अगर आपको भी अपने Google search Console में AMP का Error देखने को मिल रहा है तो आज आप सही जगह पर आये है आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की Web Stories ka AMP Error Kaise solve kare? or how to solve AMP issue on Web Stories ?
Google web stories अपने Google analytics में Organic Traffic देखने का एक नायब तरीका है . जी हाँ! Google web stories से मिलता है आपको लाखो का Traffic वो भी Direct Google Discover Page से Organic Traffic .
- Google Stories: Google Web Stories kya hai? कैसे बनाये? Full Guide
- Web Stories को Google Discover में कैसे लाये?
- Google Web Stories पर AdSense ads कैसे लगाये In Hindi?
साथ ही आप Google web stories से अपने Blog पर भी अपने Target Audience को Drive कर सकते है , Google Web stories पर AdSense की Ads देखा कर पैसे कमा सकते है और अपने ब्लॉग की Branding कर सकते है .
लेकिन इसके लिए आपकी Web stories को Google discover में आना चाहिए . आती भी है वेब स्टोरीज को अगर सही तरीके से बनाया जाये तो । आपके वेब स्टोरीज गूगल डिस्कवर में आती है।
साथ ही उन पर आपको दिन का lakho का ट्रैफिक भी देखने को मिलता है .बस आपको चाहिए की Proper तरीके से Web Stories को बनाये और उन में अगर किसी तरह का error आया हुआ है तो उसे solve करे .
जिन लोगो की Web stories google Discover में Viral नहीं हो रही उनके Web Stories में किसी न किसी तरीका का Error होगा।
आइये जानते है google Web Stories के Error कैसे Solve करे या Web Stories के issue कैसे Fix करे ? How to fix Web Stories AMP Error?
Read more related articles:-
Web Stories ka AMP Error Kaise Solve kare?
How to solve AMP issue on Web Stories ? Web Stories ka AMP Error Solve करने के लिए आपको उन Error को Search करना होगा और उन्हें Solve करना है . Error Search करने के लिए आप Google search Console की मदद ले सकते है यहाँ आपको आपकी Web stories का Complete Analytics data मिल जाता है।
साथ ही सर्च कंसोल में आपको यहाँ पता चल जायेगा की आपके वेब स्टोरीज में क्या दिक्कत आ रही है किस तरह का Error है उन्हें आपको Solve करना होगा।
अधिकतर Web Stories में AMP का Issue आ रहा है जैसे की आप मेरे इस Screen shot में देख सकते है मुझे अपने Google Web Stories का AMP Error आये थे जिन्हे मैंने Fixed किया है

यहाँ मुझे वेब स्टोरीज में तीन तरह के AMP Issue आये थे जिन्हे मैंने Fixed किया:-
- Error The parent tag of tag ‘html’ must be ‘!doctype’.
- Error A tag on this page requires an AMP component ‘script’ tag, which is missing.
- Error A mandatory AMP HTML tag is missing from this document.
अगर आपको भी ये issue आये तो आज आपको उनका solution मिल जायेगा.
साथ ही अगर आपको इन के अलावा भी अगर कोई issue Web Stories में आ रहे है तो हमें Comment कर के जरूर बताएगा हम उन पर भी आपको Solution दे देंगे.
चलिए शुरू करते है और जानते है की how to fix Web stories amp Issue? Web Stories का AMP Issue कैसे Fix करें? or How to Fix AMP issue on Web Stories ?
Web Stories का AMP Issue कैसे Fix करें?
Web Stories के AMP Issue Solve करने के लिए हम आपको दो तरीके बताते है जिन्हे आप अपने WordPress Blog में apply करे तो आपका भी Web stories के AMP Issue Solve हो जायेंगे
Install or activate Rank Math Plugin
अगर आप WordPress user है और Yoast या किसी और SEO Plugin का इस्तमाल कर रहे है तो आप Rank Math में Shift हो सकते है क्यों की Rank math में Web stories के लिए एक अलग Section दिया है जो की Web Stories के साथ बहुत Compatible है और साथ ही यहाँ आपकी वेब स्टोरीज के SEO की Requirement भी पूरी हो जाती है
Use W3 Total Cache Plugin
Blog Speed के लिए आप किसी न किसी Cache Plugin का तो इस्तमाल करते ही है अगर आप Web Stories को अच्छे से google discover में लाना चाहते है तो आप w3 Total cache Plugin का इस्तमाल करिये यहाँ वेब स्टोरीज के लिए एक सही कैश प्लगइन है
इसके बाद आपको वापिस अपने गूगल सर्च कंसोल में जा कर AMP Section में जा कर error में click करना है और validation पर click करना है जिस से 1-2 दिन के अंदर आपके वेब स्टोरीज के error solve हो जायेंगे .
ज्यादा जानकारी के लिए आप इस वीडियो को देखे
Conclusion
आज हम ने सीखा की Web Stories ka AMP Error Kaise Solve kare? how to fix web stories amp issue in hindi? मुझे उम्मीद है की आज के इस आर्टिकल से आपके वेब स्टोरीज में आ रहे सभी AMP error solve हो जायेंगे अगर नहीं होते तो आप मुझे comment कर के बताये मैं आपको Solution दे दूंगी .
मैंने वही बताया जो जिस से मैंने खुद इस्तमाल किया और मेरे सभी Error solve हो गए वेब स्टोरीज और ब्लॉग्गिंग से जुडी और अधिक जानकारी के लिए आप इस Website को पढ़िए यहाँ आपको बहुत ज्यादा useful और Experienced की हुए जानकारी मिलेंगे
आपकी post बहुत अच्छी लगी मुझे, धन्यवाद!