अगर आपको भी Google AdSense low-value content issue आया है तो परेशान ना हो! क्यों की आज आप सही जगह पर आये है आज हम आप से बात करेंगे की How to Fix Google AdSense low value content error के बारे में।
अगर आप ने अभी तक अपना blog नहीं बनाया है या blog बनाने की प्रक्रिया में कुछ कमी बाकी रह गए है तो आप इस Guide को एक बार पढ़ लीजिये जिस से आप WordPress blog कैसे बनाये beginner to advance guide complete step सीख जायेंगे।
Blog बनाने के बाद आप अपने blog को monetize करवाएंगे। वैसे तो ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन जो सब से ज्यादा लोकप्रिय है वो है Google AdSense.
Google AdSense से अपने Blog और website में approval पाने के लिए आपको उनके कुछ guidelines follow करनी होती है जैसे की:-
आप इस Google AdSense approval Checklist से समझ सकते है।
अगर आप ने ऊपर दी गए Google AdSense checklist को पढ़ा और complete किया है तो आपको एक बार में ही AdSense का अप्रूवल मिल जायेगा ।
लेकिन अगर आपको पहले से ही low value content और thin content का error आया हुआ है तो आज हम इस बारे में बात कर लेते है।
How Do I Solve Google AdSense low-value Content Issue?
क्या आपको भी कुछ ऐसा Mail Receive हुआ था जब आप ने AdSense के लिए अपने Blog को Apply किया और उनका reply rejection के साथ कुछ ऐसा आया।
” Low value content – Your site does not yet meet the criteria of use in the Google publisher network ” . For more information, review the following resources :
- Minimum content requirements
- Make sure your site has unique high-quality content and a good user experience
- Webmaster quality guidelines for thin content
- Webmaster quality guidelines
- AdSense Program policies
डरने की कोई बात नहीं ये सभी error solve हो जायेंगे google आप से खुद कहता है आपके blogs के error solve कर के आप re-apply कर सकते है ।
तो चलए चलते है और सब से पहले हम ये जानेगे की:-
What is Low-value Content?
Google AdSense Guideline के मुताबिक low-value Content क्या होता है?
Low value content का मतलब होता है उन Topic पर content लिखना जिस पर पहले से ही internet में ढेर सारे article published है । कुछ Bloggers Internet में Published articles से ही idea लेते है उनको पढ़ कर format और शब्दो में हेर बदल कर के अपना खुद का Content तैयार कर लेते है और Published कर देते है ।
ऐसा Content users को low Value Provide करता है या users कोई value नहीं देता।गूगल के नज़रो में ये content low value content और scrap content माने जाते है क्यों की यूजर तो यह जानकरी पहले से published website से ले सकते है आप का content user को कोई extra new जानकरी या experience नहीं दे रहा।
Low value Content issue के और क्या-क्या कारण हो सकते है
अगर आप Low value Content AdSense Problem को solve करना चाहते है तो आपको ये जानना बहुत जरुरी है की यह error आने के कौन-कौन से कारण हो सकते है । चलिए जानते है आपको low value Content issue क्यों आता है:-
Niche
Low value Content issue आपके Niche से भी हो सकता है आज लाखो करोड़ो blog daily publish होते है और जिन में कुछ niche ऐसे होते जो बहुत common है और जिनका competition बहुत अगर आपके blogging niche भी उन में से है तो आपको भी ये इशू आ सकता है।
solution:- आपने जो भी Niche select की है starting में उस पर micro niche की तरह काम करिये और अगर आगे भी आप micro niche blog पर काम कर सकते है तो आपके blogging success के लिए अच्छा होगा।
उसी niche से related unique content पर post लिखिए। अपने niche के बहार article publish न करे तो ज्यादा बेहतर होगा अद्सेंसे अप्रूवल पाने के लिए।
Low value or Thin Content
अगर आप अपने website में कुछ ऐसा content पब्लिश कर रहे है जो बिलकुल भी ओरो से अलग नहीं है बस existing content की quality को थोड़ा और improve कर के आप अपने शब्दो में पब्लिश कर रहे है तो ये content user को कोई वैल्यू नहीं देता ।
no original content, language translate कर के content publish करना , duplicate content , keywords stuffed pages और दुसरो के content को copy कर के अपने शब्दो में लिखना ये सभी low value और thin content में आते है।
Solution:- Unique Blog पोस्ट पब्लिश करिये?
Number of Blog Post
कुछ लोगो को ये issue इसलिए आता है क्यों की वो बहुत कम blog post publish कर के google AdSense approval के लिए अपने blog को भेज देते है।
solution:- कम से कम 20 से 25 ब्लॉग पोस्ट लिखिए ।
low-value Affiliate Pages
बहुत से blogger अपने affiliate blog पर google AdSense approval लेना चाहते है लेकिन वो क्या करते है जिस भी product का वो review करते है उनके बारे में लिखते है वो content अपने affiliate programmer की site से copy paste करते है या बिलकुल उन सी मिलता जुलता लिखते है ।
ऐसे content पर भी google AdSense approval नहीं मिलता।
Affiliate Blog में Google AdSense कैसे ले Tips and Tricks?
