हेलो दोस्तों आज हम जानेगे की Google Discover क्या है ? Google Discover in Hindi, अपने Blog को Google Discover में कैसे लाये और How To Get Your Website In Google Discover Feed-in Hindi?
Google हमेशा अपने user के experience को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के Update , features और new launched लाता रहता है उन में से एक है Google Discover । गूगल डिस्कवर एक ऐसी जगह है जहाँ user के search करने से पहले ही user के Interest और Preferences के हिसाब से उन्हें content देखिये देता है।
जी हाँ! Google app में आपको Google Discover का feature देखने को मिलेगा यहाँ Google अपने user के Interest के हिसाब से उन्हें content दिखाता है जिस तरह का content user अपने device से अक्सर search करता है उसके हिसाब से ही google उनके feed में content show करने लगता है।
इस से User का Experience तो अच्छा होता ही है साथ ही Content Creator का भी।
क्यों की जिन लोगो का Content Google Discover feed में देखिये देता है उनको Google से बहुत सारा organic traffic मिलता है ।
आइये detail में समझते है Google Discover क्या है:-
Google Discover क्या है? Google discover in hindi?
Google Discover अपने User को उनकी पसंद के Content उनके बिना search किये दिखाता है Google Discover से आप अपनी पसंद की news update, sports और जानकारी बिना search किये देख सकते है ।
जी हाँ! Google Discover मोबाइल यूजर को उनके Search Activity के हिसाब से उनके Prefrence को समझता है और फिर google app feed में ही उनको वो content दिखाता है जो उनके Interest और Prefrenece से सम्बंधित होता है।
आज Internet पर ढेर सारा content है जब कोई user google search के माध्यम से किसी keywords के जरिये अपने query को search करता है तब उसे अपने Articles और Information मिलती है।
लेकिन Google Discover एक अलग तरह का search system है जो अपने user के search intent को समझ कर उनकी search history और google में जो data save है उसके हिसाब से user को उसी से related और भी कई सारे content suggest करता है जो उनके काम के हो सकते है।
Google Discover के फयदे?
Google Discover से दोनों को ही फयदे होते है user को भी और Publisher को भी। User को उनके Interest और Preferences के हिसाब से बहुत सारे Relevant Content suggestion देखने को मिलते है । जो शायद उनके knowledge में भी ना हो की ऐसा भी हो सकता है additional information के तौर पर।
और जो Content Creator होते है जिनका Blog Article, webstories और videos Google Discover page में आ जाते है उनको बहुत सारा Organic Traffic मिलता है क्यों की उनका Content Google दवरा ही उनके ही Relevant Audience को दिखाया जा रहा होता है।
Blog को Google Discover में कैसे लाये?
अपने Blog को Google Discover में featured करना Blogger के लिए एक आशीर्वाद से कम नहीं । क्यों की Blog में कमाई तब होती है जब आपका ब्लॉग monetize होता है और आपके blog में भर-भर के Relevant Traffic आता है और जब आपका Blog Google discover में launched हो जाता है तो Google खुद आपके Blog में ढेर सारा Organic traffic भेजता है।
अपने Blog को google discover में लाने के लिए आप को वही करना होगा जो आप अपने blog की ranking के लिए अब तक करते आये है जैसे की SEO और Qualiy content, best user experience आये detail में समझते है अपने ब्लॉग को गूगल डिस्कवर में कैसे लाये?
