Few Easy Step- Domain को Hosting से Connect करे?

अगर आप WordPress Blogger है और WordPress पर अपना ब्लॉग बना रहे है तो Domain और Hosting Purchase करने के बाद आपको Domain को Hosting से Connect करना होगा . how to connect domain with hosting?

आइये जानते है:-

  • How to Connect Godday Domain to Bluehost hosting server in hindi??
  • How to Connect Domain to server in hindi?
  • how to connect domain with hosting in hindi?

वैसे तो बहुत सी Hosting companies है जो  आपको आपके first blog के लिए 1 साल का Free Domain Provide करती है जैसे की Bluehost

Read More:-

लेकिन बहुत सी company  नहीं देते और  अगर हम ने अपना Second Domain लिया है तो हमें इस article की जरूरत जरूर पड़ेगी.

अपने Domain को Hosting से कैसे जोड़े इस में बहुत से New Blogger confuse हो जाते है. तो

यहाँ हम बात करेंगे की Go daddy के domain को  Blue host Hosting से  कैसे connect  करे.

वैसे तो किसी भी company  के domain और किसी और Hosting company से connect करने के  process almost same ही होती है.

लेकिन उद्धरण के तौर पे हम Go-daddy Domain और blue-host hosting को point करना सीखेंगे.

तो चलिए समझते है उसके पहले कुछ तथ्य को जानेगे:-

WordPress Blog के लिए सब से महत्वपूर्ण होती है Hosting.

एक गलत Hosting company की services लेने से आपके Blog को काफी नुक्सान हो सकता है.अक्सर New Blogger Free और cheap web Hosting services लेने के चक्कर में  गलत Hosting company services ले लेते है जिससे:-

  • उनके Blog/Website की Speed Slow हो जाती  है
  • Securities  issue आते है
  • Proper Customers Support नहीं मिलता
  • Website कई बार downtime हो जाती है
  • SEO Negative होने लगता है
  • Google Ranking Effect होती है
  • Website और Blog का हैक होने का खतरा ज्यादा होता है
  • यहाँ तक की आपके Blog और Website completely  destroy भी हो सकते है.

Free Web Hosting लेने से आपको कोई फयदा नहीं बल्कि ढेर सारे नुक्सान ही होते है. इसलिए आपको एक अच्छे Reliable Hosting  company  की ही Services  लेने चाहिए.

सभी New Bloggers के लिए में Suggest करूंगी Blue-host Hosting के Choice Plus Plan से अपने करियर की शुरआत करिये।

Blue-Host Hosting  सब से पुरानी और reliable Web Hosting services में से एक है।

जिससे wordpress.org के official  site  ने recommend  किया है साथ ही ये काफी cheap Web Hosting होती है जो आसानी से किसी के भी budget को match करती है.

Domain 

आज आपको Market में बहुत सी Domain  Services  Provider  Company मिल जायेंगे ये Companies आपको Hosting, Domain, Professional mail services provide करती है. कुछ companies की Hosting services  अच्छे होती है तो कुछ companies की Domain services  अच्छे होती है.

Best Domain  Services  Provider Company है:-

  • Go-Daddy
  • Namecheap

आप इन दोनों में से किसी से भी अपना Domain  Purchase कर सकते है. मेरे suggestion में आप Go-daddy से अपना Domain  Purchase करे. GoDaddy Top Most Domain services provider company है.

मै अपने सभी Blog  Blue-host  Hosting  में  host  करती हूँ और मेरे सभी  Domain  Go-daddy  से या name-cheap  से ही purchase  किये जाते है.

अब हम सीखगे:-

10 Easy Step- Domain को Hosting से Connect करे?

learn how to add domain to hosting Go-Daddy Domain को Blue-host Hosting  से connect  करने के लिए आप नीचे दिए गए steps  को Follow  करिये:-

Step1

सबसे पहले आप अपने Go-Daddy account में login कर लीजिये या जहाँ से भी आप ने अपने Domain  Purchase  किया है वहां login  कर लीजिये।

Step2

अब Account  में login  होने के बाद आप Domain  list  पर जाये।

Step3

इसके बाद आप DNS पर click करे और अपने Domain के नाम server पर जाये।

Step4

अब आपको यहाँ जो Name server है उसको custom करना है और जो पहले से लिखे हुए है Name Server उन्हें change कर के आपको Niche दिए गए Server Name लिखना है।

Bluehost Hosting Name Server

  • Ns1 Bluehost.com
  • Ns2 Bluehost.com

इतना काम करने के बाद आप अपने Godaddy account से logout कर लीजिये। यहाँ सिर्फ Name Server Change करने का काम ही था।

Step5

अब पाँचवे स्टेप में आप अपने Hosting Account में login कर लीजिये।

Step6

Bluehost hosting में login करने के बाद left sidebaar में आपको Domains section देखेगा उस पर click kare और नीचे assign पर click करिये।

Step7

आपके सामने एक ऐसा dashbord आएगा इन option को fill करना है।

assign domain to bluehost hosting

इस मे जो आपको first option देख रहा है उस में आपको second  वाले पर click  कर के अपना Domain  का URL  देना है जो आप hosting  से connect  करना चाहते है ।

Step8

Step8 में आपके Domain  का automatically  verification  हो जायेगा ।

Step9

इस मे आपको Domain Type select करना है। आपके सामने तीन option देख रहे होंगे:-

  • Addon Domain
  • Parked Domain
  • Unassigned Domain

इन तीनो के मतलब अलग अलग है।

Addon Domain का मतलब है वो Domain जिस से आप एक बिलकुल अलग website या blog बनान चाहते है।

क्यों की bluehost hosting में आप Unlimited Domain और sub-domain parked कर सकते है इसलिए assign डोमेन में आप से पूछा जाता है की आप किस टाइप में आपके डोमेन को असाइन करना चाहते है।

यहाँ आपको addon domain ही सेलेक्ट करना है।

Parked Domain का मतलब होता है Same  Blog  में उसका एक sub Domain add करना जैसे की मेरे एक website है xyz.com अब मे एक Domain और purchase करूंगी xyz.in और इससे भी अपने main Domain मे Parked कर दंगे जिस से दोनों ही url से मेरी same ही blog और website open होंगे।

Step10

इस last step में आपको कुछ ऐसा show होगा

Please specify a directory you would like the Addon to point to.

 Use an existing directory.

OR

 Create a new directory.

public_html/ 
Sub-domain: .bigsaletips.com

इस मे आपको Second Option पर click करना है और new directory बनाए है इस मे कुछ भी नाम दे सकते है  उसके बाद आप नीचे assign this Domain पर click करिये ।

बस इन्ही 10 simple easy steps से Domain  Hosting से  succesfully Connect हो जायेगा।

अपने Blog के Domain को hosting से Connect करने के बाद आपका next step होता है Wordpress को install करना।

Blogging से जुड़े हर एक steps की जानकारी के लिए आप इस website को नीचे दिए गए subscription box में जा कर subcribe करिये और हर एक new article की notification आपके mail में मिल जाया करेंगे.

Conclusion

आज हम ने सीखा की कैसे आप 10 Easy Step- Domain को Hosting से Connect करे? how to connect domain with hosting? or How to link domain to hosting?

यहाँ हम ने आपको Godaddy Domain को bluehost hosting से Connect करना सिखाया है अगर आप ने अपने Domain और hosting किसी और company से ली है तो पहले ऊपर ही दिए गए steps को follow कर के कोशिश  करियेगा और न हो तो कमेंट कर के बताएगा.

मुझे आपके मदद करने मे खुशी होंगे.

धन्यवाद!

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment