हिंदी ब्लॉग राइटिंग कैसे करे? Blog Writing In Hindi?

नमस्कार दोस्तों! आज हम जानेगे की हिंदी ब्लॉग राइटिंग कैसे करे? Blog writing in hindi? और हिंदी में कैसे लिखा जाता है?

आज बहुत से लोग जिन्हे English नहीं आती वे हिंदी में ब्लॉग बना कर भी महीने के लाखो रूपये कमा रहे है और जिन्हे आती है वे भी अब Hindi blog बना रहे है क्यों की Hindi blogging में अभी बहुत scope है साथ ही competition English blog के मुकाबले कम है ।

आज कल तो Google AdSense भी हिंदी ब्लॉग को बहुत अच्छा CPC और RPM दे रहा है वैसे हिंदी ब्लॉग से भी पैसे कमाने के और भी बहुत से जरिये है।

लेकिन एक सफल Hindi Blogger बनाने के लिए सबसे पहले आपको यह जानना बहुत जरुरी है की हिंदी में पोस्ट कैसे लिखते है। हिंदी में आर्टिकल्स कैसे लिखा जाता है? और How to write blog in Hindi language? Get Best Tips for Hindi Bloggers in 2022

हिंदी ब्लॉग राइटिंग के लिए सबसे पहले तो आपको एक Hindi ब्लॉग बनाना होगा अगर अभी तक आप ने अपना ब्लॉग नहीं बनाया है तो सब से पहले आप एक ब्लॉग बना लीजिये । ब्लॉग बनाने के लिए नीचे दिए गए articles को पढ़िए:-

ब्लॉग बनाने के बाद जो main काम होता है वो है Blog में Article Publish करना तो आज हम जानेगे की :-

  • हिंदी ब्लॉग में ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखते है?
  • ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिखे?
  • आर्टिकल कैसे लिखते है ?
  • और हिंदी में इंटरनेट में कैसे लिखते है ?

हिंदी ब्लॉग राइटिंग के बारे में समझने से पहले सबसे पहले हम बात करेंगे की ब्लॉग पोस्ट क्या है?

Blog Post kya hota hai?

Blog Post का मतलब होता है अपने Blogging niche के अनुसार किसी विषय के ऊपर जानकारी विवस्थित ढंग से लिखना और उसे internet में ब्लॉग के माध्यम से पब्लिश कर देना ब्लॉग पोस्ट होता है।

ब्लॉग पोस्ट ब्लॉगर या कंटनेट राइटर के दवारा लिखा जाता है जिसमे Text, Images, video और GIF का सही ढंग से इस्तमाल कर के एक अच्छा यूजर फ्रेंडली और SEO फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट तैयार किया जाता है जिसे हम आर्टिकल भी कह सकते है।

आइये जानते है हिंदी में पोस्ट कैसे लिखते हैं? आर्टिकल हिंदी में कैसे लिख जाता है? आर्टिकल राइटिंग इन हिंदी? लेकिन उसके पहले हम जानेगे की ब्लॉग राइटिंग मीनिंग इन हिंदी क्या है ?

Blog Writing Meaning in Hindi?

Blog writing in hindi ,Blog कैसे लिखते हैं? का मतलब है Blog बनाना उस में आर्टिकल लिख कर पब्लिश करना और अपने ब्लॉग आर्टिकल में दी गई जानकारी की मदद से इंटरनेट में मजूद आपके यूजर के search intent को समझ कर उनकी जो Query है जिसे वो को search कर रहे है उनके सवालो का सही और बेहतर ढंग से जवाब दे कर उनके search experience को अच्छा बनाना ब्लॉग राइटिंग कहलाता है

हिंदी ब्लॉग राइटिंग कैसे करे? Tips for Hindi Blog

हिंदी ब्लॉग राइटिंग लिखने के लिए आपको हिंदी टाइपिंग आने की जरूरत नहीं है जैसे आप अपने WhatsApp Messaging करते वक़्त टाइपिंग करते है अपने English keyboard से वैसे ही typing कर के हिंदी लिख सकते है।

अगर आप WordPress blogger है तो हिंदी ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आपको एक Plugin download करना है। WPHindi – Type in Hindi in WordPress इस plugin की मदद से जब आप English keyboard से typing करेंगे तो type करते ही वो शब्द हिंदी में covert हो जायेंगे।

hindi blog writing
WPHindi – Type in Hindi in WordPress

और अगर आप ब्लॉगर पर ब्लॉग्गिंग करते है तो Add new post में जाये वहाँ आपको एक earth का symbol देखेगा input tool उस में click कर के आप हिंदी language को select कर सकते है । जिस से blogger पर भी आप Hindi typing बड़े आसान तरीके से कर पाएंगे।

hindi Typing
Choose Hindi language for Hindi Typing in blogger

अब हम जानेगे की SEO Friendly हिंदी ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखते है ? How to write SEO friendly Hindi blog post?

SEO का मतलब होता है search engine Optimization मतलब की अगर आप को अपने blog articles गूगल में रैंक करवाना है तो आपको अपने Blog पोस्ट को सर्च इंजन फ्रेंडली लिखना होगा क्यों की गूगल तो एक सर्च इंजन है और वह अपने बनाये गए algorithm के हिसाब से आर्टिकल्स को रैंकिंग देता है। आये समझते है Tips for Hindi blogger -Blog Writing In Hindi?

Tips for Hindi blogger -Blog Writing In Hindi?

हिंदी में पोस्ट कैसे लिखते हैं? हम सभी चाहते है की जो भी आर्टिकल हम अपने ब्लॉग में पब्लिश करे वो Google SERP में Rank हो और google से हमें organic traffic मिले।

तो आज हम आपको blog writing examples in hindi के साथ में हिंदी ब्लॉग राइटिंग की कुछ tips and tricks में ये बताने जा रहे है की आपको अपने हिंदी ब्लॉग में SEO friendly Blog post कैसे लिखनी है:-

Blog Title

हिंदी ब्लॉग आर्टिकल में आप Title कैसे बनायेगे English में, हिंदी में, या Hinglish में । देखिये हिंदी ब्लॉग हो या इंग्लिश ब्लॉग टाइटल बहुत महत्वपूर्ण होता है ।

Title आपके ब्लॉग का H1 Tag होता है और आपके Organic Search CTR को बढ़ने के लिए काफी जिम्मेदार भी। आप किसी भी language में title बनाये इस से कोई फर्क नहीं पड़ता।

बस आपको अपने blog का Title SEO Friendly बनाना चाहिए जैसे की :-

  • Title में आप Main focus keyword को जरूर डालिये।
  • Number  का इस्तमाल कीजिये।
  • Bracket का इस्तमाल किये एक Research के अनुसार Bracket use किये गए Title ज्यादा user clicks में आते है।
  • User Emotion को cover कीजिये
  • एक सही Blog title के length 60 character की होते है जिस से वो SERP से बहार न जाये।

इस गाइड को पढ़िए SEO: Blog Title कैसे बनाये? ब्लॉग टाइटल क्या होता है?

Permalink

अब सवाल है Permalink का हिंदी ब्लॉग में आपको अपने ब्लॉग पोस्ट की पर्मालिंक कैसे बनाना चाहिए। तो देखिये जैसे की मेरे इस ब्लॉग पोस्ट की permalink देख सकते है https://bloggingcourseinhindi.com/hindi-blog-writing/

मतलब आपको अपने आर्टिकल की पर्मालिंक कभी भी हिंदी शब्दो में नहीं बनानी आप हमेशा english या hinglish में ही अपने permalink में keywords को लिखिए। SEO फ्रेंडली पर्मालिंक के लिए आप:-

  • Short and Simple Permalink बनाये
  • Stop Words न use करे
  • नंबर का इस्तमाल न करे
  • Focus keyword डालिये

language

हिंदी ब्लॉग में सब से बड़ी दिक़्क़त आती है भाषा की आप किस language में अपने हिंदी आर्टिकल को लिखे? हिंदी में ब्लॉग आपको कई तरह से देखने मिलेंगे एक वो जो hinglish में लिखते है जैसे की :-

मुझे लिखना है हिंदी ब्लॉग राइटिंग कैसे करे? तो hinglish में इससे लिखेंगे hindi blog writing kaise kare?

यहाँ हैm लिख हिंदी में रहे है पढ़ने पर user इसे हिंदी में ही पढ़ेगा लेकिन लिखा English alphabet के प्रयोग से है इससे hinglish कहते है।

दूसरा तरीका हिंदी:– आप अपने ब्लॉग में आर्टिकल पूरा हिंदी में लिख सकते है कही भी english शब्द या english words का प्रयोग ही न करे ।

तीसरा तरीका mixed:- जैसे की मै लिख रहे हूँ कही हिंदी कही english.

