Whatsaap in hindi Complete Guide में आपको वो सारी जानकारी मिलेगी जो आपको जानना बेहद जरुरी है और इस आर्टिकल को पढ़ने से आप व्हाट्सअप को और भी बेहतर तरीके से प्रयोग कर पाएंगे आज हम जानेगे की whatsapp ko hindi mein kya kehte hain?
- WhatsApp कौन से देश का है?
- व्हाट्सएप्प का आविष्कार कब हुआ?
- व्हाट्सएप का संस्थापक कौन है?
- Whatsaap के सभी जरुरी features के बारे में?
- Business Whatsaap और Normal Whatsaap के बारे में.
- Whatsaap Marketing कैसे करते है?
- फेसबुक ने व्हाट्सएप को कब खरीदा?
- और भी बहुत कुछ!
तो चलिए शुरू करते है:-
- Vlog Meaning in Hindi? Vlog क्या होता है? Vlog se paise kaise kamaye
- Audience Meaning in Hindi? [Audience ko Detail में समझे]
Whatsaap ये शब्द से तो आप बिलकुल भी अनजान नहीं होंगे आज रोज़ मर्रा की जिंदगी में use होने वाला ये Free Messaging app आपको हर किसी के मोबाइल में देखने को मिलेगा ।
पहले हम लोगो को सिर्फ Text Message भेज दिया करते थे लेकिन जब से व्हाट्सअप आया है तब से हम Image, Video, GIF , Text कुछ भी एक दूसरे के साथ Share कर सकते है यहाँ तक की free ऑडियो, video calls भी ।
आये Whatsaap के बारे में विश्तार से समझते है।
Whatsapp Meaning in hindi
व्हाट्सअप मीनिंग इन हिंदी और व्हाट्सअप को हिंदी में क्या कहते है?
Whatsapp ko hindi mein kya kehte hain? Whatsaap को WhatsApp Messenger और simply Whatsaap भी कहते है यह इस Application का नाम है इसलिए हिंदी और इंग्लिश दोनों में ही इसे whatsaap ही कहा जाता है ।
इस application का नाम whatsaap इसलिए रखा गया क्यों की यह एक Messaging aap है जिस में आप अपने दोस्त, फॅमिली , रिश्तेदार , साथी किसी भी इंसान को मैसेज कर के उनके हाल चाल पूछ सकते है और whatsaap इस english शब्द का हिंदी में अर्थ होता है “ कैसे हो” या ” क्या हाल चल है “
शायद इसलिए ही whatsaap messaging आप का नाम whatsaap रखा गया।
व्हाट्सएप की फुल फॉर्म क्या है?
Whatsaap का full form हुआ “व्हाट्स अप?” What’s Ups मतलब “क्या हाल चाल” और “कैसे हो” ?
Whatsaap क्या है इसे कैसे Use करे?
WhatsApp Messenger एक Cross-Platform Instant Messaging application है जिसे आप अपने किसी भी Mobile जैसे की Nokia, Blackberry, iPhone, Android या Window Phone में Free में Google play store से download कर सकते है ।
यह एक ऐसी Application है जिसे use करने के लिए आपके पास एक android Mobile Phone , Active Mobile Number और Internet connection होना बहुत जरुरी है।
WhatsApp Messenger App download करने के बाद आपके Mobile फ़ोन में Available फ़ोन नंबर्स और सभी व्हाट्सअप यूजर आपको देखने लगेंगे जिस से आप जिसे चाहे उसे व्हाट्सअप मैसेज ( Text , Video , Image , GIF ) Send कर सकते है।
Whatsaap को आप mobile के साथ साथ dekstop में भी use कर सकते है उसके लिए आप whatsaap web की मदद लेनी होगी।

आइये detail में समझते है की whatsaap के कौन-कौन से Features है और Whatsaap को कैसे Use करे?
How to use Whatsaap in Hindi?
Whatsaap application को use करने के लिए आपको सब से पहले अपने मोबाइल में Whatsaap Download करना होगा ।
व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? Whatsaap application Download करने के लिए आपको सिर्फ अपने गूगल Play store में जाना है और वहां Type करना है Whatsaap या Business Whatsaap आज कल आपको दो तरह के Whatsaap Messaging application मिलेंगे:-
- Normal Whatsaap
- Business Whatsaap
अगर आपका कोई business है तो आप whatsaap business download करिये। यहाँ आपको Normal whatsaap के मुकाबले whatsaap business में बहुत ज्यादा extra features मिलते है । जिसे आप अपने customers से आपके गैर मजूदगी में भी connect रह सकते है , अपने product portfolio बना सकते है , reminders डाल सकते है और भी बहुत कुछ ।
ऐसा भी जरुरी नहीं की आपका business है सिर्फ तभी आप whastaap business को use कर सकते है आप Normally भी whatsapp business के extra features का फयदा उठा सकते है।
Whatsaap Application के फयदे?
व्हाट्सअप एप्लीकेशन use करने के बहुत से फयदे है जैसे की :-
- आप अपने friends,Family, relatives, colleague, office, employees, team, student किसी को भी text, image, video, GIF, Documents, Audio message, भेज सकते है
- Nation और Internation Free audio और video call कर सकते है।
- अपने current और live location share कर सकते है.
- Contact number share कर सकते है.
- पेमेंट सेंड और रिसीव कर सकते हो और भी बहुत कुछ!
व्हाट्सएप का संस्थापक कौन है?
आज दुनिया भर में सबसे ज्यादा use होने वाली और सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साईट Whatsapp के संस्थापक जेन कूम ( Jan Koum) हैं, जो की Ukrainian American में रहने वाले एक billionaire entrepreneur और computer programmer है।
जिन्होंने अपने साथी ब्रायन एक्टन (Brian Acton) के साथ Whatsapp एप बनाया था। Brain Acton भी एक अमेरिका में रहने वाले computer programmer and Internet entrepreneur है।
WhatsApp कौन से देश का है?
WhatsApp app कहाँ का है? Whatsaap पूरी दुनिया में बहुत तेजी से प्रयोग किया जाने वाला application american entrepreneur दवारा america में ही बनाया गया एक application है इसलिए हम कह सकते है की Whatsapp America देश का App है.
व्हाट्सएप्प की स्थापना कब हुई? WhatsApp 2009 में बनया था। और व्हाट्सअप के मालिक और founder Brian Acton और Jan Koum है।
व्हाट्सएप इंडिया में कब आया था?
जैसे की हम ने ऊपर बात की 2009 में whatsaap america में launched हुआ उसके बाद धीरे-धीर वह पुरे देश में use होने वाला एप्लीकेशन बन गया और 2012 तक भारत में भी बहुत तेजी से use होने वाला सोशल नेटवर्किंग साइट बन गया।
फेसबुक ने व्हाट्सएप को कब खरीदा?
बहुत से लोग आज ये भी जानना चाहते है की फेसबुक ने व्हाट्सएप को कब खरीदा? और कितने रूपये में खरीदा तो चलिए जानते है Wikipedia के अनुसार Facebook ने whatsaap को 19 February 2014 में approximate total of US$19 billion में खरीदा जिसमे उन्होंने $4 billion cash दिए और $12 billion in Facebook shares दिए और additional $3 billion in restricted stock me दिए।
वर्तमान में Whatsapp के सीईओ कौन है
वर्तमान में Whatsapp के सीईओ है Will Cathcart
Whatsaap से जुड़े कुछ सवाल
ये कुछ ऐसे सवाल है जिसे कई सोशल मीडिया में लोग पूछते है और उनके जवाब वो सर्च कर रहे है आये जानते है।
Whatsaap me hindi Typing kaise kare?
अगर आप भी ये जानना चाहते है की whatsaap में हिंदी typing कैसे करते है और आप भी हिंदी में whatsaap messages लिखना चाहते है तो आपको कुछ नहीं करना है ।
सिर्फ एक Hindi Typing Application Google Play Store से Downlaod कर लेनी है जिस से आपके मोबाइल Keyboard में भी हिंदी टाइप करने है ऑप्शन आ जायेगा।
hindi Keyboard भी एक बहुत अच्छा application है जिसका आप use कर सकते है फिर जैसे की आप इंग्लिश keywords से भी हिंदी typing कर के whatsaap message बड़े आराम से भेज पाएंगे।
Whatsapp Number change kitni baar kr skte hai hindi
एक ही Whatsapp में आप कितने भी बार अपन whatsaap number change कर सकते है ऐसे कोई अब तक की limit नहीं है लेकिन जितने बार भी आप अपने existing whatsaap में number change करे आपको उसे verify करवाना होता है ।
Whatsapp ke message ko hindi mein padhne
अगर कोई इंसान आपको english में whatsaap messgae भेज रहा है तो पहली बात तो ये है की आप उसे directly बोल दीजिये की मुझे english नहीं आती आप हिंदी में भेजिए ।
नहीं तो आप google में english to hindi translation के use करिये जो message आपको आया है वो आप copy कर के google english to hindi में translate कर के hindi में पढ़ सकते है।
Whatsapp plus me enable always online function
कुछ लोग ये जानना चाहते है की whatsapp plus me enable always online function kya kaam karta hai in hindi? तो मै उनको बता दूँ की इस option को enable करने से आप हर समय लोगो को online देख्नेगे मतलब कोई भी इंसान आपके messageing चाट को देखेगा तो उसे आपके चाट में online हमेशा देखेगा ।
Conclusion-whatsapp ko hindi mein kya kehte hain?
आज हम ने सीखा की whatsapp ko hindi mein kya kehte hain? व्हाट्सअप एप्लीकेशन क्या है किस ने बनाये और कहाँ बनाये के बारे में। whatsaap तो हम सभी use करते है लेकिन whatsaap के बारे में जानकारी हम सभी को नहीं होती ।
मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल्स से आपको whatsaap app के बारे में बहुत सी ऐसे जानकारी मिलेंगे होंगे जो आप जानना चाहते थे और अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आये तो शेयर, और कमेंट जरूर करेगा।
FAQ
WhatsApp को हिंदी में क्या कहते हैं?
Whatsaap को हिंदी में whatsaap ही कहते है क्यों की ये एक नाम है जिसका हिंदी अर्थ होता है ” कैसे हो ” ” क्या हाल चाल है”
इंडिया का व्हात्सप्प कौन सा है?
इंडिया में भी आप दोनों whatsapp use कर सकते है Normal whatsaap और business whatsaap।
व्हाट्सप्प कैसे चालू किया जाता है?
whatsaap चालू करने के लिए आप पहले whatsaap को download कर लीजिये और use setup कर लीजिये उसके बाद just एक click में whatsaap on हो जाता है
व्हाट्सएप किसकी कंपनी है?
whatsaap अब facebook ने खरीद लिया है और जिसके वर्तमान CEO है Will Cathcart
व्हाट्सएप्प का आविष्कार कब हुआ?
Whatsaap का आविष्कार 2009 में अमेरिका में हुआ था जिसे Brian Acton और Jan Koum दोनों ने मिल के बनाया था