Google Stories: Google Web Stories kya hai? कैसे बनाये? Full Guide

Google web stories kya hai ? Google web stories को कैसे बनाते है ? और वेब स्टोरीज से Blog में Organic Traffic कैसे ले कर जाये? अगर आप इन्ही सब सवालो के जवाब ढून्ढ रहे है तो आज आप सही जगह पर आये है

Google web stories Google के दवारा launched किया गया एक ऐसा features जिसे जिस-जिस ने use किया उन सभी लोगो ने उनके Google Search Console और Google AdSense के graph में बहुत तेजी से growth देखी है।

जी हाँ! Google web stories की मदद से आप अपने Blog website में बहुत सारा organic traffic ले सा जा सकते है और साथ ही web stories में google AdSense की ads चला के अपने AdSense की earning को भी बढ़ा सकते है

तो चलिए आज हम जानेगे की Google web stories kya hai ? Google Web Stories in Hindi, Google stories कैसे बनाये? और Web stories बना कर पैसे कैसे कमाए?

Google Web Stories kya hai?

Google Web Stories Google के दवारा launched किया गया एक नया feature है जो की एक Visual Storytelling Format में होता है जिसे Video, Audio, Text, Images और Animation का इस्तमाल कर के बनाया जाता है ।

ये stories Google के डिस्कवर app, Images और google search page पर user के interest के हिसाब से उन्हें दिखाए जाती है । जब user इन पर tab करते है तो यह story उनके full screen page पर देखिए देने लगता है और वे इसे swap  कर के आगे पुरे content को देख पढ़ और सुन सकते है ।

Google एक user friendly search engine है जो हमेशा अपने user experience को बनाये रखने के लिए कुछ न कुछ नया update लता है , उसी update का हिस्सा है Google Web Stories।

दिन भर में आप जिस तरह का content google पर search करते है आपके google search page पर उसी तरह से और उसी content से related web stories आपको देखए जायेंगे जिस से आपको अपने content को पढ़ने के लिए Visual Storytelling format मिलेगा।

History of web stories

Google web story कुछ साल पहले ही launched किया गया था तब इसका नाम  Stories of the Web था लेकिन तब यह features इतना famous नहीं हुआ जितना अब हो रहा है क्यों की google इस बार बहुत सारे new features के साथ इन stories को लाया है और अब इसका नाम Web stories है

Google web stories बनाने के फयदे?

Google  जब भी कोई नया featured launched करता है तब वह खुद उस feature को successful बनाने के लिए उसे Promote करता है यही हो रहा है अभी web stories के साथ इसलिए अभी web stories बनाने के बहुत से फयदे है जैसे की:-

Blog Website Traffic

अगर आप google से direct organic traffic पाना चाहते है तो web stories बनान शुरू करिये । web stories की reach अभी बहुत है यहाँ से आपको दिन का हज़ारो और लाखो का traffic मिल सकता है सिर्फ एक या दो web stories बना कर ही आपके google search console में आप देखेंगे की organic traffic कितने तेजी से बढ़ रहा है।

organic traffic

Read More:-

Web Stories से Earning करे

Google web stories से पैसे कैसे कमाए ? बहुत से लोग यह जानना चाहते है तो मैं उन सबको को बता दू की वेब स्टोरीज के जरिये आप बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते है जैसे की :-

Adsense

जी हाँ ! Google web stories बना कर उसे आप अपने AdSense account से link कर सकते है जिस से आपकी web stories में AdSense की ads चलेंगे और आपको web stories में AdSense के जरिये भी earning होगी।

Affiliate

वेब stories में आप link लगा सकते है जिस topic के ऊपर आप web stories बना रहे है उसकी link आप web stories में लगा सकते है लेकिन मै आपको direct affiliate link लगाने के लिए suggest नहीं करुँगी।

अगर आप web stories से affiliate earning बढ़ाना चाहते है तो आप उस affiliate product के बारे में एक article लिखिए कोई भी review article और उस article से related वेब स्टोरीज बनाये जिस में आप content de और अपने आर्टिकल की लिंक लगाए ।

लोग आपके web stories से आपके blog article में आएंगे और वहां से purchasing करेंगे जिस से आप affiliate से भी web stories के जरिये traffic drive कर के earning बढ़ा सकते है

Google Discover

अगर आप अपने blog और website को google discover page में लाना चाहते है तो आप web stories के जरिये discover में आ सकते है । और यहाँ से आपके blog web stories की reach बहुत तेजी से बढ़ेगी।

SEO

Web stories बनाने से आपके blog का SEO भी अच्छा होता है और आपके blog की branding भी क्यों की web stories के जरिये काफी लोग आपके बारे में , आपके blog में पब्लिश किये जा रहे कंटेंट के बारे में जानते है।

Read More:-

Google Web Stories kaise banaye?

Google web stories बनाना बहुत आसान है अगर आप WordPress blogger है तो आज मैं आपको बताउंगी की WordPress blog से google web stories कैसे बनाये ।

Google ने web stories बनाने के लिए एक plugin launched किया है बस उसी plugin की मदद से आप अपने blog से web stories को बना सकते है।

इसके लिए आपको अपने WordPress dashboard में जाना है और left hand side में आपको plugin section दिख रहा होगा वहां add new plugin पर click करिये।

wordpress plugin

अब आपको add new plugin section में जा कर web stories search करना है आपके सामने Web stories plugin आ जायेगे इसे आपको download install और activate करना है ।

web stories plugin

इसके बाद आपके WordPress dashboard में आपको stories का section देखेगा यहाँ से आपको अपने वेब स्टोरीज बनाने है ।

web stories

यहाँ आपको तीन stories बानी दिख रही है ऐसी ही stories आपको बनानी है ऊपर आप देखेंगे आपको create new story लिखा है वहां click करिये ।

इस Plugin में आपको web stories बनाने के लिए एक dashboard मिल जायेगा और यहाँ आपको बहुत सारे features मिलेंगे जैसे की :-

Media

Media में आप बहार से copyright free images , video download कर के अपने web stories में use कर सकते है

Third Party Media

Media के बाजु में आपको third party media का option मिलेगा यहाँ अगर आप click करेंगे तो dashboard में ही आपको बहुत सारी images , video और gif मिलेंगी जिन्हे आप अपने web stories में use कर सकते है ये सब भी copyright free है जो की unsplash से ली गए है।

Text

Text पर click कर के आप अपने images video के ऊपर अपने web stories में text add कर सकते है।

Shapes & Stickers

shapes and stickers में आपको बहुत सारे अच्छे अच्छे shapes and stickers मिल जायेंगे जिन्हे use कर के आप अपने stories को बहुत अट्रैक्टिव बना सकते है।

Page Templates

Pages templates में आपको बहुत सारी बानी बनाये templates मिलेंगी जिन्हे भी आप अपने web stories बनाने में use कर सकते है

Change background colors

Page के side bar में आपको कुछ menu देख रहे होंगे वहां के option use कर के आप अपने web stories को काफी attractive और engaging बना सकते है जैसे की change background color यहाँ से आप अपने web stories का color change कर सकते है

Insert Background Media

यहाँ से आप अपने web stories के background में कोई images या media उसे कर सकते है।

New Pages

New page add करने के लिए आपको plus का sign दिख रहा होगा आप चाहे तो वहां से कितने भी pages add कर सकते है एक web stories में minimum 4 page और maximum 30 page तक की आप बना सकते है ।

Pro Note:- एक अच्छे web stories बनाने के लिए कम से कम आप 10-12 pages की web stories जरूर बनाये तभी आपकी web stories में ads दिखेंगे और ज्यादा से ज्यादा traffic मिलने के chances भी है

Conclusion

आज हम ने सीखा की Google Web Stories kya hai? वेब स्टोरीज कैसे बनाये? और गूगल वेब स्टोरीज बनाने के क्या फयदे है? अगर आप ने अभी तक वेब स्टोरीज बनान शुरू नहीं किया है तो बनाये ।

वेब स्टोरीज से जुडी किसी भी जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट में आ कर पढ़ सकते है और ब्लॉग्गिंग से जुडी सभी जानकरी पा सकते है।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

9 thoughts on “Google Stories: Google Web Stories kya hai? कैसे बनाये? Full Guide”

  1. Apke post padhke bhaut knowlodge mila hai meri bhi website hai lekin google ads nhi mil raha hai
    Mam Apke website backlink mil skata hai kya?

    Reply
  2. Thanks for the this valuable content. I read this.
    Can we put Google stories in hindi language for hindi blog.
    Plz reply.

    Reply

Leave a Comment