Influencer Meaning In Hindi? इन्फ्लुएंसर का मतलब?

Influencer का क्या मतलब होता है ? what is the meaning of influencer in Hindi? आइये जानते है meaning of influencer in Hindi? और social media influencer meaning in Hindi?

Influencer Meaning In Hindi?

Influencers उन लोगो को कहते है जो किसी Specific Niche या Industry में बहुत ही प्रभावशाली व्यक्ति होते है। प्रभावशाली व्यक्ति का मतलब एक बड़ी तादात में लोग उनको follow करते है उनको देखते-सुनते है और उनकी कही बातो पर भरोसा करते है अथवा उनकी बात मानते भी है ऐसे लोगो को हम influencer कहते है

जितने भी Influencers होते है उन्हें किसी न किसी specific Niche या industry में महारत हासिल होता है मतलब की ज्ञान , expertise, specialized knowledge, authority or वे अपनी branding कर चुके होते है और साथ में करते जा रहे होते है।

influencers अपनी- अपनी niche में जाने माने लोग होते है इन लोगो को उनकी audience अच्छे से पहचानती है इसलिए इनकी credibility अच्छे होती है।

आज कल marketer छोटे- बड़े ( जिसका जैसा बजट उस हिसाब से ) influencers को अपनी brand , Product, services और business को promote करने के लिए कहते है ।

क्यों की influencer के पास उनकी खुद की relevant और active audience होती है , और वह audience उन पर trust करती है इसलिए अगर ये लोग अपनी audience को कुछ reccommand करते है तो इसका result बहुत effective होता है और marketer को बहुत फयदा भी।

इसलिए आज कल digital marketing और marketing में influencer marketing का बहुत तेजी से अपनी जगह बना रहा है

इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग से influencer भी अच्छा खासा पैसे कमा रहे है और साथ ही markerts को भी अच्छा ROI (Return of Investmet) मिल रहा है।

आइये समझते है Incluencer कितने प्रकार के होते है?

Influencer के प्रकार ? Type of Influencer?

अगर बात करे Marketing की तो Incluencer marketing बहुत पहले से चली आ रही है आप ने भी TV में Amitabh Bachchan को Cadbury dairy milk ‘Kuch Meetha Ho Jaye’ या sachin tendulakar को Pepsi के ad करते देखा ही होगा।

पहले companies और industeries अपने brand product और services के promotion के लिए बड़े-बड़े celebrities and athletes की मदद लेते थी।

लेकिन जब से social media का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है तब से बहुत सारे ऐसे लोग उभर के सामने आये जिन से भी काफी बड़ी तादात में लोग influence हो रहे है और इन लोगो ने भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर में अपने जगह बना ली है जैसे की:-

  • Youtubers
  • Social media influencer ( facebook, Instagram, linkidin, और भी।।)
  • Blogger और content creator
  • Industry experts and thought leaders
  • Motivational speakers

Read More:-

Influencer बनने के फयदे?

Influencer बनने के बहुत से फयदे होते है । Influencer बनना मतलब की अपनी fan following बढ़ाना , online अपनी audience बनाना और अपने आप को किसी specific niche या industry में expert, knowledge और brand बनाना होता है आये जानते है अगर आप influence बनेगे तो आपको क्या क्या फायदे होंगे:-

Popularity

सब से बड़ी बात है की आप Popular हो जायेंगे लोग आपको जानेगे , पहचानेगे , आपकी respect करेंगे और आपको follow करेंगे। बहुत सारे लोगो से मान सामान पाना भी बहुत बड़ी बात होती है वो आपको एक अच्छा influencer बनाने से जरूर मिलेंगे।

Make Money

आप influencer बन कर बहुत सारे पैसे कमा सकते है , जितनी ज्यादा आपकी fan following होगी उतनी ज्यादा आपको digital marketing company और marketing companies से पैसे मिलेंगे।

बहुत सारी companies अपने product , services, business, brand को promote करने के लिए अपने niche से जुड़े influencer को खुद ही approach करती है और उन्हें बहुत अच्छे अच्छे offers दे कर अपने promotion work करवाती है।

तो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन कर आप भी बहुत सारे पैसे कमा सकते है ।

Affiliate Sales

Sales वही होती है जहाँ trust होता है अगर आप Influencer है तो आप अपने niche के affiliate program को join कर के affiliate marketing कर के पैसे कमा सकते है

Conclusion

आज हम ने देखा की Influencer का मतलब क्या होता है ? influencer meaning in hindi? और social media influencer meaning in Hindi?

आने वाले समय में influencer का भविष्य बहुत अच्छा है अगर आप भी आज से अपने आप को इन्फ्लुएंसर के रूप में देखना चाहते है तो आपको आज से ही मेहनत करने होंगे ।

क्यों की influencer बनने में समय लगता है लेकिन अगर आप धर्यता से अपने आपको को इन्फ्लुएंसर बनाने में मदद करेंगे तो एक दिन आप जरूर बन जायेंगे।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment