आज हम जानेगे की Instagram kya hai? Instagram पर Personal या Business account कैसे बनाये? Instagram को सही तरीके से कैसे चलाये ? Instagram की मदद से आप अपने business को कैसे Promote करे साथ ही खुद Instagram app की मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते है A to Z जानकारी आज आपको इस article में मिलने वाली है चलिए शुरू करते है
Instagram दुनिया भर में use होने वाला सब से ज्यादा Popular Top 4 Social Media Application में से एक है यहाँ Monthly 1 Billion से ज्यादा active User है जो Instagram को Actively use करते है और हर दिन नये-नये लोग Instagram में Sign-up कर के अपना account बनाते है ।
Instagram अपने User के लिए Free है यहाँ आप Free में अपना Personal, या Business Account बना सकते है।
Instagram Personal accounts से आप अपने friends, family, brands, celebrities, thought leaders, और बहुत से लोगो से जुड़ सकते है उन्हें Follow कर सकते है और उन सब के बारे में update जान सकते है और साथ ही आप अपने बारे में Images, अपनी videos, Reels, text messages के माध्यम से अपनी भी Profile update कर सकते है ।
Instagram Business Accounts से आप अपने Potential Customer को ढून्ढ सकते है , अपने business की Branding कर सकते है , अपने product and services की Marketing and promotion कर सकते है , लोगो को influence कर सकते है साथ ही instagram से बहुत सारा पैसा कमा भी सकते है।
आये detail में समझते है Instagram के बारे में :-
Instagram kya hai? Instagram meaning in hindi?
What is Instagram in hindi ? इंस्टाग्राम क्या होता है और इंस्टाग्राम क्या है? आये जानते है Instagram meaning in hindi?
Instagram का मतलब एक social media application जो mobile, desktop या tablet सभी में download, Install और activate हो जाती है जहाँ आप free में अपना account बना कर Instagram के सभी Features को free में access कर सकते है।
यहाँ आप Personal या business इंस्टाग्राम प्रोफाइल बना सकते है अपनी पसंद के लोगो को follow कर सकते है उनके publish किये जा रहे content को like, share, save और tag कर सकते है और साथ ही अपने Instagram account से आप भी तरह-तरह का content, images, video, reels, text message publish कर सकते है
Instagram किस देश का है?
बहुत से लोग ये जानना चाहते है की Instagram kis desh ka hai, instagram kaun se desh ka hai और instagram kis desh ne banaya hai?
चलिए मैं आपको बताती हूँ की इंस्टाग्राम कौन से देश का ऐप है?
Instagram America देश का app है । अमेरिका देश ने इसे बनाया है । यह एक Photo और video share करने वाला Social Networking services के रूप में अमेरिका में बनाया गया जो की आज कल पुरे देश में इस्तेमाल किया जाता है
Instagram के संस्थापक कौन है
अब बहुत से लोगो को यह भी सवाल है की instagram ke ceo kaun hai? instagram ka owner kaun hai? instagram ke malik ka naam क्या है ? instagram ka avishkar kisne kiya?
चलिए मैं आपको बताती हूँ की इंस्टाग्राम की खोज किसने की? और इंस्टाग्राम के वर्तमान सीईओ कौन है?
Instagram का आविष्कार Kevin Systrom and Mike Krieger ने किया था. लेकिन अप्रैल 2012 में फेसबुक ने इंस्टाग्राम को approximately US$1 billion में Cash और Stock दे कर acquire कर लिया और अब इंस्टाग्राम के वर्तमान सीईओ Adam Mosseri Head of Instagram ke रूप में नियुक्त है।
इंस्टाग्राम की स्थापना कब और किसने की थी?
अभी हम ने जाना की instagram ke founder kaun hai? अब बात आती है की Instagram ki sthapna kab hui? इंस्टाग्राम की स्थापना कब और किसने की थी?
इंस्टाग्राम की स्थापना केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगर के द्वारा 2010 में की गई थी और 2012 में इसे फेसबुक ने acquire कर लिया।
Instagram क्यों बनाया गया? और Instagram को इस्तमाल करने के फयदे ?
