17 Important WordPress Blog Checklist अगर आप एक beginner और WordPress से Blogging शुरू करना चाहते है तो आपको एक बार ये WordPress Blog checklist जरूर पढ़ लेना चाहिए।
इस checklist में हम ने आपको वो सारे चीज़े बताये है जिस से आप अपना Blog बड़े ही आसानी से बना सकते है।
WordPress से Blog शुरू करना बहुत ही आसान है बस आपको ये जानना जरुरी है की WordPress से Blog बनाने के लिए आपको क्या क्या करना चाहिए जो आप आज इस आर्टिकल में सीख जायेगे.
तो चाहिए चलते है:-
17 Important WordPress Blog Checklist || WordPress Blog कैसे बनाये ?
Blogging करने के दो famous Platform है पहला Blogger और दूसरा WordPress. दोनों ही अपने-अपने जगह सही है।
Blogger से आप free में Blog बना सकते है। क्यों की वहाँ आपको Blogspot.com Domain मिलता है और साथ ही Google के तरफ से free में hosting मिलते है।
लेकिन WordPress में आपको hosting और Domain दोनों Purchase करने होते है। जैसे की ब्लॉगर फ्री है तो simple सी बात है आपको Features भी limited मिलते है वही
Blogger के Comparison WordPress में आप बहुत ज्यादा professional Features , Plugin and SEO Facilities मिलते है जिस से आप एक Profitable Blog easily setup कर सकते है .
WordPress में आपको आपके website पर full control होता है और काफी extra features भी मिलते है। इसलिए आज दुनिया के 70% से भी ज्यादा Blog WordPress में ही बनाये जाते है .
तो आज हम सीखेंगे की वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनाये? और वर्डप्रेस से ब्लॉग शुरू करने के लिए किन-किन चीज़ो की जरूरत पड़ती है?
Blog कैसे बनाये Step by Step आप इस WordPress Blog Checklist के माध्यम से भी समझ सकते है यहाँ आपकी Blogging journey को बहुत ही शुरआत के level से बताये गया है। तो पहला स्टेप है:-
Niche :-
Blog शुरू करने का पहला step है अपने ब्लॉग के Niche Select करना। ये सब से ज्यादा महत्वपूर्ण step होता है क्यों ही अगर आप ने Blog Topic ही गलत choose किया तो आगे के सारे step गलत ही होंगे। इसलिए आपको आपके ब्लॉग के लिए सही Niche choose करना बहुत जरुरी होता है।
Niche क्या होते है और एक profitable blog के लिए niche कैसे choose करए। जानने के लिए आप इससे पढ़िए।
Domain Name :-
Blog शुरू करने का दूसरा step है Domain Name Purchase करना। आपको अपने Blog या Website के लिए एक Custom Domain Name Purchase करना होता है।
For Example :- .com, .net, .org, .in ऐसे कई प्रकार के डोमेन होते है। आपको कौन- सा डोमेन लेना चाहे और डोमेन नाम होता क्या है आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।
आज Market में कई सारे ऐसे companies है जो Domain Name Services provide करती है वो भी काफी कम Rent पर। आप साल के 500 RS से भी कम में एक अच्छा Custom domain Purchase कर सकते है।
कुछ हो या न हो आपकी पास एक Custom domain होना बहुत जरुरी है अपने blogging career के success पाने के लिए फिर चाहे आप Blogger use करे या wordPress और मेरे suggestion हमेश आपको यही रहेगा की आप .com (Top-level Domain Name) ही Purchase करे।
इसे पढ़िए :- Domain कैसे खरीदे पूरी जानकारी ।
WordPress.com Vs WordPress.org
WordPress Blog Checklist का तीसरा step है Blogging के लिए कौन सा Platform Best है।
Blogger या WordPress । ये तो हम आपको ऊपर ही बता चुके है की ब्लॉगर में आपको उतने features नहीं मिलते जितना की wordPress में ।
और अगर आप एक Profitable blog बना कर पैसे कामना चाहते है तो आप अपना blog wordPress से ही बनाये। यहाँ सिर्फ आपको hosting का अलग से expense आयेगा और कुछ ज्यादा extra expense भी नहीं है।
अब WordPress Platform में भी आप ने दो नाम सुने होंगे पहला WordPress.com or दूसरा WordPress.org
बहुत से new ब्लॉगर यही mistake करते है वो अपना ब्लॉग wordpress.org की जगह wordpress .com पर बना लेते है और बाद में उनको कई परेशानी का सामना करना पड़ता है. अगर आप एक ब्लॉगर तो आपको अपना ब्लॉग WordPress.org में बनाना चाहिए।
अगर आप नहीं जानते की WordPress.com और WordPress.org में क्या अंतर है तो में आपको संछिप्त में बताती हूँ ।
What is the Difference Between WordPress.org and WordPress.com in hindi?
WordPress.com और WordPress.org दोनों ही अलग अलग प्लेटफार्म है :- WordPress.comWordPress.com एक complete Website और blog building Platform है जिस में न तो आपको hosting खरीदने पड़ते है और न ही Domain । ये completely free है जहाँ आप अपने वेबसाइट और blog Setup कर सकते है आपको सिर्फ wordpress.com में sign-up कर के Account बनान होता है उसके बाद आप बड़ी आसानी से अपना WordPress में free में blog बना सकते है। WordPress.com के Free Platform को use करने में कुछ Limitations होते है जैसे की आपको सिर्फ 3GB Storage capacity मिलते है और जब आप उनका subdomain use करते है तो wordpress.com के ads आपके ब्लॉग में show होते है। WordPress.com में के दोनों version available है Free और paid’s यहाँ आपको hosting अलग से purchase नहीं करने होते। इनके paid’s plan आप check कर सकते है। Click Here WordPress.orgWordPress.org एक Open-Source Free Website Software है जिसे Content Management System(CSM) भी कहते है। ये Complete Free Platform है जो की अपने users से कुछ भी charge नहीं करता ।लेकिन आपको WordPress.org में अपना ब्लॉग बनाने के लिए Hosting सर्वर और डोमेन नाम purchase करने होते है। |
Hosting:-
Blogging के लिए आपको WordPress.org का ही use करना चाहिए। इसके लिए आपको अपने Hosting server खरीदना होगा। Hosting server वो होता है जहाँ आपके website host होते है ।
मतलब WordPress.org तो आपका (CSM) Content Management System हुआ जहाँ आप content लिखेंगे, image upload करेंगे video enbuild करेंगे लेकिन आप ने कभी सोचा है ये सब save कहाँ होता है?
आपके website को save करने के लिए और हमेशा internet पर उपलब्ध करवाने के लिए आपको Hosting server की जरूरत पड़ते है। वेब होस्टिंग सर्वर ऐसे बड़े बड़े कंप्यूटर होते है जो 24 hr इंटरनेट से connect रहते है।
जिस से आपके website always internet में open हो जाते है। एक अच्छे web Hosting services लेना बहुत जरुरी होता है। क्यों की अगर आपके web Hosting services अच्छी नहीं हुए तो आपके website proper तरीके से open ही नहीं होंगे जिस से आप आपके audience को loose करे सकते hai.
Web Hosting के Complete जानकारी यहाँ दे गए है web Hosting खरीदने के पहले एक बार इसे जरूर पढ़िए।
Proper Installation of WordPress
WordPress Blog Checklist का पांचवा step है अपने WordPress को Proper तरीके से install करना। आज कल बहुत सारी ऐसे hosting companies जो आपको one click में WordPress install करने के facelities देते है।
अगर आप एक beginner है तो आप अपना Blog bluehost से भी start कर सकते है और नीचे दिए गए वीडियो को देख कर आप सीख जायेंगे की bluehost के साथ अपना WordPress blog कैसे शुरू करे।
WordPress Dashboard Setting
WordPress को install करने के बाद आपको अपने Blog के Dashboard की setting करनी होंगे जैसे की कुछ मुख्य setting जो आपको अपने WordPress install करने के तुरत बाद करने चाहिए।
ये कुछ 12 basic setting है जिसे आप अपने wordpress blog को install करने के बाद करिये:-
- SSL Certificate को On करिये।
- Appearance में जा कर अपने Blog के लिए एक Paid या Free Theme active करिये ।
- Favicon और Site Logo change करिये।
- Site Title , Tag Line और Time Zone change करिये।
- अपने Theme को Customized करिये।
- Unnecceary Theme को delete करिये।
- Permalink के format को change करिये।
- Password Reset करिये।
- General , Writing, Reading and discussion setting को change करिये।
- Dummy Content , tag और category pages को delete करिये
- Gravatar में अपना image और bio add करिये
- Author Box बनाये
Important Pages बनाये
WordPress Blog Checklist का एक step ये भी है की हर bloggers को अपने Blog में कुछ Important pages बनाने होते है जैसे की About Us page, Contact us, Privacy policy, disclaimer, Terms and Condition और अगर आप affilaite marketing करते है तो affiliate discloser page आपको बनान होता है।
अगर आप blog बनान कर पैसे कामना चाहते है तो इन pages को सही तरीके से आप को बनाना होगा ये आपके Blog में बहुत value रखते है।
Write you blog Post
Blogger का Main work होता है Content Publish करना जिसे कहते है Blogging में blog post लिखना। आप का ब्लॉग बन के तैयार हो गया है अब आपको SEO friendly blog Post लिखना होता। हर एक blog post लिखने से पहले आप अच्छे से Keyword Research करे और SEO friendly blog post लिखे.
Google Search Console
जब आपके Blog की setting complete हो जाये और उस में कुछ pages और post लिख ले उसके बाद आप अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में ragistered करवा सकते है। इस से आपका blog google के search result में show होगा और internet user google के माध्यम से भी आपके ब्लॉग तक पहुंच सकेंगे।
Create XML Sitemap
अपने Blog का XML sitemap बना कर आपको गूगल सर्च कंसोल में submit करना होता है। इसे आप अपने किसी भी SEO plugins की मदद से आराम से बना सकते है। XML sitemap create करने के बाद आप उसे search Console में verify करवा लीजिये और sitemap page बना कर अपने ब्लॉग में add करिये।
GOOGLE analytics
GOOGLE analytics भी GOOGLE का ही Tool है जिस से आप अपने blog या website की पूरी जानकारी ले सकते है जैसे की कितने लोग आपके website पर daily , Monthly और Yearly Visit करते है , किस reagion और country से लोग आपके website देख रहे है और कितना time spend कर रहे है।
इसके लिए आपको GOOGLE analytic में अपना account फ्री में बनाना होता है और उसका tracking code अपने website में add करना होता है।
Social Media Accounts
आपके जितने भी Social Media Accounts है उन्हें आप अपने ब्लॉग में add कर सकते है इस से आपके Followers Increase होंगे क्यों की किसी भी Online Business के success depend करते है उसके नंबर of Audience पर।
जितने ज्यादा आपके Audience होंगे उतना ज्यादा आप famous and sucess होंगे। साथ ही आपको कुछ Social media share button भी अपने ब्लॉग में add करने होंगे जिस से किसी को भी अगर आपके पोस्ट पसंद आये तो वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर कर सके।
गूगल भी सोशल शेयरिंग को बहुत महत्त्व देता है जितना ज्यादा लोग आपके ब्लॉग के बारे में बाते करेंगे या आपके पोस्ट content शेयर करेंगे गूगल भी आपके ranking high करेगा। तो इस से आपका SEO strong होता है।
E-Mail Subscription Box
आप किसी भी E-mail marketing Plugin की मदद से E-mail Subscription Box अपने Blog में लगा सकते है जिस से आपके पास आपके audience का data increase होगा और उन्हे आप मेल सेंड कर के अपने new blogging updates की information time to time दे सकते है।
Backup and Securites
आपको अपने Blog की Securites बहुत ही High Level की रखने होंगे जिस से वो कई सरे maalware और hackers attack से safe हो सके साथ ही आपको अपने blog का Backup regular लेते रहना चाहिए क्यों की कई बार किसी भी technical वजह से आपके होस्टिंग में प्रॉब्लम आये तो आपके website के डाटा में problem आ सकते है।
Audit Your Website
आपको अपने website के हेल्थ चेक करने के लिए उसे ऑडिट करना होगा किसी भी टूल के मदद से जैसे की (Ubersuggest)आप आपने वेबिस्ते का फ्री में भी ऑडिट कर सकते है और देख सकते है उस में क्या क्या issue है और फिर issue को solve कर के website health improve कर सकते है।
SEO
SEO Blogging Career का सब से महत्वपूर्ण कार्य है बिना SEO के आपके ब्लॉग और Website के कोई existence ही नहीं क्यों की Without SEO आपका ब्लॉग गूगल में शायद ही Rank होगा।
SEO दो प्रकार के होते है पहला है:-
- On Page SEO
- दूसरा है Off Page SEO
दोनों ही बहुत जरुरी है और आपको अपने ब्लॉग में सो करना बहुत जरुरी होता है।
Monetization
Finally , बात आती है कमाए की तो ये जो हम इतने सारी मेहनत की है ब्लॉग बनाने की उसके लिए हमारे earning भी होने चाहिए। तो अपना ब्लॉग बनाने के बाद आप उसे monetize करवा के पैसे कमा सकते है।
मोनेटाइज करवाने के लिए आप इन मेथड को उसे कर सकते है ब्लॉग से पैसे कमाने के 10 तरीके
आज हम ने सीखा
17 Important WordPress Blog Checklist के बारे में अगर आप वर्डप्रेस से अपना ब्लॉग बनान चाहते है या आपके मन में अभी भी ये सवाल है की ब्लॉग कैसे बनाये तो मुझे उम्मीद है की ऊपर के कुछ WordPress Blog checklist से आपको हेल्प जरूर मिले होंगे।
आगे की कुछ article में हम wordpress blog step by step setup करना सीखेंगे उसके लिए आप मेरे इस Website को नीचे दिए subscription box में जा कर subscribe करिये और इस Free Blogging Course in हिंदी का लाभ उठाये।
Realy that’s nice article
Thankyou