Backlinks ये शब्द आप ने कई बार सुना होगा अगर आप भी एक Blogger है या किसी Website के owner है । तो आपके मन में भी ये सवाल जरूर आया होगा की बैकलिंक्स क्या होती है? बैकलिंक्स कैसे बनाते है? और बैकलिंक्स क्यों जरुरी है ? चलिए जानते है Backlinks Kya hai? और साथ ही ये कितने प्रकार की होती है ।
Backlinks Kya hai?
Backlinks का मतलब क्या होता है? Backlinks उन links को कहते है जो एक website किसी दूसरी website के Page या Post को link करती है इन Links को हम Inbound links, और Incoming links भी कहते है।
क्युकी उस website में visit कर रहे users उन लिंक्स पर click कर के दूसरी website पर पहुंच जाते है तो वो links दूसरी website के लिए backlinks कहलाती है।
Backlinks Kya Hai? उद्धरण के तौर पर समझिये:-
“A” website ने “B” Website के Blog URL या उसके किसी post या page के permalink को अपनी website के किसी post या page में add किया है जिस से “A” website के visitors उस links पर click कर के “B” website तक पहुंच जाते है इसे हम कहेंगे “B” वेबसाइट को “A” वेबसाइट से Backlinks मिली है
Backlinks in Hindi?
Backlinks आपके website को मिल रहे online voting की तरह है जो Google को ये बताता है की आपका Blog और उस में Publish किया जा रहा content कितना Relevant, valuable और authoritative हैं ।
इसका सीधा सा मतलब ये है जितनी ज्यादा website अपके Blog/website को promote करेंगी । मतलब आपकी website का link अपनी वेबसाइट में add करेंगी उतनी ज्यादा ranking, authority आपके ब्लॉग की incrase होगी और गूगल को positive signal जायेगा जिस से आपका blog search engine ranking में उतना बेहतर Perform करेगा।
लेकिन हर सिक्के के दो पहलु होते है ऐसे ही Backlinks के भी।
अगर आप को अच्छे Authority Website से Backlinks मिलेंगी तो आपके Blog की (D.A) Domain authority और SEO Improve होगा।
वही अगर आपको spammy, और Penalized वेबसाइट से बैकलिंक्स मिलेंगी तो आपके रैंकिंग के साथ-साथ आपका ब्लॉग SEO भी Negative हो जायेगा और आपको भी google से penality मिलने का खतरा बढ़ सकता है ।
कहते है ना अगर अच्छे लोगो के बीच उठना बैठना है तो आपकी image भी अच्छी बनती है और बुरे लोगो में तो आपको भी लोगो वैसा ही समझते है इसलिए आपको online भी अच्छे , quality और same Niche की website से link लेना फयदेमंद रहेगा।
आप Google search console या free ahref webmaster tool की मदद से अपने blog में बन रही backlinks पर नज़र रख सकते है और आपको सिर्फ quality backlinks को ही अपने website के लिए रखना है बाकि bad और spammy Backlinks को आप अपने blog से disvow कर सकते है।
- Bad Backlinks क्या है अपने Blog और website के bad Backlinks कैसे remove करे?
Types of Backlinks
Backlinks कितने प्रकार की होती है? बैकलिंक्स के भी प्रकार होते है आइये डिटेल में समझते है मुख्यतः बैकलिंक्स दो प्रकार की होती है :-
- Do-Follow
- No-Follow
Do-Follow Backlinks
Do-Follow backlinks वो backlinks होती है जिन्हे google considered करता है ये वो backlinks है जो आपके website को google search engine के top पर लाने में मदद करता है आपके blog की authority improve करता है और आपके website की SEO improve करता है ।
No-Follow Backlinks
वह link जो आपको किसी दूसरे website से मिल रही है अगर उस में No- follow का tag लगा है जैसे की ऊपर वाली image में दिया है इसका मतलब होता है की गूगल के crawller जब उस web page को क्रॉल करेंगे जहाँ वह लिंक है तब वह उस link को igonre करे और इन links से आपको कोई value नहीं मिलते न ही कोई link juice पास होता है ।
Nofollow backlinks से आपको आपके backlinks में traffic मिलता है कोई भी visitor उस link पर click कर के आपके website में आराम से आ सकेगा बस google से आपको कोई value नहीं मिलेंगे।
आपके वेबसाइट में No-follow और do-follow backlinks दोनों का होना बहुत जरुरी होता है सिर्फ do-follow backlinks या सिर्फ no- follow backlinks बना लेना आपके website के लिए सही नहीं आपको दोनों तरह की बैकलिंक्स बनान होगा ।
How to check Blog Backlinks?
Blog की Backlinks को कैसे Check करे ? कैसे पता करे की आपके ब्लॉग में कितनी बैकलिंक्स है और किन-किन Website से आपको बैकलिंक्स मिली है।
देखिये blog की backlinks check करने के लिए आज online बहुत से tool avaliable है लेकिन मै यहाँ आपको दो best free method बताउंगी जिस से आप अपने blog backlinks और उनके sources बहुत आराम से check कर सकेंगे ।
Google Search Console
google search console google का दिया हुआ एक free tool है जिसमे आप जब अपना blog बनाते है तो उसे गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करते हैं । जिस से आपका ब्लॉग गूगल में easily index हो जाता है और google search में आपका ब्लॉग देखता है ।
साथ ही गूगल सर्च कंसोल से आप अपने ब्लॉग में कितना आर्गेनिक ट्रैफिक आता है , किन-किन pages पर आता है किस देश से आता है जैसे सभी रिकॉर्ड Check कर सकते है ।
साथ ही आपके ब्लॉग में कितने internal linking और external linking है यह भी देख सकते है और नीचे scroll करेंगे तो आपको backlinks वाली website के URL भी मिल जायेंगे।
Ahref Websmaster Tool
Ahref Websmaster Tool Ahref Company का दिया हुआ free tool है जिस में आप सिर्फ अपने ब्लॉग या वेबसाइट को add कर के उसे complete audit कर सकते है ।
यह टूल बहुत ही useful है क्यों की आपके ब्लॉग में kitne errors है क्या -क्या errors और warrings है सब कुछ आपको ahref टूल की मदद से पता चल जाता है । साथ ही उन errors और warring को solve करने का solution भी जिस से आप अपने ब्लॉग का SEO score ठीक कर सकते है
ahref websmaster tool से backlinks लेने के लिए पहले तो आपको ahref में अपना एक account बनाना होगा और वहां अपने blog को add करना होगा।
उसके बाद यह tool आपके वेबसाइट को क्रॉल करेगा जिस से आपके वेबसाइट की कम्पलीट रिपोर्ट डैशबोर्ड में show होगी वह आपको बैकलिंक्स पर click करना है आपके पास आपके वेबसाइट की सभी new, old और lost बैकलिंक्स की list आ जाएगी
Backlinks बनाने के फायदे?
Backlinks Kya Hai? और बैकलिंक्स बनाने से क्या फयदे है ? बैकलिंक्स बनाने के बहुत फयदे है सब से पहले तो SEO , Google search engine ranking algorithm में backlinks का बहुत बड़ा role है ?
एक होता है on-page SEO और एक होता है Off-page SEO .
Backlinks Off-page SEO का part है और यह आपके Blog और website की ranking, authority और success में बहुत महत्त्व रखता है आये देखते है Quality backlinks से आपको क्या फयदे है :-
- Quality Backlinks बनाने से आपके Blog का Off-page SEO Improve होता है
- Blog और website के authority Improve होती है.
- Website की ranking Improve होती है
- Blog में organic और reffreal Quality traffic आता है
- Website की branding होती है
Conclusion
आज हम ने सीखा की Backlinks Kya Hai? कितनी प्रकार की होती है । Backlinks हमारे Blog, Website के off-Page SEO का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है और google के ranking Factor में सब से ज्यादा जरुरी भी।
अगर आप अपने ऑनलाइन बिज़नेस की ग्रोथ चाहते है और अपने ब्लॉग और वेबसाइट की अथॉरिटी बढ़ाना चाहते है उसके लिए आपको भी अपने ब्लॉग के लिए quality Backlinks बनाना चाहिए ।
simple भाषा में Backlinks का मतलब online आपकी website और blog के बारे में बात होना , जिक्र करना या लोगो को refer करना बैकलिंक्स होता है। जितने ज्यादा अचे लोग आपके ब्लॉग की online बात करेंगे आपके website की growth उतनी ज्यादा अच्छे होगी ।
FAQ
क्या सभी बैकलिंक्स एक सामान होती है ?
नहीं! सभी backlinks एक जैसे नहीं होती quality backlinks आपके ब्लॉग के ranking improve करती है वही spammy backlinks आपके blog की ranking derank भी करवा सकती है
हिंदी blogs के लिए backlinks कहाँ से बनाऊ ?
हिंदी ब्लॉग के लिए आप अपने ही niche के hindi blogger से join करिये और hindi website से आप backlinks बना सकते है
क्या हिंदी ब्लॉग के लिए इंग्लिश ब्लॉग से बैकलिंक्स बना सकते है ?
जी हाँ ! English blog में से आप अपने hindi blog के लिए backlinks बना सकते है बस niche same होनी चाहिए मतलब की उस से आपको आपके ब्लॉग के लिए target और quality audience मिलनी चाहिए ।
thanku so much bro this is really helpfull to me