हर Blogger को एक चीज़ बहुत परेशान कर रही है वो है Google का launched किया गया ये New algorithm Link Spam Update . जैसे की हम सब जानते है गूगल एक सर्च इंजन है जो अपने यूजर को हमेशा best से best experience देना चाहता है ।
ऐसे में गूगल अपने Quality search को Maintain करने के लिए । समय-समय पर नई-नई algorithm को launched करता रहता है।
- Organic Search CTR क्या है कैसे Maintain करे ?
- User Engagement और blog ranking बढ़ने के लिए Search Intent समझे?
उन में से एक है Google Link Spam Update
Google ने 26 जुलाई 2021 को Backlinks और Backlinks के Relationship Attribute को Focus करते हुए Link Spam Update नाम की एक अल्गोरिथम और Brand core अपडेट को lunched किया है।
यह update अगले 2 हफ्तों में के अंदर Complete होगा। mainly यह अपडेट Spamy, Malicious Affiliate Links और Guest Post Links को ले कर बनाए गए है ।
अगर आप भी अपने blog या website में affiliate links , guest post link और किसी external links दे रहे है तो आप इस update के बारे में समझना होगा।
आये समझते है की:-
- Google Search link spam update rolling out now का मतलब क्या है?
- इस से Blog और Website पर क्या असर होगा?
- क्या इस updates से हमें अपने सारे blog और website में बनी हुए links के attribute को change करना होगा?
- इस अपडेट से हमें अपने ब्लॉग में क्या और कैसे Changes करना है।
- और अगर हम ने google को updates को नज़र अंदाज़ किया तो हमें इस के क्या नुक्सान हो सकते है।
चलिए चलते है और जानते है:-
Google की Link Spam Update क्या है?
Google link Spam update के जरिये गूगल आपके Blog और website में बानी links के बारे में नज़र रखना चाहता है की आप अपने ब्लॉग में किस तरह की website को link दे रहे है और किस attribute में दे रहे है।
जैसे की हम सभी जानते है की हम अपने Blog को कई तरह से monetized करवा सकते है और पैसे कमा सकते है Google को भी इस बात से कोई दिक़्क़त नहीं है ।
लेकिन जिन Commercial links को आप अपने ब्लॉग में use कर के पैसे कमा रहे है उन सभी links को अब गूगल के अनुसार attribute देना होगा ।
क्यों की Google की नज़रो में links वो होती है जो user को कुछ अच्छे value provide करे और आपके website content से related हो relevant हो न की spammy, misleading और google की policies को voilate न करे।
Google links spam update से Google spam links , affialite links , guest post paid links और sponser links को अच्छे से समझ सकेगा।
मुख्यतः गूगल affilaite links और guest post को इस update में फोकस कर रहा है ।
अभी तक आप अपने Website में अगर Affiliate Links को use करते थे तो वह आप कुछ इस तरह से लिंक देते थे <a href=”https://www.example.com/……” और अगर Guest Post को Accept करते होंगे तो आप उन्हें Dofollow link देते रहे होंगे <a href=”https://www.example.com/…..” rel=Dofollo”></a>
लेकिन अब गूगल के अनुसार आपको कुछ Changes करने होंगे :-
Changes in links for Google links spam update
Google Spam Links Update में आपको क्या करना है:-
- जितने भी Affiliate links आपके blog में है जैसे की product reviews or shopping guides links या आगे होंगे उन सभी links को आपको sponser links कर के mark करना है।
- अगर आप Paid guest post या sponsore links को accept करते है तो उन links में भी आपको sponser mark करना है।
- अगर आप guest post को accept करते है जिसके बदले आप contributer को dofllow backlinks देते तो अब आपको guest post में भी contributer को nofollow links देना होगा।
Links ko change kaise kare?
अब आपके मन में सवाल होगा की links को change कैसे करे तो आप इस image को देखिये :-
अगर आप WordPress ब्लॉगर है तो अभी-अभी कुछ दिन में WordPress का Update आपके पास भी आया होगा और आप ने अपडेट किया भी होगा नहीं किया तो आप अपने wordpress को update कर लीजिये ।
यहाँ आपको Gutenberg Editor जो की WordPress का default editor है यहाँ आपको एक Option देखेगा। आपको अपने link पर Click कर के आप बड़ी आसानी से अपनी commercial links को affiliate और paid guest post में convert कर सकते है ।
आपको links पर click करना है और उस attribute को choose करना है जिसे attribute आप अपने blog की links को देना चाहते है ।
अगर आप commercial links अपने blog में use कर रहे है और blog से external links दे रहे है जैसे की affiliate links या paid guest post तो आपको यहाँ से sponsored tag को select करना है।
और अगर आप किसी को जैसे की guest post accept की है तो आप उस में no follow का tag use करिये।
Conclusion
आज हम नेGoogle की new algorithm Link Spam Update क्या है के बारे में सीखा । जैसे की गूगल इस update को दो हफ्तों के अंदर rollout कर देगा जिस website में सभी links का format सही नहीं होगा वो google से penalized हो सकती है और उनके ranking डाउन भी हो सकते है ।
तो हो सके तो आप अपने Blog और Website की links को सही Format में Use करे । अगर आपको यह जानकारी valuable लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और अगर कुछ confusion है तो आप कमेंट करिये ।
nice
bahut acchi jankari hai
Looks great stuff….thank you
Koi bhi guest post karta hai to dofollow backlink ke liye aise me to guest post ka role hi khatam ho jayega
यह आर्टिकल मै आप ने जो जानकारी दी हे वह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. यह आर्टिकल को इन्टरनेट पर उपलब्ध करने के लिए आप को बोहत बोहत धन्यवाद.