ब्लॉग लिखने का तरीका? Blog कैसे लिखे? 2022

ब्लॉग लिखने का तरीका क्या है? ब्लॉग लिखने की शुरुआत कैसे करें? या Blog कैसे लिखे? अगर आप भी कुछ ऐसे ही सवालो के जवाब ढूँढ रहे है तो आज आप सही जगह पर आये है। आज हम जानेगे की blog kaise likhe ya blog kaise likhte hai?

ये आर्टिकल किस के लिए है:-

  • जिन्होंने अपना Blog Blogger या Blogspot पर बनाया है.
  • जो WordPress Blogger है
  • वो जो नए Blogger है और नहीं जानते की ब्लॉग में पोस्ट कैसे लिखी जाती है .
  • उन लोगो के लिए जिनके Blog post गूगल में Rank नहीं होती.
  • और वो सभी ब्लॉगर जो ब्लॉग पोस्ट लिखने में नीचे दिए गए Tips and Tricks नहीं अपनाते.

बधाई हो! सभी Blogspot Bloggers के लिए एक अच्छी खबर!

अगर आप ने भी Blogger पर अपना एक Free Blog बनाया है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। जैसे की हम सभी जानते है की blog बनाने के दो Famous Blogging Platform है।

  • Blogger
  • WordPress

ब्लॉगर में हमें Hosting नहीं खरीदनी पड़ती है और कई लोग domain भी नहीं खरीदते है वे अपना blog blogspot domain पर ही चलते है।

लेकिन मेरे सलाह आपको यही रहेंगे की अगर आप Blogger पर अपना Blog बनाते है तब भी आप एक Custom Domain Name ले । इस से आपके ब्लॉग की Authority Internet में बढ़ने में मदद मिलगे और साथ ही आप बिना किसी रुकावट के long term काम कर पाएंगे।

अब बात आती है अच्छी खबर की तो अच्छी खबर ये है की आज मै आपको Blogger पर Blog कैसे लिखे की Pro-tips देने वाली हूँ जो शायद ही किसी ने आपको बताये होगी।

Blogger एक साधारण Blog publishing tool है और वहाँ SEO Friendly Blog Post लिखना आपके लिए बहुत मुश्किल होगा क्यों की वहाँ आपको न कोई Plugin मिलती है और ना कोई suggestion.

इसका सब से अच्छा solution मेरे पास है जो में अब आपको बताने जा रही हूँ। ध्यान से समझिये ये मेरी Personal Trick है High Quality SEO Friendly Article लिखने की:-

यहाँ में आपको WordPress पर ब्लॉग कैसे लिखे ही बताउंगी तो जितने भी वर्डप्रेस ब्लॉगर है उनके लिए ये आर्टिकल का सीधा सीधा फयदा है ।

लेकिन जिंतने भी BlogSpot Bloggers है वो इस Trick का फयदा उठा सकते है वो कैसे?

WordPress एक High Professional (CMS) Content Management System है जिस में SEO friendly article लिखना बहुत आसान होता है।

अगर आपके पास WordPress dashboard नहीं है तो आप एक Free WordPress Dashboard Download करिये और मेरे बताये हुए Tricks के अनुसार उस में अपने Article लिखिए ।

Article लिखने के बाद आप उसे copy करिये और अपने Blogger Blog में paste कर दीजिये जिस आप भी WordPress bloggers की तरह हाई क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट लिख पाएंगे ।

तो चेलिए चलते है और जानते है की:-

ब्लॉग लिखने का तरीका? Blog kaise likhe?

Blog लिखने के लिए सब से पहले आप अपने WordPress Blog में login कर लीजिये। login करने के बाद आपको अपने Dashboard के left hand side में Post पर click कर के add New Post पर जाना है ।

अगर आप Classic editor use करते है तो आपके सामने एक ऐसा dashboard आएगा।

Classic Editor

और अगर आप Gutenberg Block editor use करते है तो आपके सामने एक ऐसा dashboard आएगा।

block editor

WordPress Blog में block editor by default आता है और बहुत ही advance features है इसके अगर आप चाहे तो block editor use करिये । और अगर आपको block editor use करने में मुश्किल हो रही है तो आप classic editor use कर सकते है।

यहाँ आने के बाद चलिए शुरू करते है की ब्लॉग कैसे लिखा जाता है? ( blog kaise likha jata hai?) और ब्लॉग लिखने की शुरुआत कैसे करे?

Read More:-

Blog Kaise likhte hai? Blog Writing?

ब्लॉग लिखने की शुरुआत होती है Blog Title से सब से पहले आपको अपना Blog Title choose करना पड़ेगा।

Download SEO Plugin

WordPress में Blog Post लिखने के लिए आप किसी एक SEO plugin को download कर लीजिये जैसे की Yoast या फिर Rankmath ये दोनों की SEO plugin आपको SEO friendly Blog Post लिखने में मदद करेंगी।

Keyword Research

Blog kaise likha jata hai hai? का पहला स्टेप होता है Keyword Research करना। बिना keyword research किये अगर आप blog post लिखते है तो आपका blog successful नहीं होगा । तो blog लिखने से पहले आप keyword research कर ले की आप किस keyword पर article लिखना चाहते है।

Blog Title

Keyword Research करने के बाद आपको उस keyword को title में convert करना है अगर आप keyword को long tail keyword बनायेगे तो ये आपके blog की success और Traffic पाने में बहुत मददगार होगा।

Blog का Title H1 Heading होता है जो अपने आप ही होता है उसे आपको अलग से tag नहीं देना होता और हमें पुरे Post में सिर्फ एक बार ही H1 heading tag का इस्तमाल करना होता है।

Blog Title आप Attractive सा choose करे ? जिस से जब भी गूगल आपके उस पोस्ट को Impression में लाये तो users आपके post की title से attract हो ज्यादा से ज्यादा click आपके आर्टिकल पर ही करे।

First Paragraph

जब आप article लिखना शुरू करते है तब article की शुरुआत कुछ ऐसे शब्दो में लिखिए जिस से यूजर का Interest बढ़े और पहले कुछ 100 शब्दो में आप अपने पूरी आर्टिकल में क्या जानकरी देना चाहते है वह बताने की कोशिश करिये। साथ ही जो आपका Main focus keyword है वह भी अपने post के शुरुआत में एक बार जरूर लिखे ।

Article Kaise likhe?

ब्लॉग आर्टिकल कैसे लिखते है? में मैं आपको बताउंगी की आपको अपनी पूरी Post किस तरह लिखनी चाहिए।

Blog Post को आपको Sub-Heading में Divide करना चाहिए, और उन्हें H2 Heading Tag का उपयोग करना चाहिए। साथ ही सभी sub heading के अंदर उनके भी कुछ parts और point को या तो और sub heading दीजिये या bullet या Numbers का use करिये।

Keyword Placement

Blog article में आप मैं focus keyword के साथ-साथ LSI keywords का भी प्रयोग करिये जिस से आपके ब्लॉग पोस्ट गूगल में अच्छे से रैंक हो सके।

Images, Video or GIF

अपने Blog Post के article को समझने के लिए जहाँ जरूरत हो आप वहाँ Images, Video और GIF का प्रयोग करिये। और Images use करने के पहले आप को proper ऑप्टीमाइज़्ड करे।

Meta Description

blog kaise likhe in hindi? में हम जानेगे की Meta description कैसे लिखे? मेटा डिस्क्रिप्शन वो होता है जो गूगल सर्च रिजल्ट में टाइटल के नीचे आपके ब्लॉग का सारांश देखिये देता है यह आपको बहुत ही attractive और catchy लिखना चाहिए जिस से लोग meta description पढ़ते ही लोग आपके पोस्ट पर क्लिक करे।

Read More:-

ब्लॉग लिखने का तरीका? Conclusion

आज हम ने सीखा की ब्लॉग लिखने का तरीका? ब्लॉग कैसे लिखा जाता है ? ब्लॉग लिखने की शुरुआत कैसे करे? और ब्लॉग कैसे लिखे । अगर आप Blogger पर है तो इस trick के इस्तेमाल से आप WordPress पर ब्लॉग लिख कर अपने ब्लॉगर के पेज में आर्टिकल copy paste कर सकते है और अगर आप WordPress Blogger है तो आप इस tricks के इस्तमाल से Blog लिखिए।

तो अब आप जान ही गए होंगे की Blog likhne ka tareeka kya hai? अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो लोगो के साथ शेयर जरूर करियेगा।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment