिन उस में पब्लिश क्या करेंगे तो हमेशा professional instagram user बनाने के लिए आपको अपनी instagram account के लिए niche choose करनी होगी ।
niche का मतलब आप अधिकतर किस टॉपिक से सम्बंधित जानकारी , content, video, post और reels बनाते है आप चाहे तो personal life के बारे में बनाये या कोई profitable niche choose कर ले जिस से आप आगे चल कर अपने instagarm account से पैसे भी कमा सके।
5. Regular Post & Consistency
काम चाहे कोई भी हो अगर consistency के साथ काम किया जाये तो एक दिन सफल जरूर होता है और सोशल मीडिया तो है ही ऐसा platform यहाँ जो लोग बहुत active होते है वही जल्दी और बहुत तेजी से सफल होते है ।
तो फिर Instagram में followers बढ़ने के लिए और यहाँ सफल होने के लिए आपको consistent होना पड़ेगा इसके लिए आप Daily कुछ न कुछ instagram account से update करे , regular post publish करिये चाहे वो Video हो , Images हो, text हो या reels.Regular Post publish करने से instagram खुद आपको promote करेगा ।
जो लोग ज्यादा से ज्यादा instagram पर active होते है और user के बेहतर experience के लिए content create करते है instagram खुद उन्हें promote करता है ।
6. Insta Stories
Instagram पर सब से ज्यादा देखी जाने वाली कोई चीज़ है तो वो है instagram stories . अगर आप बहुत तेजी से अपने instagram followers increase करना चाहते है तो आप daily instagram stories बनाये।
यह स्टोरीज 24 Hrs के लिए होती है फिर अपने आप हट जाती है लेकिन एक research के अनुसार सब से जायद instgram stories देखे जाती है इसलिए आपको daily कुछ न कुछ attractive और लोगो का ध्यान आकर्षित करने वाला स्टोरीज में content update करते रहना है
7. Instagram Reels
Instagram Reels ने तो भाई धूम मचा राखी है जब से tiktok बंद हुआ तब से वो लोग जिन्हे short video बनाने की आदत लग गई थी और वो लोग जिन्हे shorts video देखने की वे सब लोग अब इंस्टाग्राम Reels में interest लेने लगे.
जिसकी भी Reels पसंद आती वे instagram start और super start बन जाते लाखो के तादात में लोग उन्हें फॉलो करने लगे ।
Pro Tips:- अगर आप भी बहुत जल्दी इंस्टाग्राम के फोल्लोवेर्स बढ़ाना चाहते है तो आप भी इंस्टाग्राम की रील्स बनाना शुरू करिये।
जैसे की इंस्टाग्राम रील्स इंस्टग्राम का नया फीचर्स है तो इंस्टाग्राम खुद लोगो की रील्स को प्रमोट करता है जिस से रील्स में आपको बहुत Reach देखने को मिलेंगे ।
कुछ लोगो ने तो इंस्टाग्राम रील्स से भी महीने के लाखो रूपये कामना शुरू कर दिया अगर आपको नहीं पता की इंस्टग्राम रील्स से भी आप पैसे कैसे कमा सकते है तो नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़िए।
Instagram Reels Kya hai? और Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए ?
8. Keyword on Bio
यह एक बहुत ही बड़ी और शानदार trick है जो मैने जब इस्तमाल की तब मुझे बहुत अच्छे result देखने को मिले आप अपने नाम में या अपने bio में उन keywords को डाले जिन से आप रैंक होना चाहते है ।
जिस से आप instagram के search result में आएंगे और जब लोग ऐसी ही किसी कीवर्ड को सर्च करेंगे तो उनको वहां आप मिलेंगे यहाँ बहुत जयादा chances है की लोग आपको फॉलो करे ।
इंस्टाग्राम सर्च से जो लोग आपको फॉलो करेंगे वे आपके लिए बहुत ही targeted audience और quality followers होंगे ।
उद्धरण के तौर पर मै Bloggingcourseinhindi keyword से rank होना चाहते हूँ या blogger या blogging .
जो लोग ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते है इसी तरह के लोग मुझे instagram के followers चाहिए तो मैंने अपने bio को इसे तरह से optimized किया है
9. like & Comment on Popular Post
अपने ही niche में आप उनलोगो के popular post पर अच्छे-अच्छे Comment करे जिनके में बहुत से लोग Comment Like, और उनके पोस्ट को save करते है . जिसे जब लोग उनके कमेंट देखेंगे तो यहाँ उनकी ऑडियंस आपको फॉलो करे ऐसे Chances बन सकते है ।
इसके लिए आपको दिमाग लगाना है की लोगो का अट्रैक्शन आपके और आये आपको कोई spamming नहीं करनी है आपको बहुत ही genuin काम करना है और इसका result आपको बहुत अच्छा देखने को मिलेगा.
10. Connection with Others
अच्छे बड़े Instagram users और अपनी niche के लोगो को फॉलो करे , जितना आप फॉलो करेंगे चान्सेस है की लोग भी आपको फॉलो करे और उन से अच्छे relation बनाये ।
उनकी की जा रहे पोस्ट पर like, comment करे और अच्छा feedback दे जिस आपके follower बहुत तेजी से बढ़ेंगे
11. Use proper Hashtag
Instagram hashtag के बारे में किस ने नहीं सुना अगर नहीं सुना तो नीचे दी गए आर्टिकल को पढ़िए उस से आप समझ जायेंगे की hashtag क्या होता है?
