Top 10 Domain Name Generator Tool की मदद से आप अपने Blog, Website और Online Business के लिए बहुत ही शानदार और attractive Domain name search कर सकते है.
अगर आप भी अपना Blog या Website बनाना चाहते है तो आप को एक अच्छा Domain Name Purchase करना होगा.
एक अच्छा Domain Name लेना जो आपके Blog की Branding को Represent करे, आपके SEO में Help करे, और लोगो को याद रखने में बहुत आसानी हो .ऐसा डोमेन सर्च करना इतना आसान नहीं है इसके लिए आपको Domain Name Research करनी होती है
इस आर्टिकल में आपको बताउंगी की कैसे Domain Name Generator Tool से आप अपने Domain name को Research कर सकते है.
लेकिन उसके पहले आपको ये जानना होगा की एक अच्छा डोमेन नाम क्या होता है
Domain name आपके Blog, Website और Online business का नाम होता है और यह नाम सीधा आपकी Branding , Marketing, promotion, Audience और SEO पर असर करता है.
इसलिए आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट और ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने से पहले उसके डोमेन नाम के लिए रिसर्च करना होगा.
Read More Related articles:-
- [Beginner Guide] Domain Name Meaning in Hindi? डोमेन का हिंदी अर्थ?
- Domain kaise kharide पूरी जानकारी Beginners ke लिए
अगर आप भी एक अच्छा Domain name Purchase करने के लिए Online इस तरह से Search करते है:-
- Domain name suggestions for blog
- Blog name ideas list
- Best Domain Name Generator Tool
- Domain name search
- Domain name generator based on keywords
तो आज आप सही जगह पर आये है आज हम आपको कुछ ऐसे Tools के बारे में बताने वाले है जिस से आप भी अपने ब्लॉग , वेबसाइट और बिज़नेस के लिए Best Domain Name Find कर पाएंगे
Domain Name का मतलब है वो नाम जिस से आपको लोग Online जानेगे आपके Blog का नाम , आपकी Website का नाम या आपके Online business का नाम जैसे की कुछ Famous website है:-
- facebook.com
- Google.com
- Oyo.com
- Shoutmeloud.com
- Shaadi.com
Domain Name एक तरह से आपके Blog Website और Business की Brand होती है जिसे लोग Online Search कर के आपके दी जा रही जानकारी तक पहुंच सकते है.
इसलिए आपको एक ऐसा Domain Name Select करना होगा जिस से Online आपके Branding हो सके लोग आपको जाने और जिसे याद रखा लोगो के लिए बहुत आसान हो.
एक अच्छा Domain Name Purchase करने के लिए आप कुछ टूल की मदद ले सकते है जिन्हे कहते है Domain Name Generator Tool इस तरह का Domain name Suggestion टूल आपके डोमेन नाम सर्च करने में मदद करते है.
आये जानते है कुछ ऐसे ही टूल्स के बारे में और उन्हें कैसे इस्तमाल करना है.
Get your First Domain Name For Free With WordPress Hosting Check here->>
Top 10 Domain Name Generator Tool in Hindi?
Top 10 Domain Name Generator Tool in Hindi? में हम ने आपको वो Tools बातये है जिस में आपको सिर्फ अपना Keywords लिख कर सर्च करना है और यहाँ आपको उस से रिलेटेड बहुत सारे डोमेन नाम ideas मिल जायेंगे उन में से आपको जो पसंद आये आप वो Purchase कर सकते है .
चलिए शुरू करते है और जानते है Best domain name generator tool in hindi:-
#1. Lean Domain Search
यह एक बहुत अच्छी वेबसाइट है जहाँ से आप अपने ब्लॉग, वेबसाइट और बिज़नेस के लिए डोमेन नाम सर्च कर सकते है . यहाँ आपको सिर्फ अपने कीवर्ड्स को सर्च में डालना है और सर्च करना है आपको within few seconds में बहुत सारे domain name ideas मिल जायेंगे
Domain Name मिल जाने के बाद आप उसे Godaddy से Purchase कर सकते है या चाहे तो आप किसी ऐसी कंपनी से Hosting Purchase करे जहाँ से आपको Domain Name Free में मिल जाये Hosting के साथ Free Domain पाने के लिए आप यहाँ क्लिक करिये .
#2 Name Boy
Name Boy दुनिया का सब से Popular और Original Domain name Search generator Tool में से एक है यहाँ से आप अपने Online business के लिए नाम search कर सकते है.
जो भी keywords आपके मन में है आप उसे यहाँ सर्च करे उस से मिलते जुलते काफी attractive domain name suggestion आपको देखिए देंगे उन में जो आपको पसंद आये आप उसकी avaliablity Check कर के अपना Domain Name बना लीजिये
#3 isitwp
isitwp भी एक Free Domain Name Generator Tool है जहाँ से आपको बहुत सारे Free Domain नाम Suggestion मिलते है आप जितने चाहे उतने Keywords डाल कर सर्च कर सकते है और अपनी choice के according उन में से फाइनल भी कर सकते है
#4 BlogTyrant – Blog Name Generator
BlogTyrant free domain name generator tool है nameboy के दवारा ही launched किया गया है nameboy 1999 से मार्किट में launched हुआ इस टूल से आप अपने ऑनलाइन बिज़नेस website और blog के लिए नाम suggestion ले सकते है
#5 Domain.com
Domain.com से आप न सिर्फ Blog , Website का Domain Name ideas लेंगे बल्कि यहाँ से आप उन domain को Purchase भी कर सकते है . यह भी एक बहुत ही नामी Website है जहाँ से आप अपने online business के लिए domain name Select कर के Purchase कर सकते है .
#6 Shopify- Business Name Generator
Shopify एक business name generator tool है यह एक बहुत ही अच्छी Website है जहाँ से न सिर्फ आपको business name मिलेगा बल्कि यहाँ से आपको बहुत कुछ मिलता है जो आपके online business को sucess बनाने में मदद करेगा
#7 Domain wheel
Domainwheel मेरा सब से Favroite Domain name generator tool में से एक है यह Website में खुद भी काफी use करते हु और आप भी यहाँ से अपने ब्लॉग और वेबसाइट का बहुत ही catchy और attractive domain name ideas search कर सकते है
#8 Instant Domain Search
Instant Domain Search Top 10 Domain Name Generator Tool में से एक है यहाँ से भी आप instantly अपने Blog, website और online business के लिए domain ideas ले सकते है जैसे ही आप यहाँ search करेंगे आपको बहुत सारे related domain name ideas की एक list मिल जायेंगे वहां से आप अपने according domain name का चुनाव कर सकते है
#9 Name Station
Best domain name suggestion के लिए आप Name Station को भी Try कर सकते है वैसे तो मैंने आपको बहुत सारे Best Domain Name Generator Tool के बारे में बताया है उन में से एक है Name Station यहाँ से भी आपको Perfect business Name ideas मिल जायेगा.
#10 Business Name Generator
अपने business के लिए हज़रो ideas generate करने के लिए आप Business Name Generator tool की मदद ले सकते है यह टूल आपको आपके business name रखने के लिए बहुत सारे suggesstion और ideas देता है जिस से आप भी अपने competitors को beat कर ऑनलाइन अपने एक पहचान बना सकते है
Final Words
आज हम ने आपको कुछ ऐसे Top 10 Domain Name Generator Tool के बारे में हिंदी में बताया है जिस से आप भी अपने Blog, Website और business के लिए domain name generate कर पाएंगे .
Domain Name Blog, Website और Online business शुरू करने का दूसरा सब से एहम हिस्सा होता है पहला है Niche Research और उसके बाद Domain Name search अगर आप सभी Steps को सही तरीके से करते जायेंगे तो यकीन आप भी Online पैसे कमाने में जरूर बहुत बड़ी सफलता हासिल करेंगे.
Domain Name search करने के बाद आपको जरूरत होती है एक Reliable WordPress Hosting और एक Profitable blog बनाने की Profitable Blog बनाने के लिए इस आर्टिकल को पढ़िए WordPress Blog कैसे बनाये Step by step guide.
Note:- अगर आप भी जानना चाहते है की Niche Research कैसे करनी है , Blog कैसे बनाना है Website कैसे बनानी है , Domain कैसे सर्च करना है और Online पैसे कैसे कमाने है तो आप हमें Directly Contact कर सकते है 9325798658