Ezoic Kya hai? Blog में Ezoic का अप्रूवल कैसे ले? [पूरी जानकारी ]

Ezoic Kya hai? Ezoic से भी आप अपने ब्लॉग को Monetize करवा सकते है और घर बैठे अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है साथ ही ये आपके Blog को hackers, fraudsters, and bots से secure करता है , website की speed को increase करता है , अपने artificial intelligence Technology से user experience को बढ़ता है और आपके ब्लॉग की earning को double triple करता है आये जानते है Ezoic Kya hai? Ezoic kaise kaam करता है।

आज के समय में ज्यादतर Bloggers blog बनाते है पैसे कमाने के लिए और जितने भी new blogger होते है वे अपने blog को google adsense से monetize करवाना चाहते है।

Google AdSense बहुत ही Popular , famous और अच्छा ad Network है आप अपने blog को google AdSense से monetize करवा कर घर बैठे पैसे कमा सकते है ।

लेकिन आज भी बहुत से Blogger ऐसे है जिनको कई बार गूगल अद्सेंसे में apply करने पर भी Google AdSense का approval नहीं मिला और कुछ bloggers ऐसे भी है जिनको AdSense का approval मिला तो है लेकिन उस से बहुत कम कमाई होने के कारण वो बहुत परेशां रहते है to इन सबका का solution kya है ?

in sab ka solution है Ezoic.

जी हाँ! Ezoic. आये समझते है What is Ezoic in hindi? Ezoic Kya hai?

Ezoic Kya hai?

Ezoic कोई Ad-Network नहीं है Ezoic एक Technology है जिसके पास कई सारे ad network है जिनकी ads वो अपने Publisher के Blog/Website में बेहतर तरीके से optimized कर के दिखाता है मतलब की किस user को कौन सी ads कब और कितनी देखानी है यह Ezoic  Manage करता है ।

उद्धरण के तौर पे एक यूजर को 10-15 ads देखेगी तो वहीं दूसरे को सिर्फ 5-6 ads ही देखेंगे यह भी जरुरी नहीं जो एड्स एक यूजर को देखे वही दूसरे को भी देखे हर यूजर को ezoic उनके interest और quality के हिसाब से treat karta है यह सब Ezoic अपने artificial intelligence और machine learning  की मदद से कर पता है। जिस से :-

  • आपके Blog के earning Increase होती है
  • Website की Growth होती है
  • User Experience बढ़ता है

कोई भी blogger अपने blog को ezoic में add कर सकता वह भी free में अगर आप भी अपने blog में quality Content Publish करते और गूगल अद्सेंसे की Policies को फॉलो करते है तो आप भी आज ही अपने ब्लॉग को ezoic से Joinकरे .

Ezoic Google का Certified Publishing Partner है जो Google AdSense और Google Ad-wards दोनों के लिए एक trusted sources है और Publisher के blog website में बेहतर प्रद्रशन करने में मदद करता है ऐसे ही Ezoic के पास और भी कई सारे ad network है जिनकी ads आप Ezoic की मदद से अपने ब्लॉग में run कर सकते है ।

आपको उन ad network को ezoic के साथ link करना होता है जिससे Ezoic उन सभी ad को खुद manage करेगा की आपके blog में कौन सी एड्स देखानी है layout के हिसाब , CPC के हिसाब से और type of users के हिसाब से ।

तो अब आप समझ गए होंगे की Ezoic kya hai ? अब हम जानेगे की Ezoic से हमें क्या फयदे है? और Ezoic कैसे काम करता है?

How does Ezoic Work?

Ezoic कैसे काम करता है? Ezoic एक system है जो machine learning algorithms की मदद से आपके ब्लॉग के लिए हज़ारो से ज्यादा Placeholder की testing करता है जिसमे वह ad locations , Ad design and ads sizes ke अलग-अलग combinations को आपके blog में use कर के testing करता है ।

और जब कोई visitors आपके ब्लॉग में आता है तब Ezoic एक experimental layout में content load कर के उनको देखता है और user की activities को Check करता है जैसे की page views per visitors, bounce rate, और हर एक layout की ad income और उन में से top-performing layouts आपके साइट के लिए सर्च कर लेता है ।

फिर वही best से best performing layout आपके blog में use कर के user के experience बढ़ता है साथ ही आपके earning को double  triple करता है।

Ezoic ke Benefits?

Advantages of Ezoic – Ezoic एक Artificial Intelligence Technology है जो Publisher के लिए बनाई गए है जिससे Publisher  free में premium monetization के features का benefits ले सके आये देखते है Ezoic से हमें क्या क्या फायदे है:-

Increased revenue by ad testing

Ezoic एक ad testing tool है जो अपने ad testing strategies के अंतर्गत आपके blog में हज़ारो ad placeholders को search कर लेती है और best place पर ads show करती है जिस से आपके user का experience अच्छा होता है और आपको भी ज्यादा से ज्यादा ads पर clicks मिलते है जिसे से आपके ads की revenue double Triple हो जाता है ।

Double AdSense Earning

अगर आपके पास Google AdSense का approval भी है तो आपके लिए ये बहुत अच्छी ख़राब है Ezoic google AdSense का certified publishing partner है मतलब की आप अपने Google AdSense को Ezoic के साथ link कर सकते है ।

जिस से Ezoic ही आपके adsense की ads आपके blog में दिखायेगा और आपके ब्लॉग को proper monetize करेगा ।

पहले अगर आपको गूगल अद्सेंसे से low cpc वाली एड्स मिलती थी तो अब आपकी earning Double और triple होने वाली है अब यहाँ bid होगी एक तरफ ezoic की ads है और दूसरे तरह Google AdSense की ।

तो Ezoic आपके ब्लॉग में वो ads देखेगा जिस ads की CPC ज्यादा होंगे मतलब अगर AdSense ads की CPC ज्यादा है तो वहां AdSense की ads देखिए जायेगे और अगर Ezoic की एड्स की CPC ज्यादा है तो Ezoic की एड्स देखए जायेगे ।

ezoic से जुड़ने के बाद आपको high CPC वाली ads आपके blog में display होगी और आपके AdSense की earning भी double होगी साथ ही ezoic से भी earning होगी।

Increase Website Speed

Ezoic Leap

जब आप Ezoic में अपने Blog को add  करते है तब वह आपको वहाँ Website speed increase करने के लिए एक badge prep course करना होता है जिस से आप Ezoic leap की मदद से आपके blog  की speed 200% increase कर सकते है automatically Ezoic ही आपके blog की speed fast करेगा ।

Website Security

हम सभी अपने blog की security को ले कर काफी परेशान रहते है Ezoic आपके ब्लॉग को hackers, fraudsters, and bots से secure करता है । और इंटेलीप्रोटेक्ट के जरिये fraud-Click , ad penalty, और modern attack से भी बचता है

How to Secure Your WordPress Website? [Guide in Hindi]

Free Clould Services

Ezoic cloud services
Ezoic Cloud Services

Ezoic में आपको Free Clould hosting services मिलती है जिस से आपके google core web vital के लिए बहुत ही लाभकारी है Ezoic के इस Advanced Clould services से आपके website की Speed increase हो जाते है server  fasted response time मिलता है ads fast load होती है जिसके लिए अब आपको बिन मतलब की plugin और javascript को use करने की जरूरत नहीं ।

Big Data analytics

big data analytics

जैसे आप पहले google analytics का use करते रहे होंगे आपके ब्लॉग का anlytics data and records जानने के लिए ऐसे ही Ezoic में आपको big data anlytics मिलता है जिस में बहुत सारे advance features है यहाँ आप आपके blog में आ रहे user के activities, behaviour  और sources जान सकते है साथ ही आपको आपके किस पेज से कितना revenue generate हो रहा है आप big data anlytics में यह भी देख सकते है ।

Complete Control

Ezoic ads पर आपका full control होता है की आपको per  page कितनी ads show करनी है उन ads का color कौन सा होना चाहिए size क्या होना चाहिए किन pages में देखना है और किन pages पर नहीं देखना है , Mobile desktop और tab कहाँ show करना है और कहाँ नहीं यह सब आप Ezoic dashboard में दिए गए features से कण्ट्रोल कर सकते है।

User experience

Ezoic आपके blog को proper optimized करता है जैसे की user और blog layout  के हिसाब से वह user को ads देखता है पहले content load होता है उसके बाद ads load होती है , website की speed को increase करता है जिस से आपके user का experience इम्प्रूव होता है ।

Ezoic kya hai? Ezoic ka approval kaise le puri jankari

Ezoic का Approval कैसे ले ?

Ezoic approval लेने से जूड़े कुछ सवाल जो अक्सर सभी blogger के मन में चलते है आये पहले उनके बारे में discuss करते है ?

क्या Google adsense के साथ Ezoic का approval ले सकते है?

जी हाँ! ezoic google adsense का certifield partner है तो आप google adsense के aacount को ezoic के साथ link कर के दोनों की ads अपने blog में चला सकते है इस से किसी भी प्रकार के दिक़्क़त नहीं होंगे बल्कि आपके earning इनक्रीस होंगे।

क्या Ezoic Approval के लिए adsense का approval होना जरुरी है ?

जी नहीं! अगर आपके पास google adsense का approval नहीं है तब भी आपको ezoic का approval मिल जायेगा और आपके blog में ezoic की ads देखिए जायेगे जिस से आप अच्छे खासी earning कर सकते है।

Ezoic के approval के लिए 10,000 session होना जरुरी है?

नहीं! Ezoic के अप्रूवल के लिए अब 10k session की जरूरत नहीं अब ये ceriteria हट गया है पहले आपको ezoic के approval के लिए 10000 session की जरूरत होती थे लेकिन अब आप growing site के अन्तर्गत आपके ब्लॉग पर under 10K session भी approval ले सकते है ।

क्या Indian website में ezoic approval लेना ठीक है?

जी हाँ! Ezoic कोई ad network नहीं यह एक technology है जो आपके ब्लॉग को proper optimized करने में मदद करती है , आपके user के experinece को बढ़ती है , website  की speed बढ़ती or साथ ही आपके blog की earning भी .

How To get ezoic Approval in Hindi?

Ezoic का approval लेने के लिए और ezoic से paise कमाने के लिए आपके पास एक blog या website होनी चाहिए अगर आप ने अभी तक अपना blog नहीं बनाया तो blog कैसे बनाये इस article की मदद से आप blog बना सकते है ।

ब्लॉग बनाने के बाद आपको उस मे quality content publish करना होगा और कोशिश करिये की आप अपने ब्लॉग को Google Adsense Program Policies के हिसाब से ही Optimized करे जिस से आपको Ezoic का अप्रूवल जल्दी मिलेगा।

नीचे दिए गए refferal link पर Click करने से आप Free में Ezoic में अपना account Create कर सकते है तो अभी आप अपने Blog के लिए Ezoic में account Create करिये ।

Conclusion

आज हम ने सीखा Ezoic Kya hai? Ezoic कैसे काम करता है ? Ezoic एक artificial intelligence के हिसाब से work करता है जो की आपके blog और website को user freindly बनता है आपके blog SEO में आपके मदद करता है साथ ही आपके website की earning  भी improve करता है।

ऐसा एक कारण भी नहीं है जिस वजह से मैं आपको कहुँ की आप ezoic join न करे लेकिन ऐसे ढेर सारे वजह है जिस से मैं आपको कहूंगी की आप Ezoic join करिये और अपने blog को next level तक ले कर जाये।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

10 thoughts on “Ezoic Kya hai? Blog में Ezoic का अप्रूवल कैसे ले? [पूरी जानकारी ]”

  1. मैने आपके रेफरल लिंक से join किया है और Approvel भी मिल गया है मेरे ब्लॉग पर Google adsense भी Approve है लेकिन मैं Ezoic का Question पूरा नही कर पा रहा हूँ मुझे लगता है मेरा Question गलत हो गया है ना उसको सुधार करने का ऑप्शन मिल रहा है और ना ही मैं अगले Question पर जा पा रहा हूँ

    Reply
  2. madam, kya ezoic hindi blog ke liye achha hai, kya ezoic hindi website par achha cpc deta hai? madam aapane bhi is website par ezoic ki ads lagai hui thi, to aapka exeprence kya hai? aur aapne abhi ezoic ads ko lagana kyu band kar diya hai?

    Madam please meri isame help kijiye…

    thank u…

    Reply
  3. Ap mujay yeh batayia ezoic ko google adsence se link karne se google website pr ads show karna band kar deta hai jitaka ke ezoic se approvel na mil jaye

    Reply

Leave a Comment