keyword research kaise kare? अगर आप एक Hindi blogger है या Hindi blog बनाना चाहते है? तो आपकी शुरुआत होती है keyword research से।
जी हाँ! हिंदी ब्लॉग बनाना हो या ब्लॉग में आर्टिकल पब्लिश करना हो सब से पहले आपको उनके लिए keyword research करना होता है तो आये detail में समझते है keyword research क्या है? और keyword research कैसे करे?
Keyword Research kya hai?
Keyword Research का मतलब उन words, Sentence और Phrase को ढूंढना जिस keywords को ज्यादा से ज्यादा internet user search engine में डाल कर अपनी query और सवालो के जवाब को सर्च करते है ।
उद्धरण के तौर पर अगर आपको तरह- तरह के खाना पकने में , खिलाने में बहुत interest है तो इस niche पर आप अपना एक ब्लॉग बना लीजिये। अब आपको जरूरत होंगे blog में article publish करने की तो उसके लिए keyword रिसर्च करेंगे।
कीवर्ड रिसर्च करते वक़्त अगर आपको ये पता चला जाये की लोग Panner की सब्जी कैसे बनाये इस keywords से internet में बहुत search करते है और इस कीवर्ड पर अभी तक किसी ने नहीं लिखा है ।
तो यह keyword आपके लिए बहुत कारगर साबित हो सकता है क्यों की अगर आप इस keyword पर अपना एक बढ़िया सा article लिख कर internet में पब्लिश कर देंगे तो आपका blog google SERP के top page पर आ जायेगा ।
और जितने लोग इस keyword पर search कर रहे थे वे सब आपके Blog में उस article को पढ़ने Google से Direct आपके ब्लॉग में आएंगे जिस से आपको गूगल से Direct Organic Traffic मिलेगा और online आपकी audience भी बनेगे वो बी फ्री में।
Keyword Research क्यों जरुरी है ?
आपके Blogging success में कीवर्ड रिसर्च बहुत जरुरी है क्यों की हम ब्लॉग बनते ही दूसरे लोगो के लिए है अपने knowledge, experience और interested topic के बारे में दूसरे लोगो तक internet के मध्यम से जानकारी पहुंचने के लिए जब तक आपके ब्लॉग में लोग नहीं आएंगे तब तक आपको आपके ब्लॉग्गिंग में सफलता नहीं मिलेंगे।
अगर आप blogging में सफल होना चाहते है तो आपको अपनी online audience बनानी पड़गी और ये तब बनेगी जब आप वो लिखेंगे जो आपके user जनना चाहते है और वैसा लिखेंगे जिस से उनके search intend satisfied हो और आपके यूजर का Experience अच्छा बने ।
इसके लिए ब्लॉग्गिंग में आपका first step होता है Keyword research चलिए जानते है keyword research kaise kare?
keyword research kaise kare?
Keyword Research करने के लिए बहुत से तरीके है Paid tools है और free tools है लेकिन इन दोनों को सही तरीके से use कैसे करे या इनके अल्वा भी अपने ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट के लिए आपको keywords कैसे search करना उसके बारे में हम आज बात करेंगे।
तो चलिए शुरू करते है:-
Keyword Research करने के लिए क्या जरुरी है?
किसी भी keywords को Research करने के लिए आपको 3 जरुरी चीज़े देखनी जरुरी होती है:-
Search Volume
जिस keywords को आप select कर रहे है उसका search volume कितना है मतलब की उस keywords से monthly कितने लोग internet पर उसे search करते है।
CPC
CPC मतलब cost per click जब आप Google AdSense से अपने blog को monetize करवाते है तब AdSense की ads आपके blog में दिखाई जाती है जिससे जितने ज्यादा user आपके ब्लॉग की ads पर click करेंगे उतना पैसा आपको मिलेगा ।
अब हर एक keywords का CPC अलग होता है google अपने advertisers से उनके product and services की ads देखने के लिए अलग-अलग पैसे charge करता है किसी का CPC बहुत low होता है किसी का बहुत high.
अगर आप low CPC वाले कीवर्ड्स पर काम करेंगे तो आपको अपने ब्लॉग से कम earning होंगे वही अगर आप high CPC select करेंगे तो आपको कम ट्रैफिक में भी अच्छे खासी earning होगी।
कयोवर्ड रिसर्च करते वक़्त आपको अपने keywords की CPC पर भी ध्यान देना है।
Competition
किसी keywords में आपको high search volume मिल गया और high CPC भी लेकिन रूकिये अभी आपको keyword research का तीसरा parameters भी देखना होता है वो है competition ।
अगर उस keyword पर बहुत ही high authority website और bloggers ने article publish किया हुआ है तो google SERP में आपको rank होना बहुत मुश्किल हो जायेगा ।
अगर आप चाहते है की आप article लिखे और वो google के first page पर आये तो आपको low competition वाले keywords को focus करना चाहिए ।
अगर आप बहुत ही नये blogger है तो starting में आप को Unique article publish करना होगा जिसके बारे में अभी तक इंटरनेट में सही तरीके से जानकारी नहीं दी गए है।
Keyword Research कैसे करे हिंदी में?
अपने Blog में article लिखने से पहले हम keyword research करते है इस process में हम ये पता करते है की हमारा blog post internet में किस main focus keyword पर rank होना चाहिए।
जिसे हम search volume , CPC और competition के bases पर find करते है जैसे की हम ने ऊपर discuss किया।
अब keyword research के पहले हमारे पास कम से कम एक keyword idea होना चाहिए जिस से related आप keyword research करेंगे और उसका search volume , CPC और competition का पता लगाए।
keyword Idea कहाँ से मिलेगा?
Blog article लिखने के लिए आपको keywords idea कहाँ से मिलेगा? इसके लिए आपको अपने दिमाग का use करना है जब भी आप अपने social media को , youtube को , अपने competitors की site को या अपने user की जरूरत या उनके comment को पढ़ते है तो वहां आपको अपने next article के लिए keyword idea मिल सकता है।
आइये डिटेल में समझते है कैसे:-
Quora
Quora एक सब से अच्छा मध्यम है अपने blog के लिए traffic, backlinks और keyword idea लेने का । यहाँ से आप अपने ब्लॉग के लिए audience भी बना सकते है। और अपने ब्लॉग में ढेर सारा ट्रैफिक ले जा सकते है।
यह एक question and answer American website है जहाँ दुनिया भर से लोग आते है और सवाल पूछते है वही दूसरे क्वोरा मेंबर उनके सवालो का जवाब देते है ।
क्वोरा में आप अपना account बना लीजिये और उन topic को follow करिये जो आपके niche है ।
यहाँ आपको आपके niche के अनुसार audience मिलेंगे उन से सवाल पूछिए उनके सवालो के जवाब दीजिये और वही से आप अपने नई आर्टिकल के लिए keywords का idea search कर सकते है।
quora हिंदी और english दोनों में उपलब्ध है आप दोनों language में क्वोरा को use कर सकते है यहाँ लोगो को जवाब दे कर आप अपने website की link लगा दीजिये जिस से आपको आपके blog के लिए no follow backlinks भी मिलेंगे और traffic भी।
Youtube
दूसरा सब से अच्छा sources है Trending Topic idea जानने का वो है Youtube। जी हां! यहाँ भी आपको अपनी Blog niche वाले channels को subscribe कर के रखना है
इस से ये होगा की youtube में आपको ज्यातर वही video देखेँगे जो आपके niche से related है और इस से आपको ये पता चलेगा की आपके audience क्या जानना चाहती है या trending में क्या चला रहा है
जिस video पर ज्यादा views है मतलब की वो topic बहुत ही relevant है उस topic से आईडिया ले कर आप अपने ब्लॉग के लिए keywords research कर सकते है।
साथ ही youtube video के नीचे आप comment पढ़ सकते है वहां कई बार user कुछ ऐसे topics डालते है जिसके बारे में वो जानना चाहते है।
यह आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक बन सकते है क्यों की अगर आप वो लिखते है जिस से आपके ऑडियंस की प्रॉब्लम solve हो रही तब आप जल्दी रैंक करेंगे।
साथ ही youtube search से भी आपको बहुत सारे कीवर्ड मिल जायेंगे।
Other Social media
ऐसे ही बहुत से social media platform है जहाँ आपको अपना account बनाना है और अपने blog niche से जोड़े लोगो को , pages को ,groups को और forum को join करना है और follow करना है । यहाँ से भी आपको blog articles के लिए keywords idea मिलेंगे।
- Social Media Influencer Meaning In Hindi? Social Media Influencer कैसे बने?
- 10+ Tips Social Media पर Audience कैसे बनाये?
Competitors Website or Blog analysis
Competitors के Blog और website से भी आप keyword idea ले सकते है ? आप एक list बना लीजिये जितने भी blogger आपके niche पर work कर रहे है ।
और देखिये की वो किस कीवर्ड्स पर आर्टिकल पब्लिश कर रहे है और कौन सा आर्टिकल या कीवर्ड्स पर वो रैंक कर रहे है अगर आप उन से बेहतर जानकारी पब्लिश कर सकते है तो आप उन कीवर्ड्स पर भी आर्टिकल पब्लिश कर सकते है।
अब हम बात करेंगे keywords idea search करने के बाद आपको करना क्या है ? जब आपके पास एक topic होगा आपको उस topic पर सही keyword को search करना है जिस पर आप पोस्ट लिखेंगे और उसे main Focus keyword में use करेंगे।
आये नीचे समझते है keyword research kaise kare?
Own Research
keyword Idea के लिए हमारे पास खुद guessing होती है की आपके user को क्या जानना चाहिए मतलब की जिस niche पर आप काम कर रहे है उस niche से related ऐसे कौन कौन से topic है जो आपके यूजर को पता होना चाहिए ।
जैसे की अगर मै keywords research कैसे करे ? पर आर्टिकल लिख रही हूँ तो ये मेरा दिमाग कहता है की मेरे यूजर को सर्च इंटेंट क्या होता है पता होना चाहिए तभी उनके कीवर्ड रिसर्च का कुछ मतलब है ।
जब भी आप कोई आर्टिकल लिखते है उस से जुडी कुछ टॉपिक आपके मन में आते है की इस पर भी एक आर्टिकल लिखना चाहिए या इस पर भी एक topic बन सकता है supporting आर्टिकल ।
उन्हें आप कही नोट कर लीजिये क्यों की वो भी आपके ब्लॉग के लिए टॉपिक आईडिया होते है जो आपके यूजर को वैल्यू दे सकते है।
उन topics पर आर्टिकल लिखिए और उसे अपने blog से post से internal link कर दीजिये। ये गूगल के लिए बहुत अच्छा signal होता है।
How to do keyword Research in hindi?
keyword research करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक topic होना चाहिए not final Topic बस एक अंदाज़ा की आप किस पर लिखने वाले है अब इस keywords से मिलेगा आपको आपका Final Topic चलिए जानते है कैसे:-
Keyword रिसर्च करने के लिए free method भी है और paid भी हम आपको दोनों method से बताएँगे लेकिन पहले हम वो method आपको बताएँगे जिस से मैं अपने blog keyword research करती हूँ.
चलिए शुरू करते है सबसे पहले:-
Google से
Google खुद एक बहुत बड़ा Organic keyword Research टूल है यहाँ से आप अपने ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सकते है । जो भी keyword idea आपके पास है उसे आप google search में डालिए और देखिये नीचे आपको suggestion में क्या मिलता है :-
Google keyword Planner से
Google keyword Planner google का ही एक tool है जिस से आप अपने blog और website के लिए keyword research कर सकते है ।
वैसे यह Tool Google ने अपने advertiser के लिए बनाया है लेकिन आप भी यहाँ अपना account बना कर किसी भी keywords के बारे में ये पता लगा सकते है की वो गूगल SERP में कैसे Perform करेगा मतलब की उस कीवर्ड्स का कितना CPC है कितना सर्च वॉल्यूम है और कितना competion है ।
Google crome extension से
ये एक बहुत अच्छी method है अगर आप google Crome use करते है तो आपके लिए good news है क्यों की बहुत सारी keyword research companies ने अपने keyword research के crome extension free में use करने दिए हुए है ।
आपको बस उन extension को अपने crome browser से intsall और activate करना है इसके बाद आप जो भी कीवर्ड crome में दाल कर search करेंगे उसके सामने ही सारा देता आपके सामने आ जायेगा आपको कही जाने की जरूरत नहीं है .
Keyword research Free Tools
आज online market में बहुत सारे free keyword research tool है जिस से आप अपने blog के लिए keyword research कर सकते है यहाँ आपको कुछ मेहनत करने की जरूरत नहीं होती आपको बस अपने keyword को डालना है और one click में आपके पास उस कीवर्ड का पूरा रिकॉर्ड आ जायेगा
keyword research के लिए आप in 10 Best Keyword Research Tools For Free in हिंदी का use करिये।
Conclusion- Keyword Research kaise kare?
आज हम ने सीखा की keyword Research क्या है ? keyword research idea कहाँ से लाये और keyword Research kaise kare? अगर आप ऊपर दी गई method को use करेंगे और इन method के bases पर keyword research करे के article publish करेंगे तो आपके ब्लॉग की ranking भी बढ़ेगी, आपको आर्गेनिक ट्रैफिक भी मिलेगा और आप को blogging में success भी जल्दी मिलेंगे।
FAQ
मैं किस विषय पर ब्लॉग लिखूं
ये जानने के लिए आपको अपने ब्लॉग निचे एक आधार पर कीवर्ड रिसर्च करनी होगी.
ब्लॉग किस विषय से शुरू करना चाहिए?
जिस विषय पर आपको knowledge है , interest है और आपको उस विषय के बारे में लोगो को बताना और उस पर बात करना पसंद है ऐसे कुछ विषय की आप एक लिस्ट बनाये और फिर उस Topic पर एक बार Research करे ।
ब्लॉग लिखने वाले लोग जानकारी कहां से लेते हैं?
ब्लॉग लिखने के लिए जानकारी आप कही से भी ले सकते है जहाँ उस टॉपिक के बारे में information दी हुए है internet, news, magazine, Channels, Forums, own Research, Knowledge & Experience ये सब आपके niche पर depend करता है
aapane bahut badhiya jankari di hai
aapne jankari acchi share kiye hai but jab mai rea kar rha tha to maine dekha ki kuch jagah par aapko thora aur explain karna chahiye tha jaise ki aapne chrome extension se reasearch ke bare me bola lekin aapne kon sa extension karna hia iska name nahi batyaya jisse user thora confuse ho sakta hai.
Thank you! Keep writing
Bhut thik jankari aapne di h thanks
blog kesy banay plese sir bata sirdo
likha hai uper padheye or waise hi kareye
Hello, thank so much apko mai bhi blogger hun aapki jankari acchi lagi
Thanks