आज हम जानेगे की What is Google AdSense In Hindi and How to make Money in Hindi. Google AdSense अब तक का सब से अच्छा Ad Network है जिस से आप अपने Blog में आ रहे Traffic को Earning में Convert कर सकते है और घर बैठे online पैसे कमा सकते है ।
आज जितने भी New Blogger है जो अपना Blog बना कर पैसे कामना चाहते है वो सबसे पहले Google AdSense को ही Prefer करते है ।
और अपने Blog को Google AdSense से Monetize करवा के घर बैठे online लाखो रुपये कमाते है ।
वैसे तो Blog बना कर पैसे कमाने के कई और तरीके भी है ।लेकिन आज हम बात करेंगे की Google AdSense क्या है? और इस से पैसे कैसे कमा सकते है।
तो चलिए चलते है और जानते है की :-
Google AdSense क्या है? What is Google AdSense In Hindi?
Google AdSense एक Free Online Program है जो Google दवारा चलाया जाता है जिस में Blog और Website Publisher Participate कर सकते है और अपने Content Publishes Website में Google AdSense का Approval ले कर अपने Blog और Website से पैसे कमा सकते है।
Read More:-
- पैसे कमाने वाला Blog कैसे बनाये Complete Beginner Guide?
- Google AdSense में अपना Account कैसे बनाये? सही तरीका.
Google AdSense का काम क्या है?
जानिए Google AdSense काम कैसे करता है? How does Google AdSense work?
Google AdSense Advertiser और Publisher के बीच में काम करता हैं। मतलब वो Advertiser जो अपने Product and Services की Online Effective Marketing and Promotion करना चाहते उनके Ads को Google AdSense अपने Publisher के Blogs और Website में Display करता है।
Google AdSense contextual ads show करता है मतलब आपके Website में जिस प्रकार का Content है या जिस प्रकार के users आते है उस से मिलते जुलती ads Google आपके Website पर देखिएगा जिस से advertiser को ज्यादा मुनाफा होता है।
Advertisers Google को अपने Business के Product and Services को online promote करने के लिए पैसे देते है।
Google को अपने Advertiser के Business को Promote करने के लिए ऐसे Publisher की जरूरत होते है जिन पर Quality Content Publish किया जाता है और लोग उनके Blogs और Website को पढ़ते है समय बताते है और लोगो के साथ शेयर करते है ।
ऐसे Blog और Website को google अपना publisher बनाते है और अपने advertiser की ads publisher की website में display करते है ।
Google इस काम मे जो भी revenue generate करता है वो अपने publisher के साथ share करता है और ऐसे Google AdSense से Blogger और website publisher पैसे कमाते है
Google AdSense Account क्या है
Google AdSense Account आपके AdSense Earning के लिए एक Separate Account होता है जिसमे AdSense और Earning के सभी Record show होते है जैसे की आपके आज की earning कितने है कल की कितने थे इस week और month आप ने कितना कमाया ।
CTR क्या चल रहा है और कितने traffic impression आ रहे है आपके website पर लोग कहाँ-कहाँ से आ रहे है इन सब का record आपको आपके Google AdSense account में मिलेगा।
गूगल अद्सेंसे अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपको दो चीज़ो की जरूरत पड़ती है :-
- Gmail Id
- आपका Blog या Website
Google AdSense Se Paise Kaise Kamaye?
Google AdSense से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक Blog बनाना होगा उस में Quality Content Publish करना होगा और अपने Blog का On Page और Off Page SEO करना होगा।
- इसके बाद आपको Google AdSense में Account Create करना होगा.
- और अपने Blog को AdSense Account से Connect करना होगा
इसके बाद जब आपको Google AdSense का Approval मिल जायेगा तब आप Google AdSense की ads अपने Blog में display कर के पैसे कमा सकते है।
सिर्फ Google AdSense का approval मिलने से आपके earning शुरू नहीं होंगे आपको अपने Blog को proper Optimized करना होगा और अपने Audience बनाने होंगे।
जब आपके Blog में अच्छा खासा Traffic आने लगेगा और आपके Blog को पसंद करेंगे और ज्यादा देर तक पढ़ेंगे तक आपके AdSense की earning अच्छे से होंगे,
Google AdSense Pin क्या है
Google AdSense Pin का मतलब Personal Identification Number। Google AdSense आपकी First payment भेजने से पहले आपके Account की security के लिए आपके address पर एक Pin भेजता है जिस से वो आपका address verify करवाता है ।
जब आपके AdSense की earning कम से कम 10$ तक हो जाती है तब आप Google AdSense Pin Verification के लिए eligible हो जाते है ।
और 2-4 Week के अंदर आपके address पर Google की तरफ से आपको PIN मिलती है जिससे आपको अपने AdSense account में जा कर verify करना होता है ।
जिस दिन आपकी Pin generate होती है तब से आपके पास 4 month होते है उसके पहले ही आपको अपने PIN verification करना होता है नहीं तो आपके Blog में Google AdSense की ads देखना बंद हो जायेगे।
Conclusion
आज हम ने सीखा की What is Google AdSense In Hindi? Google AdSense क्या है ? Google AdSense से आप जितने चाहे उतनी earning कर सकते है अगर आप ने एक बार Google AdSense की policies को समझ लिया तो ।
बस आपको अपना Blog बनाना है एक अच्छा और सफल Blogger बनाना है और अपने Audience बनाने है आपके मेहनत का फल आपको Google AdSense देगा।
FAQ
How to check my AdSense status?
AdSense का status Check करने के लिए आपको अपने Google AdSense Account में ही Login करना होगा वह Dashboard में आपका AdSense Application का status देख जायेगा। Approved। Disapproved और Pending जो भी होगा।
Can I approve my AdSense with others websites and place ads in my site?
No, जिस Website को आप ने Google AdSense को verify करवाया है उस में ही आपको ads दिखाने होंगे।
AdSense ka malik kon hai?
Eytan Elbaz Google Adsense के co-founder है
Is it necessary to give my bank detail during creating Google AdSense account may I add my payment method later?
जी नहीं ! आपको Google AdSense Account Creation के समय Payment Method भरने की कोई जरूरत नहीं आप इससे बाद में भी कर सकते है।