Blog kis topic par banaye ये तो सुना ही होगा ,lakeen आज हम बात करेंगे की Blog Post kis Topic Par Likhe.
ब्लॉग बनाने का मुख्य उदेश तो यही होता है की उस में useful Content लिखे। ऐसे information लोगो को दे जो लोग internet के मध्यम से ढूँढ रहे है।
- हर दिन कुछ नया टॉपिक कहाँ से लाये?
- किस विषय पर अपने blog post likhe?
- और ब्लॉग कैसे लिखे जो गूगल में रैंक करे ?
ये सारे सवाल हमारे मन में आते है जब हम ब्लॉग्गिंग करते है।
ब्लॉग को लिखने के लिए एक keyword की जरूरत पड़ते है जब हमारे पास एक main keyword होता है उसके बाद तो आप keyword research tools की मदद से ये पता लगा ही सकते है की उस विषय पर ब्लॉग लिखना चाहिए या नहीं?
तो इस article को पढ़ने के बाद आप समझ जायेंगे की अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए विषय कैसे choose करना चाहिए।
Blog Post Topic को Select करने के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण बाते :
|
Best Blog Post ideas वही होता है जो Google में जल्दी rank करे और जिस से organic Search मिले तो blog Post लिखने से पहले काफी research करने होते है।
अगर ऐसा नहीं करेंगे और किसी भी Topic या keyword पर ब्लॉग पोस्ट लिखते रहेंगे तो ब्लॉग्गिंग में Success होना काफी मुश्किल हो जायेगा।
success होने के लिए काफी strategies बनानी होंगे हर एक step सोच समझ कर और ध्यान से करना होगा। ब्लॉग्गिंग एक बहुत बड़ा platform है जिस से आप आपके लाइफ में हर वो चीज़ पा सकते है जो आप सोचते है इस लिए।
Blogging में सफल होने के लिए कई बातो का ध्यान देना होता है। एक Profitable Blog बनाना होता है और उसके लिए जरूरत पड़ती है:-
- Niche
- Blogging Platform
- Domain Name
- SEO
- Hosting Services
और भी बहुत कुछ
और सब से ज्यादा जरुरी है Content क्यों की ब्लॉग में अगर Content सही हुआ तभी लोग आप से जुड़ेंगे और जितना ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पसंद करेंगे success उतनी ही ज्यादा होंगे। इस लिए आपको आपके ब्लॉग में बहुत ही ज्यादा useful Content लिखना होता है ।
क्यों की “Content is King”
लेकिन आज के समय में सिर्फ अच्छा Content लिखने ही काफी नहीं है ब्लॉग का SEO करना होता है।
गूगल में Ranking के कई Factor है जैसे की Blogging Niche , Blog Post के Keywords का search Volume and competition.
कुछ ऐसे Topic पर लिखे जिस पर कम competition हो और high volume हो . तो आज इस आर्टिकल के मध्यम से हम यही जानेगे की Blog Post kis Topic Par likhe
Blog Post kis Topic Par likhe या अपने Blog Post के लिए Topic कैसे Research करे?
Blog Post Topic choose करने के लिए आपके पास एक keyword होना चाहिए ।कोई एक विषय जिस पर Blog Post लिखंगे. Keyword idea के बाद तो Market में कई ऐसे tool है जिस से आप अपने ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सकते है.