आपको अपनी सभी पोस्ट में उसी पोस्ट से related इंस्टाग्राम हैशटैग का इस्तमाल करना है हैशटैग से आपके पोस्ट बहुत वायरल होती है और ज्यादा से ज्यादा लोगो को देखिये जाती है ।
hashtag के इस्तमाल से भी आप अपने इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स को बढ़ा सकते है
12. Schdule you Post
इंस्टाग्राम प्रोफेशनल अकाउंट से आप अपने पोस्ट को schdule कर सकते है देखिये अगर आप instagram के followers बढ़ाना चाहते है और जल्दी सफलता हासिल करना चाहते है तो आपको बहुत ही प्रोफेशनल काम करने होंगे ।
Regular post करने के लिए समय निश्चित कर लीजिये महीने भर का या weekly किस दिन कौन सी post, video, reels आएंगे उसका schdule बना लीजिए और उसी समय में अपने पोस्ट को पब्लिश करिये ।
आप अपने इंस्स्ग्राम पोस्ट को schdule भी कर सकते है जिस से auto पब्लिश होती रहेंगे।
13. Trending Keywords
Trending topics जल्दी popular होते है अगर आप instagram के follower को fast increase करना चाहते है तो आप अपनी niche के trending topic पर पोस्ट पब्लिश करे और trending hashtag भी लगाए जिस से आपके content instagram में जायदा लोगो को देखिये देगा और आपके followers भी बढ़ेंगे।
14. Avoid Fake Followers
बहुत से instsgram यूजर अपने instsgram में fake followers , artifical bots के जरिये followers बढ़ा लेते है ये बिलकुल भी सही नहीं है ऐसा आप कभी मत करियेगा । इस से कोई फयदा नहीं होगा बल्कि सिर्फ आपको नुक्सान ही है आपका account instgaram दवारा बन भी हो सकता है।
15. Promote Your Instgaram on Other Platform
अपने Instagram account के बारे में अपने दोस्तों, अपने fans और अपनी audience और users को बताये अगर आप youtuber है , blogger है या facebook चलाते है या कोई और social media platform जहाँ भी आपकी audiece है वहां अपने instagram account के बारे में बताये और लोगो को कहे की हमारे account को फॉलो करे ।
16. Understand your Audience
आपको अपने ही इंस्टाग्राम अकाउंट में रिसर्च करना होगा और देखना होगा की किस तरह के लोग आप से जुड़ रहे है आपके किन पोस्ट को ज्यादा reach मिल रही है कौन से content को ज्यादा पसंद किया जा रहा है आपको उसी तरह के कंटेंट और बनाने है और पब्लिश करने है ।
इस से भी आपके इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स बढ़ेंगे।
17. Use caption
जब भी कोई instgaram पर आप post करे उस में caption का उपयोग करे और वहां लोगो से कुछ सवाल पूछे जिस से लोग आपके पोस्ट में comment कर के उन में जवाब देंगे जिस से वो पोस्ट और ज्यादा लोगो को देखेये जायेगे ।
18. Be creative
Instagram पर किसी भी तरह का content पब्लिश करने के लिए आपको बहुत ही creative होना होगा । attractive चीज़े लोगो का धयन खींचती है और यूजर की engagemnet भी बढ़ती है
देखिये instagram उन post, video, reels और content को ज्यादा प्रमोट करता है जिस में लोग long form में अच्छी comment करते है आपके पोस्ट को like और save सरते है । पहले instagram आपके पोस्ट को एक छोटी से group को देखता है उनका reaction कैसा है उसके हिसाब से फिर वो content को large group में फैलता है।
इसलिए इंस्टाग्राम में फोल्लोवेर्स बढ़ने के लिए आपको बहुत ही क्रिएटिव होना होगा।
19. Links Instagram to Facebook
instagram की ज्यादा reach बढ़ने के लिए आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को फेसबुक अकाउंट से लिंक कर दीजिये जिस से आपके instagram की पोस्ट automatically facebook के recommenadtion में आये और आपको और जायदा like और followers मिले।
20. Follow Unfollow
बहुत से लोगो को आप ने देखा होगा वो ये बताये है एक दिन में बहुत सारे लोगो को फॉलो करिये और उसके बाद जब वे आपको फॉलो बैक करे तो कुछ दिन बाद उन्हें उन फोल्लोव कर दीजिये ।
देखिए ये ट्रिक बिलकुल भी सही नहीं है इंस्टाग्राम अब आपकी हर activities को देखता है अगर आप इस ट्रिक का इस्तेमाल करेंगे तो आपके इंस्टाग्राम की reach इंस्टाग्राम खुद कम कर देगा ।
इसलिए इस method का इस्तेमाल ज्यादा ना करे और हो सके तो ना ही करे सिर्फ genuin लोगो को follow करे और ऊपर बताये गए सही तरीको को अपनाये ।
Conclusion- Instagram Par follower kaise badhaye?
आज हम में देखा की Instagram Par follower kaise badhaye? How to increase Instagram Followers in hindi best Tips and Tricks के बारे में मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और साथ ही ऊपर बताये गए टिप्स एंड ट्रिक्स आपके इंस्टाग्राम के फोल्लोवेर्स बढ़ने में आपकी मदद करेगी।
Instagram एक ऐसा Free Social Media Platform है जहाँ से आप नाम, फेम और पैसा भी कमा सकते है , एक बहुत बड़ी इन्फ्लुएंसर के रूप में दुनिया के सामने आ सकते है , इसके लिए आप अपने इंस्टाग्राम ke फोल्लोवेर्स increase करिये आप भी instagram मार्केटिंग में सफल जरूर होंगे ।