Blog को Google Discover में लाने के लिए ऐसी कोई Specific Process नहीं है जिस से हम आपको बता सके की कही जा रह account बनाना या signup करना ।
Google Discover में अपने Blog को लाने के लिए आपको हम आपको कुछ Points बताएँगे जिसे आपको Follow करना है और इसे Follow करने से आपके Blog के गूगल डिस्कवर में आने के Chances बहुत बढ़ जाते है:-
Content
Blogging की दुनिया में content is the King सब कुछ content के all around घूमता है अगर आपका कंटेंट जो आप अपने ब्लॉग में पब्लिश कर रहे है high quality है, यूजर के Experience को बढ़ता है और fresh content है तो आप के blog articles भी google discover में आ सकते है।
बस आपको कोशिश करनी है की आप लोगो से बेहतर कंटेंट अपने user को provide करे।
Work Regularly
आपको आपके Blogging और Content publishing के काम में consistent रहना होगा । अगर आप blogging में सफल होना चाहते है तो consitency बहुत जरुरी है । आपको अपने blog Content को पब्लिश करने का एक fixed समय बनाना होगा और उसी समय में आप अपने articles को daily publish करिये।
Be Strategic
Content Writing Policy में आपको बहुत ही strategic रहना होगा आपको देखना होगा की आपके competitors किस तरह का Content Publish कर रहे है ? क्यों उनका कंटेंट गूगल डिस्कवर में फीचर्ड हुआ उन्होंने ऐसा क्या किया की वे डिस्कवर में आये ? आपको रिसर्च करना होगा की आपके user आपके niche के हिसाब से किस तरह की Queries को search कर रहे है और उनके जवाब में आपको बहुत ही user friendly articles को publish करना है । जो उनके सर्च को Satisfied करे।
अपने Blog में आपको unique content publish करना है जो अभी आपके niche में trending चल रहा है वह लिखना है साथ ही evergreen वाले content भी publish करना है मतलब की आपको सभी तरह के content का अच्छा खासा ratio तैयार रखना है
Google EAT
Google discover page में आने के लिए आपको google EAT guide line को भी follow करना चाहिए यहाँ EAT का मतलब होता है expertise, authoritativeness and trustworthiness (E-A-T). google बात क्या होता है और अपने blog में EAT को कैसे implement करे जानने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़िए।
Use Schema
Schema structure data से google crawler को आपके blog को बेहतर तरीक से समझने में और indexing में बहुत मदद मिलती है अगर आप अपने blog को सफल बनाना चाहते है तो आपको अपने blog में schema sturcture data को सही तरीके से इस्तमाल करना होता है ।
कई तरह के schema data structure होते है आपको सही schema data का इस्तमाल करना चाहिए और यह आपके blog ranking में भी बहुत योगदान देता है ।
Images
Google Discover में आने के लिए आपको अपने blog की images को proper तरीके से optimized करना होगा । google की feed page पर सब से पहले image ही देखिये देते है और blog title जो user ka attention grab करती है आपको अपने ब्लॉग की इमेजेज को large size रखना है at least 1200 px wide और title भी आपको बहुत ही attractive बनाना है जिस से user को पढ़ने में interest आये.
Website Speed and Design
सब कुछ सही होने पर भी अगर आपके वेबसाइट की speed कम है और design सही नहीं तो वह आपके user experience को ख़राब करेंगे और आपके blog की ranking के sath sath आपके blog के google discover me aane के chances भी कम हो जायेंगे।
आपको अपने ब्लॉग में mobile responsive और light weighted थीम का इस्तेमाल करना चाहिए और ब्लॉग डिज़ाइन भी neat एंड clean हो जिस से आपके यूजर को आपके ब्लॉग को पढ़ने में कोई दिक़्क़त न आये .
एक बेहतर wordpress थीम लेने के लिए आप नीचे दिए गए बटन से ले सकते है । और इसका installation कैसे करना है आर्टिकल में पढ़ सकते है
Web Stories
Web stories सब से बढ़िया और सब से आसान तरीका है अपने blog को Google Discove में लाने का और आज कल तो वेब स्टोरीज google discover page पर बहुत तेजी से popular हो रही है अगर आप अभी web stories बनाना चालू करेंगे तो बस दो से तीन दिन के अंदर आपका blog google discover में आ जायेगा।
- Google Stories: Google Web Stories kya hai? कैसे बनाये? Full Guide
- Google Web Stories पर AdSense ads कैसे लगाये In Hindi?
- Web Stories को Google Discover में कैसे लाये?
- Web Stories ka SEO kaise kare?
Conclusion
आज हम ने सीखा की google discover क्या है ? google discover in hindi? और अपने blog को हम google discover में कैसे लाये ? अगर आप google discover से अपने blog में बहुत सारा organic traffic लाना चाहते है तो अपने blog को google discover में ला कर भी आपको continue work करना होगा ।
properly आप अपने search console को check करिये किस keywords पर आप rank हो रहे है और उस पर कितने clicks और impression आ रहे है उसके हिसाब से आप अपने content को update कर सकते है और keyword related article पब्लिश कर सकते है।
blogging से जुडी और ज्यादा जानकारी के लिए आप इस website को regularly visit करे और अगर आपको यह आर्टिकल ाचा लगा तो हमें कमेंट कर के जरूर बताये।
I read your article google discover in hindi these is best explain In hindi