लेकिन इस पोस्ट में हम बात करेंगे Main keywords की जिस पर आप अपनी complete Post लिखने वाले है . तो चलिए चलते है और देखते है की कैसे हम अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए Topic choose कर सकते है:-
Research
Blogging और Research का बहुत ही गहरा नाता है अगर आप ब्लॉग्गिंग में अपना करियर बनान चाहते है तो रिसर्च की आदत डाल लीजिये।
जितने ज्यादा आपके Research strong होंगे उतना ज्यादा आप आपके Competitors से आगे निकल पाएंगे। अपने ब्लॉग से जुड़े के सारे ब्लॉग पढ़िए और देखिये की आपके Niche से जुड़े और कौन सी ऐसे बातये और टॉपिक है जो अभी तक uncovered है मतलब सही तरीके से वो इनफार्मेशन इंटरनेट पर पब्लिश नहीं है ।
Research करते समय आपके पास हमेशा एक Note-pad होना चाहिए कभी भी कोई new topic या उस से कुछ Related-keywords देखे तो आप नोट करिये वो कीवर्ड आपके ब्लॉग पोस्ट के लिए एक अच्छा टॉपिक आईडिया हो सकता है ।
Google Search Console
Google search console तो आप use करते ही होंगे हर blogger को अपना blog या website इस में add करना होता है जब तक हम अपने Blog को Google search Console में Registered नहीं करवाते तब तक हमारा ब्लॉग या उसके ब्लॉग पोस्ट गूगल सर्च में show ही नहीं होते।
इस Tool के मध्यम से भी आप अपने Blog Post के लिए keyword Idea search कर सकते है आपको अपने गूगल सर्च कंसोल के account में जाना है फिर
Performance में click करिये फिर scroll down कर के नीचे देखिये आपको बहुत सारे keywords मिलेंगे।
ये वो कीवर्ड्स है जो लोग गूगल में सर्च कर रहे है और आपके पोस्ट कही न कही Impression में show हो रहे है ये आपके Blogging Niche से रिलेटेड है क्यों की उन कीवर्ड्स से आपके ब्लॉग पोस्ट गूगल सर्च रिजल्ट में आ रहे है।
इन keywords से आप अपने new blog post के लिए idea find कर सकते है।
Social Media Platform
अगर आप जानना चाहते है की Blog Post kis Topic Par likhe तो आपको वहाँ आना होगा जहाँ आपके Target audience है।
जी हाँ! आज लोग अपना सब से ज्यादा समय सोशल मीडिया पर ही बिताते है और हर विषय के ऊपर आपको लोग discussion करते मिलेंगे। आपको वो Groups Page , Community और Blogs को follow करना है जो आपके niche से related है।
और देखना है की लोग किस विषय किस टॉपिक के बारे में क्या बात कर रहे है वहाँ से भी आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए टॉपिक आइडियाज मिल जायेंगे ।
Most famous and Popular social Media Platform कौन से है?
Quora
अगर आपको नहीं पता Quora क्या है? तो में आपको बताती हूँ Quora एक American Website है जो की specially Question and Answer Website है ।
जहा लोग अपना Account Profile बनाते है जैसे हम बाकि Social Media जैसे facebook पर बनाते है वैसे ही आप Quora में भी बना सकते है और एक दूसरे से सवाल पूछते है और जिस सवाल का जवाब उन्हें पता होता है उसका answer वही देते है।
Quora से आप अपने ब्लॉग के लिए ideas Find कर सकते है और क्वोरा आपके Website तक tarffice लाने का बहुत ही अच्छा माद्यम भी है।
फेसबुक के बारे में मुझे ज्यादा बताने की जरूरत नहीं आप सभी जानते ही है फेसबुक दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ता हुआ Social Media Platform है यहाँ आपको हर विषय से जुड़े लोग उनके pages और groups मिल जायेगे आपको आपके niche से जोड़े लोगो के साथ join होना है groups और pages को follow करना है और देखना है की वह क्या बात हो रहे है किस topic के बारे में लोग जानना चाहते है।
फेसबुक में तो आपको आपके keywords ideas तो मिलेंगे ही साथ ही आपको बहुत audience भी मिलेंगे अगर आप फेसबुक पर पेज बना कर वह भी अपने content को वह पोस्ट karenge.
Youtube
Youtube से भी आप अपने Blog के लिए ideas search कर सकते है जैसे जैसे इंटरनेट सस्ता हुआ है लोगो का usage उतना ही बढ़ा है और आज आप देखेंगे लोग किसी भी चीज़ को सीखने के लिए youtube का use करते है इसलिए आप अपने ब्लॉग पोस्ट आईडिया के लिए यूट्यूब को बिकुल भी मत भोलेएगा यहाँ से आप को बहुत अच्छी blog post content idea मिलता है जिस से आप अपने ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है।
Other Social Media
ऐसे ही कई और भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिस से आप अपने ब्लॉग पोस्ट टॉपिक आईडिया सर्च कर सकते है।
Forum
Blogging में अगर आप किसी की कोई समस्या Solve कर रहे हो तो इसका मतलब आप अपने ब्लॉग के जरिये आप users को कुछ Value दे रहे है और ऐसे ब्लोग्स बहुत जल्दी सक्सेस पाते है
For Example अगर मुझे मेरे Website की designing में कुछ Problem है जो solve नहीं हो रहे और मैंने अपने प्रॉब्लम किसी फोरम में शेयर की है।
अगर आप उस कीवर्ड से रिलेटेड पोस्ट लिखेंगे और उस प्रॉब्लम का Solution देंगे तो शायद आपके ब्लॉग पोस्ट पर काफी traffic आये। इसका मतलब यही है की आप Forum भी use कर सकते है अपने ब्लॉग टॉपिक आईडिया के लिए।
Best LSI Keywords
LSI keywords का मतलब होता है latent Semantic Indexing ये वो keywords होते है जो आपके main keywords से related और सम्बन्धी keywords होते है अगर आप जानना चाहते है की Blog post kis topic पर लिखे तो आप LSI keywords का भी use कर सकते है.
कुछ Best LSI Keywords ऐसे भी होते है जिन पर आप अपने एक अलग Complete पोस्ट भी लिख सकते है और उन्हें अपने main ब्लॉग पोस्ट में interlink कर सकते है अगर आप नहीं जानते लसि कीवर्ड्स क्या है उन्हें कैसे रिसर्च करे और अपने ब्लॉग पोस्ट में कैसे उसे करे तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है।
Competitors Keyword Analysis
ये सब से आसान तरीका है blog post के लिए विषय Search करने का इसके लिए आपको कीवर्ड रिसर्च टूल के मदद लेने होंगे के ऐसे बहुत से Tool Market में जिस से आप आपके Competitors के URL को डाल कर उनके ब्लॉग के सारे कीवर्ड्स को जान सकते है।
वो ब्लॉग किन किन कीवर्ड्स पर रैंक हो रहा है देख सकते है उनका Keywords का Search Volume CPC और Competition भी Check कर सकते है इस से आप बड़े ही आराम से पता लगा सकते है आपके ब्लॉग पोस्ट के लिए कीवर्ड्स कौन सा बेस्ट रहेगा।
Google Suggestion
आप एक कीवर्ड को गूगल में टाइप करिये उसके बाद गूगल आपको कई सारे कीवर्ड्स suggest करेगा आप उन से भी आपके ब्लॉग पोस्ट के विषय का आईडिया ले सकते है । और उन कीवर्ड्स पर आप ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है क्यों की जो कीवर्ड्स गूगल आपको suggest करेगा वो लोग ही गूगल में सर्च कर रहे होते है. iska मतलब उन keywords पर monthly searches हो रहे है.
Own Keywords
कुछ कीवर्ड्स आपको अपने Knowlege से भी देखने होंगे की लोग किस किस टॉपिक पर सर्च कर सकते है फिर उन कीवर्ड्स को कीवर्ड्स रिसर्च टूल के मदद से कम्पटीशन एंड वॉल्यूम सर्च कर के कन्फर्म कर सकते है की उस टॉपिक पर पोस्ट लिखना सही रहेगा या नहीं
KGR Method
Keyword golden ratio एक मेथड है जिसके मदद से आप अपने ब्लॉग पोस्ट 24 hrs में गूगल के सर्च रिजल्ट में ला सकते है । ये मेथड आपको बताते है की एक टॉपिक पर difficulty level क्या है उस particular Topic पर कितने लोगो ने लिखा है और monthly searches कितने है।
आपको KGR Method के बारे में कम्पलीट जानकारी इस ब्लॉग में दी हुए आप पढ़ सकते है।
आज हम ने सीखा
हम Ek ब्लॉग बनाते है लेकिन उस में हम कई ब्लॉग पोस्ट लिखते है इसलिए हमें ये जानना बहुत जरुरी होता है की Blog Post kis Topic Par likhe.और किसी भी ब्लॉग पोस्ट likhne से पहले आपको रिसर्च करना बहुत जरुरी होता है.
क्यों की अगर आपका ब्लॉग पोस्ट Google के first पेज में rank हो गया तो आपको बहुत organic traffic मिलेगा और एक पोस्ट rank होने के karan dheere dheere आपको baki पोस्ट भी रैंक होने लगते है.
जिस से आपकी income तो बढ़ते ही है साथ ही आपके ब्लॉग authority भी increase होते है.
Blogging से जुड़े बहुत सी जानकारी हम इस bloggincourseinhindi में publish करते है आप online घर बैठे blogging सीख सकते है इसलिए इस website को free में access करने के लिए आप नीचे दिए गए subcription box में आपके mail id से subcribe करिये और ये पोस्ट आपको कैसे लगे वो भी हमें comment कर के bataye.
Thankyou!