2010 में CEO Kevin Systrom and CTO Mike Krieger ने Instagram को एक Photo, video Capture, Edit और sharing social networking site के रूप में बनाया जिस से आप अपने Family, Friends और Favorites के साथ connect हो सकते है अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से अपने पसंद के लोगो को फॉलो कर सकते है और अपने अकाउंट से अपने कंटेंट को पब्लिश कर सकते है।
Instagram चलाने के फायदे तथा नुकसान क्या है?
इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बना कर इंस्टाग्राम यूजर बनाने के बहुत से फायदे है । इंस्टाग्राम अकाउंट से आप कौन- कौन से फायदों का लाभ उठा सकते है ये जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़िए यह डिटेल में इंस्टाग्राम के फायदे और नुक्सान के बारे में बताया गया है:-
इंस्टाग्राम डाउनलोड कैसे करें?
Instagram download करने के लिए आप अपने मोबाइल के play store की मदद ले सकते है आपको क्या करना है ।
सब से पहले आप अपने mobile के google play store पर जाये ।

यहाँ आने के बाद अपने प्ले स्टोर को open करे और वहां सर्च करे Instagram.

जहाँ आपको update का option दिख रहा है वहां आपको install का option देखेगा वहां पर click कर के आप अपने instagram को download और install कर सकते है।
इंस्टाग्राम कैसे यूज़ करते है?
Instagram use करने के लिए आपको instagram में अपना account बनाना होगा और अकाउंट बनाने के बाद आपको उस में अपनी एक बढ़िया सी profile भी बनानी होगी जिस से ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से प्रभावित हो कर आपको फॉलो करे ।
Instagram पर Follower कैसे बढ़ाये?
देखिये Instagram में आप सिर्फ तभी Sucess हो सकते है जब आप Instagram पर अपने real follower gain कर लेंगे इसके लिए आप कुछ tips and tricks use करने होंगे । अगर एक बार आपके insta में followers आ गए तब तो आपको बहुत फयदे है ।
इसलिए instagram में real followers कैसे बढ़ाये जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़िए
[20 Real Method] Instagram Par follower kaise badhaye?
Instagram url meaning in hindi?
बहुत से लोग पूछते है की instagram का url kya hota है? instagram url kya hota hai ? और अपने instagram account या profile का URL कैसे पता लगाए?
देखिये इंस्टाग्राम में आप अपना प्रोफाइल बनाते है तो वहां आप अपना एक user name रखते है ।
अब अगर आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में लोगो के साथ शेयर करना है की मेरे इंस्टग्राम अकाउंट को फॉलो करो तो वह आप कैसे करेंगे ?
इस लिए ये सवाल आता है की इंटाग्राम का यूआरएल क्या है कहाँ से बनाये ?
देखिये Instagram का URL तो https://instagram.com
है लेकिन अगर आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का यूआरएल चाहिए जिसे आप लोगो के साथ शेयर कर सके और उस पर क्लिक कर के लोग आपके इंस्टाग्राम अकाउंट तक पहुंच जाये और आपको फॉलो करे तो आपको क्या करना है वो मैं आपको बताती हूँ
आपको अपने instagram account में जाना है Edit Profile पर click करना है यहाँ आपको अपना username मिल जायेगा इसे कॉपी करना है ।
जैसे की मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट का यूजर नाम bloggingcourseinhindi है

अपने यूजर नाम को कॉपी कर के आपको उसके आगे इंस्टग्राम का यूआरएल लगाना है उद्धरण के तौर पर मै आपको अपना बताती हूँ https://instagram.com/ bloggingcourseinhindi
यह बन गया मेरे instagram account का URL ऐसे ही आपको अपने instagram account या profile का यूआरएल बना लेना है।
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ?
अगर आप यह जानना चाहते है की इंस्टाग्राम से आपसे कैसे कमाए और instagram par paise kab milte hai? तो आप इस आर्टिकल को पढ़िए यहाँ हम ने 10 से ज्यादा तरीके बताये है जिस से आप इंस्टग्राम से पैसे कमा पाएंगे और आज कल एक इंस्टाग्राम के Reels बहुत चल रहे है आप इंस्टाग्राम रील्स बना कर भी पैसे कमा सकते है यह दोनों आर्टिकल आपको नीचे मिल जायेंगे यहाँ से आप जनायेंगे की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कामना है :-
- 10 Best तरीके Instagram se paise kaise kamaye?
