What is Domain Authority In Hindi? Domain Authority, DA ये शब्द तो आप ने कई बार सुना होगा. अगर आप blogger है, Website Owner है या SEO Expert तो domain authority के पीछे तो आप भी भागे होंगे.
क्या आपको पता है Domain Authority क्या होता है? What is domain Authority in Hindi?
क्या domain Authority से आपके blog और website की Ranking मे फर्क पड़ता है?
क्यों log Domain authority को google SERP का Ranking Factor मानते है .
क्या सच मे high domain Authority website और blog low authority website और blog से ज्यादा ज़ल्दी rank होते है.
इन सभी सवालों के जवाब के लिए आज हम जानेंगे की Domain authority kya hai? इसे कैसे इम्प्रूव करें?
What is Domain Authority in Hindi?
Domain Authority एक score है जो आपके blog और website को 1 से ले कर 100 तक के बीच के अंको मे दिया जाता है 1 domain authority वाले blog या तो बहुत new blog होते है या उन्हें SEO के मामले मे बहुत low मना जाता है और 100 अंक वाले blog को बहुत high Quality blog और website मना जाता है।
घबराये नहीं ये score Google ने नहीं बल्कि एक SEO company MOZ ने बनाया है। Google domain authority को officially नहीं मानता। लकीन फिर भी domain authority का असर SERP मे बहुत हद तक देखए देता है।
ये कुछ ऐसा score है जैसे की हमें स्कूल या कॉलेज मे Result sheet मे marks मिलते थे जिस के जरिये हम ये समझ जाते थे की कौन सा बच्चा कितना होसियार है।
लकीन असल जिंदगी मे हर बच्चे की अपनी प्रतिभा के अनुसार तरकी होती है ना की मार्क्स की अनुसार। एक average अनुमान ये है की अच्छे मार्क्स वाले बच्चे जीवन मे भी कुछ अच्छा करते है
बस यही कहानी है डोमेन अथॉरिटी की है जरूरी नहीं सिर्फ अच्छे डोमेन अथॉरिटी वाले ब्लॉग ही रैंक करें लकीन ज्यादा चांस यही होते है की वही ब्लॉग और वेबसाइट रैंक करते है।
आये समझते है डोमेन स्कोर किस आधार पर दिए जाते है?
How is DA Calculated?
Domain authority 1 से ले कर 100 तक के बीच मे calculate की जाती है जिस मे ये मना जाता है की 1-30 तक domain authority बहुत आसानी से बनायीं जा सकती है। उसके बाद 30-70 तक थोड़ा मुश्किल होता है और 70-100 तक डोमेन अथॉरिटी को ले जाना बेहद मुश्किल।
जैसे की हम बात करें गूगल की तो गूगल का आपको 100 domain authority मिलेंगे Facebook ही high domain authority मिलेंगे।
Domain Authority ko कैसे check करें?
DA कैसे पता करें ब्लॉग का? Domain authority को check करने के लिए कई ऐसे tool है जिस मे आप सिर्फ blog या website के URL डाल कर Enter करेंगे तो आपको आपके website का domain score पता चल जायेगा।
आप चाहे तो MOZ के free tool से आप domain authority check कर सकते है उसके लिए आप को Moz मे अपना एक free account बना कर login करना होगा।
फिर वहा आपको free SEO Tool मे जा कर link explorer पर click करये। और नीचे अपना URL डाल कर enter करये आपके सामने आपका blog और website का domain score आ जायेगा।
क्या Domain authority Google SERP मे effect करता है?
जी नहीं! डोमेन अथॉरिटी से आप ये अनुमान नहीं लगा सकते की आपका ब्लॉग और वेबसाइट गूगल SERP मे रैंक होगा या नहीं। क्यों की गूगल SERP मे अपने ब्लॉग और वेबसाइट को रैंक कर वाले के लिए 1000 से ज्यादा रैंकिंग फैक्टर होते है।
और domain authority एक ऐसा matrix है जो ज्यादा तर backlinks के माध्यम से बना होती है जितने ज्यादा आपके backlinks होंगे उतने ज़ल्दी आपका domain अथॉरिटी बढ़ जायेगा।
चाहिए वो comment backlinks हो या profile या quality. domain authority quantity count करता है जबकि google Quality।
इसलिए गूगल डोमेन अथॉरिटी के bases पर आपके ब्लॉग और वेबसाइट को रैंकिंग नहीं देता। लकीन अगर आपके ब्लॉग और वेबसाइट की क्वालिटी बैकलिंक्स बने हुए है तो normally आपके ranking उप होंगे।
साथ ही वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी भी।
क्या DA बढ़ाना जरूरी है?
Domain authority बढ़ाने के पीछे भागने से अच्छा है आप quality backlinks और blog SEO पर ध्यान दे आपके blog के authority अपने आप बढ़ जायेगे.
अगर आप ने Google EAT के बारे मे सुना होगा तो आप समझ जायेंगे की Blog authority google के नज़रो मे कैसे बढ़ाये जाते है.
फिर भी अगर आप आपके blog और website के domain authority improve करना चाहते हैं तो नीचे दिए गई steps को follow करये:-
Domain authority कैसे Improve करे?
What is Domain Authority In Hindi? को जानने के बाद अब हम जानेगे Domain authority कैसे Improve करे?
Domain authority को Improve करने के लिए आप अपने blog और website की Off-page On page और Technical SEO पर भी ध्यान दीजिये।
और अगर आप बहुत ज़ल्दी ही डोमेन अथॉरिटी इम्प्रूव करना चाहते है तो नीचे दिए गई स्टेप्स को फॉलो करये:-
- लिंक बिल्डिंग पर ध्यान दीजिये जितने ज्यादा हो सके अलग-अलग डोमेन से होने वेबसाइट की बैकलिंक्स बनाये
- ब्लॉग की Inter Linking पर ध्यान दीजिये
- ब्लॉग की स्पीड पर ध्यान दीजिये
- अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया मे प्रमोट करये.
Domain Authority or Page Authority
what is the difference between domain authority Vs page authority? Domain authority or Page authority में क्या अंतर होता है?
Domain authority और Page authority में main difference ये है की domain authority आपके पुरे domain का score होता है जबकि Page authority आपके blog और website में Published web Pages को rank देता है।
गूगल भी आपके पुरे डोमेन को नहीं बल्कि पेजेज को रैंकिंग देता। google SERP में आपके pages Rank होते है न ही डोमेन इसलिए आपको पेजेज अथॉरिटी पर ध्यान देने की जरूरत होते है।
Conclusion
आज हम ने सीखा Domain Authority kya hai? What is Domain Authority In Hindi? Domain authority ko Kaise improve kare or sath hi Domain authority Google SERP me ranking Factor hai ya nahi.
Domain Authority MOZ SEO company के दवारा बनाया गया एक matrix है जो ये decided करता है की Google SERP में आपके website कैसे perform करेंगे।
Domain authority बढ़ने से आपके website perform करेंगे ऐसा नहीं है Google में रैंक करवाने के हज़ारो से ज्यादा factor है कई बार आप देखंगे की low डोमेन अथॉरिटी वाले वेबसाइट high domain authority वाली website को beat कर लेते है।
Blogging se जुड़े हर सवालो का जवाब पाने के लिए और एक profitable blog बना कर घर बैठे पैसे कमाने के लिए इस वेबसाइट को विजिट करिये .