देखिये आप ऊपर बताये गए तीन तरीको में से किसी भी तरीके से हिंदी ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखिए कोई फर्क नहीं पड़ता बस आपको ये ध्यान रखना है की आपके blog user को publish की जा रही जानकारी सही ढंड से समझ आ रही हो ।

Focus Keyword

Focus keyword वो होता है जिस keyword से आप अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च इंजन में Rank करवाना चाहते है। अगर आप focus keyword क्या होता है जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़िए।

किसी भी ब्लॉग पोस्ट को लिखने के पहले आपको keyword  research  करनी होती है अगर आप बिना keyword  research  किये पोस्ट लिखेंगे तो आप blogging  में सफलता प्राप्त नहीं कर पाएंगे ।

Research से आपको एक main keyword निकलना होता है जिस पर आप पोस्ट लिखते है साथ ही उस main keyword के आपको LSI keywords और supporting  topics  भी search  करने होते है जिस से आपके पोस्ट बहुत अच्छे जानकारी अपने users  को दे सके।

Keyword Research करने के लिए आप Best Free Hindi keyword Research Tool to Hindi ब्लॉगर का इस्तमाल कर सकते है।

Hindi blogs में आप अपने Focus keyword को English, और हिंदी दोनों में लिख सकते है जिस keyword में आपको volume और low CPC मिले उस में आप अपने keyword को लिखिए।

Blog Post kaise Likhe?

How to write blog Post in Hindi? ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे हिंदी में? जैसे की हम ने आपको ऊपर बात की ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए सबसे पहले तो आपके पास एक Topic (विषय) होना चाहिए ।

और उस टॉपिक पर आपको कीवर्ड रिसर्च कर के Main और Focus Keyword निकलना है जिस कीवर्ड पर आप अपने आर्टिकल को गूगल में रैंक करवाना चाहते है।

अब आपको क्या करना है उस विषय के बारे में पूरी जानकारी अच्छे से हासिल करनी है और उस विषय के ऊपर Topics or sub-Topics बना लेने है ।

उसके बाद आपको Images, अगर उस से related कोई video हो तो video और LSI keyword के साथ एक अच्छा user friendly article लिखना है।

ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखनी चाहिए हर steps को कैसे cover करना चाहिए सीखने के लिए आप नीचे दे गए सभी पोस्ट को पढ़िए हर एक पोस्ट में कुछ unique  बातये आपको पता चलेंगे ।

Hindi Blog Writing से जुड़े कुछ सवाल?

जितने भी हिंदी ब्लॉगर होते है उनके मन में हिंदी ब्लॉग राइटिंग से जुड़े कुछ छोटे छोटे सवाल और doubts होते है नीचे दिए गए कुछ सवाल जवाब में हम ने उनके बारे में ही बात करने की कोशिश की है:-

अच्छी पोस्ट कैसे लिखें?

ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिखे? ब्लॉग के लिए अच्छा आर्टिकल वही होती है जो आपके user की queries को full satisfaction दे । मतलब की जो यूजर जानना चाहता है वह पूरी जानकारी उसको आपके ब्लॉग आर्टिकल में मिल जाये और आपका आर्टिकल पढ़ने के बाद उसे और किसी आर्टिकल को पढ़ने की जरूरत न पड़े।

Tips to write a Good article in Hindi:-

  • सबसे पहले आप अपने blog post के लिए keywords research कर ले ।
  • keywords research करने के बाद आप उस keywords से जुड़े सभी topics को समझ ले ।
  • अगर आपको उस topic पर full knowledge है तब भी आप us topic पर और research और पढ़ाई करे ले ।
  • इसके बाद अच्छा सा title का चुनाव करे
  • और अपने blog के first 100 words ऐसे लिखे जिस से यूजर को पता चल जाये की आपके पूरी post पढ़ने से उसको क्या फयदा होने वाला है तभी उसका इंटरेस्ट आपके आर्टिकल में बढ़ेगा।
  • Main topic से related heading और sub heading में divide कर ले
  • shorts paragraph लिखे , bullets use करे points को समझने के लिए ।
  • heading के अंदर sub heading लिखे H2, H3,H4,H5,H6
  • Words count बढ़ने के लिए फालतू बातये न लिखे
  • जगह जगह पर images का use करे जहाँ जरूरत हो
  • copyright free images का प्रयोग करे
  • LSI keywords का भी प्रयोग करे
  • अगर आपके पास उस topic से related video या कोई GLF है तो जरूर add करे
  • Meta data बहुत ध्यान आकर्षित करने वाला लिखे
  • SEO का ख्याल रहे
  • सही permalink का प्रयोग करे।
  • कम से कम 1000-1500 Words का आर्टिकल लिखे
  • article के अंत में conclusion जरूर लिखे जिस में मुख्य मुख्य points को cover करे।

अपनी पोस्ट पर क्या लिखें?

अपने Blog में अपने ब्लॉग Niche से Related Topics पर article लिखिए? आप अपने Niche से मिलते जुलते categories बना सकते है जो एक दूसरे से कही न कही लिंक करती है और उन से रिलेटेड टॉपिक्स पर आप आर्टिकल पब्लिश कर सकते है जैसे की उद्धरण के तौर पर :-

मेरे ब्लॉग niche है blogging तो मने अपने Blog में SEO, Start a Blog , Backlinks, Google AdSense, Content writing , Social media marketing जैसे कई सारे Topics पर article लिख सकती हूँ

ऐसे ही आपको भी अपने ब्लॉग niche से related category को search करना है फिर उनके अंदर क्या क्या topic बन सकते है उनके keywords research कर के article लिखना है ।

अपने topics और Niche के बहार articles न लिखे इस से आपके Blog ranking और Blog authority में फर्क पड़ सकता है।

हिंदी ब्लॉग राइटिंग -Conclusion

हिंदी ब्लॉग राइटिंग इंग्लिश ब्लॉग राइटिंग से थोड़ा अलग है क्यों की हिंदी भाषा इंग्लिश भाषा से बहुत ज्यादा विस्तृत रूप में है।

इस लिए हिंदी ब्लॉग राइटिंग में कुछ चीज़ो का हमें विशेष ध्यान देना होता है। जिअसे की आज हम ने सीखा How to write blog in hindi language, blog writing in hindi. हिंदी में पोस्ट कैसे लिखते है और हिंदी ब्लॉग राइटिंग कैंसे करे?

जब से इंटरनेट की पहुंच घर-घर तक हुई है तब से internet searching बहुत बढ़ गए है जिस से बहुत से लोग जिनको इंग्लिश भाषा में मुश्किल जाती है वे भी अपने सवालो की जवाब हिंदी में इंटरनेट की माध्यम से सर्च करते है ।

इसी user base को देख कर google ने हिंदी भाषा को भी accept कर लिया और साथ ही आज google 44 language को support करता है उन में से एक है hindi.

गूगल की लाये हुई नए नए उपदटेस की कारण मोबाइल से इंटरनेट चलना बहुत आसान हो गया है ।

आज गूगल भी हिंदी ब्लोग्स और स्थानीय भाषा को बहुत महत्त्व दे रहा है। सिर्फ इंग्लिश ही नहीं आप हिंदी ब्लॉग बना कर भी आज घर बैठे लाखो रूपये कमा सकते है ।

हिंदी ब्लॉग्गिंग सीखने के लिए आप इस blog को subscribe करिये और हिंदी ब्लॉग्गिंग से जुडी हर जानकारी free में प्राप्त करिये।

FAQ

ब्लॉग लेखन आमदनी का अच्छा साधन है?

जी हाँ! ब्लॉग लखेन कमाए का बहुत अच्छा साधन है अगर आप सही तरीके से ब्लॉग्गिंग करेंगे तो आप ब्लॉग्गिंग से महीने के लाखो रूपये तक कमा सकते है।

ब्लॉग कितने शब्दों का होना चाहिए?

कम से कम ब्लॉग में आर्टिकल 600 शब्द का होना चाहिए लेकिन अगर आप 1000-1200-1500 और 2000 शब्दो में आर्टिकल लिखेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा।

हिंदी ब्लॉग राइटिंग जॉब्स?

अगर आप हिंदी में अच्छे SEO और User friendly  ब्लॉग पोस्ट और आर्टिकल लिखना जानते है तो आप हिंदी blog राइटिंग जॉब भी कर सकते है

पोस्ट में क्या लिखे?

अपने ब्लॉग पोस्ट में Niche के अनुसार किसी एक विषय में अच्छे से जानकारी लिखे और उसे गूगल पर ब्लॉग के माध्यम से पब्लिश करे।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

1 thought on “हिंदी ब्लॉग राइटिंग कैसे करे? Blog Writing In Hindi?”

Leave a Comment