- Instagram Reels Kya hai? और Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए ? 2022
Instagram से जुड़े कुछ सवाल ?
यहाँ हम इंस्टाग्राम से जुड़े कुछ ऐसे सवालो के बारे में बात करेंगे जो अक्सर लोगो द्वारा पूछे जाते है।
Instagram par kitne followers par paise milte hain?
ये बात सच है की जब आपके instagram में followers बढ़ते है तभी आप instagram से पैसे कमा सकते है लेकिन Instagram पर कितने Followers के कितने पैसे मिलते है या instagram par paise kab milte hai समझने के लिए आपको सबसे पहली ये बातये समझनी होगी :-
- सब से पहली बात अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कामना चाहते है तो आपके followers real होने चाहिए ( artifical followers से आप instagram से पैसे नहीं कमा सकते ) .
- दूसरा Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको एक niche based instagram account बनाना होगा जैसे की मैंने अपना instagram account blogging पर बनाया है ऐसे ही कोई एक niche पर आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना है
- उसके बाद आपको regular instagram पर उसी niche से based content publish करना है जिस से आपके instagram पर target audience बन जाएगी.
- जब आपके कम से कम 5000 हज़ार ( Approx) instagram follwer बन जाएगी तब आपको कई कंपनी sponserd ads के लिए approach करेंगी जिस से आप कमाए कर सकते है
- अगर आपके पास आपकी target audience है तो आप affiliate marketing , Course sale करे के, services दे कर के भी पैसे कमा सकते है
Instagram par ladki se kaise baat kare?
बहुत से लोग तो यह भी जानना चाहते है की instagram par ladki se kaise baat करे तो भाई लड़का हो या लड़की अगर आप ने इंस्टग्राम में अपनी एक प्रोफ़ेशनल प्रोफाइल बनाये तो लोग तो आप से attract honge ही और आप से बात करना भी चाहेंगे ।
जिस से भी आप बात करना चाहते है उसकी पब्लिश की जा रहे पोस्ट को like करे अच्छे comment करे और Instagram messenger पर message की request भेजे अगर accept कर ली तो वो आप से बात कर सकती है और अगर नहीं की तो ज्यादा परेशां न करे self respect बना कर चले।
मेरा इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है?
बहुत से लोग भूल जाते है की उनके इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है और सर्च करते है मेरा इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है?
देखिये इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूलना स्वभाविक है क्यों की इंस्टाग्राम एक app है और एक बार जब उसे हम अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर लेते है तो इंस्टाग्राम में लॉगिन करने के लिए हमें बार बार इंस्टाग्राम में पासवर्ड नहीं डालना पड़ता ।
इसलिए अक्सर हम अपने इंस्टाग्राम के पासवर्ड भूल जाते है इसलिए जब हम अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाये तब हमें पासवर्ड को कही लिख कर रखना चाहिए या फिर ऐसा पासवर्ड रखना चाहिए जो हमेशा याद रहे ।
अगर फिर भी आप इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए है तो आप उसे reset कर सकते है Instagram password को reset करने के लिए आप नीचे पढ़े :-
Conclusion
आज हम ने जाना की instagram kya hai? इंस्टाग्राम क्या है? instagram ka owner kaun hai? instagram kaha ka hai? और instagram par kitne followers hone par paise milte hain? मुझे उम्मीद है की आज आपको इंस्टाग्राम से रिलेटेड यह आर्टिकल पसंद आया होगा ।
इसी तरह के उसेफुल आर्टिकल पढ़ने के लिए आप इस वेबसाइट पर daily visit करे यहाँ आपको ढेर सारी जानकारी मिलेंगे जिन्हेआप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है।
FAQ
Instagram kis desh ki company hai?
इनसागरम अमेरिका देश की कंपनी है जिसे Kevin Systrom and Mike Krieger ने 2010 में बनाया था
Instagram ke founder kaun hai
instagram ke founder Kevin Systrom and Mike Krieger hai.
Instagram kab launch hua tha
2010 me instagram launch hua tha
kya instagram paise deta hai?
नहीं Instagram खुद कोई पैसे नहीं देता लेकिन इंस्टाग्राम से पैसे कमाए जा सकते है ऐसे बहुत से tips है