Best Plugins for WordPress कौन- कौन सी है? New WordPress Blogger को कौन सी Plugin use करनी चाहिए?
और कौन सी plugins मै खुद अपने Blog मै Personally use करती हूँ। ये सब जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़िए
क्युकी एक Profitable और Professional WordPress Blog बनाने के लिए आपको Plugins की जरूरत पड़ती है।
WordPress.org में आज लाखो से ज्यादा Plugins है और हर एक plugins एक दूसरे के साथ Compatible हो ये भी जरुरी नहीं है ।
इसलिए बहुत से New Blogger Confuse हो जाते है की उनको अपने WordPress ब्लॉग मै कौन-कौन सी Plugins use करनी चाहिए।
हर एक Plugins का अपना एक काम होता है और हर एक काम को करने के लिए यहाँ कई सारी Plugins मिल जायेगे जिन में से आपको ये देखना होगा की best plugins कौन सी है।
WordPress Blog मे बहुत ज्यादा Plugins use करने से आपके Website Speed slow हो सकते है इसलिए कम से कम Plugins के use से आपको एक perfect blog कैसे बनान है आज हम यही सीखेंगे।
सब से पहले हम जानेगे की:-
Plugins क्या होते है?
जैसे की हम सब जानते है की WordPress मे हम बिना Coding के प्रयोग से भी एक बहुत Professional blog और Website बना सकते है। यहाँ Website बनाने के लिए हमें किसी भी प्रकार की coding knowledge की जरूरत नहीं पड़ती।
Coding की जगह plugins ने ली हुए है। plugins एक प्रकार के software होते है जो की PHP programming codes की Script से बने होते है और किसी particular function के लिए ही काम करते है।
अलग-अलग काम के लिए यहाँ अलग-अलग Plugins WordPress मे मजूद है जिन्हे install और activate करना बहुत ही आसान होता है ।
WordPress से Blog बनाने के लिए आपको plugins का use करना होता है और WordPress.org मे बहुत से Free और Paid’s Plugin मजूद है
जिस से आप एक बहुत ही Professional, User friendly, attractive blog बड़ी आसानी से बना सकते है।
तो चलिए देखते है:-
Best Plugins for WordPress That I Use In My BLOG
Contact Form 7
Blogger हो या WordPress सभी Blog मे आपको Contact us Page बनाना Compulsory होता है। WordPress मे Contact us page बनाने के लिए Contact Form 7 Best Plugin है।
इस Plugin से आप बहुत ही attractive और जितने चाहे उतने Contact Us Form Generate कर सकते है।
WordPress Blog मे Contact form 7 की मदद से Contact Us page कैसे बनाये? इस article से आप Complete जानकारी ले सकते है।
Advanced Editor Tools (previously TinyMCE Advanced)
जब आप WordPress Install करते है तब by default Us मे Block editor Install रहता है।
Blog editor से blog post लिखना काफी मुश्किल होता है इसलिए हम अपने blog मे Classic editor का use करते है।
Classic editor से Blog Post लिखना काफी आसान होता है और देखने मे वो ऐसे होता है इस editor को use करने के लिए aapAdvanced Editor Tools (previously TinyMCE Advanced) plugins का use करेंगे।
AddToAny Share Buttons इस Plugins के मदद से आप अपने Blog में Social Sharing Button लगा सकते है। ये Best Plugins है इस से आप अपने Personal social media account को भी अपने blog में link कर सकते (follow us) है साथ ही social sharing button हर post और pages में भी लगा सकते है
Blog में social media button लगाने के लिए best social media sharing Icon Plugins है AddToAny Share Button।
Easy Table of Contents
Table of Content से Blog Post पढ़ना easy हो जाता है और जब कोई user आपके Blog पर आता है और किसी Post को open करता है.
जिस में Table of Content है उसे बहुत ही कम समय में idea मिल जाता है की वो इस blog Post में क्या क्या पढ़ने वाला है।
Table of Content use करने से आप अपने user को अच्छा exprience देते है.
अगर आपके Post बहुत lengthly है तो आपका user Table of Content की links से Direct उस paragraph पर पहुंच जाता है जो वो पढ़ना चाहता है।
Table of Content use करने के लिए आप इस plugin को uses कर सकते है Easy Table of Content.
Easy WP SMTP
Easy WP SMTP Plugins के मदद से आपके mail ना तो bounce होते है और न ही spam में जाते है इस plugin का इस्तमाल Contact form 7 से connect कर के होता है.
जिस से आपका contact us page proper work करता है और आपके mails कभी रुकते नहीं है. इसका setup ऊपर contact us page में जो link दी है वहां से समझ सकते है.
GP Premium
WordPress Blog में आपको User Friendly, Light Weighted, SEO Friendly, Mobile Optimized और Google Friendly Theme Install करनी होती है जिस से आप एक Professional Blog बना सके.
