Web Mention kya hai Web Mention करके अपने Blog का Traffic कैसे बढ़ाएं?

आज हम जानेगे की web mention kya hai? Web Mention करके अपने Blog का Traffic कैसे बढ़ाएं?

अगर आप भी पिछले कई दिनों से Blogging में मेहनत कर रहे हो, लेकिन आपको सफलता नहीं मिल रही है, तो फिर आपकी समस्या का समाधान हमारे इस Article में है।

क्योंकि आज के इस Article में हम web mention के बारे में बात करने वाले हैं, जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होता है और अगर किसी को पता भी होता है, तो वह इस Process का उपयोग अपनी Blogging में सही तरीके से नहीं करता है।

Web Mention की सहायता से ना सिर्फ आप अपने Blog की Authority बढ़ा सकते हैं, बल्कि बहुत ही ज्यादा Organic Traffic भी प्राप्त कर सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको Web Mention के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए और अगर आपको नहीं पता है कि Web Mention क्या है?

अथवा Web Mention कैसे करते हैं? तो फिर आपको हमारा यह पूरा Article ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।

क्योंकि इस Article में हमने Web Mention करने के तरीकों से लेकर उसके फायदे तक की पूरी जानकारी बताई है।

Web Mention क्या है?

आमतौर पर Web Mention में हम किसी Web Page अथवा Web Content जैसे कि कोई Website हो या Blog पर लिखा गया Article हो अथवा कोई YouTube Video हो गया। तो यहां पर किसी चीज के बारे में Mention करते हैं अथवा जानकारी देते हैं।

अगर आप एक Blogger है, तो आप इसे बिल्कुल सरल शब्दों में इस प्रकार से समझ सकते हैं।

मान लीजिए आपने अपने Blog के किसी Article में किसी दूसरे Blogger अथवा उसके Blog के बारे में बताया या जानकारी दिया।

उदाहरण के लिए आपको Google पर Search करने पर बहुत सारे ऐसे Article में ये जानकारी मिल जाएगी। जिसमें बताया गया है कि India के Top Ten Bloggers कौन है? अथवा India के Top 10 हिंदी Blogs कौन है?

अब मान लीजिए आपने भी इसी तरह से कोई एक Article लिखा, जिसमें आपने India के Top 10 हिंदी Bloggers के बारे में जानकारी दी और अपने Article में यह भी बताया कि उनके Blog का नाम क्या है!

तो जब भी कोई व्यक्ति आपका Article पढ़ने आएगा, तो उसके मन में यह जिज्ञासा होगी कि वह India के Top 10 Bloggers अथवा उनकी Blog पर भी जाए और देखे कि वहां पर उसके लिए कौन सी उपयोगी जानकारी है?

इसके लिए आपके Visitors, Google पर जाकर उन Top 10 Bloggers अथवा उनके Blog के बारे में search करेगा, तो आपके द्वारा किया गया यही काम Web Mention कहलाएगा!

Web Mention को न सिर्फ Blog के माध्यम से किया जा सकता है, बल्कि आप चाहे तो Web Mention को किसी YouTube Video अथवा सोशल मीडिया पोस्ट या फिर Reels की सहायता से भी कर सकते हैं।

Web Mention क्यों किया जाता है?

आमतौर पर Web Mention लोगों से अपने बारे में Search करवाने के लिए किया जाता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके बारे में जानने लगे।

पहले के समय पर Web Mention का उपयोग कुछ ही लोगों के द्वारा किया जाता जाता था, जिसमें ज्यादातर कंपनियां होती थी। जो ग्राहकों के मध्य अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती थी।

लेकिन पिछले कुछ समय के दौरान Web Mention का उपयोग bloggers के द्वारा अपने Blog की Authority बढ़ाने के लिए और Traffic बढ़ाने के लिए बहुत ही ज्यादा किया जाने लगा है।

क्योंकि इसके फायदे ही इतने जबरदस्त है कि जो भी blogger इसके बारे में जान लेता है। वह भी अपने Blog के लिए Web Mention करने का प्रयास करने लगता है। और बहुत सारे लोग यह काम कर भी रहे हैं।

हालांकि अभी के समय पर Indian Bloggers की दुनिया में Expired Government Domains पाने की होड़ मची है और ज्यादा से ज्यादा लोग Gov के expired domains पाकर बड़ी-बड़ी अथॉरिटी साइट को पीछे करना चाहते हैं!

फिलहाल चलिए हम Web Mention के फायदों के बारे में जान लेते हैं, जिसके कारण ज्यादा से ज्यादा Bloggers इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

Web Mention के फायदे क्या है?

Web Mention करने के एक से बढ़कर एक फायदे हैं, जिनके बारे में आगे की जानकारी नीचे सूचीबद्ध तरीके से दी गई है। आप इन्हे पढ़कर जान सकते हैं।

  • Web Mention का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे आप अपने Blog की अथॉरिटी बढ़ा सकते हैं।
  • आप अपने नए Blog के Article का Google पर index ना हो पाने वाली समस्या को सुलझा सकते हैं।
  • खासकर no indexing की समस्या नए Blog पर आती है, क्योंकि Google नए Blog को उतना महत्व नहीं देता है। लेकिन जब बार-बार लोग आपके नए Blog के बारे में Google पर Search करेंगे, तो Google को लगेगा कि आपके Blog के बारे में लोग पहले से जानते हैं। जिसके कारण वह आपके सारे Article को Index करने लगेगा।
  • आप Web Mention को एक तरह की Virtual Backlink कह सकते हैं और यह बैकलिंक ना होकर भी एक बैकलिंक की तरह काम करता है।
  • इस बात की बहुत ज्यादा संभावना होती है कि जो व्यक्ति आपके बारे में Search करके, आपके Blog पर आता है, वह आपका Regular Reader बन सकता है।
  • एक दूसरे bloggers के Blog के बारे में Web Mention करके, आप एक दूसरे के साथ अच्छा रिलेशन बना सकते हैं। अगर आप Youtubers के साथ मिलकर काम करते हैं तो यह और भी अच्छा होगा।
  • Web Mention की मदद लेकर आप अपने Blog का CTR बढ़ा सकते हैं।

Web Mention के नुकसान क्या हैं?

यह चीजें तो आप जानते ही हैं कि जिस चीज के फायदे होते हैं। उसके कुछ ना कुछ नुकसान भी होते हैं। ठीक यही बात Web Mention पर भी लागू होती है, इसके भी कुछ नुकसान है, जो आपको जान लेना चाहिए।

सामान्य तौर पर हम Web Mention की सहायता से अपने बारे में Google पर लोगों से Search करवाते हैं।

लेकिन कभी-कभी ऐसा भी हो सकता है कि कुछ लोग ऐसे भी होंगे, जो सिर्फ excited होकर आपके बारे में Google पर Search करके आपके Blog में आएंगे।

लेकिन उन्हें यदि आपका Blog पसंद नहीं आता है, तो वह जल्दी से चले भी जा सकते हैं; तो इससे blog का bounce rate बढ़ सकता है।

इसलिए इस समस्या से बचने के लिए आपको सही तरीके से Web Mention करने की आवश्यकता है, जिससे सिर्फ वही लोग आपके बारे में खोजने का प्रयास करें, जिन्हें Actually में आपके Blog से कुछ चाहिए।

इससे क्या होगा कि ऐसे लोग आपके Blog से तब तक नहीं जाएंगे, जब तक उनकी जरूरत की चीज उन्हें मिल नहीं जाएगी।

इसके अतिरिक्त कभी-कभी ऐसा भी हो सकता है कि बहुत सारी Websites ऐसी भी मिल जाती है, जिनका नाम एक ही रहता है और उनका सिर्फ Extension जैसे कि .com, .net, .in अलग रहता है।

उदाहरण के लिए Hindi.com, Hindi.in, Hindi. Net आदि!

तो इस परिस्थिति में जब आप अपनी Audience से अपने बारे में Google पर Search करवाएंगे, तो Google को यह नहीं पता रहेगा कि वह आपकी Website के बारे में Search करना चाहते हैं। तो यहां पर आपकी Audience दूसरी website पर जा सकती है।

इसलिए Web Mention करते समय अथवा अपने blog के बारे में बताते समय आपको इस चीज के बारे में भी ध्यान रखना है कि आप अपने Website या Blog के Complete URL को अपनी Audience के साथ साझा करें।

Web Mention कैसे करें?

Web Mention करने के लिए आपको अलग-अलग प्लेटफार्म पर मौजूद आपकी Audience के साथ अपने Blog के बारे में बताना है कि आप अपने Blog पर किस प्रकार से जानकारी साझा करते हैं?

इसके अलावा आपको अलग-अलग प्लेटफार्म पर मौजूद आपकी Audience को यह भी बोलना है कि अगर उन्हें किसी विशेष चीज के बारे में जानकारी चाहिए, जिसके बारे में आपने अपने ब्लॉग पर बताया है, तो वे आपके Blog को Visit कर सकते हैं।

Web Mention करने के लिए आपको अपनी Audience के साथ सिर्फ अपने Blog की जानकारी साझा करनी है, जैसे कि उसका नाम और आपके Blog का URL क्या है? 

आपको वहां पर किसी भी प्रकार का लिंक नहीं देना है, जिससे जिन भी लोगों को आपके Blog को विजिट करना होगा, वह Google पर आपके Blog का नाम Search करके आएंगे।

इस प्रकार आप बड़ी आसानी से Blog Mention से कर सकते हैं!

उदाहरण के लिए मान लेते हैं, आप अपने Blog पर Technology से संबंधित Article Publish करते हैं और आपके पास एक YouTube Channel भी है। जहां पर आप Technology से संबंधित जानकारियां Video के रूप में साझा करते हैं।

तो आप अपने Blog का Web Mention करने के लिए अपने YouTube Video में अपने Blog के बारे में लोगों को बता सकते हैं कि उन्हें आपके Blog पर कौन-कौन सी चीजें जानने को मिल सकती है?

या फिर जैसे कि बहुत सारे मोबाइल apps होते हैं, जो Google Play Store पर नहीं मिलते हैं और आपने अपने Blog के Article में यह बताया है कि लोग उस App को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?

तो फिर आप इस चीज के बारे में अपने Video में भी बता सकते हैं। अब जिस भी व्यक्ति को वह मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा, वह Google पर आपकी Website को Search करके आएगा।

अगर आपने लोगों के लिए उपयोगी जानकारी अथवा उनके जरूरत की चीज को अपने Blog पर Publish किया है, तो फिर लोग अवश्य आपके Blog को विजिट करने के लिए आएंगे।

Web Mention करके Blog का Traffic कैसे बढ़ाएं?

वैसे अगर माना जाए, तो Web Mention करना बहुत ही सरल कार्य है, लेकिन Web Mention करके अपने Blog पर Traffic लाने के लिए आपको थोड़ा Smart Work करने की आवश्यकता पड़ेगी।

आपने देखा होगा कि लोग इतने आलसी होते हैं कि उन्हें जो चीज चाहिए, उस चीज के बारे में बताने पर भी लोग ज्यादा जल्दी Action नहीं लेते हैं।

और ज्यादातर मामलों में यही समस्या Web Mention पर भी लागू हो सकती है, लेकिन अगर आप स्मार्ट तरीके से Web Mention करते हैं, तो फिर इस बात की संभावना बहुत अधिक है कि लोग आपके Blog को पढ़ने के लिए आएंगे।

उदाहरण के लिए पवन अग्रवाल जी जोकि इंडिया के Top 10 Bloggers में से एक माने जाते हैं!

उनके Video को देखने के बाद उनके एक Subscriber ने IPL के दौरान अपने YouTube Channel पर दो-तीन Video बनाया और उसमे यह बताया कि फ्री में IPL कैसे देखा जा सकता है?

अपने सभी Video में उस लड़के ने अपने Blog पर Publish किए गए, एक Article के बारे में बताया था।

उस Article में उस लड़के ने किसी एप्लीकेशन के बारे में बताया था, जिसकी मदद से फ्री में IPL देखा जा सकता था।

अब IPL के दौरान लोगों को फ्री में IPL देखना था, इसलिए बहुत सारे लोग उसके Blog पर वह Article पढ़ने के लिए गए!

अब क्योंकि उसके Video पर काफी View आए थे, तो इस Web Mention की सहायता से उस लड़के ने दो-तीन दिन में ही एक लाख से भी ज्यादा रुपया कमा लिया था।

तो आप सोच सकते हैं कि आप हर जगह और प्रतिदिन अपने Blog का Web Mention करके कितना ज्यादा Traffic हासिल कर सकते हैं!

FAQs Related to Web Mention

अब हम आपको कुछ ऐसे सवालों के बारे में बताएंगे जो Web Mention से संबंधित है और हो सकता है कि आपके दिमाग में यह सवाल आ जाए।

अगर आप इन्हें पहले से जानते रहेंगे, तो फिर आपके लिए अच्छा ही रहेगा; क्योंकि यह सारे सवाल बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है और आपको इनसे कुछ ना कुछ सीखने को मिलेगा इसलिए पूरा Article पढ़ते रहिए!

क्या Web Mention करके अपने Blog में Traffic लाया जा सकता है?

हां Web Mention की सहायता से आप अपने Blog पर जबरदस्त Traffic लेकर आ सकते हैं और यह बिल्कुल सच भी है।

अगर आपको इसका सबूत चाहिए, तो फिर आप पवन अग्रवाल जी के YouTube Channel को विजिट कर सकते हैं।

Important Points: अब आप जरा ध्यान दीजिए, यहां पर हमने आपके सामने ही Web Mention कर दिया।

हमारा मतलब है कि हमने आपको बता दिया कि अगर आपको जानना है कि क्या सच में Web Mention करने से Blog पर Traffic आता है?

तो इसके बारे में जानने के लिए आपको पवन अग्रवाल जी के Channel पर जाना होगा, लेकिन मैंने उनके Channel का लिंक नहीं दिया है।

तो अगर आपको यह चीज जाननी होगी, तो फिर आप YouTube पर जाकर उनके बारे में Search करेंगे और बस हो गया Web Mention यही है!

Web Mention कितने तरीकों से किया जा सकता है?

Web Mention को कई तरीकों से किया जा सकता है, क्योंकि इसमें बस आपको एक प्रकार से अपने Blog का Promotion करना होता है।

अगर बात की जाए कि वर्तमान समय में Web Mention करने के लिए सबसे ज्यादा किस तरीके का इस्तेमाल किया जा रहा है?

तो ज्यादा से ज्यादा Blogger अपने Blog का Web Mention करने के लिए YouTube और इंस्टाग्राम की मदद ले रहे हैं।

लेकिन यह और भी तरीकों से किया जा सकता है, जिसमें Quora, Facebook LinkedIn आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी शामिल है।

Bloggers के बीच Web Mention इतना लोकप्रिय क्यों हो रहा है?

ऐसा नहीं है कि इससे पहले Web Mention का कोई अस्तित्व नहीं था अथवा लोग Web Mention के बारे में जानते नहीं थे।

इंटरनेट पर इसके बारे में जानकारी उपलब्ध थी, लेकिन बहुत ही कम लोग इसका उपयोग करते थे।

लेकिन पिछले कुछ समय के दौरान Bloggers के बीच में भी Mention बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है।

क्योंकि India के सबसे बड़े हिंदी Bloggers मारे जा सकने वाले पवन अग्रवाल जी ने अपने YouTube Channel पर इसके बारे में बहुत सारी बातें बताई हैं।

जब उन्होंने अपने YouTube Channel पर इसके फायदों के बारे में बताया, तो कुछ लोगों ने इसका इस्तेमाल किया और इसके रिजल्ट में उन्होंने अपने Blog में बहुत ही ज्यादा Traffic लेकर आए।

जिसे उन्होंने अपने interview में पवन अग्रवाल जी को बताया, जिसके कारण उसके बाद से हम सभी Bloggers के बीच में Web Mention बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है।

Web Mention का उपयोग सबसे ज्यादा कौन करता है?

खासकर बहुत सारे लोग YouTube पर Web Mention का उपयोग काफी ज्यादा कर रहे हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास पहले से ही एक Audience होती है, जो उनकी बात मानती है।

इसीलिए हम आपको सुझाव देते हैं कि आपको अपने Blog पर Traffic लाने के लिए सिर्फ Google पर डिपेंड नहीं रहना चाहिए।

आपको अलग-अलग प्लेटफार्म पर अपनी Audience create करनी है, जहां से आप भी Mention की सहायता से बहुत सारे Traffic ला सकते हैं।

नए Blog पर Traffic लाने के लिए Web Mention करना क्यों करना चाहिए?

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Google नई Website को जल्दी से Rank नहीं देता है। जब तक उसकी थोड़ी बहुत Authority नहीं बढ़ जाती है।

और नए blogger के लिए यह बहुत ही ज्यादा बड़ी समस्या है, क्योंकि वह कितना भी अच्छा Article क्यों ना लिख चुके हों, इस बात की संभावना बहुत ही कम है कि Google उस Article को अपने first page पर Rank करेगा।

ऐसा इसलिए, क्योंकि नए Blogs को ज्यादातर Google के Crawler ज्यादा अच्छे से Crawl नहीं कर पाते हैं, जिससे Article के Indexing की भी समस्या बनी रहती है। Google का Sandbox भी इसकी एक बड़ी वजह है।

अगर आप सेंड अब आपके बारे में नहीं जानते

ऐसे लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए ही हम आपको Web Mention करने का सुझाव देते हैं क्योंकि इसमें भले ही आपका Blog नया होगा लेकिन जब लोग सिर्फ आपके Blog पर जाना चाहेंगे तो Google को मजबूरन उन्हें आपके Blog पर भेजना पड़ेगा।

इस प्रकार जब ज्यादा से ज्यादा लोग आपके बारे में शुरू Search करने लगेंगे तो आप अन्य लोगों की नई Website की तुलना में आपके Blog किया था कि जल्दी बढ़ेगी और फिर Google भी आपके Article को अपने फर्स्ट पेज पर रंग करने में मदद करेगा।

Conclusion

हम आपको सुझाव देते हैं कि Article पढ़ने के बाद से ही आप web mention kya hai? or Web Mention करने का Practice करना शुरू कर दीजिए, क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके दिमाग से यह चीज कभी भी निकल सकती है।

आप में से बहुत सारे Blog अर्थ है जिन्हें Traffic पढ़ाने के लिए और ऐसी यो करने के नए-नए तरीकों के बारे में तो पता होता है लेकिन वह यह सोच कर उसे Apply नहीं करते हैं कि शायद वह काम करेगा भी अथवा नहीं! इसलिए आपको रिजल्ट की परवाह किए बिना अपनी तरफ से Web Mention करने का पूरा प्रयास करना है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको अपने Blog पर Traffic बढ़ाने के लिए यह नई techniques बहुत ही अच्छी लगी होगी और हमें पूरा विश्वास है कि अगर आप सही तरीके से Web Mention करते हैं तो आप ज्यादा से ज्यादा Traffic अपने Blog पर ला सकते हैं।

आपको हमारे द्वारा लिखा गया Article कैसा लगा इसके बारे में कमेंट करके हमें जानकारी अवश्य दें। इसके साथ ही अपने Blog पर Traffic बढ़ाने की नई-नई Tricks जानने के लिए हमारे Blog को पढ़ते रहें।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment