कुछ लोगो की Web Stories बहुत Popular हो रही है और कुछ लोगो की Web Stories Index तक नहीं हो रही है अगर आपके साथ भी web stories को ले कर कुछ Issues है तो यह Guide आपके लिए है आज हम सीखेंगे की Web Stories ka SEO kaise kare? और कैसे हम अपने Web Stories को Google home page पर लाये?
इसके पहले अगर आप नहीं जानते की Web Stories क्या है? और अपने Blog के लिए वेब स्टोरीज कैसे बनाये? तो आप इस आर्टिकल को पढ़िए:-
- Google Stories: Google Web Stories kya hai? कैसे बनाये? Full Guide
- How to Create Successful Web Stories on Google in Hindi?
Web Stories बनाने से आपको मिलता भर-भर के Organic Traffic , Google AdSense की earning बढ़ती है और साथ ही आपके Blog का Promotion भी होता है ।
लेकिन तब क्या? जब आप की बनाये हुई Web Stories Google search में index ही न हो या google Discover के पेज में ही न आये तब तो आपके सारे मेहनत बर्बाद हो जाएगी।
इसलिए आज हम कुछ ऐसे points के बारे में discuss करेंगे जिस से आपके web stories proper index होगी साथ ही google discover page पर बहुत अच्छे से popular भी होगी और आपको भी आपके google search console में बहुत तेजी से बढ़ता हुआ organic traffic देखने को मिलेगा।
Web Stories ka SEO kaise kare?
Google Web Stories भी Stories का एक Web Based Version होता है जो की Google Search , Google Images और Google Discover में देखिये देता है यह web stories हम Video, Images, Text और GIF के इस्तमाल से User को बेहतर Experience देने के लिए Visual story के form में बनाते है ।
Web stories को Proper Index करने के लिए और Google Search, Discover or Images में Show करवाने के लिए आपको अपने Web Stories का SEO करना होगा आये जानते है वेब स्टोरीज का SEO कैसे करे?
Read More Related Articles:-
- Google Discover in Hindi? Google Discover क्या है ?
- Google Web Stories पर AdSense ads कैसे लगाये In Hindi?
- [100% Approval in 2022] Google AdSense Approve Kaise Kare?
Make sure the Web Story is valid AMP
सब से पहले तो आपको यह देखना होगा की आप जो web stories बना रहे है वो AMP valid है या नहीं अगर है तो अच्छे बात है और अगर नहीं तो आपको अपने web stories का AMP issue solve करना होगा। तभी आपकी web stories अच्छे से index होगी और google में show होंगी।
AMP validity check करने के लिए आप यहाँ क्लिक करे

यहाँ आने के बाद आपको अपनी web story का URL डाल कर check करना है की आपका web story AMP valid है या नहीं। अगर आपका वेबस्टोरी AMP valid होगा तो आपके पास ऐसा मैसेज आएगा ।

Meta Data
जैसे हमें एक Web Page को Rank करवाने के लिए और Google में Index और search में लाने के लिए Meta Data का ध्यान रखते है वैसे ही web stories में भी हमें proper meta data देना होता है जिस से Google Crawler को आपके web stories के बारे में समझने में आसानी हो और वह stories relevant user को देखिए जा सके।
User को web stories में आपके web stories का poster, Title, publisher लोगो और publisher name और info जरूर देखिए देता है आये समझे है हमें web stories का proper meta data कैसे लिखना है ।

Web Story Title
जब आप web story बनाये तो web story जिस बारे में है उसी से related आप web story का title दे ऐसा न करे की web story में information कुछ और हो टाइटल में कुछ और । attractive और informative Title बनाये उस में कोई click bat न करे।
Pro Tips:- अपने title को 90 character तक का रखिये और अगर SEO friendly Title बनाना चाहते है तो उसे कम से कम रखिये तो ज्यादा बेहतर है जैसे की 70 character best है.
Author Name
Web stories Publish करने में आपको अपना author नाम जरूर लिखना है यह one time setting होती है एक बार आप author नाम set कर दीजिये फिर आपको हर बार नहीं लिखना होगा अगर आप एक WordPress blogger है और WordPress plugin से web stories बना रहे है तो आपको web stories के setting करने में कोई issue नहीं आएगा ।
अगर आप blogger पर blog बनाये है तो मेरे सलाह है की आप WordPress Platform से blogging करे इस platform में आपको बहुत facilities मिलती है अगर आपको नहीं पता की WordPress blog कैसे बनाये तो नीचे दिए गए article को पढ़ कर आप अपना वर्डप्रेस ब्लॉग बना सकते है
Publisher Logo
Web Stories Publish करने के लिए आपका Publisher logo होना बहुत जरुरी है और web stories में publisher logo डालने से आपको फयदे भी है इस आपके ही Blog की Branding होगी।
Poster Image
जैसे YouTube में आप ने Thumbnail देखे होंगे , Blog Post में आप ने featured Images देखी होंगे ऐसे ही web stories में हमें Poster image लगाने होती है जो user को सब से पहले दिखता है और अगर वो बहुत ही attractive रहा तो आपको आपके web stories में click आने के चान्स ज्यादा होते है ।
Pro tips:- जितना ज्यादा simple poster image रहेगी उतनी ज्यादा attractive होती है आप poster image में बहुत ज्यादा text न use करे.
Story Description
Story description का मतलब होता है Meta Description जैसे हम अपने blog article में Meta description लिखते है वैसे ही आपको अपने web stories का story description लिखना होता है जिस google को आपके web stories के बारे में बेहतर जानकारी हो की web story किस बारे में है।
Permalink
Web पर मजूद हर एक Publish की हुए चीज़ का URL होता है चाहे वो Image हो , Article हो या कोई Video ऐसे ही आपको भी अपने web stories के लिए SEO friendly permalink बनाना चाहिए ।
Permalink जितना short और sweet हो उतना अच्छा web story permalink example जैसे की :- https://bloggingcourseinhindi.com/web-stories/wordpress-kya-hota-hai/
यहाँ आप देखेंगे की Permalink में सब से पहले blog का नाम आएगा उसके बाद web-stories लिखा है उसके बाद आएगा आपका main focus keyword जो आप ने अपने webs story को जिस keyword पर rank करवाने का सोच है वह । इसी तरह आपको अपने वेब स्टोरी का permalink बनाना है।
Category
हर एक web story की अपनी एक category होती है जैसे की हम अपने blog articles को category में define करते है ऐसे ही आपको अपनी web stories को भी एक specific category बना कर उसके अंदर map करना होगा . in short आपको अपने web stories के लिए भी category बनाना चाहिए .
Tag
जिस से related आप अपनी web stories बनाये उस से related आप अपने web stories में tag लगा सकते है ।
सही Hosting or Theme का इस्तमाल करे
आपके Blog की success हो या आपके web stories को Popular करवाना हो आपके Blog की hosting सही होनी चाहिए । Blog की hosting आपके blog का base होती है अगर अपने अपने blog के लिए सही hosting का उपयोग नहीं किया तो आप काफी technical issue में fas सकते है
एक beginner के लिए मै आपको दो web hosting suggest करुँगी जो बहुत बेहतर है और आपको कभी भी किसी भी तरह की problem नहीं आएंगे यहाँ आप unlimited web site भी host कर सकते हो और आपको free domain और SSL भी मिलेगा।
- Bluehost
- Hostinger
ऐसी ही बात आती है Theme की अगर आप अपने blogging career में सफल होना चाहते है तो आपको भी बहुत ही light weight, SEO freindly और mobile responsive Theme का इस्तमाल करना चाहिए जो हम सभी Pro blogger use करते है उसके बारे में मैंने आपको लिंक दी है आप भी use कर सकते है।
Robot.txt
Robot.txt की setting को जरूर check करे और अपने web stories को कभी भी no index tag में न रखे और न ही google bot को block करे नहीं तो आपको indexing की problem आ सकते है।
How to Get stories on google homepage?
ऐसा क्या करे की हमारी बनाये हुए web stories google search, image or discover में देखए जाये और बहुत Popular हो ? अगर आपके मन में भी कुछ ऐसे सवाल है तो आज हम कुछ ऐसी Best practices for creating Web Stories के बारे में बात करेंगे जिस से आपके वेब स्टोरीज भी दूसरे Blogger की तरह बहुत पॉपुलर होंगी।
इसके लिए आपको यह article पढ़ना होगा की web stories को google discover में कैसे लाये? अगर आपकी वेब स्टोरीज गूगल डिस्कवर में आती है तो आपके वेब स्टोरी पॉपुलर हो रही है जानने के लिए नीचे दिया गया आर्टिकल पढ़िए :-
Conclusion
आज हम ने सीखा की web Stories का SEO कैसे करे? Web Stories ka SEO kaise kare? अगर आप WordPress blog से plugin की मदद से अपने वेब stories बना रहे है तो ऊपर बताई हुई जानकारी आपके लिए follow करना बहुत आसान हो जायेगा ।
अगर आप blogger.com पर अपना Blog बनाये है तो आपके लिए भी इन सब बातो का ध्यान रखना होगा देखिये web stories बनाने के बहुत से tool है लेकिन WordPress blog में plugin की मदद से web stories बनाना बहुत आसान है और इस से और भी बहुत सी facilities मिलती है।
अगर अभी तक आप ने अपना WordPress blog नहीं बनाए तो आज ही बनाये नीचे एक premium hosting की link है यहाँ से शुरू करे । और साथ ही उसको setup कैसे करना है वह भी बताया गया है जिस से आप बहुत ही आसानी से अपना एक WordPress ब्लॉग बना लेंगे।