मै अपने Blog मै Generate Press Free Theme Use करती हूँ जो की बहुत ही Light Weighted है (30 KB only) जिस से मेरी website बहुत fast load होती है User friendly and Mobile Optimized है Google-friendly है और SEO support करती है।
Generate Press Free Theme के साथ मै इसकी GP Premium Plugin का use करती हूँ जिस से मै Generate Press के 14 Premium Module का लाभ ले सकूँ।
GP Premium Plugin एक paid Plugin है जिससे आज almost 60% से ज्यादा Blogger use करते है । इस plugins को एक बार purchase कर के आप unlimited blog मै इसका use कर सकते है।
Recent Posts Widget With Thumbnails
ये Plugin के मदद से आप अपने side bar मे अपने Recent Post Thumbnail के साथ show कर सकते है। ऐसा करने से जब कोई user आपके blog मै आएगा तो side में उससे आपके कुछ Recent पोस्ट suggestion मिलेंगे जिस से वो उन blog post को भी पढ़ सकते है.
इससे आपके blog का user engagement बढ़ता है और bounce rate कम होता है। इसके लिए आप Recent Posts Widget With Thumbnails plugin को downlaod करिये ।
Bluehost
ये Plugin By default मेरे plugin list में add हुए क्यों की में अपने Blog को Bluehost में Host करती हूँ। Bluehost एक बहुत ही reliable और सब से पुरानी hosting company है जिस पर आप आंख बंद कर के भरोसा कर सकते है ।
Bluehost से hosting लेने के बाद मुझे staisfactory results मिले इनका customer support system अच्छा है, मेरे website down time में नहीं जाते , C-pannel बहुत आसान है use करने में , मै unlimited business mail id बना सकती hu और भी बहुत कुछ.
Site Kit by Google
Site kit By Google Google AdSense की तरफ से Recommonded plugin है। इस plugin के मदद से आप अपने Blog Traffic को double कर सकते है।
Google site kit आपको multiple services provide करता है जैसे की आप इस Plugin से Google Search Console, Google analytics , Google adsense और Page insight को one place पर connect कर के इनके रिपोर्ट देख सकते है।
यहाँ आपको Google site kit Dashboard में सारे information एक ही जगह पर देख सकते है।
अगर आप adsense में apply करना चाहते है तो आप site kit की मदद से बड़ी आसानी से apply कर सकते है जिस में आपको google adsense verification code manually add नहीं करना होता है google site kit automatically आपके code को add कर देता है ।
Smush
Image SEO का नाम तो आप ने सुना ही होगा जिस में आपको बहुत SEO criteria का ध्यान देना होता जैसे की Image Compress करना, ALT Tag का use करना।
Smush Plugin के मदद से आप one click में ही अपने सारे Blog की images को compress कर सकते है। और अपने Blog के speed को fast कर सकते है क्यों की heavy size images से भी आपके Blog की speed slow हो जाती है।
UpdraftPlus – Backup/Restore
कई बार बहुत से ऐसे Reason होते है जब कुछ Technical या hackers की वजह से हमारे Blog और Website का distroy होने का खतरा हमें बना रहता है इसके लिए हम समय समय पर हमें अपने Blog का back up रखना होता है
अपने Blog और Website का Free में backup लेने के लिए आप Updraft Plus Plugin के मदद ले सकते है।
W3 Total Cache
W3 Total Cache Plugin के मदद आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट की speed super fast कर सकते है । ये Plugin बहुत popular और trusted plugins में से एक है
W3 total cache Plugin आपके user experience को acha करता है आपके server की performance improve करता है आपके Website के downtime को reduce करता है और unnecessary script और java file को भी compress कर देता है।
जिस से आपके Blog और website super fast speed से open होते है W3 total cache को आप CDN के मदद से connect करे तो आपको इसके result बहुत ही शानदार मिलेंगे।
WPHindi – Type in Hindi in WordPress
अगर आपका हिंदी Blog है तो Blog post लिखने के लिए आपको हिंदी Typing की जरूरत पड़ेगे इसके लिए आप WPHindi – Type in Hindi in WordPress Plugin का इस्तमाल कर सकते है।
Yoast SEO
Yoast SEO Plugin Best Plugins for WordPress for SEO में से एक है मै अपने Blog में Yoast SEO Plugin का use करते हूँ जिस से मुझे On page SEO करना बहुत आसान हो जाता है ।
Yoast SEO Plugin आपको पूरा एक Road map बना के देता है की कैसे आप एक SEO Friendly Blog post लिखे.
SEO Plugin Use करना बहुत compulsory होता है आप चाहिए तो Rank math भी use कर सकते है या चाहिए तो Yoast Plugin use करे दोनों ही बहुत अच्छे SEO free Plugin है।
Plugins को kaise Install करते है
Plugins को install करना बहुत आसान है आपको अपने WordPress dashboard में जाना है और left side bar में आपको plugin लिखा देख रहा होगा वहां click कर के add New Plugins में जाना है।
उसके बाद search में आपको उस plugin का नाम डालना है जो आप install करना कहते है.
सामने plugin आ जाने के बाद आपको install और activate पर click करना है ।
activate होने के बाद आपको वो Plugins आपके installed plugin section में देखने लगेंगे.
हर एक Plugins के अपने एक seeting होते है आपको वो setting करने है।
आज हम ने सीखा
आज हम ने सीखा की Best Plugins for WordPress ये वो Plugin है जिनका इस्तमाल मै अपने BLOG मे करती हूँ।
ये सभी plugins paid और free दोनों है आप सब का free version भी use कर सकते है वो भी enough है आपको paid version लेने की जरूरत नहीं लेकिन अगर आप उनके extra updated features को use करना चाहते है तो आप इनके paid version use कर सकते है।
I have benefited a lot from this post.