Search Intent kya hai? कैसे जाने? [Best Trick]

आज हम जानेंगे की Search Intent kya hai? क्यों जरुरी है?

Search Intent User Queries – Search Engine और Blog / Website Publisher के बीच की एक बहुत मजबूत जड़ है। पहले Google keyword के bases पर भी Ranking दे देता था।

लेकिन जैसे-जैसे Competition बढ़ता चला गया Google ने अपने Quality Services को और ज्यादा Improve करने के लिए कुछ ऐसे Algorithm set किये जिस से वह user के जरुरत को समझ कर वही Result उनके सामने display करता है।

जिसकी यूजर को जरूरत है और जो user actually में search कर रहा होता है ।

जैसे की अगर user search करे Bank Exam तो गूगल ये समझ जायेगा की यूजर एक Aspirant है जो बैंकिंग के Exam देना चाहता है और वो उसको ऐसे वेबसाइट दिखायेगा जिस में Upcoming Bank और Gov. Exam की Detail दी जाती है।

अगर आप एक Blogger है, SEO expert है , Content writer है या digital marketer  है तो यह article आपके लिए बहुत useful होने वाला है।

Blogging, SEO, Content Writing, PPC, या आपका कोई भी online business हो सबकी success depend करती है User Search Intent को satisfied करने में अगर आप भी online की दुनिया में सफल होना चाहते है तो आपको भी सर्च इंटेंट के बारे में समझना होगा।

जब तक आप अपने user की search intent को नहीं जान लेते तब तक आप एक अच्छा articles नहीं लिख पाएंगे आइये जानते है की Search Intent kya hai? What is search Intent in hindi?

Search Intent kya hai?

Search Intent को user Intent और audience Intent भी कहते है जिसका मतलब होता है user के इरादे की वो एक Specific Keywords से Search Engine में क्या ढूंढ़ना चाहता है।

Search Engine जैसे की Google के algorithm आज इतने sharp और accurate है जिस से वो user के search किये जा रहे keywords से ये समझ जाता है की user क्या जानना चाहता है।

और इंटरनेट में उपलब्ध Website Content से वो उस website/Blog को सामने लाता है जिस में user के लिए सही Information दी हुए होते है ।

बहुत से Blogger और SEO Expert google algorithm के miss Use से अपने articles को Google SERP में रैंक तो करवा लेते है लेकिन अगर वो Articles users के सर्च इंटेंट को satisfied नहीं करते तो कुछ टाइम बाद रैंकिंग अपने आप डाउन हो जाते है ।

आये समझते है Search Intent होता क्या है और इसे कैसे पहचानते है:-

search intent को समझने से पहले आपको keyword को समझना होगा की keyword क्या होते है और सर्च इंजन काम कैसे करता है अगर ये दोनों टॉपिक आपको क्लियर है तो आप Search Intent होता क्या है ये भी आसानी से समझ जायेंगे।

आसान भाषा में कहे तो Google अपने user Experience अच्छा बनाने के लिए यूजर को सिर्फ वही देखना चाहता है जो यूजर सर्च कर रहा है ।

इसलिए अगर आपके वेबसाइट भी User के Search Intent को ध्यान में रख कर कीवर्ड रिसेर्च और उस पर ब्लॉग राइटिंग की गए है तो आप बहुत जल्दी ही गूगल SERP में टॉप में आ सकते है ।

आइये समझते है search Intent कितने प्रकार के हो सकते है?

सर्च इंटेंट के प्रकार? Types of Search Intent?

सर्च इंटेंट कितने प्रकार के होते है से मतलब है किस तरह के Keywords से लोग किस तरह की Informational जानना चाहते है आये जानते है:-

Informational Intent

Informational Intent का मतलब होता है की user search engine पर किसी भी चीज़ के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता है चाहे वो किसी course की हो या food recipes की या किसी वास्तु , व्यक्ति या जगह के बारे में जानकरी निकलना हो।

Google informational intent को बहुत अच्छे से समझता है और आपको वही Result show करता है जो आप ढून्ढ रहे हो ।

अगर आप google में एक keyword डालेंगे Gandhi तो गूगल आपको गाँधी जी के बारे में पूरी जीवनी उठा के रख देगा न की इस surname से जो लोग दुनिया में है उनके बारे में बताएगा।

google अच्छे से समझता है Gandhi keyword पर अक्सर लोग गाँधी जी के बारे में ही जानना चाहते है।

एक और Example के मदद से समझते है अगर आप किसी भी शब्द के बाद meaning लिख देंगे तो आपको उस शब्द का meaning ही बताएगा गूगल न की उस keyword पर लिखिए हुए बड़े बड़े article क्यों की गूगल समझता है की यहाँ यूजर का intent सिर्फ उस शब्द का मीनिंग जानने का है ऐसे ही अगर आप full form लिखेंगे तो आपको उस word का full form एक बार में ही सबसे ऊपर देख जायेगा।

तो अब आप समझ गए होंगे की Informational Intent क्या होता है और Information keywords पर आपको कैसे articles लिखने है।

Navigational Intent

Navigational Intent वो Intent होते है जिस में user किसी specific website को search कर रहा होते है जैसे की Facebook अगर आप Google पर Facebook type करेंगे तो आप Facebook की official वेबसाइट पर ही जायेंगे ।

और अगर आप google पर Google Question hub search करेंगे तो आप google question hub पर जायेंगे ऐसा इसलिए क्यों की google को बहुत अच्छे से पता है की इस keyword से majority of user क्या search करना चाहते है ।

इसलिए अगर आपके search किये हुए keyword पर आपको बहुत volume और CPC देख रहा है तो आप जरा देखिये कही वो navigational Intent keyword तो नहीं है ।

क्यों की अगर आप ने Navigational keyword पर कोई article लिखे तो वो rank होने के बाद भी आपको उस में traffic नहीं मिलेगा।

उद्धरण के तौर पर मैंने एक पोस्ट लिखे है Google Question Hub के बारे मे पर इस keyword से मेरे पोस्ट पर traffic इसलिए नहीं आता क्यों इस keyword से लोग google question hub में जाना चाहते है न की मेरे article को जानना चाहते है।

Transactional Intent

जैसे की नाम से समझ आ रहा होगा Transactional intent मतलब की कुछ Buying और selling वाला keyword है जिस से ये समझ आता है की user कुछ purchasing के mood मे है या selling के ।

ऐसे keywords के लिए google उन्हें वही website देखता है जिस में उन Product और Services की जानकारी दे हो जैसे की किसी से search किया best mobile under 10000 तो वो mobile sell website ही user को दिखायेगा न की mobile के parts की जानकारी देगा।

Commercial Intent

Commercial Intent Transactional intent और information intent से थोड़ा mix intent होता है मतलब की user search तो वही करते है जिसे वो buy करना चाहते है लेकिन इन future में पहले उसके वो जानकारी लेना चाहते है जैसे की review, best holiday plan, best SEO plugin वगेरा वगेरा।

Search Intent को कैसे समझे?

Search Intent को समझने के लिए सब से पहले तो आप ये decide करिये की आप किस topic पर लिखना चाहते है उसके बाद आप Keyword Research करिये। Keyword Research से भी आपको बहुत कुछ idea मिल जायेगा user search intent को समझने में लेकिन फिर भी आप एक बार उस Keyword को google में search कर के ये देखिये की जो website और blogs top में rank हो रहे है उन्होंने article किस pattern में लिखा है और वो कैसे user की search Intent को satisfied कर रहे है ।

Conclusion

आज हम ने सीखा की Search Intent kya hai? और सर्च इंटेंट कितने प्रकार के होते है । अगर आप अपने यूजर के search intent को समझ कर article पब्लिश करेंगे तो आपके user experience बहुत अच्छा होगा और इस से आपका SEO भी boost होगा।

जिस भी article को आप लिख कर रहे है उसे आप SEO friendly article लिखिए और अपने ब्लॉग के ON PAGE SEO पर भी ध्यान दीजिये ।

Google SERP के 1000 से ज्यादा ranking factor है उस में सब से ऊपर आता है आपके user good experience क्यों की google एक search engine है जिसका सबसे पहला काम है यूजर को satisfied और Quality services देना।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

2 thoughts on “Search Intent kya hai? कैसे जाने? [Best Trick]”

  1. i was searching this information on google like google-adsense-account-approval-trick and i find your site and its help me a lot thanks men 5 star from my side

    Reply
  2. Hi Megha,

    This is a very detailed post on Search Intent. Good one!

    In the current SEO scenario, optimizing the articles as per the search intent is very important. I see people just using the keywords for the sake of adding without focusing more on the search intent, and when they rank for wrong keywords, their site’s dwell time and gets worse which somehow affects the rankings.

    Thanks for sharing.

    Reply

Leave a Comment