Forgot Instagram Password: Change और Reset in Hindi ? आसान तरीका?

अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए है और सर्च कर रहे की Instagram ka password kaise change kare? how to reset instagram password in hindi? या मेरा इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है? तो आज आप सही जगह पर आये है ।

आज के इस article में हम आपको बिना old password की मदद से instagram का password change करना सीखाएंगे और अगर आपका instagram का account login नहीं हो रहा तब भी आप इस method से अपने password को reset कर के insta में login कर पाएंगे और नया password बना लेंगे।

अगर आप इंस्टाग्राम के बारे में और भी बहुत कुछ जानकरी लेना चाहते है तो इन आर्टिकल्स को भी पढ़िए:-

तो चलिए शुरू करते है और जानते है आज के इस आर्टिकल में इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट कैसे करे और instagram ka password kaise change करे के बारे में

  • How do I change my password on Instagram if I forgot it?
  • How do I reset my Instagram password?
  • How to Recover Your Forgotten Instagram Password?

How to Reset Instagram Password in hindi?

Instagram ka password kaise reset kare? Instagram Password को Reset करने के लिए आपको अपने किसी भी Browser को open कर लेना है जैसे की google Chrome और google पर जा कर टाइप करना है instagram.com

instagram login
forgot instagram password

यहाँ आने के बाद आपको forgot instagram password पर click करना है अब आपके सामने ऐसे window आएंगे जहाँ आपको आपके email id , phone number या password पूछा जायेगा जिस से आप ने अपना Instagram account बनाया था।

forgot instagram password
forgot instagram password

यहाँ आने के बाद आप यहाँ कुछ भी डालिये आपका email, आपका user name या आपका phone number जो भी आपको याद हो मैं यहाँ email id डालूंगी।

instagram login link
Instagram send login link

Email Id , या Phone Number डालने के बाने के बाद आपको नीचे send login link का option देखेगा वहां click करना है

यहाँ click करने के बाद आपके पास कुछ ऐसा message आएगा डरयेगा मत यहाँ आपको I’m Not Robot पर click कर के next पर क्लिक करना है

Confirmation for Instagram login link
Confirmation for Instagram login link

आपके mail में एक link आये होंगे वहां जा कर आपको अपने instagram account का confirmation देना है और अगर आप ने अपना फ़ोन नंबर दिया है तो फ़ोन पर लिंक आएंगे

आपको अपना mail check करना है वहां आपको एक mail मिलेगा

Instagram mail confirmation
Instagram mail confirmation

यहाँ आ कर आपको reset your password पर click करना है जैसे ही आप mail में message में जो Reset your password लिखा है वहां click करेंगे तब आपके सामने new password बनाने के लिए window open हो जायेगे ।

यहाँ से आप अपने old password को change कर के नया password बना सकते है अगर आप सीखना चाहते थे की instagram ka password kaise change kare तो यहाँ से आप अपने इंस्टाग्राम के पासवर्ड को change करिये

change instagram password
change instagram password

यहाँ से आप अपने instagram account के password को change कर सकते है । और आपका instagram ka password change हो जायेगा।

लेकिन अगर आप ने अपने मोबाइल से कभी two-step verification on किया होगा तो आप से instagram को नये password से login करने के लिए पहले बार में आप से एक security code पूछा जायेगा और कुछ इस तरह का message देखेगा Enter the 6-digit code generated by your authentication app.

Enter the 6-digit code generated by your authentication app.
Enter the 6-digit code generated by your authentication app.

अगर आपके पास अपना पुराना code है तो ठीक है नहीं तो फिर मुश्किल में फस सकते है अगर आपके पास code आ गया तो यहाँ enter कर के login करिये आपके problem solve और नहीं आया मैं आपको बताती हूँ।

6-digit code generated by your authentication app को सोल्वे करने के लिए नीचे बताये गए step को follow करिये:-

#1 आपको अपने mobile से अपने instagram app को open करना है जो password आप ने set किया उसे और अपने email id या user name डाल कर login करिये

2. login करते ही आप से login code पूछेंगे।

3. आपको Try another way में click करना है और Get Support पर click करना है

4. यहाँ आपके सामने submit Request का form open हो जायेगा इसे आपको fill करना है

5. जैसे की आपको यहाँ अपना instagram का mail id डालना है बाकि जो आपको detail देख रही है वह सही भरना है।

की आपका Personal account है या company Account आप ने अपनी image use की थी क्या? और reason में लिखना की मैं अपना security code भूल गए इसे recover करने में help करे ऐसा कर के request submit करनी है ।

इसके बाद आपके पास facebook की तरफ से mail आएगा । वहां आपको एक code मिलेगा और कुछ instruction दिया जायेगा आपको इन Instruction को follow करना है :-

इस mail में साफ़-साफ़ लिखा है की वो code जो आपको facebook की तरफ से mail में मिला उसे एक white paper में लिखना है उस पेपर में आपको code के साथ ही आपका पूरा नाम लिखना है और आपका user name लिखना है

उसके बाद उस paper को दोनों हाथो से पक्कड़ के अपनी फोटो खींचने है और वह फोटो जिस में आपका face और आपकी paper में code और information दिख रहा हो mail पर रिप्लाई करना है ।

आप अपने paper के साथ वाली फोटो और अपनी paper की image को JPEG format में अपने उसी mail के reply में जा कर attched करे और yes i confirm पर click कर के उनको mail भेजे ।

इतना करने से आपके instagram की तरफ से account verify हो जायेगा अगर आप ने ऊपर बताये गए सभी information को सही से किया तो आपको पास एक और mail आएगा जिस mail में आपका instagram account का backup code होगा

यह backup code से आपको अब login करने में मदद मिलेंगे अब आपको क्या करना है

आपको फिर से अपने किसी भी device से mobile, laptop, computer या tablet से login करना है लॉगिन करते वक़्त आप अपना user name और reset किया हुआ password डाले ।

login instagram
login instagram

इसके बाद login पर click करे अब आपके सामने फिर से एक window आएंगे जहाँ आप से secuirty code पूछा जायेगा ।

ध्यान रखे यहाँ आपको 6 digit वाला code नहीं बल्कि नीचे जो back up code के मदद से login करने को कहाँ है वहां से login करना है

नीचे backup code पर click करे

backup instagram code

अब आपको 8 Digit का code पूछा जायेगा तो जो facebook के दूसरे mail में मिला है वह code यहाँ डाले और login करे ।

Congratulation! यहाँ से आपका instagram successfully login हो जायेगा और आपका का forgot password recover और change हो जायेगा ।

Conclusion- instagram ka password kaise change kare?

आज हम ने सीखा की कैसे आप अपने instagram ka password change kaise kare? how to change instagram password? How do I reset Instagram password? how to change instagram password without old password reset password और कैसे अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड को रिकवर करे ?

आज के इस method से आप आराम से अपने भूलिए हुए इंस्टाग्राम अकाउंट के पसवर्ड को recover कर सकते है बिना पुराने पासवर्ड की मदद से और उसे चेंज भी कर सकते है ।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगे तो हमें comment कर के जरूर बताएगा धायनवाद!

More Useful Article:-

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment