Top 9 Skills Online पैसे कमाने के लिए – Earn money online in hindi?

अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कामना चाहते है तो आज आप सही जगह पर आये है आज इस आर्टिकल how to earn money online in hindi? में हम आपको बताएँगे की वे कौन सी Skills है जिसे सीख कर आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है

अगर आप एक Student है housewife है या बिना निवेश के पैसे कामना चाहते है तो या आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फयदेमंद होने वाला है यहाँ आपको पता चलेगा की घर बैठे free में कुछ Skills सीख कर कैसे आप भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है? चलिए शुरू करते है

अगर मैं आप से कहूं की मैं अभी आपको 10000 रूपये देना चाहती हु तो इसके बदले आप मुझे ऐसा क्या काम कर के देंगे जो 10000 रूपये से बराबर का होगा।

इसका मतलब आप समझ रहे होंगे की कोई भी इंसान आपको तभी पैसे देगा जब आप उसे उन पैसो के बदले या तो कोई Product या कोई services देंगे .

मतलब की अगर आप बिना निवेश के free ऑनलाइन पैसे कामना चाहते है तो आप लोगो को सर्विसेज दे कर पैसे कमा सकते है और services देने के लिए आपके पास किसी चीज़ के बारे में Knowledge , Skills और Expertise का होना बहुत जरुरी है

ये सुन कर आप बिलकुल भी परेशां न हो आज इंटनेट में पैसे कमाने के लिए बहुत सारे ऐसे काम है जिन्हे आप घर बैठे सीख सकते है और उन्ही के bases पर आप लोगो को सर्विसेज दे कर पैसे चार्ज कर सकते है

चलिए शुरू करते है और जानते है ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? how to make money online in hindi?

Read more Useful articles:-

How to Earn Money Online in hindi?

फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास Skills का होना बहुत जरुरी है अगर आप किसी एक भी Skills में एक्सपर्ट बन जाये तो आप सिर्फ उस एक Skills की मदद से भी महीने के Lakho रूपये कमा सकते है।

ये जरुरी नहीं की आपको बहुत Tuff काम ही सीखना है आपको जो आसान लगे आप उस काम को सीखये फिर उस काम से Realted आप लोगो को बताये की आप ये काम लोगो से बेहतर और सही दाम में कर सकते है जिस से ज्यादा से ज्यादा लोग आप से जुड़ेंगे और आप अपने Clients से आपके काम की फीस चार्ज कर के पैसे कमा सकते है।

आये जानते है कुछ Famous Skills से जिन को आप घर बैठे सीख कर ऑनलाइन एअर्निंग शुरू कर सकते है:-

9 Best Skills Online पैसे कमाने के लिए

Learn skills that helps you to make money online : ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ये कुछ ऐसी Skills है जिन्हे आप बड़ी ही आसानी से सीख सकते है और लोगो को Service दे कर बिना किसी Investment के ऑनलाइन एअर्निंग करना Start कर सकते है चलिए जानते है how to earn money online in Hindi with these skills:-

Video Editing

Video Editing यह एक ऐसी Skill है जो बहुत ही आसान है आज के समय में बहुत सारे Video Editing फ्री मोबाइल और desktop Software आ गए है जिन्हे Install कर के आप Professional Video Editing का काम सीख सकते है साथ ही अगर आप चाहे तो Youtube पर भी आपको कई ऐसी Video Editing tutorial मिल जायेंगे जिस से आप Professional Video Editing सीख सकते है.

यह Skills सीखने के बाद आपको बहुत सारे Youtuber, Vlogger , Video tutorial courses और video content marketing agencies मिलेंगे जिनको आप सर्विसेज दे कर पैसे कमा सकते है.

Graphics Designing

अगर आप Creative है और कुछ न कुछ नया बनाना सीखना आपको अच्छा लगता है तो Graphics Designing Skills सीखना आपके लिए फयदेमंद हो सकता है . Graphics Designing का मतलब Text और Graphics की मदद से attractive Images को बनाना जो user को कुछ message convey करे इस में logo design , image Graphics , broushers, news letters, Posters ,business flyers ,Featured Images और Thumbnail बनाना सब आता है.

जब से digital marketing और Internet marketing से Branding और Promotion का चलन बहुत बढ़ा है तब से Graphics Designing की demand भी बहुत ज्यादा बढ़ है एक highly attractive image लोगो का ध्यान अपनी और खींचती है और user engagement को भी बढाती है इसलिए इंटरनटे में visual marketing के लिए Graphics Designing का काम बहुत है

Graphics Designing के लिए आप canva या photoshop सीख सकते है और लोगो को उनके बिज़नेस मार्केटिंग के लिए Graphics Designing की services दे कर पैसे कमा सकते है

Content Writing

Content Writing एक Skill है जो अधिकतर Digital Marketing में काम आती है अपने business, products, services और users के लिए useful जानकारी देना content marketing कहलाता है इस में ब्लॉग राइटिंग ,सोशल मीडिया मार्कटिंग , कंटेंट मार्कटिंग और copywriting के काम शामिल है.

Content Writing को Web Writing भी कहते है जिसमे web पर अपने audience, customers , और potential customers को engage करने के लिए जानकरी लिखना कंटेंट राइटिंग कहलाता है Content Writing में आप टेक्स्ट इमेजेज और वीडियो का इस्तमाल कर सकते है.

Content Internet में किसी भी Platform पर लिख कर online publish कर सकते है चाहे वो blog हो website हो , Social Media या कोई Forums .

बहुत से Bloggers, digital marketer aginecies or social media influencers को content writer की बहुत जरूरत होती है और वे उन्हें इस काम केलिए बहुत पैसे देते है आप चाहे तो कंटेंट राइटिंग जॉब भी कर सकते है या फिर freelancing घर बैठे कंटेंट राइटर का काम शुरू कर सकते है

Social Media Marketing (SMM)

सोशल मीडिया मार्केटिंग के बारे में तो आप ने सुना ही होगा social media जैसे की Facebook, Instagram, linkedin, Pinterest, twitter, Youtube, Spanchat और भी कई ऐसे प्लेटफार्म जहाँ आपको आपके यूजर ऑडियंस और आपके कस्टमर्स आसानी से मिल सकते है

किसी भी बिज़नेस या ऑनलाइन growth के लिए Social Media Marketing बहुत ही effective है लेकिन ये बात बलकुल सच है की सोशल मीडिया में grow होने के लिए आपको बहुत strategy or professional तरीके से काम करना होगा

आज बहुत से business, companies, brand अपने आप को promote करने के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग करवाने के लिए लोगो को hire करती है साथ ही अगर आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे करते है आता है तो आप फ्रीलांसिंग में भी काम कर सकते है या चाहे तो आप जॉब भी कर सकते है

Copywriting

Copywriting कंटेंट राइटिंग से बिलकुल अलग है लेकिन Copywriting एक high paying job और काम में से एक है अगर आपके पास Copywriting skills है तो आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है और यह काम ऑनलाइन बहुत high demand में available है

Copywriting pure n pure एक marketing skill है जिसका main उदेश है अपने customers बनाना उन्हें engage करना और sales generate करना और अपने business goals को पूरा करना

Copywriting में हम किसी भी product and services को sale करने के sale copy बनाते है effective or engaging ads create करते है , user को educate और engage करते है products description लिखते है series of commercial emails भेजते है banners और advertisement के लिए writing करते है .

Blogging

Blogging एक Process है जिस में आप blog बनाते है , उस में कंटेंट लिखते है कीवर्ड रिसर्च करते है एडिट करते है इंटरनेट पर पब्लिश करते है और गूगल के साथ अपने ब्लॉग को registered करते है जिस से कोई भी यूजर सर्च इंजन की मदद से आपके ब्लॉग में दी गए जानकारी को पढ़ सके साथ ही अपने ब्लॉग को monetize करवा के आप पैसे कमा सकते है

आप खुद के लिए भी ब्लॉग बना कर घर बैठे पैसे कमा सकते है या जिन लोगो को ब्लॉग बनाने के प्रॉब्लम जाती है उनको वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने की सर्विसेज दे कर भी पैसे कमा सकते है.

ब्लॉग्गिंग के बारे में detail जानकारी पाने के लिए इससे पढ़िए Free Guide: Blogging Kaise shuru kare in Hindi? 2022

SEO

SEO का मतलब होता है सर्च इंजनऑप्टिमाइजेशन जिस में आप अपने या किसी clients के Blog और Website को सर्च इंजन के लिए Optimized करते है यह Online और Digital Marketing का सब से बड़ा काम होता है क्यों की यह एक ऐसी process है जिसके जरिये आप फ्री में गूगल से आपके Blog ,Website पर भर भर के आर्गेनिक ट्रैफिक or आपके Customers पा सकते है .

आसान भाषा में समझे तो SEO की मदद से आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट को Google SERP के First पेज पर Top Rank करवा सकते है जिस से कोई भी यूजर जिसको आपके बिज़नेस से रिलेटेड जानकारी , प्रोडक्ट्स और सर्विसेज चाहिए वो डायरेक्ट आपके वेबसाइट पर आ जायेंगे.

तीन तरह की SEO दे कर आप ऑनलाइन अच्छी खासी एअर्निंग कर सकते है:-

  • SEO ( One page- Off Page)
  • Technical SEO
  • Local SEO

SEM

SEM का मतलब है search engine marketing किसी भी business को grow करने के लिए SEM का भी बहुत बड़ा रोले है और यह Digital marketing की सब से best strategies में से एक है SEM की मदद से आप बहुत ही कम समय में अपने target audience तक पहुंच कर अपने business को grow कर सकते है और अपने business की sales को boost कर सकते है.

इसलिए आज सर्च इंजन मार्केटिंग करवाने के लिए Companies लाखो रूपये खर्च करने को तैयार है अगर आप यह Skills सीख लेते है तो आपके पास online बहुत काम होगा आप किसी भी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के साथ जुड़ कर SEM सर्विसेज दे सकते है यह खुद सेल्फ यह सर्विसेज दे कर पैसे कमा सकते है

Website Designing

आज कल सभी छोटे बड़ी business को अपने digital Marketing करवाने की आवशकता बढ़ रहे है इसके लिए उन्हें एक वेबसाइट बनाने के जरूरत होती है अगर आप वेबसाइट बनाना सीख ले तो आप वेबसाइट बनाने की services दे कर भी पैसे कमा सकते है.

वेबसाइट डिज़ाइन करने के लिए आपको ये जरुरी नहीं की सभी computer language या coding का knowledge होना जरुरी है आप WordPress से भी वेबसाइट डिज़ाइन कर सकते है और आज तो market में बहुत सारे ऐसे Software आ गए है जिस से सिर्फ drag and Drop option से 10 min में website तैयार हो जाती है .

Conclusion- how to earn money online in hindi?

आज के इस आर्टिकल how to earn money online in hindi? में हम ने देखा ऑनलाइन कुछ ऐसी skills के बारे में जिसे सीख कर आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है अगर आप ऑनलाइन ये सर्च करते है online paise kamane ka tarika क्या है या फ्री में पैसे कैसे कमाए? तो यह आर्टिकल से आपको बहुत मदद मिलेंगे

इन में से एक भी skills अगर आप ने अच्छे से सीख ली तब भी आप multiple clients के साथ काम कर के अपने online earning start कर सकते है अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो हमें कमेंट कर के जरूर बताएगा

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

2 thoughts on “Top 9 Skills Online पैसे कमाने के लिए – Earn money online in hindi?”

  1. Aapka blog bahut hi usefull hai mujhe bhi blogging ka shauk lag gaya hai but jyada knowledge to nhi hai mujhe. Fir bhi himmat nhi harunga .hamare blog par view bahut hi kam aate hai kya karu.please help me.

    Reply
  2. Kisiko blog se work from home se paisa kamaana chahata hai vo 👍bloggingcourseinhindi.com🕺
    Ko abhi subscribe karle

    Reply

Leave a Comment