Words Limit
अगर आपकी blog की post बहुत कम words limits की है तब भी आपको Google AdSense low value content की का error आ सकता है।
solution:- Min 1000, 1200, 1500 और 2000 words के articles पब्लिश करिये।
Google एक search engine है जिसके लिए उसके user experience बहुत मायने रखता है अगर आपके website का design या navigation सही नहीं है।
और user को आपके blog एक page से दूसरे page में जाने में एक से ज्यादा clicks की जरूरत पड़ती है या वो confuse हो जाते है अपने सर्च क्वेरी ढूंढ़ने में तो इस कारण से भी आपको लौ वैल्यू कंटेंट का इशू आ सकता है।
Solution:- Mobile Responsive , SEO friendly और user friendly theme का use करिये।
Unused data
अगर आपके ब्लॉग में अभी भी unused data , unwanted चीज़े या content published है तो आपको उनको remove करना पड़ेगा जैसे की :-
- कुछ ऐसे पेजेज जिनका कोई use नहीं है
- ब्लोग्स पोस्ट में Broken Links का होना
- outdated पोस्ट का होना
इसके लिए आप एक बार WordPress blog की complete setting को समझ लीजिये।
How to fix Google AdSense low-value Content Problem?
जब से Google ने Panda algorithm को launched किया है तब से Google के लिए low value content और quality content find करना बहुत मुश्किल नहीं रह गया । हम अपने आप को कितना भी smart क्यों न समझे गूगल हम से 4 कदम आगे मिलेगा ।
अगर आपको लगता है की आप अपने हिसाब से content published कर के AdSense और SERP में ranking ले लेंगे तो ये बिलकुल गलत है।
आपको google publishers guideline के हिसाब से ही चलना होगा। आये जानते है Google AdSense low value content problem fix कैसे करें? में रखिये
- अपने ब्लॉग की Robot.txt File के सेटिंग को सही करिये.
- यूनिक कंटेंट पब्लिश करिये
- ब्रोकन लिंक्स को fix करिये
- Unused data , Pages और Post को delete करिये
- Categories or tag ko noindex में रखिये
- Ahref webmaster का free tool है उस में आपके website को एक बार आप audit कर लीजिये आपके सभी website error आपके सामने आ जायेंगे आप उन्हें ठीक करिये
- Broken Link होना आपके website केलिए बहुत ही नुक्सान दायक होता है इसलिए आप वर्डप्रेस ब्लॉगर है तो आप एक प्लगइन भी डाउनलोड कर सकते है उसे आप एक बार में ही जान जायेंगे की आपके ब्लॉग में कौन सी लिंक ब्रोकन है और आप उसे ठीक कर सकते है.
- वर्डप्रेस ब्लॉग की सही सेटिंग कर लीजिये.
Conclusion
यही कुछ छोटी-छोटी बाते होती है जो आपको गूगल अद्सेंसे अप्रूवल लेने से रोक लेते है तो जैसे की आज हम ने सीखा की How Do I Solve Google AdSense low-value Content Issue? गूगल अद्सेंसे का लौ वैल्यू कंटेंट कैसे सोल्वे करे?
ये issue आज 2025 में बहुत से bloggers लोगो को face करना पड़ रहा है अगर आप मेरे बातये तरीके से ब्लॉग बनाये तो आपके सभी steps step by step कम्पलीट हो जायेगे ।
अगर आपने अपना blog बना लिए है तो एक बार google AdSense के लिए apply करने से पहले google AdSense approval चेकलिस्ट को पढ़ लीजिये ।
मुझे उम्मीद ये इसके बाद आपको 100% google AdSense अप्रूवल मिल जायेगा।
Bhai mera AdSense approval nahi ho raha hai. Mene blog pr 72 article likh rakhe hai. Aap help kar do plz bro.
Google Adsense approve Kaise Kare blogging course in Hindi wale article ko padheye ho jayega approve
Aapne bataya ki orginal contant publish karna chahiye Adsense aprrovel ke liye lekin agar koi koi news blog ko dekhe us par 70-85 % tak contant same hota koi bhi blog news site ho words ko thoda change kar dete hai lekin fir bhi us blog par ads laga hota hai us blog ka content orginal nahi hai / news to ek hi rahigi word aage pichhe ho sakte hai
News website ke liye ho sakta hai waise bhi news unique hi hoti hai or fresh content hota hai wahan aap kisi dusre news ka content copy na kare apne sabdho me likhe or unique content ye normal blogs ke liye hai ab news nahi change hogi na or news mai daily bahut article publish hote hai ek do nahi