Blogger Meaning in Hindi:- एक Successful Blogger कैसे बने?

एक successful blogger बनाने के लिए आपको Blogger कौन होते है? Blogger Meaning in Hindi ? ब्लॉगर का मतलब क्या होता है? और blogger kya hai? जानना होगा.

ब्लॉगर वो लोग जो blogging करते है जी हाँ! हर वो इंसान जो अपना Blog बनाते है और अपने blogging के उदेश को पूरा करने के लिए ब्लॉग्गिंग से जुड़े सारे काम करते है उन्हें हम blogger कहते है ।

Google का भी एक Platform है Blogger.com उसे भी Blogger कहा जाता है Blogger.com एक free Blogging Platform है जहाँ से कोई भी इंसान अपना free में blog बना सकता है ।

लेकिन आज हम में बात करेंगे उन लोगो की जो blog बनाते है और blog बना कर घर बैठे लाखो रूपये तक कमाते है चलिए अब हम विश्तार से समझेंगे Blogger Meaning in Hindi ? Blogger कौन होते है और एक Successful Blogger कैसे बने?

Contents hide

Blogger Meaning in Hindi ?

Blogger Meaning in Hindi ? blogger kya hai? और blogger kya होता hai? Blogger के दो मतलब होते है:-

  • पहला गूगल का बनाया हुआ Blogging Platform जिसे हम Blogger.com के नाम से जानते है
  • दूसरा वो इंसान जो खुद के या अपने client के लिए blog बनता है और blogging से जुड़े सभी कार्यो को करता है उसे भी हम blogger के नाम से जानते है

आपने ने भी कभी न कभी Blogger का नाम तो सुना ही होगा, आजकल Bloggers blog बना कर अपने घर बैठे कमाई करने के कारण बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक Successful Blogger की Success का राज क्या होता है? अथवा आप भी एक Successful Blogger बनना चाहते हैं, तो यह Article आपके लिए बनाया गया है।

अगर आप एक Successful Blogger बनना चाहते है, तो आपमें से बहुत सारे ऐसे लोग होंगे, जिन्होंने Blogging में थोड़ा बहुत काम किया होगा। लेकिन क्या आपको इस फील्ड में Success हासिल हुई?

अगर सच कहा जाए तो आप बड़ी आसानी से Blogger बन सकते हैं, लेकिन एक Successful Blogger बनने के लिए आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता पड़ती है।

हो सकता है कि Blogging में आप Successful होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हो लेकिन फिर भी आपको Success हासिल नहीं हो रही है, तो इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि आप Blogging गलत तरीके से कर रहे हैं।

आप अपने इन्हीं दोनों मुख्य कारणों की वजह से प्रतिस्पर्धा से भरे Blogging फील्ड में पीछे हो जा रहे हैं।

आप Blogging से घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और अपनी एक अलग पहचान भी बना सकते हैं। लेकिन इसके लिए सबसे बड़ी चीज जो आपको चाहिए, वह यह कि आपको blogging सही तरीके से और पूरे Dedication के साथ करनी है।

इसलिए आज के इस Article में हम आपको एक Successful Blogger बनने के लिए जबरदस्त टिप्स बताने वाले हैं। अगर आपने इन्हें Blogging में Apply कर लिया, तो आपको Success प्राप्त करने से कोई नहीं रोक पाएगा

जानिए Blogger कौन होते हैं? Blogger Meaning in Hindi ?

Blogger कौन होते हैं? Blogger को सबसे आसान शब्दों में समझा जाए, तो यह ऐसे लोग होते हैं, जो अपने Blog के माध्यम से अपनी भावनाओं, अपने विचारों और अपने ज्ञान को इंटरनेट के जरिये दूसरे लोगों तक पहुंचते है।

Bloggers अपनी Knowledge को दूसरों के साथ साझा करने के लिए एक Blog वेबसाइट बनाते हैं। जहां पर वे Text, Image ,Video Format में अपने ज्ञान के अनुरूप Content को पब्लिश करते है और लोगों के लिए उपयोगी जानकारियां अपने ब्लॉग के माध्यम share करते है.

जिस प्रकार से आप हमारा Blog पढ़ रहे हैं, और यहां पर हम आपके साथ यह जानकारी साझा कर रहे हैं कि Blogger कौन होते हैं? Blogger Meaning in Hindi ? अथवा एक Successful Blogger कैसे बने?

तो इस प्रकार से हम जो काम कर रहे हैं, उसके कारण हम भी Blogger कहलाएंगे और हमारे द्वारा किया जा रहा यह काम Blogging कहलाता है।

अगर आपको कोई भी चीज आती है, जिसे आप दूसरे लोगों के साथ साझा करना चाहते हैं, तो आप अभी से Blogging की शुरुआत कर सकते हैं।

आज के समय पर Blogging की शुरुआत करना अथवा एक Blogger बनना बहुत ही आसान है। लेकिन एक Successful Blogger बनने के लिए, आपको सही राह की आवश्यकता है।

जिससे आप सही तरीके से Blogging करके एक Successful Blogger बन सके।

Blogger कैसे बनें?

10 Best Tips में जानिए Successful Blogger कैसे बनें?

सफल ब्लॉगर बनाने के लिए शुरुआत से ही सही steps लेने होते है आज आप Blogger Meaning in Hindi ? और Blogger कौन होते है? आर्टिकल में आये है तो आप सही जगह आये है यहाँ सही तरीके से Blogging करते हुए एक Successful Blogger कैसे बना जा सकता है?

इसके बारे में हम ने बताया है। अगर आपने हमारे द्वारा आगे बताई गई Tips को फॉलो किया, तो आप अवश्य ही एक Successful Blogger बन जाएंगे।

1. Blogging के लिए सही Topic चुने

Blogging की शुरुआत करने का सबसे पहला कदम जो होता है, वह यह है कि आपको blogging के लिए एक सही Topic का चयन करना है।

आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि आप ज्यादा से ज्यादा इस चीज की कोशिश रखें कि आपका Blog किसी एक विशेष विषय के बारे में हो, जिससे आप Search Engine जैसे कि Google और अपने Audience दोनों को खुश रख सके।

अगर आपका Blog किसी एक विशेष विषय के बारे में जानकारी प्रदान करेगा, तो इस बात की बहुत ज्यादा संभावना रहेगी कि लोग आपके Blog को पढ़ना पसंद करेंगे।

Step 1- Choose your Profitable Blog Niche- Learn How? [Start Your Blog]

इसके साथ ही यह Search Engine में आपके Blog की रैंकिंग को भी बढ़ाता है।

2. Blogging के लिए सही प्लेटफॉर्म चुने

एक बार जब आप Blogging शुरू करने के लिए Niche चुन लेते हैं, तो फिर आपका अगला लक्ष्य होना चाहिए कि आप Blogging के लिए सही Blogging Platforms भी चुने।

आपके पास wordpress, blogger, Tumblr आदि प्रकार के बहुत सारे विकल्प मौजूद होते हैं, जिनमें से यह सभी प्लेटफार्म आपको मुक्त design करने की सुविधा प्रदान करते हैं। ताकि आप अपने Blog को customise करके Professional look दे सकें।

आपमें से बहुत सारे लोग पैसे ना होने के कारण WordPress के साथ नहीं जा पाते हैं और इसलिए Blogging शुरू करने के लिए Blogger को चुनते हैं।

लेकिन इसकी कुछ सीमाएं भी हैं, जिनके कारण आप Blogger में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे।

उदाहरण के लिए Blogger Blog को Customize करना और उसमें AdSense का Ads लगाना थोड़ा मुश्किल है। इसके लिए आपको coding की Knowledge होनी चाहिए।

इसलिए हम आपको सुझाव देते हैं कि आपको अपनी Blogging शुरू करने के लिए WordPress का इस्तेमाल करना चाहिए।

जो कि पूरी तरह से Free है और इसमें आपके लिए अपने Blog को एक Professional look देने के लिए बहुत सारे themes मिल जाएंगे। जिनका इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से एक Professional Blog Create कर सकते हैं।

लेकिन यदि आप सुनिश्चित नहीं है कि आप यह काम कर पाएंगे, तो आप इसके लिए WordPress blog tutorials की सहायता ले सकते हैं।

WordPress blog के लिए best and Affordable web hosting only at 199/- Per  month

3. आपको जो पसंद हो उसके बारे में लिखें

एक बार जब आप अपना Blog Create कर लेते हैं, तो फिर अब आपका अगला लक्ष्य यह होना चाहिए कि आप अपने Blog पर Article लिखना प्रारंभ करें।

अपने Blog के लिए Article लिखने से पहले हम आपको सुझाव देते हैं कि आप उन्हीं चीजों के बारे में Article लिखे।

जो आपको पसंद हो अन्यथा आप अपने Article Writing में किसी प्रकार का जुनून नहीं दिखाएंगे।

और अगर आप passionate होकर Article नहीं लिखेंगे, तो इससे आपका Content ज्यादा बेहतर और उपयोगी नहीं बन पाएगा।

इसलिए आपको एक ऐसा विषय खोजना चाहिए, जिसके बारे में बताना आपके लिए सहज हो और आप केवल उसी विषय से संबंधित चीजों के बारे में लिखें।

उदाहरण के लिए: अगर आपको क्रिकेट खेलना पसंद है, तो फिर आप अपने Blog के माध्यम से लोगों को क्रिकेट से संबंधित तरह-तरह की टिप्स एंड ट्रिक्स बता सकते है।

Cricket में आपकी रुचि होने के कारण आपको इसके बारे में बताने में भी अच्छा लगेगा। और आर्टिकल लिखने में आपको कभी भी परेशानी नहीं होगी।

4. ऐसा Article लिखें, जो लोगों को Value दे:

एक Successful Blogger बनने के लिए सिर्फ एक Blog बनाना और उस पर Article लिखना ही काफी नहीं है।

आपमें से बहुत सारे ऐसे लोग होंगे, जो Blogging करना तो शुरू कर देते हैं; लेकिन वह अपने Article के माध्यम से लोगों को किसी भी प्रकार की Value नहीं देते हैं।

इसके अतिरिक्त बहुत सारे लोग हैं, जो copy paste work करके भी Blogging से पैसा कमाना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि ऐसे लोग कभी भी Successful Blogger नहीं बन पाएंगे।

हालांकि हमारे कहने का तात्पर्य यह नहीं है कि ऐसा करके कोई भी पैसा नहीं कमा सकता है, आप पैसा तो कमा लेंगे; लेकिन एक Successful Blogger नहीं बन सकते हैं।

इसलिए आपको लोगों को Value प्रदान करने पर Focus करना चाहिए, क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो फिर आपका Blog कभी भी Successful नहीं होगा।

इसलिए आपको उस चीज पर Focus करनी चाहिए, जिनके बारे में लोग जानना पसंद करते हैं और जो चीज उन्हे चाहिए।

Important Points: एक High Quality Article लिखने से पहले, आपको उस Article में बताई जाने वाली जानकारियों का पूरा ज्ञान होना चाहिए।

5. Article लिखने से पहले पूरा Research करें:

Article लिखने के पहले आपको Research करना बहुत जरुरी होता है अगर आप वो लिखते हो जो इंटरनेट पर कोई सर्च ही नहीं करता तो आपके ब्लॉग लिखने का कोई मतलब ही नहीं है ।

देखिये आप अपने ब्लॉग को किसी भी ad network से monetize क्यों न करवा ले लेकिन आप ब्लॉग से तभी कमाई कर पाएंगे।

जब ज्यादा से ज्यादा लोग आप के ब्लॉग को पढ़ने आएंगे और आपके ब्लॉग में रूचि दिखाएंगे मतलब की उनको आपके ब्लॉग में पब्लिश किये जा रहे आर्टिकल useful और helpful लगेंगे ।

तो आपको अपने ब्लॉग के लिए दो तरह की रिसर्च करना बहुत जरुरी होता है :-

keyword Research का मतलब उन keywords को search कर के अपना article लिखना जिन keywords को internet user google में डाल कर उस query को search कर रहे है जिस पर आपने आर्टिकल लिखा है ।

google keywords के bases पर आपका article internet में सर्च कर के यूजर के सामने देखता है इसलिए आपको सही keywords का उपयोग करना चाहिए keywords research करने के लिए आप इस टूल का उपयोग करे

See your competitors' traffic with Traffic Analytics

इसके बाद बात आती है content research की जब कोई user google की मदद से आपके blog तक पहुँचता है तो उसे उसी search keywords ( जिस query को वो keywords के माध्यम से search कर रहा है ) के बारे में सही और भरपूर जानकारी मिले।

इसके लिए आपको अपने user का search intent समझना बहुत जरुरी होता है और उसके आधार पर आपको अपने quality article publish करना होता है

Protips:- आप जिस भी Topic के बारे में Article लिखने जा रहे हैं, तो Article लिखने से पहले उसके बारे में जगह-जगह पर रिसर्च करें।

आप चाहे तो उस विषय के बारे में गूगल पर Search कर सकते हैं और जो वेबसाइट पहले पेज पर Rank कर रही हैं। उन्हें अच्छे से पढ़े और फिर उन सभी Websites पर दी जाने वाली जानकारियों को अपने Article में शामिल करने का प्रयास करें।

इसके अतिरिक्त आप उस विषय से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए YouTube और Social Media Platforms तथा Books आदि की भी सहायता ले सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आपको इस चीज पर विचार करना चाहिए कि आप अपने Blog में ऐसा क्या डाल रहे हैं? जो लोगों को Value दे सके और जो उन्हें चाहिए?

6. ऐसा Article लिखें जो पढ़ने में आसान हो:

आपको अपने Blog को Successful बनाने के लिए अपना article आसानी से पढ़ने योग्य बनाना चाहिए।

Google के द्वारा रिसर्च करने पर यह पता चला है कि लोग आपके Article को अंत तक पढ़ने के बजाय तेजी से scroll करते हुए Web Pages को देखते हैं।

इसलिए आपको इस बात पर Focus करना है कि आपका Article काफी ज्यादा Interacting हो जिसके कारण Visitors उन्हें पढ़ने में रुचि दिखाएं।

इसलिए आपको ऐसे Article लिखने की आवश्यकता है, जिसे पढ़ने के लिए आपकी Audience को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

इसके लिए हम आपको यह सुझाव देते हैं कि आप अपने Article का Paragraph बहुत अधिक बड़ा ना रखें, क्योंकि इससे Article पढ़ना बोरिंग हो जाता है।

वही अगर SEO की दृष्टि से देखा जाए, तो आपको अधिकतम 250 Words का ही पैराग्राफ रखना चाहिए।

इसके साथ ही आपको जगह-जगह पर सूचियां और बुलेट प्वाइंट्स को अपने Article में जोड़ने पर भी Focus करना चाहिए, क्योंकि यह Readers का ध्यान आकर्षित करता है।

7. अपने Article में अधिक से अधिक इमेजेस का उपयोग करें?

आपने इस चीज के बारे में तो सुना ही होगा कि एक इमेज 1000 शब्दों के बारे में बयां कर सकती है।

लोगों की मानसिकता यही होती है कि वे वेब पेजेस को काफी जल्दी से scroll करते हुए पढ़ते हैं लेकिन यदि आपने अपने Article में इमेजेस का उपयोग किया होगा तो फिर यह Readers के लिए interest बनाए रखेगा।

इसके अतिरिक्त अपने Article में इमेजेस का उपयोग करना SEO के लिए भी काफी ज्यादा उपयोगी है।

इसलिए हम आपको यह सुझाव देते हैं कि एक शानदार Article लिखते समय आपको इस चीज पर पूरा Focus करना चाहिए कि आप अपने Article में ज्यादा से ज्यादा इमेजेस का उपयोग करें।

8. Article के लिए Attractive Title लिखें

अपने Blog के लिए सिर्फ एक अच्छा Article लिखना ही काफी नहीं होता है!

अगर आप ने एक quality article लिखा है लकिन लोग उस तक पहुंच ही नहीं पा रहे तो ये कैसे तय होगा की आपका article बहुत ही quality आर्टिकल है ।

quality article लिखने के बाद आपकी कोशिश होनी चाहिए की Search Engine से अपने Blog पर ज्यादा से ज्यादा Visitors आये। इसके लिए आपको अपने Article के Title को काफी ज्यादा Unique और Attractive बनाने की आवश्यकता है।

SEO: Blog Title कैसे बनाये? ब्लॉग टाइटल क्या होता है?

ऐसा करके आप लोगों के मन में अपने Article को पढ़ने के लिए जिज्ञासा पैदा कर सकते हैं और यह SEO की दृष्टि से Organic search CTR बढ़ाने का भी एक अच्छा तरीका है।

9. Comment के माध्यम से अपनी Audience को Engage करें

आपको अपने Blog पर आने वाले Users को Blog पर बार-बार बुलाने के लिए उनके Comments का समय समय पर जवाब देना चाहिए।

ऐसे बहुत से कारण हो सकते हैं, जिनके कारण लोग आपके Blog पर Comment नहीं कर सकते हैं!

इसलिए आपको यह सुनिश्चित करना है कि आपके Article में Comment करने की प्रक्रिया आसान है, जिससे लोग अपने सवाल आपसे पूछ सकें।

ऐसा करके आप लोगों से अपने Blog के माध्यम से इंटरेक्ट कर सकते हैं और अपने Visitors को Blog पर बार-बार बुलाने का यह एक अच्छा तरीका है।

10. Regular Article लिखने की कोशिश करें

आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी कि Success हासिल करने के लिए या तो first mover बनो या फिर fast mover बनो और consistency बनाए रखो।

आसान शब्दों में समझा जाए तो इसका मतलब है कि या तो सबसे पहले चलो या फिर सबसे तेज चलो!

Search Engine पर पहले से बनी हुई authority blogs जो आपके competitor हो सकते हैं। उनको पीछे करने के लिए आप first mover तो नहीं बन सकते, लेकिन fast mover जरूर बन सकते हैं।

इसलिए आपको अपने Blog को जल्दी Successful बनाने के लिए अपने Blog पर Regular Content लिखने पर भी Focus करना चाहिए।

खासकर अगर SEO के लिहाज से देखा जाए तो Blog पर Regular Content Published करना, आपकी प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक होना चाहिए।

इसके लिए हम आपको सुझाव देते हैं कि आपको सप्ताह में कम से कम 3 से 4 Article अपने Blog पर Published करने की कोशिश जरूर करनी चाहिए।

11. SEO का Basics जानते रहें:

Blogging में Success प्राप्त करने के लिए आपको सिर्फ एक Professional Blog बनाकर उस पर शानदार Content लिखना ही काफी नहीं है।

आपको अपने Article को Google के First Page पर ले जाने के लिए, SEO का Basic ज्ञान तो रखना ही चाहिए!

क्योंकि SEO ही Search Engine को आपके Article को समझने में मदद करता है। जिससे Search Engine आपके Blog पर Article के अनुकूल Traffic को भेजता है।

आपको यह समझने की आवश्यकता है कि search engine ranking page में आपके Article को कौन सी पोजीशन मिलेगी? यह लगभग पूरी तरह से आपके द्वारा किए गए SEO पर निर्भर करता है।

हम आपको यह नहीं कह रहे हैं कि आप SEO का पूरा Knowledge रखे, लेकिन आपको कम से कम SEO का Besics पता होना चाहिए।

किसी भी Blogger के लिए एक शानदार Content लिखना जितना आवश्यक है, उससे कहीं ज्यादा आवश्यक यह है कि उसे SEO के बारे में जानकारी हो।

अगर आपको SEO के बारे में Basics भी नहीं पता होगा, तो फिर आप एक Successful Blogger कभी भी नहीं बन पाएंगे।

क्योंकि SEO ही Google के Search Engine Ranking Algorithms को यह समझने में मदद करता है कि आपका Article किस चीज से संबंधित है।

आप कहीं SEO के बारे में ऐसी बड़ी बड़ी बातें जानकर, डर मत जाइएगा। आज के समय में SEO सीखना दुनिया के सबसे कठिन कामों में से एक नहीं है!

आप थोड़ा बहुत मेहनत करके SEO के Basics को सीख सकते हैं, लेकिन आपको यह भी ध्यान में रखना है कि समय-समय पर Google के द्वारा SEO के नए-नए अपडेट आते रहते हैं, आपको उन से भी परिचित होते रहना है।

12. Article Publish करने से पहले Proofreading जरूर करें

एक Successful Blogger बनने के लिए महत्वपूर्ण बातों में से एक यह भी है कि आप अपने Article को Blog पर Published करने से पहले उसमें Grammar की गलतियों की जांच करने के लिए Article का एक बार Proofreading अवश्य करें।

हमने देखा है कि बहुत सारे Blog ऐसे होते हैं, जहां पर लोग अच्छे Format में Article लिखकर Published तो कर देते हैं, लेकिन पढ़ते समय पता चलता है कि उसमें कई जगह पर व्याकरण की गलतियां हुई होती है।

इसलिए हम आपको सुझाव देते हैं कि अपने Content की Quality से कभी भी Compromise ना करें, क्योंकि यह आपके Visitors के लिए आपकी विश्वसनीयता को कम करता है।

अगर आपके Blog पर जगह-जगह Grammar Mistakes होगा, तो लोगों को ऐसा लगेगा कि आपका Blog Professional नहीं है।

इसके अतिरिक्त यह आपके SEO के लिए भी नुकसानदायक है!

13. अपने Blog का Promotion करें

आपमें से बहुत सारे लोग ऐसे होंगे, जो सोचते हैं कि एक Blog बना लिया जाए और फिर Visitors आना शुरू हो जाएंगे, लेकिन Blogging की दुनिया में ऐसा नहीं होता है।

एक नए Blog में Visitors को लाने के लिए आपको अपने Blog का Promotion करने की भी आवश्यकता है और आप यह काम कई तरीकों से कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए आप दूसरे Blog पर जाकर उपयोगी Comment कर सकते हैं और बदले में अपने Blog का लिंक दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप अपने Blog का Promotion करने के लिए Search Engine की मदद ले सकते हैं।

इसके लिए आप ऐसे Topic पर Article लिख सकते हैं, जो हाल ही में गूगल पर काफी ज्यादा लोकप्रिय है।

ऐसे Topic के बारे में खोज करने के लिए आप Google Trends Tool की मदद ले सकते हैं।

14. धैर्य रखना सीखें!

चूंकि Blogging एक तरह का Business है और इसमें Success हासिल करने के लिए आपको इसे समय देना पड़ेगा।

आपमें से ज्यादातर लोग Blogging को पैसे कमाने के लिए चुनते हैं और इसके लिए दो-तीन महीने जमकर काम भी करते हैं।

लेकिन जब रिजल्ट नहीं निकलता है, तो फिर Blogging को छोड़ देते हैं और यह बोलने लगते हैं कि Blogging बकवास है!

ऐसे लोगों को यह समझना चाहिए कि अगर आप Blogging में बिल्कुल नए है, तो फिर आपको blogging से थोड़ा बहुत भी रिजल्ट देखने के लिए कम से कम 6 महीनों का इंतजार करने की आवश्यकता है।

क्योंकि आपको किसी भी चीज के बारे में जानकारी नहीं रहती है और आप जो भी सीखते हैं, उसे Blog पर Implement करने में भी समय लगता है।

इसके अतिरिक्त अगर Search engine optimisation expert की माने तो उनके अनुसार Google एक नई वेबसाइट को Rank देने में कम से कम 1 साल का समय लेता है।

Pro tips:- अगर आप ब्लॉग्गिंग में जल्दी सफलता प्राप्त करना चाहते है तो micro niche पर काम करिये और अपने online audience build करने पर दीजिये जितने जल्दी आप अपने audience build कर लेंगे उतने जल्दी आपको ब्लॉग से earning शुरू हो जायेगे

Google Question Hub से पाए [Unlimited Traffic]

15. हमेशा सकारात्मक विचार रखें

Blogging एक ऐसा खेल है, जहां पर कभी-कभी आपको अपने Blog पर Negative Comment मिल सकते हैं।

अथवा आपको ऐसे लोग Demotivate कर सकते हैं, जिन्हें Blogging में Success नहीं मिली होती है। लेकिन आपको इस चीज पर ध्यान नहीं देना है।

इसकी जगह आपको इस चीज पर Focus करना चाहिए कि आप ऐसा क्या कर सकते हैं? जिससे आपकी Audience को ज्यादा से ज्यादा Value मिले?

16. Article लिखना बंद न करें

आपमें से बहुत सारे ऐसे लोग भी होते हैं, जो Blogging के फायदों को जानकर इसमें Entry तो ले लेते हैं और अपना Blog भी Start कर देते हैं।

ऐसे लोग जो किसी दूसरे की कमाई अथवा उसकी Success को देखकर Blogging शुरू करते हैं, उन्हे Blogging में Success हासिल करने में बहुत समय लगा सकते हैं।

अगर आपके साथ भी ऐसा है, तो इस बात की संभावना है कि Article लिखते समय आप बहुत जल्द बोर हो जायेंगे।

ऐसा भी हो सकता है कि आप कुछ समय तक Article लिखें, उसके बाद आपको Article लिखना पसंद ही ना आए, तो आप Article लिखना बंद कर दें।

अगर आप Blogging में Success हासिल करना चाहते हैं, तो हम आपको सुझाव देते हैं कि Article लिखना जारी रखें और कोशिश करें कि आप अपने Blog पर शानदार और उपयोगी Article साझा करें।

17. Social Media Profile बनाए

आपको अपने Blog को एक Brand के रूप में प्रदर्शित करने के लिए सभी प्रकार के Social Media Platforms पर Blog के नाम से Account बनाना चाहिए।

इसके अलावा उन पर Active रहकर उन सभी Platforms से भी अपनी Audience Create करनी चाहिए।

SEO के लिहाज से भी यह एक अच्छी Tricks है, क्योंकि जब अलग अलग प्लेटफार्म से Visitors आपके Blog पर आएंगे।

तो Google का आपके Blog पर Trust बढ़ता है और वह उसकी Ranking को भी increase करता है।

आप एक Successful Blogger कैसे बन सकते हैं?

Blogger Meaning in Hindi ? में हम समझेंगे की आप एक Successful Blogger कैसे बन सकते हैं? एक Successful Blogger बनना कई चीजों पर निर्भर करता है, खासकर यह आपके Blogging करने के तरीकों और आपकी Blogging Knowledge पर निर्भर करेगा।

ऐसा भी हो सकता है कि आपने इस Field में काफी मेहनत की हो, लेकिन फिर भी आपको Success नहीं हासिल हुई।

इसके पीछे का दो मुख्य कारण हो सकता है, जिसमें पहला कारण: आप Blogging गलत तरीके से कर रहे हो और दूसरा कारण: यह है कि आपको Blogging करने का Knowledge नहीं है।

अगर आपके साथ भी ऐसा है तो फिर आपके लिए हम यह सुझाव देते हैं कि आप Blogging में हार ना माने बल्कि एक नई शुरुआत करें।

हम अपने Blog पर Blogging से जुड़ी तरह तरह की जानकारियां साझा करते हैं।

जैसे कि Blog कैसे बनाएं? Blog पर Article कैसे पब्लिश करें? आदि इसलिए आपको Blogging सीखने के लिए कहीं अन्य जगह पर जाने की आवश्यकता नहीं है।

Blogging करने की राह आपको हम दिखाएंगे, बस आपको उस पर चलना है और तब तक चलना है; जब तब आपको Blogging में Success न हासिल हो जाए।

अंत में हम आपसे यही कहना चाहेंगे कि आपके लिए कुछ भी हासिल करना असंभव नहीं है। बस आप को सकारात्मक विचार रखते हुए उस चीज को हासिल करने का प्रयास करना है।

Conclusion – blogger meaning in hindi?

हमें पूरा विश्वास है कि अगर आप Successful Blogger बनने के लिए हमारे द्वारा बताए गए blogger meaning in hindi? Successful Blogger कैसे बन सकते हैं ? Tips को Follow करते हैं, तो आप अवश्य ही Blogging में Success प्राप्त कर लेंगे और इससे पैसे भी कमाने लगेंगे।

हमें आशा है कि यह blogger meaning in hindi? Blogger कैसे बन सकते हैं? Article पढ़ने के बाद आपको पता चल चुका होगा कि Blogger कौन होते हैं और Successful Blogger कैसे बनें? और हमें विश्वास है कि अब आप भी Blogging में Success पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे।

अंत में हम आप को यही सलाह देंगे कि Bloging सीखने के लिए, आप हमारे Blog पर आते रहें। क्योंकि इस Blog पर हम Blogging से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करते रहते हैं।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment