What is Web in Hindi? वेब क्या है? WWW. वर्ल्ड वाइड वेब से आप क्या समझते हैं?

अगर आप इंटरनेट का प्रयोग करते है तो WWW. या world wide web ये नाम तो आप ने सुने ही होंगे । बहुत से लोग world wide web और इंटरनेट को एक ही मानते है पर ऐसा नहीं है Internet और world wide web दोनों अलग अलग होते है ? आइये समझते है www. kya hota hai? What is Web in Hindi? और वेब का मतलब क्या होता है ?

सबसे पहले हम जानेगे की www. का फुल फॉर्म क्या होता है?

www की Full Form क्या है?

www का full form होता है world wide web जिसे w3 भी कहते है? चलिए अब हम जानते है की वेब क्या होता है? web meaning in hindi , what is the meaning of web in hindi.

वेब क्या है? What is Web in Hindi?

वर्ल्ड वाइड वेब का क्या मतलब है? हिंदी में Web का मतलब होता है जाल जैसे की मकड़ी का जाल होता है ऐसे ही इंटरनेट में Web होता है जिसे world wide web , www और w3 भी कहा जाता है।

World wide web (www.) इंटरनेट में फैला हुआ वो जाल है जिससे Web server में stores सभी website और web pages connect होते है और जब कोई इंटरनेट यूजर अपने web browser या किसी software application  की मदद से किसी website या web page को देखने के लिए request भेजता है तब World Wide web उन pages को HTTP  Hypertext Transfer Protocol की मदद से यूजर के local computer में transfer करता देता है ।

हर एक वेब पेज और वेबसाइट का अपना एक यूआरएल होता है जिसे Uniform Resource Locators कहते है (URLs, जैसे की  https://example.com/) इनके माध्यम से और Internet और www. की मदद से आप किसी भी वेबसाइट और वेब पेजेज को इंटरनेट में access कर सकते है।

ये website text , images , video, audio और GIF की मदद से information content publish करती है। जिससे वर्ल्ड वाइड वेब में आपको इन्फॉर्मेशनल वेबसाइट का समूह मिलेगा इसलिए web को Informational system भी कहा जाता है।

आसान भाषा में – WWW. वर्ल्ड वाइड वेब से आप क्या समझते हैं?

वर्ल्ड वाइड वेब एक information network है जहाँ server में stored  सभी informational website और web pages होते है और user request आने पर web उन्हें server से ले कर http की मदद से local computer पर डिस्प्ले करवाती है।

World Wide Web से जुड़े कुछ शब्ध्कोश

WWW. internet के माध्यम से एक computer, server  से दूसरे computer तक जानकारी पहुंचने में मदद करता है आइये जानते है इस बीच में काम आने वाले कुछ शब्दकोष के बारे में:-

Internet

इंटरनेट और वेब दोनों ही अलग होते है। Internet connection की मदद से आप web पर data को पढ़ सकते है साथ ही कुछ भजे या upload भी सकते है । इंटरनेट एक global network of servers जिसका बहुत बड़ा हिसाब web है।

Web Server

Web Server का मतलब होता है एक ऐसा हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जो दूसरे कम्प्यूटर्स को जानकरी और डाटा प्रदान करता है। Detail में समझिये सर्वर क्या होता है और कैसे काम करता है?

HTTP

Http का फुल फॉर्म है Hypertext Transfer Protocol यह एक इंटरनेट नेटवर्क प्रोटोकॉल है इसका उपयोग वेब एक जगह से दूसरी जगह डाटा और इनफार्मेशन ट्रांसफर करने में करता है।

HTML

HTML का फुल फॉर्म hypertext markup language है वेब पर avaliable pages और documenta hypertext markup language format में ही होते है।

URL

URL का फुल फॉर्म होता है uniform resource Locator यह एक Web address की तरह होता है जितनी भी वेबसाइट या वेब पेजेज वेब पर available होते है उन सब का अपना एक URL होता है जैसे की  https://www.example.com/)

वर्ल्ड वाइड वेब की स्थापना कब हुई थी?

world wide web का इतिहास? डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू का आविष्कार कब और किसने किया? सन 1989 में Tim Berners-lee जो की एक english scientist है उन्होंने world wide web की खोज की साथ ही 1990 में CERN geneva switzerland में उन्होंने पहला web browser भी बनाया जो की 1991 तक पब्लिक use के लिए आ गया और 1993-1994 तक web भी हर दिन के प्रयोग किया जाने लगा।

FAQ

वर्ल्ड वाइड वेब की स्थापना कब की गई?

सन 1989 में Tim Berners-lee ने वर्ल्ड वाइड वेब की स्थापना की.

Www से आप क्या समझते?

www. World Wide web है जो internet user को web पर मजूद information website और web pages को पढ़ने में और उनका data receive और send करने में मदद करता है.

वर्ल्ड वाइड वेब के आविष्कारक कौन है?

वर्ल्ड वाइड वेब के आविष्कारक English Scientist Tim Berners-lee है

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment