Semantic SEO kya hai? Semantic SEO की मदद से Ranking कैसे बढ़ाये?

SEO के बारे में तो आप ने सुना ही होगा लेकिन क्या आप जानते है की Semantic SEO kya hai? Semantic SEO और SEO में क्या अंतर होता है ? और Semantic SEO की मदद से हम Google SERP में Ranking कैसे बढ़ा सकते है ?

चलिए मै आपको बताती हूँ, 2013 में Google Search Algorithm में एक नया Update आया जिसका नाम था Hummingbird जिसके चलते natural language queries को बहुत महत्त्व दिया जाने लगा।

ये मानना गलत नहीं है की Google तो सिर्फ एक search engine है जो की बहुत सारे robots जिसे हम google bots कहते है उनकी मदद से काम करता है ।

लेकिन गूगल के Expertise और Intelligiency है की उन्होंने इतने सारे ऐसे ऐसे algorithm upadtes बनाये है जिस से वो machine language के साथ साथ human language को भी बहुत आसानी से समझ सकते है

अब Google Search न सिर्फ एक या दो keywords के भरोसे user को result दिखाएंगे बल्कि user के बेहतर experience के लिए उनके सर्च किये जा रहे keywords, Questions and phrases के पीछे के intension को समझ कर जिस web pages में deep value meaning, content और topic होंगे उसे अपने यूजर को फर्स्ट पेज पर देखियेगे ।

आज के समय में Semantic SEO किसी भी Blog , website की Google Ranking में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है इस की वजह से न सिर्फ आपको google के fisrt page पर ranking मिलती है बल्कि काफी लम्बे समय तक आप उस ranking को बनाये रखते है साथ ही हमेशा आने वाले गूगल core upade से भी आप अपने रैंकिंग को बचा सकते है।

आज google SERP में TOP 10 में भी जगह बनाने के लिए हज़ारो Quality Content लड़ रहे है उन में से कुछ ऐसे blog और website है जो आज भी बड़ी आसानी से google के Top pages के first , second और third place पर rank हो जाते है ।

तो ऐसा क्या है जो वो करते और आप नहीं ?

साधारण सी बात है अगर google में rank होना है तो google के ranking factor , algorithm, और core updates के बारे में समझना होगा।

Google आज दुनिया का सब से बड़ा Search Engine है जिस से आप अपने Blog वेबसाइट में ढेर सारा Organic Traffic पा सकते है इसलिए आज सभी Blogger , Website owner अपने Blogs को गूगल सर्च इंजन के लिए Optimized करते है।

और इसके लिए उन्हें जरूरत होती है SEO की मतलब की search engine optimization अब 2024-2025 में अगर आपको google SERP में बेहतर ranking लानी है तो आपको semantic seo kya hai समझना जरुरी है ।

तो चलिए चलते है और जानते है की Semantic SEO क्या है? Semantic SEO की मदद से Ranking कैसे बढ़ाये?

Semantic SEO kya hai?

Semantic SEO Google को आपके content की Relevancy, knowledge depth, and Quality को दर्शाता। यह Content लिखने की उस process को कहते है जिसमे user के search intent को पूरी तरह ध्यान से समझा जाता है और अपने content को user के search intent के हिसाब से लिख कर उसे सर्च इंजन के लिए optimized भी किया जाता है।

Note:- जिस keywords से user अपके blog को पढ़ने आया है उस keywords से related सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद भी यूजर के मन में आ रहे उसी Topic से जुड़े दूसरे ,तीसरे और चौथे सवालो का जवाब देना भी semantic SEO के अंतर्गत आता है

यहाँ हम सिर्फ एक या दो keyword को focus कर के नहीं बल्कि उन keywords से जुड़े सभी Topic को cover करते है जिस से user का search intent पूरी तरह satisfied हो और आपका वह Content normal article से ज्यादा meaningful ,valuable और user के Experience को बेहतर करने वाला हो ।

Google के Regular updates के चलते अब google search engine इतना smart तो हो ही गया है की वह अपने यूजर के keywords से उनके search किये जा रहे queries के intent को समझ सके और जिस article में बेहतर रिजल्ट होंगे वह article अपने यूजर को देखए।

तो अगर आप भी ,अभी भी सिर्फ अपने blog के लिए keyword research कर के सिर्फ उसी कीवर्ड्स के bases पर अपना blog article publish करते जा रहे है तो आप काफी लोगो से पीछे हो जायेंगे ।

आपको अपने user के सही सर्च इंटेंट को समझना होगा और उसी हिसाब से अपने ब्लॉग आर्टिकल में उस पुरे topic को cover करना होगा जिस से user को बेहतर experience हो ।

साथ ही आपके blog में internal link किये जा रहे दूसरे web pages भी आपके topic से relevant ही हो यह सब semantic SEO के अंतर्गत आता है ।

Semantic SEO कैसे करे? जानने के लिए आप नीचे पढ़िए क्यों की Semantic SEO आपकी मदद करता है :-

  • Semantic SEO Writing से Google को आपका Content बेहतर तरीके से समझने में आसानी होती है
  • Google किसी भी blog article को SERP में rank करने के लिए उस blog की authority , Quality और Page Experience को check करता है की आपका लिखा हुआ content आपके Competitors के content से कितना ज्यादा बेहतर और relevant है इस में semantic SEO आपकी मदद करता है
  • Semantic SEO से आप अपने यूजर के सभी क्वेरीज को सोल्वे कर के उनके Experience को बेहतर बनाते है जिस से आपके ब्लॉग रैंकिंग, अथॉरिटी और ब्रांडिंग बनती है।
  • Semantic SEO writing में आपकी Blog article काफी keywords से गूगल में रैंक होते है.
  • आपको गूगल से ढेर सारा organic traffic मिलता है.
  • अगर आपका main focus keyword work नहीं भी कर रहा तब भी आपको Google से organic traffic मिलता रहेगा क्यों की आपका वह article Google में और भी कई keywords से rank कर रहा होता है

Read More:-

Semantic SEO Kaise kare?

Google खुद officially semantic search engine है जो की अपने user  को best, accurate और relevant result देता है । इसलिए अगर आप semantic SEO writing करना चाहते है तो google खुद आपके मदद करेगा। आइये जानते है कैसे :-

5 Amazing Tips For Semantic SEO you Must know?

यहाँ हम आपको कुछ ऐसी tips बताएँगे जिस से आपको अपने blog में Semantic SEO article लिखने में मदद होगी आपको नीचे दिए गए सभी पॉइंट्स को ध्यान से समझाना है :-

Target the topic, not just the keyphrase

Google की Hummingbird और BERT update आने के बाद google search में उन web page को ज्यादा महत्त्व दिया जाने लगा जहाँ यूजर के कीवर्ड के हिसाब से ज्यादा meaningful, valuable और relavant जानकारी publish की गए थी।

इसके लिए आपको किसी एक keyword को नहीं बल्कि एक पुरे topic को cover करना पड़ेगा और उस topic से जुड़े आपको सभी टॉपिक निकलने पड़ेंगे जिस जिस के बारे में आपके यूजर जानना चाह सकते है और उसके हिसाब से आपको सभी टॉपिक्स को hirarchy wise cover करना पड़ेगा ।

अगर आप ने अपने blog article के लिए कोई topic या keyword choose कर के रखा है तो उस keyword को आप google में search करिये यहाँ गूगल ही आपकी मदद करेगा की उस topic से जुड़े और ऐसे कौन कौन से sub topic है जो user search करते है और जानना चाहते है जैसे की :-

google search

इस section में आपको वह topic मिलेंगे जो यूजर जानना चाहते है और अगर आप इन topic को ache से cover करते है तो गूगल के इस section में आने के chance भी रखते है ।

इसके बाद आप थोड़ा और स्क्रॉल डाउन करेंगे तो आपको realted searches मिलेंगे

अपने blog में semantic SEO article लिखने के लिए आपको in keywords का सही तरीके से इस्तमाल करना है इन्हे कहते है अपने blog article से जुड़े सभी sub topic को find करना और उनको अपने blog article में सही तरीके से इस्तमाल करना ।

Semantic SEO के लिए keywords, Sub Topics , related और relevant Topic serach करने के लिए आप Ahref का भी इस्तमाल कर सकते है .

semrush के बारे में भी आप ने सुना होगा यहाँ से भी आपको आपके keyword और topic के लिए सभी sub topic बस एक क्लिक में मिल जायेंगे । semrus को free में use करने के लिए नीचे देखिये

Answer the related questions

कोशिश करिये आप जिस भी keyword पर article लिख रहे है और जिस topic को cover कर रहे है उस से जुडी सभी सवालो के जवाब आप अपने article में cover कर सके जिस से यूजर के मन में पैदा हुए वो सवाल जो वह आगे सर्च कर सकता है आपके article में मजूद हो।

Prolem Solving or long form article

जब आप अपने user के search intent को समझ कर उनके quries को solve करने के लिए semantic SEO writing करेंगे तो ये जाहिर सी बात है आपके article लंबे होंगे जिसे गूगल काफी पसंद करता है ।

और इससे आपको कई फायदे है एक तो आपके यूजर को पूरी जानकारी मिलेंगे साथ ही अगर आप कुछ रिलेवेंट आर्टिकल और वेब पेजेज को अपने ब्लॉग से लिंक करते है तो आपके ब्लॉग का बाउंस रेट भी कम होगा ।

Voice search

आज कल ज्यादातर searches user अपने मोबाइल से करते है और साथ ही अब voice searches का बहुत चलन हो गया है लोग तो internet पर search करने के लिए बिना type किये सिर्फ बोल कर सेअर्चेस करने लग गए है ।

तो इस बात पर गौर करिये जब user voice searches करता है तब वह long tail keyords का इस्तमाल करते है या अपना पूरा question पूछते है आपको अपने blog articles को कुछ इसी तरह optimized karna होगा .

आपके keywords से related जितने भी question keywords होते है उनको पूरा लिखना है साथ ही उनका answer भी सही तरीके से लिखना है ।

यह सब पढ़ने में काफी मुश्किल लग रहा होगा की कैसे करेंगे लेकिन अगर आप इन सभी को अपने Content writing की आदत में शामिल कर लेंगे तो आपको बहुत आसानी होगी ।

Conclusion- Semantic SEO kya hai?

आज हम ने सीखा की Semantic SEO kya hai? और कैसे करते है ? Semantic SEO का मतलब ही यही होता है की आप अपने user के search intent को समझे उन्हें value दे अपने article को relevant बनाये और अपने यूजर को होने वाली नई queries और problem के solution के बारे में भी सोच कर अपने इस article को proper optimized करे ।

इस से आपका यह content आपके competitors के content से काफी बेहतर और relevant हो।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

1 thought on “Semantic SEO kya hai? Semantic SEO की मदद से Ranking कैसे बढ़ाये?”

  1. Thank you, mam,
    आपने Semantic SEO के topic को अच्छे से explain किया है। मैं खुद भी एक ब्लॉग run कर रही हूँ और blogging के बारे में सीख रही हूँ।

    Reply

Leave a Comment