Blog में Internal linking क्या है linking का सही तरीका? ये वो Topic है जिसे अक्सर हम ब्लॉगर Ignore करते है और Internal linking से मिलने वाले फायदों को खो देते है।
जी हाँ! अगर सही तरीके से अपने ब्लॉग की Internal linking की जाये तो आपको इस से बहुत फायदे मिल सकते है। और आप अपने ब्लॉग की Ranking तो Improve करते ही है साथ ही आपके ब्लॉग का SEO भी बहुत बूस्ट होता है आये जानते है इंटरनल लिंकिंग क्या है:-
Internal linking क्या है
Internal linking का मतलब होता है एक ही Domain के अंदर अपने ही एक Blog Post या Pages को दूसरे Blog Post और Pages के साथ link करना Internal linking कहलाता है।
Internal linking आपके ब्लॉग के अंदर एक दूसरे pages को link करने का काम है जिसके लिए आपको किसी की अनुमति लेने की जरुरत नहीं आप जितनी चाहे उतनी link अपने post या article में लगा सकते है।
बस आपको internal linking करते वक़्त कुछ बातो का ध्यान देना होता है। जैसे की:-
- हमेश Relevant Post को ही Link करे मतलब जिस विषय के ऊपर आप पोस्ट लिख रहे है उसे जुड़े अगर आप ने कोई पोस्ट लिखे है तो उस पोस्ट की आप इंटरनल लिंकिंग करे .
- लिंक आप दो तरह से दे सकते है anchor Text और Simple Title Link .
आइये उद्धरण के तौर पर समझते है:-
अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कामना चाहते है तो आपको अपना एक पैसे कमाने वाला वर्डप्रेस ब्लॉग बनाना होगा ।
देखिये ऊपर जो वर्डप्रेस ब्लॉग लिखा है यहाँ मैंने अपनी एक पोस्ट की इंटरनल लिंक दी है। इसे हम कहते है anchor Text जिसे में पोस्ट के किसी टेक्स्ट के ऊपर लिंक देना होता है ।
और अगर मै इस लिंक को ऐसे लिखू की:-
तो इसे हम कहेंगे Plain title link. आप दोनों तरह से Internal Linking बना सकते हो।
Internal Linking के फायदे
सही तरीके से की जाने वाली Internal Linking से link juice Pass होता है और Interlinking से SEO में बहुत से फायदे होते है। आये जानते है:-
- Bounce Rate कम होता है.
- Google में Ranking Improve होती है
- आपके ब्लॉग के Page views increase होती है
- AdSense से ज्यादा कमाई कर सकते है
- जो Post Rank नहीं हो रहे उन्हें rank होने वाले post के साथ link करने से वो भी rank होने लगते है
Internal Linking Kaise Kare
How to do Internal linking in your blog or website to Improve SEO? अपने ब्लॉग के SEO को Improve करने के लिए ब्लॉग की इंटरनल लिंकिंग कैसे करे?
इंटरनल लिंकिंग के लिए आप जिस पोस्ट को लिख रहे है उस से रिलेटेड आप को वो सभी पोस्ट देखनी है जो उस विषय से जुडी हुए है.
इसके लिए अगर आप wordpress blogger है तो yoast SEO plugin की मदद से आप देख सकते है । और उन सभी पोस्ट को अपने ब्लॉग में इंटेनल लिंकिंग कर सकते है ।
SEO फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे जानने के लिए आप इससे पढ़िए।
Internal linking क्या है -Conclusion
आज हम ने सीखा की Blog में Internal linking क्या है? इंटरनल लिंकिंग का सही तरीका क्या है और कैसे आप अपने ब्लॉग में लिंकिंग कर के अपने ब्लॉग की रैंकिंग इम्प्रूव कर सकते हो।
इंटरनल लिंकिंग ब्लॉग सो प्रोसेस का एक बहुत महत्वपूर्ण हिसाब है जो की आपको ब्लॉग्गिंग करियर में सफलता पर्पट करने में बहुत मदद करता है ।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो इससे अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल मीडिया में शेयर करना न भूले।
apki jankari bahut helpful h hum jaise new blogger ke liye….