ऑफलाइन ब्लॉग एडिटर क्या है? इसके उद्देश्य बताइए?

सभी जानकारी पाने के लिए औ से पैसे कमाने के लिए हिए हमसे जुंडे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Please Follow On Instagram instagram

आज हम जानेगे की ऑफलाइन ब्लॉग एडिटर क्या है? और इसके उद्देश्य क्या है ? जैसे की ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए हमें Internet connection की जरूरत पड़ती है । अगर किसी वजह से आपका इंटरनेट कनेक्शन नहीं चल रहा या नेटवर्क इशू है और कभी-कभी हमारा डाटा पैक भी ख़तम हो जाता है तो ऐसे में आप क्या करेंगे?

काम करना बंद कर देंगे। नहीं ना! अगर आप एक ब्लॉगर है या कंटेंट राइटर है तो आज मैं आपको ऑफलाइन ब्लॉग एडिटर क्या है? के बारे में बताने वाले हूँ।

ये एक ऐसा टूल है जो आपकी इस समस्या को हल कर देगा। साथ ही आपको इन tools के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है

तो चलिए चलते है और जानते है Offline blog editor Tool kya hai?

ऑफलाइन ब्लॉग एडिटर क्या है?

ऑफलाइन ब्लॉग एडिटर एक ऐसा Tool है जो Blogger और Content Writer  को Blog Post लिखने, edit करने और पूरा Complete Article Format बिना किसी Internet Connection के बनाने में मदद करता है।

अगर किसी वजह से आपके पास Internet connection की सुविधा नहीं है तो आप offline blog editor के मदद से blog post लिख सकते है और जब internet आ जाये तब directly इसे अपने blog और website में publish कर सकते है ।

ऑफलाइन ब्लॉग एडिटर का उद्देश्य बताइए?

Offline Blog editor  का उदेश यही है की आप अपने blogging और content writing का काम बिना किसी रुकावट के कर सके ।

अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप इन Editor की मदद से article लिखिए उन्हें edit करिये और जब आप इसे Internet से connect करेंगे तो ये articles आपके blog डोमेन में पब्लिश हो जायेंगे ।

Offline Blog Editor के पांच नाम?

वैसे तो बहुत से ब्लॉग एडिटर available है लेकिन में आपको यहाँ पांच ऐसे एडिटर के नाम बताने जा रहे हूँ जो बहुत ही फेमस और प्रमुख है।

Microsoft Word (Windows & Mac)

Microsoft Word के बारे में तो मुझे आपको ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है आज हर कोई MS office use करना जनता है और उस में से Microsoft Word तो आप ने भी use किया ही होगा।

जैसे की हम सब जानते है की word program को offline use किया जा सकता है लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे की वर्ड में आर्टिकल लिख कर आप directly भी अपने ब्लॉग में पब्लिश कर सकते है।

इसके लिए आप Microsoft हेल्प पेज की मदद से प्रोसेस जान कर ऑफलाइन लिखे हुए आर्टिकल्स को ऑनलाइन इंटरनेट से कनेक्ट कर के पब्लिश कर सकते है।

BlogDesk (Windows)

BlogDesk (Windows) के लिए बहुत ही अच्छा ऑफलाइन ब्लॉग एडिटर टूल है इस से आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए कितने भी ब्लॉग पोस्ट और आर्टिकल तैयार कर सकते है वो भी बिना इंटरनेट कनेक्शन के और जब पब्लिश करना होगा तो आप simply इसे internet से connect कर के अपने blog में सभी article को publish करवा सकते है।

BlogDesk (Windows) को कैसे download और use  करे जानने के लिए इससे पढ़िए।

Qumana (Windows & Mac)

Qumana (Windows & Mac) ये software बहुत easy to use है जिस से आप offline अपने blog article को लिख के एडिट और तैयार कर सकते है। इससे भी आप अपने desktop में use कर सकते है जिस से बिना internet connection के भी आप बड़ी आराम से काम कर सकते है।

MarsEdit (Mac)

MarsEdit (Mac) specially Mac user के लिए बहुत काम का होता है ये भी एक ऑफलाइन ब्लॉग एडिटर टूल है जो की Paid Tool है लेकिन अगर आप इसे use करना चाहते है तो आप इस tool का 30 days का free version trial कर सकते है उसके बाद आपको यह tool अगर पसंद आता है तो आप इसे purchase कर सकते है।

Windows Live Writer (Windows)

Windows Live Writer (Windows) एक free blog editor tool है जो की विंडोज के साथ बहुत ही कम्पैटिबल है जिसे Microsoft  ने बनाया है । इसे आप free  में Blog Edit , Create  करने के लिए इस्तमाल कर सकते है।

Disadvantages of offline blog editor?

ऑफलाइन ब्लॉग एडिटर के disadvantage यही है की थोड़ा time consuming है जैसे की पहले आप offline work करते है उसके बाद internet से connect कर के उसे पब्लिश करते है।

दूसरा जैसे की जब हम WordPress blog में online articles लिखते है तो on page SEO करना बहुत आसान होता है क्यों की वह हम on page SEO की किसी भी एक plugin की मदद लेते है।

लेकिन ऑफलाइन एडिटर में ऐसा नहीं है वह आपको SEO अपने हिसाब से manually ध्यान में रख कर करना होता है ।

Conclusion

आज हम ने सीखा की Offline blog editor Tool kya hai? what is Offline blog editor Tool? और ऑफलाइन ब्लॉग एडिटर क्या है? इसके उद्देश्य बताइए?

जैसे की अगर आप अपने ब्लॉग का access किसी को नहीं देना चाहते और अपने ब्लॉग टीम से ब्लॉग आर्टिकल लिखवाना चाहते है तब भी आप इस टूल के इस्तमाल से आर्टिकल लिखवा सकते है।

और बाद में इंटरनेट से connect कर के directly उन आर्टिकल्स को अपने ब्लॉग में पब्लिश कर सकते है.

सभी जानकारी पाने के लिए और ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए हिए हमसे जुंडे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Please Follow On Instagram instagram

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment